Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर में एक महीने चलेगा शहरी-ग्रामीण सेवा शिविर, हर समस्या का समाधान?
DGDeepak Goyal
Sept 16, 2025 07:18:22
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC :::::::::::::::::::::::::::::::: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब जनता की चौखट पर सरकार की सेवाएँ पहुँचाने की तैयारी की जा रही हैं.....शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों की कल से प्रदेशभर में शुरूआत होने जा रही हैं......जो पूरे एक महीने तक चलेंगे....इन शिविरों में लोगों की रोज़मर्रा की छोटी-बड़ी दिक़्क़तों का समाधान मौके पर ही किया जाएगा..... उद्देश्य है कि लोग दफ्तरों के चक्कर न काटें, बल्कि सेवाएँ उन्हीं तक पहुँचें। ::::::::::::::::::::::::::::::::: वीओ-1- शहरवासियों और ग्रामीणों को राहत और सुविधा पहुंचाने के लिए राज्य में भजनलाल सरकार कल से अपने कार्यकाल की पहली बड़ी कवायद शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल स्वच्छता ही सेवा अभियान, ग्रामीण-शहरी सेवा शिविर अभियान का आगाज करेंगे.....इसके बाद कल से एक माह तक प्रदेश के गांव-गांव और शहर-शहर सेवा शिविरों की श्रृंखला शुरू होगी। आमजन को राहत देने के उद्देश्य से शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि आमजन को उनके घर-आंगन के पास ही त्वरित सेवाएं मिल सकें और बार-बार विभागों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिले। अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि कैंप में आने वाला हर नागरिक खाली हाथ न लौटे। कोशिश यही रहेगी कि काम उसी दिन निपट जाए। अगर किसी वजह से तुरंत समाधान नहीं हो पाता तो उसकी विभागवार सूची बनाई जाएगी और तय समय सीमा में निपटारा होगा। शिविर के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस पहल से शहरवासियों और ग्रामीणों का समय और धन दोनों की बचत होगी। शहरी इलाकों में हर वार्ड में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शिविर आयोजित होंगे। ग्रामीण इलाकों में पहले हफ्ते बुधवार से शनिवार और अगले सप्ताह से गुरुवार से शनिवार को शिविर आयोजित होंगे। उधर राज्य सरकार ने शहरी सेवा शिविर में विभिन्न सेवाओं में जनता को दी जाने वाली छूट से जुड़ी अधिसूचना जारी की हैं। इस बार गरीब वर्ग को सर्वाधिक लाभ, मध्यम वर्ग को कम राहत और उच्च आय वर्ग को आशिंक छूट देने का प्रावधान रखा है। इनमें बकाया लीज राशि पर ब्याज, भू-रूपांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, उप विभाजन, पुनर्गठन, पुनर्ग्रहण, निर्माण स्वीकृति के शुल्क में छूट दी गई है। ::::::::::::::::::::::::::::::::: बाइट-मदन दिलावर, मंत्री पंचायतीराज ::::::::::::::::::::::::::::::::: शहरी क्षेत्र में ये होंगे काम 1-शिविर में होंगे ये प्रमुख कार्य- भूमि सबन्धी प्रकरणों का निस्तारण, धारा 69.ए कृषि भूमि रूपान्तरण, निकाय योजना, कच्ची बस्ती नियमन व स्टेटग्रान्ट एक्ट के पट्टे, भवन मानचित्र अनुमोदन, भूखंडों का उप विभाजन/पुनर्गठन, नाम हस्तांतरण, लीजहोल्ड पट्टों को फ्री होल्ड पट्टों में परिवर्तित करना, भू-उपयोग परिवर्तन। 2-ये प्रमाण-पत्र बनाए जाएंगें : जन्म मृत्यु व विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, डेयरी बूथ अनुज्ञा पत्र, विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति देना। 3-सफाई व्यवस्था का भी होगा समाधान-शिविर में सफाई व्यवस्था सुधार, ब्लैक स्पॉट समाप्त करना, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था नई स्ट्रीट लाइट लगाना, बंद पड़ी लाइटें चालू कराना, आवारा पशुओं को पकडऩा, सडक़ों की मरमत/पेचवर्क, पार्क, सामुदायिक केंद्र व रैन बसेरा का रखरखाव, पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण व विकास, प्रमुख चौराहों व डिवाइडरों का सौंदर्यकरण, ::::::::::::::::::::::::::::::::: ग्रामीण सेवा शिविरों में ये होंगे काम राजस्व विभाग द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री, किसानों को ’किसान गिरदावरी ऐप’ डाउनलोड करवाकर, किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित, उपखण्ड एवं सहायक कलेक्टर न्यायालयों के लम्बित नोटिसों की तामीली, लम्बित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना, आपसी सहमति से विभाजन, नामान्तकरण, जाति प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र बनाना और वितरण करने, NFSA के तहत लंबित प्रकरणों का निस्तारण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नवीन पात्र परिवार-सदस्यों की आधार सीडिंग, NFSA परिवारों-सदस्यों की ई-केवाईसी करना, पशुहानि एवं मकानों के नुकसान के आवेदन प्राप्त करना एवं स्वीकृति जारी करना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10000 और गांव में BPL परिवारों