Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211
ऑस्ट्रेलिया PR पाने की 27 कोशिशों के बाद Sajid पर जांच, हैदराबाद कनेक्शन साफ
DSDM Seshagiri
Dec 19, 2025 04:23:34
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: Central and state agencies have launched an investigation into Sajid, who was involved in a shooting incident in Australia. Sajid reportedly attempted 27 times to obtain an Australian Permanent Resident (PR) visa. Despite multiple attempts, he did not receive Australian PR status. After 27 attempts, he was granted a Resident Return Visa (RRV). Authorities are examining his India travel history over the past 27 years. Background details: Sajid completed his BA in 1998 from Anwar-ul College, Nampally. He went to Australia on a student visa on November 8, 1998. In 2000, Sajid married Vanessa, who already held an Australian Permanent Resident visa. In 2001, Sajid’s visa status was changed to a partner visa. He obtained a Resident Return Visa in 2008. On August 12, 2001, his son Naveed was born in Australia and received an Australian Permanent visa. Visits to India: Sajid visited Hyderabad with his wife in 2003. In the same year, he reportedly married again as per Muslim religious customs. In 2004, he introduced his son to his family members in Hyderabad. In 2006, he visited Hyderabad again following his father’s death. In 2018, he came to Hyderabad and sold inherited property. Using the money from the property sale in Hyderabad, he purchased a house in Australia. Sajid last visited Hyderabad in 2012. Since 2012, he has been renewing his passport regularly, according to officials.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Dec 19, 2025 05:36:43
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर श्रीगंगानगर में भोमपुरा गौशाला में 100 से अधिक गायों की मौत के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच कमेटी ने जैतसर क्षेत्र की पांच गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने गौशाला कमेटियों को निराश्रित गोवंश को भी गौशाला में रखने की हिदायत दी। प्रशासन व पशुपालन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में पांच गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम में नायब तहसीलदार अंकित गोदारा, पशुपालन विभाग से वेद प्रकाश शामिल रहे। जानकी गौशाला समिति जानकीदासवाला में 345 गोवंश के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं श्री कृष्ण गौशाला समिति पदमपुरा में 437 गोवंश मौके पर दिखाई दी। श्री कृष्ण गौशाला दो एसडी में 295 पशु मौके पर पाए गए। श्याम गौशाला अमरपुरा जाटान में टीम ने पशुओं की खेल्ल में नियमित सफाई के निर्देश दिए। यहाँ 434 गोवंश मौके पर पाया गया। श्रीकृष्ण गौशाला जैतसर में व्यवस्थाएं माकूल पाई गई। 728 गोवंश मौके पर नजर आया। गौशाला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सेতिया ने टीम को गौशाला में बने अलग अलग वार्डों का निरीक्षण करवाया। इस दौरान गौशालाओं के रजिस्ट्रेशन नंबर, गौशालाओं की प्रबंध समिति, दूध से अनुमानित आय व अन्य सहयोग के बारे में संयुक्त निरीक्षण टीम ने जानकारी प्राप्त की。
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 19, 2025 05:35:50
Sri Ganganagar, Rajasthan:पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल जैतसर क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जैतसर व गांव सरदारगढ़ में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल गांव सरदारगढ़ पहुंचे व ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की समस्यायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जैतसर में व्यापार मंडल भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद ग्रामीणों से मुखातिब हुए। व्यापार मंडल भवन में व्यापार मंडल अध्यक्ष नागर गर्ग ने सड़क बायपास निर्माण व जैतसर रेलवे स्टेशन से रघुनाथगढ़ तक रेल लाइन बिछाने की मांग की। जिस पर पूर्व सांसद ने आगामी बजट में दोनों कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने जैतसर में रोडवेज बसों की आवाजाही करवाने की मांग की। इस पर पूर्व सांसद ने बताया कि इसी माह कस्बे में रोडवेज का टिकट काउंटर स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने बताया कि टिकट काउंटर स्वीकृत होने के बाद इसी माह रोडवेज बसों की आवाजाही जैतसर बस स्टैंड पर दिखाई देने लगेगी।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 19, 2025 05:35:33
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्री गंगानगर की बेटी गिताली गुप्ता ने क्लैट के इतिहास में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। श्रीगंगानगर की छात्रा गीताली गुप्ता ने CLAT–2026 में ऑल इंडिया रैंक–1 हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है । गीताली इस सफलता ने शहर, परिवार और संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। गीताली गुप्ता की इस उपलब्धि पर अब बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। गीताली गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और परिवार के सहयोग को देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच से यह मुकाम हासिल हुआ। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जैसे शहर से निकलकर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करना गीताली के संघर्ष, अनुशासन और आत्मविश्वास की प्रेरणादायक मिसाल है। महानगरों की सीमित सुविधाओं के बावजूद गीताली ने संरचित मार्गदर्शन, नियमित अभ्यास और प्रक्रिया आधारित तैयारी पर भरोसा बनाए रखा, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 19, 2025 05:34:58
