Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान के 32वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद से कानून-व्यवस्था और ऊर्जा क्षेत्र में तेज़ी
BDBabulal Dhayal
Nov 17, 2025 13:54:26
Jaipur, Rajasthan
वीओ पैकेज चलायें उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राजस्थान सहकारिता के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा आगे बुनियादी सेवाओं का सुदृढ़ीकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता हम सब मिलकर विकसित भारत 2047 के सपने को करेंगे साकार - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया दावा उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राजस्थान में गत दो वर्षों में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, ढांचागत विकास तथा सहकारिता के सुदृढ़ीकरण सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर क्षेत्रीय परिषद् के माध्यम से हम सब मिलकर विकसित भारत 2047 के सपने को साकार कर सकेंगे। सोमवार को फरीदाबाद में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन में बिजली देने के संकल्प के तहत 22 जिलों में दिन में बिजली दे रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन की स्थापित क्षमता में देश में प्रथम स्थान पर है। राज्य में पीएम कुसुम योजना कंपोनेंट-ए एवं कंपोनेंट-सी में 2 हजार 215 मेगावाट क्षमता के विकेंद्रित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। साथ ही, आरडीएसएस के तहत 33 केवी के 151 सब स्टेशनों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि समेकित प्रयासों से एटी एण्ड सी लॉस 2023-24 के 21.81 प्रतिशत से घटकर 2024-25 में 15.27 प्रतिशत रह गए है। पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम 21 मिनट से घटकर अब लगभग 13 मिनट शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में पुलिस मोबाइल यूनिटों की संख्या बढ़ाने से औसत प्रतिक्रिया समय 21 मिनट से घटकर अब लगभग 13 मिनट पर आ गया है। इसी प्रकार पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों के निस्तारण में लगने वाला औसत समय घटकर 58 दिन व बलात्कार प्रकरणों के निस्तारण का औसत समय घटकर 48 दिन रह गया है। शर्मा ने पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु 15 अतिरिक्त नए फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय स्वीकृत करने का केन्द्र सरकार से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत 1 लाख से अधिक आबादी के 28 शहरों के मास्टर प्लान जीआईएस पर तैयार किए जा चुके हैं। साथ ही, 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले 62 शहरों के लिए जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा के तहत 88 प्रतिशत आबादी हुई कवर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा के तहत 88 प्रतिशत आबादी का कवरेज हो चुका है जो देश में सबसे अधिक है। मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को सप्ताह में 5 दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म दूध पिलाया जा रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देय राशि में वृद्धि, मा वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को हर माह निःशुल्क सोनोग्राफी, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 5 लाख 50 हजार बालिकाओं को लाभान्वित करने जैसी योजनाओं से महिलाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता प्राप्त करने में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में राजस्थान में सहकारिता में अभूतपूर्व काम हुआ है। राज्य ने भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता प्राप्त करने में देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। साथ ही, विश्व की वृह्द अन्न भंडारण योजना के प्रथम चरण में 500 मीट्रिक टन क्षमता के 70 गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण कर राज्य देश में प्रथम स्थान पर है। 