Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली-एनसीआर में AQI स्थिति: कई इलाकों में सुधार, कुछ जगहें चिंताजनक
ATAnuj Tomar
Nov 07, 2025 12:47:34
Noida, Uttar Pradesh
AQI level 5PM Source-CPCB Alipur, Delhi - DPCC 355 Anand Vihar, Delhi - DPCC 327 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 346 Aya Nagar, Delhi - IMD 260 Bawana, Delhi - DPCC 390 Burari Crossing, Delhi - IMD 363 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 348 Chandni Chowk, Delhi - IITM 351 DTU, Delhi - CPCB 286 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 329 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 311 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 259 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 247 ITO, Delhi - CPCB 361 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 362 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 287 Lodhi Road, Delhi - IITM 225 Lodhi Road, Delhi - IMD 303 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 319 Mandir Marg, Delhi - DPCC 331 Mundka, Delhi - DPCC 352 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 270 Najafgarh, Delhi - DPCC 264 Narela, Delhi - DPCC 344 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 360 North Campus, DU, Delhi - IMD 334 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 319 Patparganj, Delhi - DPCC 346 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 342 Pusa, Delhi - DPCC 350 R K Puram, Delhi - DPCC 336 Rohini, Delhi - DPCC 351 Shadipur, Delhi - CPCB 279 Sirifort, Delhi - CPCB 340 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 351 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 288 Faridabad, Haryana-DPCC 230 Gurugram, Haryana - DPCC 263 Noida, Uttar Pradesh DPCC- 312 Ghazibad, Uttar Pradesh DPCC- 327 Greater Noida, Uttar Pradesh DPCC - 296
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OTOP TIWARI
Nov 07, 2025 14:19:48
Surajpur, Chhattisgarh:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 13 महीने की मासूम बच्ची को गलत रिपोर्ट देकर उसकी जान जोखिम में डाल दी गई. मामला कुंजनगर निवासी मो. मुबारक की बेटी का है बताया गया है कि बच्ची का वजन कम होने के कारण परिजन उसे आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गए थे, वहाँ मितानिन ने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी, जिसके बाद परिजन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर ले गए. तीन दिन इलाज के बाद बच्ची को घर भेज दिया गया. कुछ दिनों बाद अस्पताल से फोन आया कि बच्ची की जांच करानी है. जब जांच की गई तो रिपोर्ट में बच्ची को सिक्लिन पॉजिटिव बताया गया. रिपोर्ट देखकर परिजन घबरा गए और पति पत्नी की भी जांच करवायी गई, लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इससे उन्हें संदेह हुआ कि कहीं रिपोर्ट में गलती तो नहीं है. संदेह दूर करने के लिए परिजनों ने एक प्राइवेट लैब में भी टेस्ट करवाया, जहाँ रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद अस्पताल ने दोबारा जांच की और इस बार बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जब परिजनों ने अस्पताल के लैब कर्मचारियों से गलत रिपोर्ट को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कथित तौर पर बदतमीजी की. घटना से परिजनों में भारी आक्रोश है, उन्होंने CMHO को लिखित शिकायत दी है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. वही शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे मामले की जांच करा कर कार्यवाही की बात कही. वही इस मामले ने कई सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर अस्पताल के डॉक्टर सिक्लिन के फर्जी रिपोर्ट के अनुसार इलाज कर देते और बच्ची को कुछ हो जाता तो उसके जिम्मेदारी किसकी होती साथ ही अस्पताल के लैब में होने वाले टेस्ट के रिपोर्ट पर मरीजों कितना भरोसा रखा जाए. इस मामले ने ऐसे कई सवाल को जन्म दे दिया है।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 07, 2025 14:19:32
Vidisha, Madhya Pradesh:छत्तीसगढ़ के कथित राजनेता अमित बघेल द्वारा हाल ही में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल और अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में विरोध जारी है। इसी क्रम में विदिशा में सिंधी समाज और अग्रवाल समाज ने संयुक्त रूप से एक विरोध रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां समाजजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि अमित बघेल पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जाए। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाइट – दीवान मंतनी, समाज अध्यक्ष। बाइट – जगदीश अग्रवाल, समाजजन。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 07, 2025 14:19:19