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 19, 2025 05:34:30
Nagaur, Rajasthan:लोकेशन- नावां शहर खाखडकी स्कूल में निकाली पर्यावरण जागरूकता प्रभात फेरी राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर छात्रों ने दिया पर्यावरण का संदेश हर घर पेड़ लगाने का दिलाया बच्चो को संकल्प डिडवाना जिले के ग्राम खाखड़की के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण एवं जन-जागरूकता के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह रैली शिक्षा निदेशक और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेशों पर निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शरद कुमार कानव ने प्रभात फेरी को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छ वातावरण से संबंधित नारे लगाते हुए आमजन को जागरूक किया। यह रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर आसपास के मार्गों से गुजरी और वापस विद्यालय में समाप्त हुई। प्रधानाचार्य कानव ने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को प्रकृति के संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कानव ने विद्यार्थियों से अपने घर, विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करने तथा पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने का आह्वान किया। प्रभात फेरी के सफल आयोजन में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। इनमें व्याख्याता चंद्र प्रकाश, पारुन मोहम्मद, वरिष्ठ अध्यापक राजवीर सिंह, कविता शर्मा, अंकिता कुमारी, अध्यापक सुगन सिंह, आशा राम, गणेश राम जाट, गोपाल लाल मीणा, माणक चंद, उर्मिला शर्मा, पंचायत शिक्षक गोपाल लाल जाट, लक्ष्मीकांत और मैना मेघवाल सहित अन्य शिक्षकगण शामिल थे। इस कार्यक्रम से विद्यालय और ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सकारात्मक संदेश गया, जिससे विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ी।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 19, 2025 05:34:10
Bhagalpur, Bihar:हल्दिया से वाराणसी तक गंगा को जलमार्ग के रूप में विकसित करने की दिशा में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण तेज़ी से काम कर रहा है। इसी महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भागलपुर में गंगा नदी की बड़े पैमाने पर ड्रेजिंग की जा रही है। नदी की गहराई तीन मीटर तक बढ़ाई जा रही है, जिससे गंगा की धारा करीब चार दशक बाद अपने पुराने रास्ते पर लौटती दिख रही है। भागलपुर शहर के माणिक सरकार इलाके में, जहां कभी इस सीजन में हर साल गंगा नाले में तब्दील हो जाया करती थी और पानी से दुर्गंध उठती थी, अब वही गंगा निर्मल और अविरल कल-कल बह रही है। धारा मुड़कर शहर के किनारे तक आ चुकी है। कहलगांव, बरारी और माणिक सरकार घाट के रास्ते सुल्तानगंज होते हुए आगे बड़े जहाजों के सुरक्षित और सुचारू परिचालन को लेकर रतीपुर बैरिया में ड्रेजिंग का काम लगातार जारी है। लेकिन इस विकास के तस्वीर का दूसरा पहलू भी है। रतीपुर बैरिया में ड्रेजिंग को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध भी देखा जा रहा है। सांसद और विधायक ने कहा है कि इससे गंगा के कटाव का खतरा बढ़ सकता है। उनका दावा है कि करीब 15 पंचायतों के लोगों के घर और खेती इस परियोजना से प्रभावित हो सकते हैं। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि जलमार्ग के विकसित होने से पर्यटन, धार्मिक गतिविधियों, व्यापार और जल परिवहन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। प्रशासन के अनुसार नवगछिया के महादेवपुर घाट की ओर विक्रमशिला सेतु के स्लैब और गंगाRiver के बीच की दूरी जहाजों के अनुकूल नहीं है, जबकि बरारी की ओर से पुल की ऊंचाई बड़े जहाजों के संचालन के लिए उपयुक्त है। इसी कारण गंगा की धारा को इसी मार्ग से मोड़कर जलमार्ग तैयार किया जा रहा है। विकास बनाम विस्थापन की इस जंग में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि गंगा का यह नया रास्ता भागलपुर के लिए वरदान बनेगा या नई चुनौती।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 19, 2025 05:33:43
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन सुबह 10:30 बजे शुरु होगी सत्र की कार्यवाही आज शीतकालीन सत्र की डबल सिटिंग रहेगी सत्र का दूसरा दिन रहेगा हंगामेदार सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा नायाब सरकार के खिलाफ वोट चोरी, किसानों के मुद्दे , कानून व्यवस्था, शिक्षा- खेल सुविधाएं, वित्तीय प्रबंधन समेत कई मुद्दों पर लाया गया हैं अविश्वास प्रस्ताव नायब सरकार के खिलाफ कांग्रेस का पहला अविश्वास प्रस्ताव , आंकड़ों के लिहाज से सरकार का पलड़ा भारी हरियाणा विधानसभा में विधायक संख्या - 90 भाजपा विधायक - 48 सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक - 3 कुल आंकड़ा - 51 कांग्रेस विधायक - 37 ( बहुमत के लिए चाहिए 46) इनेलो विधायक - 2 ( अविश्वास प्रस्ताव पर इनेलो का क्या स्टैंड रहेगा देखने वाली बात होगी) संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो सकता लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गर्मागर्मी रहेगी कांग्रेस पूर्व में मनोहर सरकार के खिलाफ दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाई थी जो गिर गए थे नायाब सरकार के खिलाफ कांग्रेस का पहला अविश्वास प्रस्ताव होगा कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को कल स्पीकर ने मंजूर कर लिया था आज शीतकालीन सत्र की दूसरी सिटिंग में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी जो हंगामेदार रहेगी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top