Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बिगड़ी, राष्ट्रीय राजधानी धुएँ में डूबी
ATAnuj Tomar
Oct 24, 2025 03:46:16
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: AIR QUALITY DETERIORATES IN NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM INDIA GATE/ VOXPOP
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Oct 24, 2025 16:24:06
Delhi, Delhi:मुख्यमंत्री कार्यालय छठ पर्व पर सोमवार को सरकारी अवकाश रहेगा: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025 दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि छठ पर्व के अवसर पर सोमवार 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस पर्व पर सोमवार को इसलिए अवकाश किया जा रहा है, क्योंकि चार दिन के इस पर्व के तीसरे दिन व्रती सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर अस्तगामी सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। यह छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन सुबह से ही तैयारी शुरू हो जाती है और पूरा परिवार किसी ने किसी कार्य को पूरा करने में लगा रहता है। मुख्यमंत्री के अनुसार इसी तथ्य को ध्यान में सरकार ने सोमवार 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी ओर कहा है कि छठ पर्व्र प्रकृति को समर्पित पर्व है, जिसमें सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा होती है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक भी है, जो हमें प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोक आस्था और भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा का उत्सव है, जिसमें परिवार, समाज और समुदाय एक साथ जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजन कर सकें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा समाज में आपसी भाईचारे और सद्भाव को और सुदृढ़ बनाएगा।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 24, 2025 16:23:00
Thane, Maharashtra:कल्याण तालुका पोलीस ठाण्याच्या हद्दीत येणाऱ्या बनेली कोकणनगर परिसरात उधारीवर सिगरेट न दिल्याच्या वादातून एका तरुणाने दुकानदारावर चाकूने वार केल्याची धक्कादायक घटना घडली. या हल्ल्यात दुकानदारासह अन्य एक जण जखमी झाला असून त्यांच्यावर सायन रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत. श्रीकांत यादव आणि रमाकांत यादव हे दुकानदार या हल्ल्यात जखमी झाले असून त्यांच्यावर सायन रुग्णालयात उपचार सुरु आहेत. हल्ला करणाराऱ्याचे नाव हसन शेख (वय १९) असे आहे. हा प्रकार २१ ऑक्टोबरच्या रात्री साडेनऊ वाजताच्या सुमारास घडला. आरोपी शेख हा नेहमीप्रमाणे परिसरातील दुकानात गेला. त्याने उधारीवर सिगरेट मागितली. मात्र दुकानदारांनी “उधारी वाढली आहे, पैसे दिल्याशिवाय सिगरेट मिळणार नाही” असे सांगितल्याने तीक्ष्ण वाद सुरू झाला. वाद झटापटीत बदलला आणि आरोपीने सोबत असलेला चाकू काढून दोघांवर वार केले. सभोवती उपस्थित असलेल्या शेजाऱ्यांनी तत्काळ हस्तक्षेप केला नसता, हल्ला अधिक गंभीर व जीवघेणा ठरला असता, असे स्थानिकांनी सांगितले. या हल्ल्यात जखमी झालेल्या घटनेची माहिती मिळताच कल्याण तालुका पोलीस घटनास्थळी पोहोचले. आरोपीविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आला असून त्याला अटक करून न्यायालयात हजर करण्यात आले. न्यायालयाने त्याला २६ ऑक्टोबरपर्यंत पोलीस कोठडी सुनावली आहे. कोकणनगर परिसरात मागील काही महिन्यांपासून नशेच्या आहारी गेलेले तरुण व गुन्हेगारी प्रवृत्तीचे टोळक्यांचे प्रमाण वाढत असल्याची स्थानिकांची नाराजी आहे. बेकायदेशीर असलेल्या पान टपऱ्यावर सहज मिळणारे अंमली पदार्थ आणि ते पुरवणारी टोळी या भागांत सक्रीय असल्याचे येथील नागरिकांनी सांगितले. तसेच परिसरात पोलिसांचा पुरेसा व ठोस बंदोबस्त नसल्याने अशा घटनाग्रस्त वाढत असल्याचे नागरिकांचे मत आहे. येथे नियमित गस्त आणि कठोर कारवाई झाली पाहिजे. नाहीतर अशा घटना थांबणार नाहीत,” अशी प्रतिक्रिया नागरिकांनी व्यक्त केली. याबाबत कल्याण तालुका पोलिस स्थानकातील वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक पंकज गिरी यांना विचारले असताना "घटनेची माहिती मिळताच पोलिसांनी त्या ठिकाणी जाऊन आरोपीला अटक केली आहे. तसेच त्या भागासह अन्य ठिकाणी देखील गस्त वाढवण्यात आली आहे. तसेच अश्या पद्धतीने जर अंमली पदार्थ विक्री होत असल्याचे निदर्शनास येताच नागरिकांनी तत्काळ पोलिसांना संपर्क करावा. तसेच अश्या पद्धतीचे गैरकृत्य करणाऱ्या कोणाचीही गय केली जाणार नाही" असे सांगितले. सदर घटनेचा अधिक तपास वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक पंकज गिरी यांच्या मार्गदर्शनाखाली गुन्हे प्रकटीकरण पथकाचे सहा. पोलिस निरीक्षक नितीन मुदगुन व मार्गदर्शनाखाली गुन्हे प्रकटीकरण पथक करत आहेत.