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर जहाँ दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल और छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला आरू साहू की जुगलबंदी देखने को मिली बीजेपी ने वंदेमातरम की 150 वा उत्सव पर देश भक्ति गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया रहा जिसमे छत्तीसगढ़ के मंत्री रामवीचार नेताम औए गजेन्द्र यादव सहित लोकसभा के सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए थे जिसमें आम जनो की विशेष फरमाइश पर सांसद विजय बघेल और गायिका आरू ने साथ मिलकर एक स्टेज परफॉर्मेंस दिया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गीत मोर अंग चलव और चना के दार गीत गाकर दोनों ने समा बांध दिया आपको बता दे कि सांसद विजय इसके पहले भी कई बार स्टेज पर छत्तीसगढ़ के पप्रसिद्ध गीत गा चुके है.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 07, 2025 14:19:04
Damoh, Madhya Pradesh:सरकारी दफ्तरों के चपरासियों को अब गवारा नहीं। भ्रत्य शब्द कहा अंग्रेजों ने दिया पद स्वीकार नहीं। एंकर/ एमपी में अब सरकारी दफ्तरों के मुलाजिमों मेस एक वर्ग ने अपने पदनाम को लेकर मोर्चा खोल दिया है और इस वर्ग को अपने पदनाम से घोर आपत्ति है ये वर्ग अमूमन सरकारी ऑफिस में चपरासी या भ्रत्य के नाम से जाना जाता है। इस पदनाम को बदलकर ये लोग अब कार्यालय सहायक के पदनाम की मांग कर रहे हैं। दरअसल दमोह में आज प्रदेश संगठन के आह्वाहन पर लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सदस्य दूसरे कर्मचारी संघ के लोगों के साथ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने गए थे इस 15 सूत्रीय मांग पत्र में अहम मांग पदनाम बदलने की है। कर्मचारी नेताओं के मुताबिक इस शब्द को अंग्रेजों ने रखा था और ये अंग्रेजियत की याद दिलाता है, आजादी के बाद बहुत सारी चीजों में तब्दीलिया आई लेकिन दफ्तरों में काम करने वाले इस वर्ग के पदनाम का बदलाव नहीं किया गया, इन कर्मचारियों की माने तो इस शब्द की वजह से उन्हें देखना पड़ता है जो कि आधुनिक युग में ठीक नहीं है। उन्होंने दलील दी कि कुछ विभागों में भ्रत्य पदनाम में बदलाव किया गया है और सरकार को चाहिए कि वो तमाम विभागों में ये बदलाव लाए। मांग के पीछे की एक वजह ये भी है कि अब तक कम पढे लिखे लोग ही इस पद पर तैनात रहते थे लेकिन बीते कुछ सालों में ग्रेजुएट और यहां तक कि पोस्ट ग्रेजयुट लोग भी चपरासी जैसे पदों पर काम कर रहे हैं ऐसे में उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए उन्हें ये पदनाम नीचा दिखा रहा है। इस सब के अलावा इन कर्मचारियों ने सरकार से वेतन विसंगति दूर करने के साथ प्रमोशन जैसे विषय पर भी अपनी मांग रखी है। बाइट/ प्रमोद अहीरवाल ( अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ दमोह) बाइट/ राकेश हजारी ( अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ दमोह) बाइट/ बृजेश सिंह ( डिप्टी कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 07, 2025 14:18:49
Sikar, Rajasthan:अजीतगढ के सीपूर में चार लोगों की मौत के मामलें में सात घंटे बाद गतिरोध समाप्त हुआ। जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सीपुर गांव में गहरा मातम फैला दिया है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। तीन दिन पहले इस हादसे में दशरथ बुनकर, महेंद्र बुनकर और पांच वर्षीय मासूम भानु की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय वर्षा ने आज अलसुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुबह जैसे ही वर्षा का शव गांव पहुंचा, माहौल बेहद भावुक और तनावपूर्ण हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। दुख और गुस्से से भरे ग्रामीणों ने अजीतगढ़–शाहपुरा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। एंबुलेंस में शव रखकर महिलाएं और पुरुष सड़क पर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मृतक परिवारों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा, संविदा पर नौकरी और दो-दो आवासीय भूखंड देने की मांग रखी। मौके पर डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता, तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव और प्रधान शंकर लाल यादव पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। शुरू में दो बार की वार्ता विफल रही, लेकिन पांच घंटे बाद बनी 11 सदस्यीय कमेटी के साथ वार्ता के बाद गतिरोध टूटा। करीब सात घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई। प्रशासन ने अधिकतम मुआवजा, दो आवासीय प्लॉट और दो परिवारजनों को संविदा पर नौकरी देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है, हर आंख नम है। हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को तबाह किया बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इस तरह के हादसों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई और परिवार ऐसी त्रासदी का शिकार न बने।