का सर्वे, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां-वितरण सहित 16 विभागो की 48 गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ::::::::::::::::::::::::::::::::: बहरहाल, अब ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को किसी भी छोटे काम के लिए तहसील-कलेक्ट्रेट या निगम दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एक जगह, एक दिन, एक समाधान। इससे न सिर्फ़ समय बचेगा बल्कि यात्रा और खर्च से भी राहत मिलेगी। भजनलाल सरकार की बडी पहल सिर्फ कैंप नहीं, बल्कि गुड गवर्नेंस की परीक्षा भी है। मुख्यमंत्री और उनकी टीम चाहती है कि जनता को तुरंत राहत मिले और योजनाओं का लाभ सीधे गांव-गांव तक पहुंचे। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Jain
Dec 07, 2025 12:31:46
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर में नगरपालिका के दो सफाई कर्मचारियों के खिलाफ सड़क पर नाली में लगी जाली चोरी करने का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नगरपालिका परिषद शाजापुर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की है। सफाई कर्मचारियों का जाली चोरी करते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 4 दिसंबर 2025 को सुबह 6 बजे शहर के वार्ड नंबर 10 कमरदीपुरा चौराहे पर दो व्यक्ति सफाई के दौरान जाली चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद नगर पालिका शाजापुर ने पुलिस को 6 दिसंबर को शिकायत की और पुलिस द्वारा इस मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। नगर पालिका ने भी एक कर्मचारी को निलंबित और एक अस्थाई कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी है। क्या है पूरा मामला शाजापुर में सफाई पर्यवेक्षक संजय पारछे ने 6 दिसंबर 2025 को पुलिस को एक लिखित पत्र सौंपा। इस पत्र में संविदा सफाई कर्मचारी संजय पिता बलराम गोसर, सफाई संरक्षक विशाल पिता शिवचरण मेहरोली और एक अज्ञात कर्मचारी पर नाली पर ढकी हुई लोहे की जाली (जंगला) चुराने का आरोप लगाया। चोरी हुई जाली की अनुमानित कीमत 8000 रुपये बताई गई है। पुलिस को जाली चोरी करते हुए वीडियो भी दिया गया। पुलिस ने शिकायत के अवलोकन के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत प्रथम दृष्टया अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मोबाइल पर नगरपालिका सीएमओ भुपेंद्र दीक्षित ने बताया जाली चोरी करने का मामला सामने आया था, जिसमें नगरपालिका द्वारा एक सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और संविदा पर कार्यरत दूसरे कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। तीसरे कर्मचारी का नाम अभी सामने नहीं आया है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 07, 2025 12:31:30
Dholpur, Rajasthan:बसेड़ी उपखंड के हरजुपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पथराव और फायरिंग की घटना सामने आई है। इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे बाड़ी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसेड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल युवक की पहचान विपिन पुत्र अतर सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। उसके बड़े भाई हरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हरजुपुरा में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके खेत पर आकर झगड़ा किया। इस दौरान पथराव और 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें विपिन के पैर में गोली लगी है। हरेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले भी आरोपियों ने बसेड़ी के गांधी तिराहे पर उनसे झगड़ा किया था,जिसकी शिकायत बसेड़ी थाने में दर्ज है। उन्होंने पुलिस पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया,जिसके कारण आज फिर खेतों पर यह घटना हुई। बाड़ी के एडिशनल एसपी कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बसेड़ी एसएचओ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। बाड़ी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया कि घायल विपिन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया गया है। उसके पैर में गोली लगी है
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 12:31:28
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 07, 2025 12:31:10
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 12:26:47
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 07, 2025 12:22:12
