Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
अनिल विज ने कांग्रेस पर हमला; रेणुका चौधरी की भौं-भौं कांग्रेस की ऑफिशियल भाषा
HBHemang Barua
Dec 04, 2025 10:34:47
Noida, Uttar Pradesh
ऊर्जा मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तीखा हमला- “रेणुका चौधरी की भौं-भौं अब कांग्रेस की ऑफिशियल भाषा” जातीय जनगणना पर राहुल गांधी को विज का जवाब- “मोदी को समझने के लिए सौ जन्म लेने पड़ेंगे” ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर विपक्ष के आरोप खारिज- विज बोले- योजना ने हरियाणा में सुधार दिखाया रूस राष्ट्रपति के भारत दौरे पर विज ने कहा- “कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर होगी चर्चा” चंडीगढ़, 4 दिसंबर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई मुद्दों पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्हांेने संसद में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी द्वारा कुत्ता लेकर आने और विशेषाधिकार प्रस्ताव पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर अनिल विज ने पूरे कांग्रेस संगठन को कठघरे में खड़ा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि “रेणुका चौधरी का भौं-भौं करके वहां से जाना इस बात को दिखाता है कि अब यह कांग्रेस की ऑफिशियल भाषा बन गई है। वह पार्टी की प्रवक्ता भी हैं, संभवतः इसी लिए कुत्ते को लेकर आईं ताकि देश को दिखाया जा सके कि कांग्रेस के पीछे से कौन बोलता है।” आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए विज ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का हवाला देकर कांग्रेस की तुलना को गलत बताया और कहा कि वाजपेयी बढ़ते तेल दामों के विरोध में बैलगाड़ी से आए थे। उन्होंने तंज कसकर सवाल करते हुए कहा कि “आप किसके विरोध में आए हो? आपका कुत्ता किस बात से परेशान है? क्या उसे रोटी नहीं देते, क्या वह प्रोटेस्ट करने आया था?” जातीय जनगणना पर राहुल गांधी को जवाब राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर जातीय जनगणना को लेकर ठोस योजना न होने के आरोप पर अनिल विज ने कहा कि “राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी को समझने के लिए अभी सौ जन्म और लेने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जो भी काम करते हैं, पूरी योजना और रणनीति के साथ करते हैं।” ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और हरियाणा यूनिवर्सिटी विवाद पर विज की प्रतिक्रिया हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की घटना को लेकर उठाए प्रश्नों का विज ने कड़ा जवाब दिया और कहा कि “अगर एक जगह कोई गलत घटना हो गई तो इसका अर्थ यह नहीं कि योजना गलत है। अर्थात जहां राम होता है, वहां रावण भी होता है। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ का परिणाम है कि हरियाणा में कन्याओं के जन्म की दर में स्पष्ट सुधार हुआ है। यह योजना कांग्रेस नेताओं के विरोध के बावजूद जारी रहेगी।” रूस के राष्ट्रपति का भारत आगमन- दोनों देशों के नेता कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर करेंगें चर्चा- विज रूस के राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर अनिल विज ने कहा कि “अतिथि देवो भवः - हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। दोनों देशों के नेता कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।” ममता बनर्जी के एसआईआर संबंधित आरोपों पर टिप्पणी, तथ्यहीन और भ्रामक प्रचार - विज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर के डर से आत्महत्याओं के दावों पर विज ने कहा कि यह तथ्यहीन और भ्रामक प्रचार है। उन्होंने कहा कि “ममता बनर्जी अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए ऐसी झूठी बातें फैला रही हैं। संविधान स्पष्ट कहता है? कि वोट डालने का अधिकार केवल उसी व्यक्ति को है? जो भारत का निवासी है। यदि कोई व्यक्ति मृतक है? या देश में नहीं रहता तो उसका नाम काटने में क्या आपत्ति है?”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Dec 04, 2025 11:04:37
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Dec 04, 2025 11:04:19
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद में भी आज बुलडोजर एक्शन देखने को मिला ।शहरवासियों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने को लेकर नगर परिषद के अधिकारी तथा उनके आधा दर्जन से ज्यादा कर्मी सड़क पर पुलिस बल के साथ उतरे और रमेश चौक से लेकर धर्मशाला चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमित कर लगाए गए फुटपाथी दुकानों को हटाया गया।इस दौरान कई दुकानदारों से जुर्माने की वसूली भी की गई साथ ही कुछ के समान भी जब्त किए गए हैं।नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बताया कि जाम की वजह से हो रही परेशानियों की लगातार शिकायत मिल रही थी,उसी के बाद यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 04, 2025 11:04:01