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Oct 24, 2025 16:22:20
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा में पुलिस से बेखौफ दबँगों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े युवक को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली इलाके में दबँगों द्वारा की गई युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है किस तरीके से कुछ दबंग किस्म में लोग एक युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं। मारपीट के दौरान पास में पुलिस का वाहन खड़ा नजर आ रहा है जो पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल मामला शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाकों में शुमार ऊदल चौक तिराहे का है। जहाँ पुरानी रंजिश के चलते शहर के समद नगर इलाके के रहने वाले नितिन नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले अंकित नामक युवक को सरे राह बेरहमी से पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गयी। पुलिस ने पीड़ित अंकित की तहरीर के आधार पर नितिन सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर नितिन को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है। मामले को लेकर सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि शहर के ऊदल चौक इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें नितिन नामक युवक द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंकित नाम के एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया था मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है अंकित की तहरीर के आधार पर नितिन सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Oct 24, 2025 16:21:52
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 24, 2025 16:21:36
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भिलाई के जुनवानी स्थित चौहान पार्क परिसर में संचालित दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने देर शाम बड़ी कार्रवाई की एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लोरेंजो स्पा सेंटर और ली वेलनेस स्पा सेंटर में एक साथ दबिश दी. दरअसल पुलिस को इन स्पा सेंटरों में लंबे समय से जिस्मफरोशी के अवैध कारोबार चलने की सूचना मिली थी सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले एक पॉइंटर को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर के अंदर भेजा पॉइंटर से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर रेड मारी कार्रवाई के दौरान लोरेंजो स्पा सेंटर से दो ग्राहक और ली वेलनेस स्पा सेंटर से 04 ग्राहकों को रंगे हाथों पकड़ा गया दोनों सेंटरों की तलाशी में पाँच युवतियां भी मिलीं जिनसे पुलिस ने पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि ये युवतियां स्पा सेंटरों के माध्यम से अवैध गतिविधियों में लिप्त थीं पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों को सील कर दिया है और संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 24, 2025 16:21:22
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में बाघ ने महिला पर किया हमला, पल भर में वीडियो वायरल हुआ. बहराइच में बाघ ने महिला पर किया हमला, पालतू जानवरों का गोबर उठाते वक्त बाघ ने महिला को दबोचा. महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के हांका लगाने पर भागा हमलावर बाघ. महिला से सिर व गर्दन को बुरी तरह चबाया गया. कोतवाली मुर्तिहा के हरखापुर गांव निवासी घायल महिला आयशा बानो को CHC मोतीपुर मे इलाज के लिये भर्ती किया गया. हालत गंभीर देखते डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया. हमले के बाद बाघ का भागना वीडियो सामने आया. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हमलावर बाघ का वीडियो. बहरीच के कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार क्षेत्र से लगे हरखापुर गांव का मामला.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 24, 2025 16:21:06
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे रामप्रसाद में बीती रात एक जंगली जानवर दिखने से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों के वीडियो से जानवर स्पष्ट दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। देर शाम 6:00 बजे से पूरे राम प्रसाद मजरे में जंगली जानवर पकड़ने को लेकर कॉम्बिंग की जा रही है। पूरे राम प्रसाद मजरे में खेतों व त्रिमोहनी घाट के टट पर पंजे के निशान भी देखे गए हैं। ग्रामीणों के बीच दहशत है; वन विभाग का दावा है कि जल्दी जांच कर जंगली जानवर का पता लगाया जाएगा पर अभी पंजे के निशान से यह निष्कर्ष नहीं निकल रहा। ग्रामीण तेंदुआ होने का दावा कर रहे हैं; वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। रामतेज यादव ने बताया कि रात को ट्रैक्टर सर्विसिंग कराकर भाई-भतीजा लौट रहे थे, त्रिमोहनी घाट पर उन्होंने एक बाघ जैसा जानवर बैठे देखा; वह गांव वालों के साथ आये लेकिन तब तक वह गन्ने के खेत में चला गया। राकेश यादव ने बताया कि उनकी बछिया कल रात 9 बजे खूंटे से झपट ली गई; कुछ लोग कह रहे हैं कि यह एक नहीं बल्कि दो संख्या में है। मौके पर तट और गन्ने के बीच खाली खेत में पंजों के निशान मिले। वन विभाग रात्रि में तट के किनारे वनकर्मियों को पुष्टि के लिए तैनात कर रहा है; पिंजरा लगाने की पुष्टि होने पर किया जाएगा। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है; वन विभाग के कर्मी पूरी रात जगकर जंगली जानवर को देखेंगे।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Oct 24, 2025 16:20:46