Ranchi, Jharkhand:आज कांग्रेस कार्यालय रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में संगठन सृजन, नए लोगों को पार्टी से जोड़ने की प्रक्रिया, पार्टी की भविष्य की रणनीति और मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, 28 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रमों को लेकर भी विचार–विमर्श किया गया। इसके अलावा, 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में झारखंड से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर भी रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि 2025 संगठन सीजन का वर्ष है। इसी क्रम में आज हमने ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी और यूएलबी वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। हमने 15 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की है, इसलिए उसकी तैयारी और प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस को बड़े स्तर पर कैसे मनाया जाए, इस पर भी रणनीति बनाई गई। मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार–प्रसार किया जाएगा। सभी कांग्रेसजनों के घरों तथा संगठन के पदाधिकारियों के आवास पर कांग्रेस का झंडा लगाया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई। आज की बैठक में हमारे फ्रंटल संगठन के हेड्स मौजूद हैं। महिला कांग्रेस की टीम टूर पर है, लेकिन उनके प्रतिनिधि उपस्थित हैं। एनएसयूआई, इंटक, फिशरमैन (मछुआरा समाज), एससी, एसटी और कनेक्ट सेंटर सहित सभी विभागों के लोग उपस्थित हैं। हमने अपने सभी विभागों और सेल के चेयरमैनों को बुलाया है ताकि यह जाना जा सके कि अब तक इनके संगठन विस्तार की क्या स्थिति है, इनका स्टेटस क्या है, और नए लोगों को जोड़ने तथा प्रशिक्षण को लेकर क्या प्रावधान किए गए हैं। झारखंड प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आदरणीय डॉ. शिविला साहब उपस्थित हैं। वे कल गोड्डा में एक कार्यक्रम में शामिल थे। हमारे सीएलपी लीडर और कार्यकारी अध्यक्ष शाहजादा अनवर भी आज सुबह 6:30 बजे ट्रेन से पहुंचे और बैठक में सहभागी बने。 साथ ही, 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली “घोटाला चोर, गद्दी छोड़” महारैली की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई, ताकि झारखंड से अधिक से अधिक कांग्रेसजन इस रैली में भाग ले सकें। इन्हीं सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आज विस्तृत विचार–विमर्श किया जा रहा है।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 07, 2025 12:21:40
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली मे तीनो सेना अध्यक्ष LG ओर दिल्ली मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया नोसena chief दिनेश के त्रिपाठी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है देश अपने सैनिको पर गर्व कर रहा है किसी ने नजर भारत डेढ़ की तो उसका अंजाम बुरा होगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर तीनो सेनाओ के अध्यक्ष को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ओर दिल्ली LG वी के सक्सेना सम्मानित किया लोकेशन दिल्ली एंकर राज्य सैनिक बोर्ड दिल्ली ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर फ्लैग पिन और स्मारिका का विमोचन किया यह दिवस देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों और उनके परिवारों के कल्याण और सम्मान के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली उप राज्य्पाल वी के सक्सेना देश के तीनो सेनाओ अध्यक्ष सहित पूर्व सेना अधिकारी शामिल हुऐ दिल्ली राज्य सैनिक बोर्ड ने मुख्यमंत्री ओर LG को प्रतीकात्मक झंडा लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया सैनिकों की वीरता, राष्ट्र रक्षा के दृढ़ संकल्प और सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए प्रति वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीनो सेनाओ के अध्यक्ष को सम्मानित करते हुऐ कहा बचपन से सेनाओ वीर गाथाओ को देखा सुना है आज सेनाओ को देख कर ख़ुशी हो रही है साथ ही तीनो सेनाओ ने जो ऑपरेशन सिंदूर मे अपनी बाजी लगाकर दुश्मन को मारा बल्कि देश का भी सर को ऊंचा भी कर दिया साथ ही कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाओं का साहस, शौर्य, त्याग, बलिदान और निःस्वार्थ भाव से सेवा करने का स्वर्णिम इतिहास रहा है सबसे बडी नो सेना अध्यक्ष दिनेश के त्रिपाठी ने ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं क़ोई गलती ना करें नहीं भारत की टेढी नजर की तो उसका बुरा अंजाम ऑपरेशन सिंदूर बदला लेकर रहेगा सभी ने देख लिया है स्पीच बाइट रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री दिल्ली बाइट दिनेश के त्रिपाठी नो सेना अध्यक्ष पहचान सफ़ेद कैप मे है रि ब्रिगेडयर सुजीत नारायण ने कहा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग की कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सुजाता ने बताया कि हमारे सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जातासाहसी भारतीय सशस्त्र सेनाएं कठिन परिस्थितियों और दुर्गम स्थानों पर न सिर्फ राष्ट्र की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने बल्कि देश की आन्तरिक कठिनाइयों व दैवीय आपदाओं के समय लोगों की जीवन रक्षा करने और उन्हें राहत पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न करती हैं इस अवसर पर उन्होंने देश की सशस्त्र सेनाओं के सभी सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की बाइट रि ब्रिगेडयर सुजीत नारायण