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष का बेहतर सहयोग रहे और इसकी तैयारी के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, LJP ( R ) से जनार्धन पासवान, आजसू से निर्मल महतो और माले से अरूप चटर्जी शामिल थे। शीतकालीन सत्र की कल से शुरुआत हों रही है,ये महत्वपूर्ण सत्र है,सभी दल के नेता मौजूद रहे,औपबंधिक कार्यक्रमों को सबके सामने रखा और नेताओं ने सहमति जताई। जो हमारे बीच नहीं है उनका शनिवार से फिर शुरू होगा,प्रश्नकाल,अनुपूरक बजट पेश होगा सोमवार को 9 दिसंबर प्रश्नकाल,अनुपूरक बजट पर बाद विवाद 10 को प्रश्नकाल ,राज्य के विधेयक आएंगे,चर्चा होगी 11 दिसंबर को बचे विधेयक पर चर्चा होगा, गैर सरकार संकल्प आयेगा।मंत्री जवाब देंगे सुचारू रूप से संचालन करने के लिए नेताओं से विचार विमर्श हुआ,सभी ने सहयोग का आश्वाशन दिया है।ताकि जनता की आस्था बनी रही।सार्थक सत्र के रूप में स्थापित होगा विपक्ष की ओर से आग्रह चर्चा पर ,अतिरिक्त समय दिया जाएगा,सदन की अनुमति ले कर। विधानसभा अध्यक्ष बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। ये बैठक अध्यक्ष जी ने आहूत किया था,जो सामान्य शिष्टाचार है।बैठक में मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष और तमाम पार्टियों के नेता मौजूद थे।उन्होंने बताया कि 5 से 11 तक सदन चलेगा।राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि विशेष परिस्थिति में अवधि बढ़ाने की बात होती है लेकिन इस बार ऐसी नहीं ही।नेता प्रतिपक्ष चाहते थे कि वाद विवाद की अवधि को बढ़ाई जाए,उसे बढ़ाने पर सहमति दी गई।सदन अच्छे से चलें ये सहमति हुई।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 04, 2025 11:03:33
Ranchi, Jharkhand:इधर राज्य की फिजा में सरकार में फेर बदल की चर्चा काफी जोर शोर से चल रही है। राजनीतिक चेंज की चर्चा पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चर्चा तो बहुत तरह से होती है; फुल स्टॉप नहीं लगा सकते, चर्चा लाज़मी, जबतक सफलीभूत ना हो चर्चा को हम नहीं मानते। रविंद्र नाथ महतो विधानसभा अध्यक्ष जब संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस कोटे से मंत्री राधा कृष्ण किशोर से इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों दिन में सपने देखने की आदत है, क्योंकि .00000 प्रतिशत भी इसमें सच्चाई नहीं और दूर दूर तक सच नहीं है। उन्होंने कहा कि कहां से निकली ये बातें ये समझ से परे है कहा जा रहा है कि राज्य में अर्थ नहीं है लेकिन हमारे पास समुचित अर्थ व्यवस्था है। अभी भी हम 18 से 20 हजार करोड़ ऋण ले सकते हैं।हालांकि ये बात सच है कि भारत सरकार का सहयोग नहीं है।कोल कंपनी के पास का जो बकाया है उसे भी नहीं दिया जा रहा है.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 04, 2025 11:03:09
Delhi, Delhi:दिल्ली पॉल्यूशन की मार झेल रही है दिल्ली के लोग बाहर जा रहे हैं सरकार के पास कोई समाधान नहीं है 10 महीने की इनकी सरकार हो गई है। दिसम्बर में मुख्यमंत्री को याद आया है कि एक कमेटी बनानी चाहिए, यह काम तो पहले होने चाहिए थे दिल्ली की जनता को प्रदूषण पर सॉल्यूशन चाहिए, 4 महीने पहले भी इन्होंने कहा था दिल्ली को गड्ढा मुक्त करेंगे अभी तक नहीं हुए। हरियाणा के पर्यावरण मंत्री ने सच्चाई को देखते हुए बयान दिया है, हरियाणा और दिल्ली की सच्चाई बराबर है, वहां पर भी बीजेपी की सरकार है, दिल्ली में भी लोगों की उम्र कम हो रही है प्रदूषण से, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री को भी कबूल करना चाहिए, 9 महीने में दिल्ली को बर्बाद कर दिया। प्रदूषण सभी के लिए एक समस्या है देश की राजधानी दिल्ली है, केंद्र में बीजेपी की सरकार है दिल्ली को साफ हवा दे। दिल्ली सरकार कुछ कर नहीं रहा है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 04, 2025 11:02:24
Srinagar, :जम्मू कश्मीर के 711 अग्निवीरों ने श्रीनगर में एक गौरवपूर्ण और भावनात्मक पासिंग आउट परेड में राष्ट्र के गौरव को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली। हाल ही में हुए आतंकवादी संबंधी दुखद हमलों के बाद, यह परेड राष्ट्रीय लचीलापन और एकता के एक चुनौतीपूर्ण प्रतीक के रूप में उभरी है। ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने पर इस बैच को प्रशिक्षण शुरू हुए मुश्किल से एक सप्ताह हुआ था। उस ऑपरेशन की उच्च तीव्रता अवधि के दौरान अपनाए गए परिणामी अभ्यासों ने इन नए शामिल प्रशिक्षुओं के लिए युद्ध टीकाकरण का काम किया। क Kashmir घाटी के केंद्र में एक ठंड ख़ामोश सुबह के बीच, श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर का परेड ग्राउंड सैन्य सटीकता और देशभक्ति की भावना से चमक उठा, जब जम्मू और कश्मीर की मिट्टी के सभी गौरवान्वित सपूतों 711 अग्निवीरों के छठे बैच को देश के प्रमुख बल भावी सेना में शामिल किया गया। युवा रंगरूटों से भारतीय सेना के औपचारिक सैनिकों में इस परिवर्तन को देखना सभी उपस्थित लोगों के लिए आत्मा को झकझोर देने वाला क्षण था। श्रीनगर के रेजिमेंटल सेंटर का पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत था। अनुशासित अभ्यास, राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान गायन के दौरान उपस्थित परिवारों और सिवल डिग्नीट्रीज़ के साथ गहराई से प्रतिध्वनित हुआ। माहौल के साथ परेड के दृश्यों में अक्सर पिताओं को अपने वर्दी में बेटों को चूमते या माताओं को उन्हें कसकर गले लगाते हुए दिखाया गया। अग्निवीर और उनके परिवारों की कई बाइट: माता-पिता और सैनिकों दोनों ने अपनी गर्व और भावनाओं को साझा किया। नए भर्ती हुए अग्निवीरों के बीच से इस पासिंग आउट परेड की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की, उन्होंने परेड की बनावट का जायज़ा लिया। उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव, GOC चिनार कॉर्प्स के साथ एयर फ़ोर्स, पुलिस और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के सीनियर अधिकारी भी थे। पासिंग आउट अग्निवीर को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, "आपका कमिटमेंट सिर्फ़ आपकी यूनिफ़ॉर्म के लिए नहीं है, बल्कि भारत के विचार के लिए है।आप जम्मू-कश्मीर के सबसे अच्छे बेटे हैं जो अब देश की सबसे मज़बूत ढाल बन गए हैं." CM उमर का भाषण और बाइट। जैसे ही ठंडी हवा में आख़िरी सलामी गूंजी और तिरंगा गर्व से लहराया, यह साफ़ था कि जम्मू-कश्मीर के युवा सिर्फ़ भविष्य की ओर कदम नहीं बढ़ा रहे हैं; वे कंधे से कंधा मिलाकर, राइफ़लें ऊँची करके और देश उनके दिलों में मज़बूती से धड़कते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसी सेरेमनी सिर्फ़ मिलिट्री ड्रिल नहीं हैं, बल्कि ये जवान सैनिकों और उनके परिवारों के लिए डेडिकेशन, कुर्बानी और सम्मान और ड्यूटी के एक नए सफ़र की शुरुआत का बहुत ही पर्सनल और कम्युनिटी सेलिब्रेशन है।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 04, 2025 11:01:57
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 2 इलाके में हिट एंड रन का मामला सुबह साइकिलिंग पर निकले व्यापारी को सेंट्रो सवार ने मारी टक्कर साइकिल पर निकले व्यापारी की हुई मौत दिल्ली नंबर सेंट्रो कार सवार ने मारी थी टक्कर गुरुग्राम पुलिस के पास आया कार का नंबर और एड्रेस आरोपी सेंट्रो सहित फरार DLF फेस 2 में सेंट्रो कार ने साइक्लिंग के लिए निकले व्यापारी अमिताभ जैन को मारी टक्कर बुधवार सुबह 7.15 बजे की घटना घटना का CCTV आया सामने, सड़क के एक किनारे साइकिल पर जा रहे अमिताभ जैन को कार ने मारी टक्कर पुलिस मामले की जांच में जुटी वी.ओ 1- गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है।जब सुबह करने के लिए निकले व्यापारी अमिताभ जैन को तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 7:15 बजे हुआ, जिसकी पूरी वारदात नज़दीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट- संदीप, पुलिस PRO, गुरुग्राम वी.ओ 2-सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क के एक किनारे साइकिल से जा रहे अमिताभ जैन को पीछे से आ रही सेंट्रो कार तेज रफ्तार में टक्कर मारती है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर जाते हैं। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से सेंट्रो समेत फरार हो गया।वही गुरुग्राम पुलिस को कार का नंबर और उससे संबंधित पता मिल चुका है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। बाइट- संदीप, पुलिस PRO, गुरुग्राम वी.ओ 3-फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक हत्या की आशंका या ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 04, 2025 11:01:29
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह लग्जरी गाड़ियों को पलक झपकते ही खोल लेते हैं, उनमें रखा नकदी एवं अन्य सामान चुरा लेते हैं और गायब हो जाते हैं. मामला यमुनानगर के शास्त्री कॉलोनी का है, जहां बीती रात लगभग 4 बजे तीन लग्जरी गाड़ियों को किसी डिवाइस से खोला गया और उनमें रखी नकदी समेत अन्य सामान चुरा लिया गया. घटना तब पता चली जब सुबह मालिक गाड़ियों में बैठे, उसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखी गई जिसमें दो युवक बार-बार गली के चक्कर लगते दिखाई दिए. एक गाड़ी को उन्होंने कुछ ही सेकंड में खोला और उसमें रखी 8 से 10,000 रुपये की नकदी चुराई, अन्य सामान भी चुराया गया. इसके साथ दो अन्य गाड़ियों का सामान चुरा लिया गया और वे फरार हो गए. लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिए हैं; पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top