Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
असम कैबिनेट ने बहुविवाह प्रतिबंध बिल 2025 विधानसभा में पेश करने का निर्णय लिया
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 02:19:37
Noida, Uttar Pradesh
Assam Cabinet approves bill to ban polygamy Guwahati (Assam) [India], November 9 (ANI): The Assam Cabinet on Sunday approved the "The Assam Prohibition of Polygamy Bill, 2025", which aims to prohibit and eliminate the practices of polygamy and polygamous marriage in the state, except in Sixth Scheduled areas. Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma announced on Sunday that the bill will be introduced in the Assam Assembly session on November 25 for passage. "Polygamy is prohibited in respect of the person who shall not marry if he has a living spouse or is not legally separated from the other spouse by following due procedure of law or is a party to a marriage which is not yet dissolved or annulled by a decree of divorce. The Assam Prohibition of Polygamy Bill, 2025, further seeks to provide compensation to the victim women as they have to suffer immense pain and hardship due to polygamous marriage. To save the society from the scourge of such practices, this Bill has been framed with the avowed objective to streamline the society," the Assam Chief Minister said in a press conference held at Lok Sewa Bhawan in Guwahati. He further said that, under the bill 7 years of rigorous imprisonment provision will be there against those persons who will engage in marriage for second and more times. The Assam cabinet accorded the administrative approval for the first phase of the work "Construction of State-of-the-Art Judicial Township at Rangmahal, North Guwahati" amounting to Rs 478.78 crore. "The High Court Complex Development (Phase-I) is primarily focused on the establishment of a comprehensive High Court Complex in which all the buildings are connected with bridges, which will serve as the apex judicial hub of the region. Key components include - High Court Building (G 4), High Court Bar Building (G 6), High Court Office Building (G 6)," the Chief Minister said. The State Cabinet has approved the "Assam Startup and Innovation Policy 2025-30", marking a significant step toward positioning Assam as one of India's leading hubs for entrepreneurship and innovation in the next 5 years. The total financial implication for a period of 5 years is Rs. 397 crore. Ideation Grant - Up to Rs 10 lakh to validate concepts or build proof-of-concept prototypes, Prototype Development Grant - Up to Rs 20 lakh for general and tech startups; up to Rs 40 lakh for deep-tech startups for building MVPs and testing products; Seed Fund (Assam Startup Seed Fund, equity-based) - Up to Rs 50 lakh per startup as government corpus for equity or co-investment (with max 4% equity stake). Startup Venture; Capital Fund - Up to Rs 10 crore per startup as growth capital for scale-up. The State Cabinet has approved the determination of the date of effect of promotion under the Career Advancement Scheme (CAS) in respect of the Assistant Professors and Librarians of Autonomous/PDUAM/ Model Degree/Provincialised/Government Colleges of Assam. The State Cabinet has approved the establishment of "SU-KA-PHA University, Assam" to establish and constitute a teaching, residential and affiliating University at undivided Sivasagar, preferably Charaideo district, Assam, for imparting higher education. (ANI)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Nov 10, 2025 03:50:29
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्नाटक पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत रामगढ़ हाई स्कूल में ठहरे कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत, रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वियो - कैमूर जिले के रामगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान तैनात एक कर्नाटक पुलिस के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक पुलिस कर्मी की पहचान कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल राजकुमार के रूप में हुई है। वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत रामगढ़ हाई स्कूल में ठहरे हुए थे। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय राजकुमार को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उनके साथी जवानों ने तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल, रामगढ़ ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेफरल अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि मृतक को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। चिकित्सक ने कहा कि शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। वरीय अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मृतक जवान के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृह राज्य कर्नाटक भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, इस घटना से चुनावी ड्यूटी पर तैनात अन्य सुरक्षा बलों में भी शोक की लहर है। साथी जवानों ने बताया कि राजकुमार अपने व्यवहार से सभी के बीच बेहद लोकप्रिय थे और हमेशा मुस्कुराते रहते थे। यह दुखद घटना ऐसे समय में हुई है जब कैमूर जिले में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सुरक्षा बल लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों पर ड्यूटी में जुटे हुए हैं।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 10, 2025 03:50:16
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 03:50:02
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर के नारायणपुर रोड पर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान को लेकर थी। इसमें आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण और छूटे हुए नाम जोड़ने पर विशेष चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक देवीसिंह शेखावत ने की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है इसलिए हर पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल होना आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर योग्य मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने और गलत या दोहराए गए नामों को सही करवाने में सहयोग करने की अपील की।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 10, 2025 03:49:50
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 10, 2025 03:49:34
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 10, 2025 03:49:10
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद व पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक निजी यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाया है और अपने यहां लगने वाले भीड़ को लेकर के भी जवाब दिया है। बृजभूषण शरण सिंह से जब पूछा गया कि आपके यहां भीड़ सबसे ज्यादा लगती है अधिकारियों के यहां के से ज्यादा तो बृजभूषण ने कहा कि क्योंकि सिस्टम अपना काम नहीं कर रहा है। सिस्टम अगर अपना काम करता तो नेताओं के यहां भीड़ न लगती। यह कोई आज की समस्या नहीं है कि भाजपा के शासन में ऐसा हो रहा है। सिस्टम कहीं ना कही जो जरूरी काम है जो अपने आप हो जाने चाहिए वह नहीं हो रहा है। जैसे कि दाखिल खारिज के मामले अपने आप निपटना चाहिए एक समय सीमा होनी चाहिए। कितने दिनों में वसीयत हो जाएगा इतने दिनों में दाखिल खारिज हो जाएगा। जमीन की पैमाईश से छोटे-छोटे मामले इसके लिए भी सिफारिश करना पड़ता है तो कहीं ना कहीं यह सिस्टम जो है काम कर रहा है। वहीं बिहार में किसकी सरकार बनेगी इस सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार भारतीय जनता पार्टी के बनेगी। नीतीश कुमार, चिराग पासवान, कुशवाहा, जीतन राम मांझी का जो गठबंधन है उसकी सरकार बनेगी। नहीं बनेगी तो कोई जुर्माना ला करके मेरे ऊपर लगा दीजिएगा काउंटिंग के बाद लेकिन सरकार भाजपा गठबंधन की ही बनेगी। वहीं भारतीय कवि अदम गोंडवी शायरों का जिक्र करते हुए बिहार में हुए विकास पर जब बात की गई। तो बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आप अदम गोंडवी साहब की बात मत करिए। अदम गोंडवी साहब सवर्णों को गाली दे गए आप लोगों ने उनको अमर कर दिया अदम गोंडवी की बात आप हमसे मत करिए। वहीं दबदबा किसको कहते हैं इसको लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिसके पास जन बल है जिसके साथ जनता हो उसी को दबदबा माना जायेगा। छह बार मैं सांसद रहा एक बार मेरी पत्नी सांसद रही है अब मेरा बेटा सांसद है दो बार से मेरा एक बेटा विधायक है। मेरे परिवार का कुल 10 कार्यकाल मिला करके अगर आप जोड़ेंगे आप 40 वर्ष मान लीजिए 40 वर्ष से हमारे देवीपाटन मंडल की जनता मुझको सर पर बैठे हुए हैं। आप इस बात को बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं इस समय ना मैं सांसद हूँ ना विधायक हूं ना किसी पद पर हूँ। लेकिन किसी जंगल में खड़ा हो जाऊं किसी चौराहे पर खड़ा हो जाऊं तो आप भी रुकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसको अगर दबदबा कहा जाए ऐसा दबदबा हिंदुस्तान में किसी का नहीं है कि आज लगभग 40 साल हो गया और हमारे क्षेत्र की जनता ने हमें नजर से नहीं उतरा है। आज भी कुछ लोग माफिया कहते हैं कुछ लोग गुंडा कहते हैं कुछ लोग बदमाश कहते हैं लेकिन हमारे क्षेत्र की जनता मुझे नेताजी कहती है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 10, 2025 03:48:13