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 07, 2025 12:20:36
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आज प्रदेश स्तरीय धीवर समाज के युवक–युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ..…. इस विशेष मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.... उनका कार्यक्रम में आगमन भी तय था और सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं, मगर कुछ कारणों से मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित नहीं हो सके..... ऐसे में धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री से मोबाइल फ़ोन के ज़रिये समाज को संबोधित करने की गुज़ारिश की, जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार किया..... मुख्यमंत्री ने मोबाइल माध्यम से अपने उद्बोधन में धीवर समाज के उत्थान और विकास के प्रति सरकार की मज़बूत प्रतिबद्धता दोहराई और समाज के लोगों को एकता और शिक्षा के रास्ते आगे बढ़ने का संदेश दिया...... इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे.... प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में समाजजन, युवक-युवतियाँ और गणमान्य अतिथि इस सम्मेलन में शामिल हुए..… और पूरा माहौल एकता, उत्साह और अपनत्व की भावना से सराबोर नज़र आया।
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 07, 2025 12:19:57
Chikri Ban, :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख से वर्चुअली पुंछ जिले के गांव खेत से नियंत्रण रेखा पर सीमा सड़क संगठन की डोक तक 4.800 मीटर सड़क का उद्घाटन किया। भारतीय सशस्त्र बलों के साथ-साथ हजारों ग्रामीणों को पहली बार सड़क सुविधा मिली। केन्द्रीय राज्यमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में शयोक सुरंग से सीमा सड़क संगठन द्वारा पूर्ण की गई 125 परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए लोकार्पित किया। इनमें पुंछ जिले की मंडी तहसील के दूरदराज के गांव खेत में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर शून्य रेखा तक सीमित सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई 4.800 मीटर लंबी सड़क शामिल है। इस उपलक्ष्य में सीमा सड़क संगठन 79 आर सी सी की तरफ से गाँव खेत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रशासनिक, सैन्य, सीमा सड़क संगठन के अधिकारी और ग्रामीण ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 79 आर सी सी के ओसी आशीष रंजन ने की, जबकि जिला विकास उपायुक्त पुंछ अशोक कुमार शर्मा इसके मुख्य अतिथि रहे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वर्चुअली उद्घाटन में भाग लिया।
51
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 07, 2025 12:19:26
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- नगर निगम मालवीय नगर जोन में अवैध निर्माण गिरधर मार्ग मालवीय नगर पर जागरूकता तब आई जब बिल्डिंग गिरने लगी — पहले क्यों नहीं? निरीक्षण और कार्रवाई का सिस्टम क्या हादसे का इंतज़ार करता है? गली नंबर 3 रजा पार्क में दो प्लॉटों का मर्जर और तैयार टावर — पर निगरानी रखें कौन क्या यह निर्माण नियमों से ऊपर है? शिवाजी मार्ग पर तेज़ी से खड़ी हो रही बहुमंज़िला इमारत — कोई रोकने वाला नहीं。 क्या अनुमति है या सिर्फ़ प्रभाव? उदय मार्ग पर एक इमारत कोर्ट आदेश के बाद टूटी — लेकिन बाकी अवैध निर्माण सुरक्षित क्यों? क्या न्याय केवल चुनिंदा मामलों में लागू है? उसी क्षेत्र में आधा दर्जन इमारतें नियम विरुद्ध — पर कोई कार्रवाई नहीं। क्या निगम की नज़र सिर्फ़ एक फाइल पर टिकती है? गौतम आश्रम, एम.डी. रोड के पास दिख रहा टावर — लेकिन अधिकारियों की समझ से बाहर। क्या यह सिस्टम क्यों कर रहा है अनदेखी या जानबूझकर की गई चुप्पी? अष्ठा एकेडमी के पास अपार्टमेंट निर्माण — सेटबैक और FAR को लेकर सवाल。 क्या ज़ोन के नियमों का पालन हुई फायर NOC,पार्किंग और स्ट्रक्चरल सेफ्टी रिपोर्ट कितनी इमारतों में मौजूद? क्या यह क्षेत्र आपदा की प्रतीक्षा कर रहा है? निगम नोटिस जारी कर चुप — ज़ोनल इंजीनियर्स और पासिंग अधिकारी क्यों सुरक्षित? नियम टूटे हैं तो ज़िम्मेदार कौन? सबसे बड़ा सवाल: नियंत्रण किसके हाथ है — नगर निगम के? या बिल्डर लॉबी के? कानून ताक़तवर के लिए कमज़ोर और आम लोगों पर सख़्त क्यों?
53
comment0
Report
Advertisement
Back to top