5 हजार 732 पैक्स को गो-लाइव, नवीन कॉपरेटिव कोड प्रस्तावित, 2 हजार 657 नई बहुउद्देशीय पैक्स तथा 1 हजार 958 बहुउद्देश्यीय डेयरी सहकारी समितियों का गठन एवं 4 हजार 141 पैक्स को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया गया है। उन्होंने कहा कि गिव अप अभियान के तहत लगभग 45 लाख सक्षम लोगों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपना लाभ छोड़ा है। साथ ही, लंबे समय से ई-केवाईसी नहीं करवाए जाने पर 27 लाख व्यक्तियों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची से हटाये गए हैं। इन प्रयासों से पात्र वंचितों का चयन कर लगभग 70 लाख जरूरतमंद लाभार्थियों को योजना का लाभ देना प्रारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार ने परिवेश 2.0 पोर्टल के माध्यम से पहले दो वर्षों में 122 स्टेज-1 क्लियरेंस दिए थे, वहीं वर्ष 2025 में 137 स्टेज-1 क्लियरेंस प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सीमेंट उत्पादक इकाइयों ने गत लगभग डेढ़ वर्षाों में दिल्ली से लाये गए 41 हजार मीट्रिक टन आरडीएफ का उपयोग ईंधन के रूप में किया है।
102
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAJAY NATH
Nov 17, 2025 15:23:09
Sambalpur, Odisha:ନଭେମ୍ବର ୨୮ ତାରିଖରୁ ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲାରେ ହେବ ଖରିଫ ଧାନ ସଂଗ୍ରହ| ଆଜି ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଙ୍କ ଅଧ୍ୟକ୍ଷତା ରେ DLPC ବୈଠକ ଅନ୍ଷଠିତ ହୋଇଥିଲା| ପଞ୍ଚାୟତି ରାଜ ବିଭାଗ ମନ୍ତ୍ରୀ ରବିନାରାୟଣ ନାୟକ ଯୋଗ ଦେଇ ୨୮ ନଭେମ୍ବର ଠାରୁ ସମ୍ବଲପୁର ରେ ଖରିଫ ଧାନ ସଂଗ୍ରହ ପାଇଁ ଘୋଷଣା କରିଥିଲେ|ଏପଟେ ମଣ୍ଡି ଖୋଲିବାରେ ବିଳମ୍ବ ହୋଇଥିବା କାରଣରୁ ଅସନ୍ତୋଷ ଜାହିର କରିବା ସହ ଭୁବନେଶ୍ୱର ରୁ ସମସ୍ କାର୍ଯ୍ୟ ପରିଚାଳନା କୁ ନେଇ କ୍ଷୋଭ ଜଣାଇଛି ଚାଷୀ|ସେ କହିଛି ଯେ ଧାନ ଟାର୍ଗେଟ,ଟୋକନ ଇତ୍ୟାଦି କାର୍ଯ୍ୟ ଭୁବନେଶ୍ୱର ରୁ ପରିଚାଳିତ ହେଉଥିବା ବେଳେ କେବଳ ମଣ୍ଡି ଖୋଲିବାର ନିଷ୍ପତ୍ତି ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ହାତରେ ଥିଲା| କିନ୍ତୁ ଏ ବର୍ଷ ସେହି ଦାୟିତ୍ୱ ମଧ୍ୟ ଭୁବନେଶ୍ୱର ରୁ ପରିଚାଳନା ହେଉଥିବା ଅଭିଯୋଗ କରିଛି ଚାଷୀ|
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 15:22:46
Sagar, Madhya Pradesh:ठंड के मद्देनजर सागर में बदला स्कूलों का टाइम, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश.. एंकर/ धीरे धीरे अब ठंड अपना असर दिखा रही है तो बुंदेलखंड में भी ठंड का असर साफ देखेंने को मिल रहा है रातें सर्द हो रही हैं तो सुबह से ठिठुरन वाली ठंड का एहसास हो रहा है इस बीच घटते तापमान को देखते हुए सागर में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत आदेश दिए गए है कि नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे के पहले शुरू नहीं होगा जबकि कक्षा छठवीं से 12 वीं तक के स्कूल सुबह साढ़े आठ के पहले नहीं लगाएं जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश के साफ कहा है कि प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के अलावा केंद्रीय विद्यालय और सीबीएसई कोर्स वाले तमाम स्कूलों में ये आदेश लागू होगा और इसका उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 17, 2025 15:22:36
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - एसडीएम कोर्ट भवन में आरोपी की सनसनीखेज करतूत, वन विभाग की कार्रवाई से बचने बिल्डिंग पर चढ़ा युवक। कटनी के एसडीएम कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आरोपी कोर्ट से रिहा होते ही अचानक बिल्डिंग पर चढ़ गया। आरोपी की पहचान कन्हैया बर्मन के रूप में हुई है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी है। कटनी एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र बैलेट घाट निवासी आरोपी कन्हैया बर्मन को 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा के تحت जीआरपी थाना पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था। मामला निपटने के बाद जैसे ही आरोपी बाहर निकला, उसने वन विभाग की टीम को देखा और वह एडीएम कोर्ट की बिल्डिंग में चढ़ गया और बिल्डिंग के सभी सीढ़ियों के दरवाजे छत से बंद कर दिए। एसडीएम ने बताया कोर्ट से रिहा हुए आरोपी कन्हैया को वन विभाग की टीम किसी अन्य मामले में कोर्ट से गिरफ्तार करने पहुंची थी। वन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी घबराहट में अचानक कोर्ट भवन की छत पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 17, 2025 15:21:04
