Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
SIR के तहत दो दिनों में 36 लाख गणना फॉर्म वितरित, चित्तौड़गढ़-अलवर अव्वल
VSVishnu Sharma
Nov 06, 2025 07:31:06
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत बीएलओ घर-घर जाकर दो दिन में 36 लाख गणना फॉर्म बांट दिए हैं। गणना फॉर्म वितरित करने में चित्तौड़गढ़ एवं अलवर जिले लगातार अव्वल हैं, वहीं मैपिंग में बाड़मेर टॉप पर है। इसके अलावा कमजोर परफॉर्मेंस वाले दस जिलों की आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बैठक लेकर खिंचाई करेंगे। प्रदेश में 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना फॉर्म वितरण का काम चल रहा है। अंता में चुनाव के कारण फिलहाल यह काम नहीं हो रहा है। राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में मतदाता सूचियों का स्पेशल इंसेटिव रिविजन (SIR) चल रहा है। SIR के पहले चरण में मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पिछली SIR की मतदाता सूची में अगर किसी वर्तमान मतदाता के माता-पिता, दादा-दादी आदि का नाम शामिल है तो सटीक और सत्यापित पारिवारिक संबंध के माध्यम से मैपिंग की जा रही है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियां https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी है। साथ ही यह लिंक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 68 प्रतिशत मैपिंग पूरी, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार 40 वर्ष से अधिक आयु के 84.98% मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है, वहीं 40 वर्ष एवं इससे कम आयु के 53.28% मतदाताओं की भी मैपिंग उनके परिवार वालों के विवरण की सहायता से कर ली गई है। राज्य के 68.17 प्रतिशत मतदाता पिछली SIR की मतदाता सूची से मैप हो गए हैं, ऐसे में अब इन्हें इस संपूर्ण प्रक्रिया में केवल गणना प्रपत्र में सूचनाओं को भरना है तथा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं देना है। गणना फॉर्म बांटने में चित्तौड़-अलवर अव्वल ..... बीएलओ घर- घर जाकर गणना फॉर्म वितरित कर रहे हैं। मतदाताओं से पुरानी एसआईआर सूची के अनुसार उसमें लिखे नामों को भरवाकर सत्यापित करवा रहे हैं। गणना फॉर्म वितरण में सबसे ज्यादा 14 प्रतिशत के साथ चित्तौड़गढ़ अव्वल है, फिर बाडमेर, कोटा और बारां का नाम है। इसके अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, झुंझनूं, अजमेर और टोंक में गणना फॉर्म बांटने की गति बेहद धीमी रही। मैपिंग में बाड़मेर 77.97 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। वहीं नागौर 74.42, बालोतरा 74.11, जालौर 73.87 और दौसा में 73.16 प्रतिशत के साथ टॉप रहे। हालांकि जोधपुर 55.63, जयपुर 57.68, कोटा 58.03 श्रीगंगानगर एवं अजमेर 62.09 फिसड्डी जिले रहे। मैपिंग से फायदा: राज्य के वे सभी मतदाता जिनका मिलान देश के किसी भी राज्य के पिछली विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची के साथ हो जाता है तो उन्हें इस संपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस तरह से मैपिंग मतदाताओं के लिए एक सुविधा वाली प्रक्रिया है। मैपिंग की सूचनाएं कैसे भरें? 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच जारी गणना चरण के दौरान BLO प्रत्येक मतदाता के घर दो प्रति में गणना प्रपत्र लेकर पहुंच रहे हैं। इस गणना प्रपत्र में कुछ हिस्सा पहले से प्रिंटेड है जिसमें मतदाता की सामान्य जानकारी है जैसे नाम, ईपिक नंबर, पता, मतदाता सूची की क्रम संख्या, भाग संख्या एवं विधानसभा क्षेत्र, इसके अतिरिक्त इस गणना प्रपत्र में मतदाता की सामान्य जानकारी जैसे पिता अथवा अभिभावक का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर जीवनसाथी की सूचना आदि भी भरे जाने हैं। इन सूचनाओं के अलावा मतदाता अगर पिछली विशेष गहन पुनरीक्षण के समय की मतदाता सूची में शामिल था तो उन्हें उस समय की मतदाता सूची का क्रमांक, भाग संख्या, विधानसभा क्षेत्र, जिला आदि भरने हैं और अगर शामिल नहीं था तो अपने रिश्तेदार जैसे माता-पिता, दादा-दादी, नाना -नानी में से जो भी उस समय मतदाता थे उनका विवरण भरकर गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करवाना है। इस प्रकार से गणना प्रपत्र में ही मैपिंग का विवरण भरा जाना है। हर योग्य मतदाता 4 दिसंबर तक अपनी एक नवीनतम रंगीन फोटो एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ भरा हुआ गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा कराना होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लेंगे क्लास ... प्रदेश में जो जिले गणना फॉर्म बांटने में फिसड्डी रहे हैं, उनकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बैठक लेंगे। महाजन सबसे नीचे रहे दस जिलों के कलेक्टर और निर्वाचन से जुड़े प्रमुख अधिकारियों की क्लास लेंगे कि आखिर क्या कारण है कि फॉर्म बांटने में पीछे रहे हैं। अब इन से कार्य में तेजी लाने की बात की जाएगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 06, 2025 09:16:33
