Back
पशु चिकित्सा दवाओं में अमानक: कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति, सवाल उठे
KCKashiram Choudhary
Nov 17, 2025 11:45:46
Jaipur, Rajasthan
पशुओं को अमानक दवा, कार्रवाई की खानापूर्ति! - पशुपालन विभाग ने कहा, हमने कार्रवाई कर दी जयपुर राज्य में पशु चिकित्सा संस्थाओं में सप्लाई की गई 2 अमानक दवाओं का मामला गरमाया हुआ है। पशुपालन विभाग ने दवा कम्पनीयों पर कार्रवाई तो की है, लेकिन यह महज खानापूर्ति नजर आ रही है। अमानक दवा सप्लाई करने वाली कम्पनियों पर धोखाधड़ी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि विभाग को हर साल कुछ दवाएं अमानक श्रेणी की मिलती हैं। दरअसल बिना दवाओं का परीक्षण किए फील्ड में सप्लाई कर दिए जाने और अब दवाओं के अमानक निकलने के मामले में पशुपालन विभाग का रवैया सुस्ती भरा रहा है। पिछले दिनों ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्रीज में 2 दवाओं के अमानक मिलने के मामले में पशुपालन विभाग ने कार्रवाई तो की है। लेकिन यह कार्रवाई कम और खानापूर्ति अधिक नजर आ रही है। कम्पनियों पर महज 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। वहीं केवल एक शर्त रखी गई है कि बची हुई दवाईयों को कम्पनी को वापस लेना होगा और नए सिरे से दवाईयों की आपूर्ति करनी होगी। दरअसल दवाईयों के अमानक होने का पता तब चला जब दौसा और सिरोही के ड्रग्स अधिकारियों द्वारा लिए गए सैम्पल लैबोरेट्री जांच में अमानक पाए गए। सबसे बड़ी बात यह है कि पशुपालन विभाग ने जिलों में इन दवाईयों की सप्लाई करीब ढाई माह पूर्व की थी। जबकि अब इन दवाओं के स्टॉक ज्यादातर जिलों में पशुओं पर उपयोग किए जा चुके हैं। बहुत कम मात्रा में दवाइयां बची हुई हैं। ऐसे मिली दवाइयों में गड़बड़ी - मिनिल लैबोरेट्रीज, जम्मू की दवाई का एक बैच मिला अमानक - मिलोक्सीकैम पैरासिटामोल सेराटियोपेप्टाइडेज बोलस दवा मिली अमानक - एनालजेसिक, एंटीपायरेटिक दवा पशुओं में दर्द, बुखार, सूजन में आती है उपयोग - दवा के सैम्पल की सिरोही ड्रग अधिकारी द्वारा कराई जांच में मिली गड़बड़ी - मेलोक्सीकैम की 100 एमजी के बजाय 99.79 एमजी मात्रा जांच में मिली - पैरासिटामोल की मात्रा 2000 एमजी के बजय 1970 एमजी पाई गई - इसी तरह ग्रैम्पस लैबोरेट्रीज नाहन, हिमाचल प्रदेश के सैम्पल मिले अमानक - दवा प्रोविडिन आयोडीन मेट्रोनाइडेजोल पाई गई अमानक - यह दवा पशुओं के यूट्रस में डाली जाती है इन्फेक्शन दूर करने के लिए - दौसा में ड्रग अधिकारी द्वारा कराई गई जांच में दवा अमानक पाई गई - प्रोविडिन आयोडिन 0.5 प्रतिशत के बजाय 0.2265 प्रतिशत पाई गई - मेटोनाइडेजोल 1 प्रतिशत के बजाय 1.02 प्रतिशत पाई गई कम्पनियों पर सख्ती नहीं, हर साल सामने आ रहे मामले इस पूरे मामले में कम्पनियों के एक-एक बैच अमानक पाए गए हैं। दवाईयों की अमानक आपूर्ति मिलने पर पशुपालन विभाग ने कागजी खानापूर्ति कर ली है। लेकिन अभी भी कम्पनियों पर सख्त कार्रवाई कर संदेश देने की कोशिश नहीं की गई है। पशुपालन विभाग के कार्यवाहक निदेशक डॉ. सुरेशचंद मीणा ने बताया कि हमने कम्पनियों पर कार्रवाई कर दी है। कम्पनियों पर 5 फीसदी जुर्माना लगेगा, साथ ही दवाईयों की नई खेप की आपूर्ति करनी होगी। निदेशालय ने जिलों के संयुक्त निदेशकों को दवाईयां ड्रग स्टोर भिजवाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कम्पनी इन दवाईयों को वापस लेकर नई दवाईयों की आपूर्ति करेगी। कम्पनियों पर कार्रवाई की खानापूर्ति क्यों ? - पशुपालन विभाग ने कार्रवाई के नाम पर दोनों कम्पनियों को लैटर लिखा - 7 नवंबर 2025 के लैटर में कहा, दवाईयाें के अमानक बैच को वापस मंगवाएं - इनके स्थान पर फ्रेश दवाईयों की आपूर्ति की जाए - परचेज ऑर्डर वैल्यू का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा - लेकिन दोनों कम्पनियों पर विभाग ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की - न ही धोखाधड़ी की कानूनी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई - जुर्माना मात्र 5 प्रतिशत लगाया, जो कि अपेक्षाकृत बहुत कम - रोचक यह कि लगभग हर साल ही कुछ दवाएं मिलती हैं अमानक - विभाग कम्पनियों पर सख्त कार्रवाई कर संदेश दे तो सुधर सकते हैं हालात
159
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPrashant Sharma
FollowNov 17, 2025 13:39:200
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowNov 17, 2025 13:39:080
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 17, 2025 13:38:390
Report
PKPrashant Kumar
FollowNov 17, 2025 13:36:240
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowNov 17, 2025 13:35:590
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowNov 17, 2025 13:35:40Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में पति-पत्नी के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowNov 17, 2025 13:35:300
Report
PSPramod Sinha
FollowNov 17, 2025 13:35:050
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowNov 17, 2025 13:34:120
Report
MSManish Sharma
FollowNov 17, 2025 13:33:580
Report
MSManish Sharma
FollowNov 17, 2025 13:33:450
Report
AKAjay Kashyap
FollowNov 17, 2025 13:33:310
Report
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowNov 17, 2025 13:33:190
Report