Mandla, Madhya Pradesh:जिले में बन रहे मेडिकल कालेज के निर्माण की धीमी गति से सीएमडी हुए नाराज । निर्मাণ एजेंसी को लगाई फटकार । कहा आने वाले 10 महीनों में निर्माण करें पूरा । 250 करोड़ रुपयों की लागत से हो रहा मेडिकल कालेज का निर्माण । लिया निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा । मण्डला - नगर में बन रहा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि देखकर नही लगता कि जिलेवासियों के लिए यह सौगात जल्द मिल सके । निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर जिला प्रशासन ने समय समय पर आपत्ति दर्ज कराई है और निर्माण एजेंसी को कार्य मे गति लाने कहा है बावजूद इसके निर्माण की धीमी गति से नाराज जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग को आपत्ति दर्ज कराई यही कारण था कि आज प्रदेश के सीएमडी, बीडीसी, बी डी चक्रवर्ती ने मण्डला पहुंच निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण एजेंसी से संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई, निर्माण कार्य समय मे पूरा करने के निदेश दिया साथ ही चेताया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हो । सीएमडी ने कहा कि निरीक्षण के बाद सभी संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि आने वाले 10 महीनों में निर्माण कार्य पूरा किया जाए जिससे जल्द ही मेडिकल कालेज की शुरुआत की जा सके । बता दें कि करीब 250 करोड़ रुपयों की लागत से मण्डला में मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है जिसे अनुबंध दिनांक 9 अक्टूबर 2023 के बाद से 30 महीनों में पूरा किया जाना था परन्तु निर्माण एजेंसी बीपीसी इंफ्राप्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड रांची झारखंड द्वारा बहुत धीमी गति से किया जा रहा है । बाइट - सीबी चक्रवर्ती - एमडी - बीडीसी ।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 17, 2025 15:20:48
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 17, 2025 15:20:18
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन.... देवरिया एंकर ....देवरिया जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देवरिया जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन मंच से बोलते नजर आ रहे हैं कि । अगर पुष्पा हीरो हमें मिल जाए तो उसे लाठियों से पीट कर ठीक कर देंगे । जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव का निकला । जहां बाबा मणिनाथ ब्रह्म जयंती समारोह के दौरान वह बच्चों और लोगों को संबोधित कर रहे थे । संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में निगेटिव रोल को हाइलाइट किया जा रहा है। जिसका दुष्प्रभाव आज के बच्चों पर पड़ रहा है। इससे बचने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि पुष्पा हीरो जिसे मीडिया ने हीरो बनाया ऐसा हीरो हमें मिल जाए तो उसे लाठियो से पीट कर ठीक कर देंगे । वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सलाह दी की फिल्मों में इस तरह के निगेटिव रोल को देखने से बचे यह समाज को दूषित किया जा रहा है।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 17, 2025 15:19:59
59
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 17, 2025 15:19:45
Jaipur, Rajasthan:Jaipur NEET जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस की कार्रवाई नीट परीक्षा में पास करवाकर एमबीबीएस में एडमीशन दिलवाने के नाम पर करोडों रूपयो की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार विवेक उर्फ विनित जोशी हुआ गिरफ्तार आरोपी नीट परीक्षा में सलैक्शन कमेटी का सदस्य होने का झांसा देकर करता था ठगी आरोपी अलग-अलग नाम बदलकर बडे अधिकारियो से संबंध होने की बात कहकर करता था ठगी। सिलेक्शन नहीं होने पर परिवादी द्वारा पैसे वापिस मांगने पर सी.बी.आई ऑफीसर का फर्जी आईडी कार्ड भेजकर धमकाता था आरोपी。 आरोपी राजस्थान के अलावा उतरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुरूग्राम मध्यप्रदेश में भी कर चुका है ठगी。 आरोपी ने ठगी की राशि को 100 से ज्यादा अकाउण्ट में किया है ट्रांसफर
88
comment0
Report
Advertisement
Back to top