Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004
हैदराबाद के साइबर फ्रॉड से सावधान: पुलिस आयुक्त का संदेश
DSDM Seshagiri
Oct 25, 2025 11:41:27
Hyderabad, Telangana
Beware! Don’t Fall for Scams, says Hyderabad Commissioner Of Police VC.Sajjanar,IPS HYDERABAD: CP said, It has come to my attention that some people are using my photo as a WhatsApp display picture (DP) and sending messages to others pretending to be me. These are fake accounts and are completely fraudulent. Please do not respond to such messages. Block and report those numbers immediately. Never share your personal information with cyber criminals, and do not send money if anyone asks for it. Remember your caution is the best defense against cyber fraud. If you come across any fake WhatsApp accounts, call the Cyber Crime Helpline in 1930 or file a complaint on the National Cyber Crime Portal at cybercrime.gov.in. Commissioner shared in view of public awareness on his socal media Handel.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Oct 26, 2025 01:03:12
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । पुलिस पर्यवेक्षक द्वारा अंता-पलायथा चेक पोस्ट का दौरा किया, जहां उन्होंने संयुक्त टीम द्वारा अब तक की गई चेकिंग का विस्तृत विवरण लिया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड संधारण एवं वाहनों की जांच प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बॉयज कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गगनदीप गंभीर ने सोरसन, अंता, सीसवाली और मूंडली क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करें और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके। पुलिस पर्यवेक्षक ने मांगरोल क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र — बोहत, भटवाड़ा, जलोदा तेजाजी, माल बम्बोरी और रकसपुरिया — का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भय का माहौल न बने, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए। पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए。
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 26, 2025 01:02:42
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 26, 2025 01:02:24
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग। जी मिडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला आरक्षक को पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने निलंबित कर दिया है। मामाला एक्सीलेंस ग्राउंड क्रमांक 01में आयोजित शहनाज अख्तर के कार्यक्रम का था, जहां इंट्री को लेकर ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक अंजुदेवी जायसवाल ने ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उक्त खबर को जी मिडिया ने प्रमुखता से दिखाया था ब्राह्मण समाज में भारी नाराजगी थी, ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष कोरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षक अंजुदेवी जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जी मिडिया द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बड़ा संज्ञान लेते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 26, 2025 01:02:13
Sidhi, Madhya Pradesh:सिहावल ब्लॉक के डिहुली तालाब परिसर में किए गए अतिक्रमणों को हाई कोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया. एसडीएम, एसडीओपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई शुरू की गई. कुछ समय तक महिलाओं के विरोध के बावजूद समझाइस के बाद अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण हटा दिए गए. डिहुली तालाब परिसर में 46 अतिक्रमणकारियों को राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित किया गया था. नोटिस जारी कर स्वेच्छा से हटाने के लिये कहा गया था, लेकिन समयसीमा बीत जाने पर भी अतिक्रमण हटाने की जरूरत नहीं समझी गई. इसके बाद सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक ने राजस्व एवं पुलिस अमले की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. साकेत समाज के अतिक्रमणकारियों ने महिलाओं को आगे करके विरोध शुरू किया, कहा गया कि वर्षों से तालाब की भूमि सीमांकन के लिये आवेदन दे रहे हैं पर कार्रवाई नहीं हो रही. महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने पर जान दे देने की धमकी भी दी. एसडीएम और एसडीओपी ने समझाइश जारी रखी. सिहावल के निर्देश पर सरपंच द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिये दो जेसीबी मशीनें मौके पर मंगाई गईं. इनके जरिए अतिक्रमण हटाने का काम दोपहर में शुरू हुआ. मौके पर पांच थानों का पुलिस बल, हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक मौजूद थे. चिन्हित सभी अतिक्रमण क्रमबद्ध गिराने लगे; देर शाम तक कार्रवाई जारी रही. विरोधियों के दबाव डालने के प्रयास के पीछे छिप गया और मौके पर चुप्पी छा गई.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 01:01:59
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 26, 2025 01:01:46
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में अगैया चौराहे पर एक मकान में लगी भीषण आग, घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग। खबर बहराइच से है, जहां नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल छा गया, जब अगैया चौराहे पर स्थित एक मकान में भयानक आग लग गयी, आग की लपटों को देख मौके पर भारी तादात में लोगों की भीड़ जमा हो गयी, फिर क्या था आस पास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जानकारी के अनुसार कलीम पुत्र बरसाती का मकान अगैया चौराहे पर स्थित है, जहां अज्ञात कारणों से कलीम के घर में अचानक आग लग गयी। आग की लपटें ऊंची उठने पर घर और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने अत्यंत मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि घर में रखा कुछ सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 26, 2025 01:01:33
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में अगैया चौराहे पर एक मकान में लगी भीषण आग, घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक,ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत से बुझाई आग,। ख़बर बहराइच से है,जहाँ नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर उस वक़्त अफ़रा तफरी का माहौल छा गया,जब अगैया चौराहे पर स्थित एक मकान में भयानक आग लग गयी,आग की लपटों को देख मौके पर भारी तादात में लोगो की भीड़ जमा हो गयी,फिर क्या था आस पास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया,जानकारी के अनुसार कलीम पुत्र बरसाती का मकान अगैया चौराहे पर स्थित है,जहाँ अज्ञात कारणों से कलीम के घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें ऊंची उठने पर घर और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई。 देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए。 आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि घर में रखा कुछ सामान जलकर खाक हो गया।वहीं मौके पर लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 26, 2025 01:01:14
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 01:00:19
Kanpur, Uttar Pradesh:विमान में लैंडिंग के दौरान आई अचानक खराबी - रनवे से दोबारा आसमान में उड़ाया गया - दरवाजे न खुलने होने से यात्रियों में दहसत. एंकर-मुम्बई से कानपुर आ रही IndiGo की फ्लाइट संख्या 6E824 में लैंडिंग के दौरान विमान को फिर से आसमान में उड़ा दिया गया। लगभग 20 मिनट तक विमान को आसमान में चक्कर लगाया। जब विमान ने दोबारा लैंडिंग किया तो टेक्निकल खामी के चलते विमान का गेट नहीं खुला गेट न खुलने से 30 मिनट तक यात्री विमान के अंदर फसे रहे। हास्य कवि हेमंत पांडेय ने वीडियो के जरिए पूरे घटनाक्रम को बताया. करीब 30 मिनट बाद फ्लाइट के गेट खुलने पर यात्री बाहर निकले उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। V/O- शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6E 824 ने कानपुर के लिए दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरी। इसमें क्रू मेंबरों सहित 215 यात्री सवार थे। दोपहर लगभग 3:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग करते समय विमान में तकनीकी खराबी आ गई। खतरे का पूर्वानुमान होते ही पायलट विमान को दोबारा आसमान में ले गया। आसमान में 20 मिनट से ज्यादा देर तक विमान चक्कर लगाता रहा। विमान का ईंधन कम हो जाए। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा। इसके बाद फ्लाइट के दोनों दरवाजे लॉक हो गए जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब आधा घंटे तक यात्री फ्लाइट में फंसे रहे। बाद में विमान के दोनों गेट खोलकर यात्रियों को उतारा गया। इसी फ्लाइट में मुंबई से आए हास्य कवि हेमंत पांडेय ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि इस संबंध में जब एयर हॉस्टेस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों दरवाजे लॉक हो गए हैं। फ्लाइट का इंजन बंद होने के बाद ही दोनों दरवाजे खुलेंगे और 30 मिनट बाद जब फ्लाइट का इंजन बंद हुआ तब विमान के दोनों दरवाजे खुले।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 21:47:50
14
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top