Mainpuri, Uttar Pradesh:मैन्‍पुरी के बेवर थाना पुलिस कर्मियों के विरोध से दलित युवक को महंगा पड़ गया। दबंगों ने फोन कर बुलाए जाने के बाद दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की और फायरिंग भी कर दी गई। दलित परिवार जब थाने गया तो उससे जाति पूछी गई और जाति बताने पर थाने के अंदर ही घायल परिवार के साथ मारपीट की गई। घटना का एक वीडियो सामने आया है। अधिकारीयों के अनुसार बेवर थाना क्षेत्र के चेतन तिवारी और अनुज चौधरी पर गंभीर आरोप लगे हैं; बताया गया है कि ग्राम राजनगर में अंशु के हाथ में तमंचा पकड़ाकर वीडियो बनाने की कोशिश की गई; भीड़ के विरोध के दौरान पुलिस मौके से भाग गई। इसके कुछ देर बाद हथियार से लैस दबंग पहुंचकर गोली चलाई और युवक के साथ मारपीट की गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेतन तिवारी के मैनपुरी शहर कोतवाली में भी पहले से दबंगई के आरोप थे, जिसके बाद उन्हें बेवर स्थानांतरण किया गया। वीडियो वायरल हुआ है और पुलिस जांच कर रही है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 24, 2025 16:20:26
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में बाघ ने महिला पर किया हमला,हमलावर बाघ का वीडियो वायरल. बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में बाघ ने महिला पर किया हमला, पालतू जानवरों का गोबर उठाते वक्त बाघ ने महिला को दबोचा, महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के हांका लगाने पर भागा हमलावर बाघ, महिला से सिर व गर्दन को बुरी तरह बाघ ने चबाया, कोतवाली मुर्तिहा के हरखापुर गांव निवासी है घायल महिला आयशा बानो, पीड़िता आयशा बानो को CHC मोतीपुर मे इलाज के लिये कराया गया भर्ती, हालत गंभीर देखते डॉक्टरों ने महिला को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज किया रिफ़र, हमले से बाद बाघ का भागने वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हमलावर बाघ का वीडियो, बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार क्षेत्र से लगे हरखापुर गांव का मामला
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 24, 2025 16:20:07
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में शीतकालीन सत्र के लिए दर्शन के समय में बदलाव, भक्तों को अब मिलेंगे अधिक दर्शन मथुरा। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही भक्तों के लिए दर्शन के समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। ठाकुर बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के आदेश के बाद यह नया टाइम-टेबल तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार, अब ठाकुर जी के दर्शन सुबह देर से शुरू होंगे और रात में देर तक जारी रहेंगे, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक समय मिल सकेगा। नया दर्शन शेड्यूल: * सुबह: मंदिर के कपाट अब सुबह 8:00 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:30 बजे तक लगातार भक्तों को दर्शन होंगे। * शाम: दोपहर के विश्राम के बाद, मंदिर शाम 4:00 बजे दोबारा खुलेगा और रात्रि 9:00 बजे तक दर्शन जारी रहेंगे। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शीतकाल में भी अधिक से अधिक श्रद्धालु सुविधाजनक रूप से ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन कर सकें। इसके साथ ही, आरती के समय में भी परिवर्तन किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, श्रृंगार आरती सुबह 8:00 बजे से 8:15 बजे तक होगी। वहीं, राजभोग आरती दोपहर 1:25 बजे होगी, जिसके तुरंत बाद दोपहर के लिए पट बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए नए समय सारणी का पालन करें। इस परिवर्तन से दर्शन के लिए उपलब्ध कुल समय में वृद्धि हुई है, जिससे मंदिर के बाहर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Oct 24, 2025 16:19:33
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा में पुलिस से बेखौफ दबँगों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े युवक को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली इलाके में दबँगों द्वारा की गई युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कम मच गया। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है किस तरीके से कुछ दबंग किस्म के लोग एक युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं। मारपीट के दौरान पास में पुलिस का वाहन खड़ा नजर आ रहा है जो पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल मामला शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाकों में शुमार ऊदल चौक तिराहे का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते शहर के समद नगर इलाके के रहने वाले नितिन नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले अंकित नामक युवक को सरे राह बेरहमी से पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गयी। पुलिस ने पीड़ित अंकित की तहरीर के आधार पर नितिन सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर नितिन को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश शुरू दी गई है। मामले को लेकर सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि ऊदल चौक इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें नितिन नामक युवक द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंकित नाम के एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया था; मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अंकित की तहरीर के आधार पर नितिन सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 16:19:14
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top