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 31 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें से कुछ बदमाश जेल में बंद हैं। बरेली जिले में लूट, मादक पदार्थों की तस्करी, गोकशी, हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन वारदात में शामिल 31 बदमाशों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें सबसे ज्यादा सात बदमाश फरीदपुर थाना क्षेत्र के हैं। एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने बताया कि जिन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनको नियमित निगरानी की जाएगी। इनमें कुछ बदमाश जेल में हैं। पुलिस पिछली छह माह से प्रचलित अपराधियों की सूची तैयार कर रही है। हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब एक साल 31 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हो। हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। नए घोषित किए गए हिस्ट्रीसीटरों में थाना क्षेत्र आंवला, नवाबगंज के बदमाश भी शामिल हैं। सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को संबंधित बदमाशों की नियमित निगरानी का आदेश दिया गया है। अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 06, 2025 09:16:02
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के घूरपुर इलाके में युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संगम नगरी प्रयागराज के घूरपुर इलाके में 15 वर्षीय युवती का रक्तरंजित हालत में शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या को अंजाम दिया गया है। हालांकि हत्या की वजह साफ नहीं पाई जा पाई है, मृतक युवती के परिजनों ने भी किसी से किसी तरह की रंजिश की आशंका नहीं जताई है। घटना उस वक्त हुई जब युवती शौच के लिए घर से कुछ ही दूर पर गई थी। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमें भी पहुंची। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि युवती का रक्तरंजित हालत में शव मिला है, गले पर चोट के निशान है। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य को संकलित करके विधिक कार्रवाई में पुलिस की टीमें जुट गई हैं, डीसीपी ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 09:15:44
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 06, 2025 09:15:30
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अमर तालाब में स्थित बीड़ी-सिगरेट के होलसेल गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फायर यूनिट रुड़की की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना लगभग रात 2:40 बजे की है। जब बीड़ी-सिगरेट के होलसेल स्टोर गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर टीम ने कड़ी मेहनत और प्रयासों से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया और पास के कमरे को जलने से बचा लिया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तुरंत राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 100 प्रतिशत जलने के कारण मृत घोषित कर दिया। वहीं आग में गोदाम के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 09:12:09
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 06, 2025 09:08:09
Sri Ganganagar, Rajasthan: ग्राम पंचायत संगतपुरा के चक 9 एच बडा़ के युवक गुरकिर्तन सिंह की दीपावली के दिन सउदी अरब में हादसे के दौरान मौत के 18 दिन बाद गुरुवार सुबह 10 बजें अंतिम संस्कार कर दिया गया। संस्कार में गांव सहित आसपास के गांवों से जन सैलाव उमड़ पड़ा उनकी शव यात्रा में भारी तादाद में लोग पहुंचे। ओर गमगीन माहौल में संस्कार किया गया गुरकिर्तन के शव को ताबुत मे भारत लाया गया ओर संस्कार के समय उनके शव को ताबुत मे ही ट्रेक्टर ट्राली द्वारा 9 एच की कल्याण भुमि तक ले जाया गया।बता दें कि बिती रात गुरकिर्टन का शव गांव मे पहुचा तों हर तरफ चिख पुकार मंच गई।