Tonk, Rajasthan:टोंक 19वें अंतर्राष्ट्रीय कलापर्व ‘क्रेयॉन’ का समापन, देश-विदेश के कलाकारों को मिला सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता एवं जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल उपस्थित रहे。 कार्यक्रम में अतिथि कलाकारों में नाथूलाल वर्मा (पूर्व प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय), मनोज प्रजापति (शांतिनिकेतन, कोलकाता), हरि सिंह भाटी (जोधपुर), सुनैना ठाकुर (नेपाल), ऐवगेनी लोबानोव एवं सोफिया शमनोवा (रूस) प्रमुख रहे。 समारोह में अंतरराष्ट्रीय कला रत्न पुरस्कार रूस, नेपाल और भारत के वरिष्ठ कलाकारों को प्रदान किए गए। वहीं राष्ट्रीय कला रत्न पुरस्कार देशभर के कलाकारों को दिए गए। राज्य व महिला कला रत्न पुरस्कार भी प्रदान किए गए。 तीन दिवसीय कलापर्व के दौरान कलाकारों ने चित्रकला एवं मूर्तिकला की उत्कृष्ट कृतियाँ प्रस्तुत कीं। निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ रचनाओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कारों से नवाजा गया。 कार्यक्रम का संचालन उमा हाडा एवं शैलेन्द्र शर्मा ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में कलाकार, कला प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 10, 2025 03:47:46
Jaipur, Rajasthan:बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़) बर्डोद के रेवाड़ी रोड पक्के तालाब के पास स्थित प्राचीन दुर्गा माता के मन्दिर पर माता दुर्गा, शिव परिवार, व रामदरबार की नव निर्मित मूर्तियों की स्थापना के उपलक्ष्य में मन्दिर कमेटी व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान मन्दिर पर पांच दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव कार्यक्रम में मन्दिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वरुण देव की विशेष पूजा आदि की आराधना कर, श्रद्धालु महिलाओं ने 211 कलशों की भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा डीजे पर संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियों पर उत्साह के साथ नृत्य करते, थिरकते हुए निकाली। साथ ही मनमोहक झांकियां निकाली गयीं जिसमें अनुभवी कलाकारों ने शिव शक्ति, अघोरी संतो का अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर, कस्बे की मुख्य चौपाल भैरुजाट मन्दिर, घण्टाघर, चाँदनी चौक, बस स्टैंड से होकर पुनः मन्दिर स्थल पर सम्पन्न हुई। साथ ही माता दुर्गा, शिव परिवार, व रामदरबार को फूल मालाओं से सजाकर नगर भृमण कराया गया। महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया था।
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 10, 2025 03:47:19
Mandsaur, Madhya Pradesh:मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एम्बुलेंसों के खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है,, सरकार ने मरीजों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा चलाई है,, लेकिन कुछ खस्ताहाल एंबुलेंस की सेवा से ना सिर्फ मरीज़ परेशान हो रहे हैं उनकी जान भी जोखिम में हैं,, ऐसा ही एक वीडियो मंदसौर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सड़क पर लोग एंबुलेंस को धक्का लगा रहे हैं लेकिन एंबुलेंस स्टार्ट होने का नाम ही नहीं ले रही है यह कोई पहला मामला नहीं है पहले भी एंबुलेंस इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहे हैं,,
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 10, 2025 03:47:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 10, 2025 03:46:54
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले के थाना छुईखदान अंतर्गत ग्राम झुरनदी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक परिवार के दो मासूम बच्चों के शव कुएं में मृत पाए गए। गांव के पास स्थित एक कुएं में दो मासूम बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने 3 वर्षीय करण वर्मा और उसकी डेढ़ वर्षीय बहन राधिका को बेरहमी से मारकर कुएं में फेंक दिया। दोनों के मुंह कपड़े से बांधे हुए पाए गए, जिससे साफ जाहिर होता है कि वारदात पूर्व नियोजित हत्या की है। मृतक झुरा नदी निवासी गैजानंद वर्मा के बच्चे है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और घंटों की मशक्कत के बाद शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है。 पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है हत्या के कारणों, परिवारिक विवाद या किसी रंजिश की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top