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 07, 2025 14:18:30
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना का हीरा डे , शाम को जमा हुए हीरे पन्ना के किसान की चमकी किस्मत, एक साथ 5 नग छोटे बड़े हीरे मिले, सभी हीरो का वजन 5.79 कैरेट ,अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए एंकर-मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा धरा से कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है।कुछ इसी प्रकार सिरस्वाहा गांव के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा के साथ हुआ है।जिन्हें एक साथ 5 नग छोटे बड़े हीरे मिले हैं।जिनका वजन 0.74, 2.29,0.77,1.08 0.91 कैरेट है।जिनका कुल वजन 5.79 कैरेट है।किसान ने अपने 6 साथियो के साथ मिलकर सिरस्वाहा गांव में निजी भूमि में खदान लगाई थी। 6 माह की मेहतन के बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें एक साथ 5 नग हीरा मिलने से किस्मत बदल गई।हीरा जमा करने के बाद किसान ने कहा कि अब अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करेंगे।बच्चो की पढ़ाई में खर्च करेंगे。 बाइट- ब्रजेंद्र कुमार (किसान) बाइट -- अनुपम सिंह हीरा पारखी हीरा कार्यालय पन्ना
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 07, 2025 14:18:19
Rohtak, Haryana:रोहतक में डबल मर्डर बलियाना में बाप-बेटे को मारी गोली गांव की रंजिश में हमले की आशंका रोहतक के गांव बलियाना में शनिवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने बाप-बेटे की गोलियों से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान धर्मवीर उर्फ टिल्लू और उसके बेटे दीपक के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है वही रोहतक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 07, 2025 14:18:01
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के दौरान तोड़ी गई तकिया मस्जिद को दोबारा बनवाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने प्रशासन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट के निर्णय को बरकरार रखा है। अब महाकाल मंदिर क्षेत्र में रुका हुआ विस्तारीकरण कार्य फिर से शुरू होने की संभावना है। जनवरी 2025 में हुई थी कार्रवाई 11 जनवरी 2025 को जिला प्रशासन ने महाकाल मंदिर के शक्ति पथ के पास स्थित पार्किंग से लगी भूमि को खाली कराने की कार्रवाई की थी। इस दौरान वहां बने 257 मकानों और तकिया मस्जिद को ध्वस्त किया गया था। प्रशासन का कहना था कि यह भूमि सरकारी है और उस पर अवैध निर्माण किया गया था。 हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक मामला मस्जिद में नमाज अदा करने वाले 13 नमाजियों ने इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सिंगल बेंच और डबल बेंच, दोनों ने ही याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहाँ से भी अब राहत नहीं मिली और अपील को खारिज कर दिया गया। लोगों की प्रतिक्रियाएँ शहीद कुरैशी (अध्यक्ष, जुना सुमेर कब्रिस्तान समिति, उज्जैन): “सुप्रीम कोर्ट का आदेश माननीय है, लेकिन इस भूमि के अधिग्रहण की जानकारी न तो वक्फ बोर्ड को दी गई और न ही स्थानीय कमेटी को। हमने इस संबंध में वक्फ बोर्ड को पत्र लिखा है। अब बोर्ड इस पर अपना पक्ष रखेगा।” अर्जुन सिंह भदौरिया (हिन्दू जागरण मंच): “सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। यह जमीन किसी मस्जिद की नहीं थी, बल्कि सरकारी भूमि थी जिस पर अवैध कब्जा किया गया था। जिनके मकान थे, उन्हें विधिवत मुआवजा भी दिया गया है। अब महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण को गति मिलेगी。” रितेश माहेश्वरी (हिन्दू नेता, उज्जैन): “मैं जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को बधाई देता हूँ। 