ओर सब की आंखों में आंसू थे। पर सन्तोष इस बात का था कि चलो इतने दिनों बाद गुरकिर्तन के अंतिम दर्शन हो गये जिसका इंतजार परिवार के साथ ग्रामीण हर रोज कर रहे थे। गौरतलब है कि सउदी अरब में कानुनी कार्यवाही पुरी होंने के बाद शव कि फ्लाइट टिकट कन्फर्म नहीं होने से भारत आने में देरी हो रही थी। मंगलवार को टिकट कन्फर्म होंने पर गुरकिर्तन के बहनोई सुखजिंदर सिंह,ओर मामा बलजीन्दर सिंह मंगलवार रात को बड़ी एंबुलेंस लेकर गंगानगर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे। बुधवार सुबह 6 बजें दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरकिर्तन का शव उसके दोस्त लेकर पहुंचे जो सउदी अरब में उनके साथ काम करतें थें। दिल्ली से शव को लेकर एंबुलेंस 7 बजें रवाना हुई ओर चक 9 एच बुधवार शाम 7 बजें शव पहुंचा । शाम हो जानें पर शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया गुरकिर्तन का संस्कार गुरूवार सुबह 10 बजें किया गया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 06, 2025 09:07:38
Dungarpur, Rajasthan:सीमलवाडा में कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानो को फसल खराबे के मुआवजा व मनरेगा में रोजगार देने की मांग\n\nएसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा | जिसमे किसानो को जल्द फसल खराबे का मुआवजा देने व मनरेगा में कार्य स्वीकृत करते हुए श्रमिको को रोजगार देने की मांग रखी है |\n\nपूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के नेतृत्व में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ, चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सीमलवाडा एसडीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए | इसके बाद कांग्रेसियों ने डूंगरपुर जिले में किसानो को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने व मनरेगा में श्रमिको को रोजगार नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया वही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की | इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में अतिवृष्टि व पश्चिम विक्षोभ के चलते हुई बारिश से किसानो की 90 से 100 फीसदी तक फसले खराब हो गई है लेकिन किसानो को फसल खराबे का मुआवजा देने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है | वही डूंगरपुर जिले के गरीब लोगो के लिए मनरेगा ही एक रोजगार का साधन है लेकिन डूंगरपुर में मनरेगा में कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे है जिसके चलते श्रमिको को रोजगार नहीं मिल पा रहा है | वही मनरेगा में सामग्री व मेट कारीगर का भुगतान भी लम्बे समय से अटका पड़ा है | इधर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने सीमलवाडा एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में किसानो को जल्द फसल खराबे का मुआवजा देने व मनरेगा में कार्य स्वीकृत करते हुए श्रमिको को रोजगार देने की मांग रखी है |
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 06, 2025 09:07:11
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Nov 06, 2025 09:06:36
Noida, Uttar Pradesh:उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर सरकारी जमीन अवैध रूप से खरीदने का आरोप लगा है. आरोप है कि उनकी कंपनी ने बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कब्जे वाली महार वतन जमीन खरीदी और 300 करोड़ रुपये की इस जमीन पर मात्र 500 रुपये स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई. 48 घंटे में 21 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी माफ कर दी गई. आरोप है कि पार्थ पवार की पार्टनर कंपनी अमीडिया की शेयर कैपिटल सिर्फ 1 लाख होने के बावजूद इतनी बड़ी खरीद संभव हुई. 22 से 24 अप्रैल 2025 के बीच IT पार्क प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली. पूरी जमीन डील 27 दिन में पूरी की गई. 22 अप्रैल 2025 को अमीडिया कंपनी ने IT पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव पर पार्थ अजित पवार और दिग्विजय अमरसिंह पाटिल के हस्ताक्षर स्पष्ट दिखे. 24 अप्रैल 2025 को उद्योग निदेशालय ने stamp duty माफी को मंजूरी दी. जमीन खरीद लेन-देन 27 दिनों में पूरा हो गया. महार वतन जमीन 300 करोड़ में खरीदी गई; सरकारी नीति का लाभ उठाकर 500 रुपये stamp duty चुकाई गई. अगर महार वतन की जमीन बेची जाए, तो सरकार को उस जमीन की कीमत चुकानी पड़ती है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top