2019 से कुछ असामाजिक तत्व मस्जिद की आड़ में अपनी कमाई करने की कोशिश कर रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इस विवाद का अंत हो गया है। महाकाल लोक के विकास कार्य को अब नई गति मिलेगी।” महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि: “महाकाल मंदिर उज्जैन की प्राचीनता और वैदिक संस्कृति का प्रतीक है। बार-बार अदालतों में याचिका लगाना केवल अनावश्यक हस्तक्षेप है, जो मानसिक असंतुलन का द्योतक है। उज्जैन, अवंतिका का क्षेत्र है — आर्य और विक्रमादित्य के समय से यह वैदिक परंपरा का केंद्र रहा है। ऐसे में महाकाल मंदिर के निर्माण कार्य में रुकावट डालना उचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला लिया है।” अब क्या आगे? सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद प्रशासन महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के रुके हुए हिस्सों पर फिर से काम शुरू कर सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शक्ति पथ से जुड़े निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 07, 2025 14:17:20
Delhi, Delhi:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कीं और बड़ा खुलासा करने का दावा किया। तो बीजेपी नेता और विधायक करनैल सिंह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर सवाल उठाए कहा कि जिस राज्य में जीत जाए थे तो कोई वोट चोरी नहीं होती प्रोपेगैंडा बना रहे है करनैल सिंह बीजेपी विधायक TT जिस राज्य में जीत गए उसमें वोट चोरी नहीं है कर्नाटक में जीते और ममता बनर्जी जीती थी तब वोट चोरी नहीं हुई यह प्रोपेगेंडा बना रहे हैं, उनका काम आरोप लगाना है, पुरानी वीडियो निकाल कर नई वीडियो के सामने रख दिया है यह भी बुनियाद आरोप है प्रूफ के साथ उनका आना चाहिए जनता को बरगलाने से काम नहीं चलेगा। आम आदमी पार्टी के कहने से क्या फर्क पड़ेगा, सच्चाई होनी चाहिए। प्रदूषण प्रदूषण पर सरकार काम कर रही है 10 साल का डाटा देख ले, इस साल प्रदूषण कम है फांसी घर' विवाद में केजरीवाल और सिसोदिया को नोटिस जनता को इन्होंने बेवकूफ बनाया, बिना इतिहास और तथ्य को जाने बिना। स्पीकर ने प्रदर्शनी भी विधानसभा के अंदर लगाई थी पूरी तथ्य की जांच की गई फांसी घर बनाया यहां कुछ ऐसा था नहीं यह उनका प्रोपेगैंडा था।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 07, 2025 14:17:11
Ambala, Haryana:अंबाला से रूस काम करने गए जावेद के रूसी सेना में शामिल होने के बाद लापता होने का मामला सामने आया है जिसे ढूंढने के लिए परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है, दरअसल अगस्त में रूस गए जावेद ने कर्नल की बातों में आकर बंकर खोदने के काम के लिए सितंबर में रशियन आर्मी जॉइन कर ली जिसके कुछ दिन बाद उसे बॉर्डर पर भेज दिया गया, अब पिछले 23 दिनों से जावेद का कोई पता नहीं लग पा रहा और न ही परिजनों से जावेद की कोई बात हुई फिलहाल परिजन दर दर जाकर उनके बेटे के बारे में पता लगाने और उसे वापिस भारत लाने की गुहार लगा रहे है। रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहे युद्ध और वहां के हालातो से कोई भी अनजान नहीं है दोनों ही देश को अब तक काफी नुकसान भी हो चुका है लेकिन इस बीच फंस तो आखिर वो रहे हैं जो पैसे कमाने की चाह और बड़े सपने लेकर रूस चले गए और वहां फंस गए। ऐसा ही एक मामला अंबाला से भी सामने आया है जहां आंखों में बड़े सपने लिए मोहम्मद जावेद रूस चले गए, शुरुआत में तो उन्होंने बहुत काम किए लेकिन ज्यादा पैसों की चाह में वो एजेंट की बात में आ गए और रूस की आर्मी जॉइन कर ली इसके बाद पहले तो परिजनों से जावेद की बात होती थी लेकिन अब पिछले 23 दिनों से जावेद का कोई पता नहीं लग पा रहा है और परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अंबाला में बैठे जावेद के परिजन सरकार से जावेद के बारे में पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं, दरअसल जावेद अपने घर का इकलौता बेटा है जिसके ऊपर पत्नी मां बहन और तीन बच्चों की जिम्मेदारी है फिलहाल जावेद की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 दिन पहले जावेद ने फोन कर परिजनों से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखना और आज 23 दिन बीत गए हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पा रहा है अब परिजन लगातार जावेद को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं। सपना, जावेद की पत्नी जावेद की बहन ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि उसका भाई रूस में जहां काम करता था वहां एक कर्नल ने जाकर उसके भाई से बंकर खोदने के काम की बात कही और 15 दिन की ट्रेनिंग करवा ली इसके बाद उसे बॉर्डर पर ले जाकर खड़ा कर दिया अब पिछले 23 दिनों से जावेद से उनकी कोई बात नहीं हो पाई है ना ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है परी जिन्होंने जावेद का पता लगाने की सरकार से गुहार लगाई है। जावेद की बहन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top