Back
राजस्थान डिजिफेस्ट ने एआई और नवाचार से प्रदेश को वैश्विक केंद्र बनाने की राह दिखाई
DGDeepak Goyal
Jan 04, 2026 15:49:10
Jaipur, Rajasthan
दीपक गोयल-जयपुर राजस्थान अब केवल पर्यटन और संस्कृति की पहचान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स और तकनीकी नवाचार के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। इसी दिशा में एक बड़ा संदेश देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने कई कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए।
तकनीक का असली मकसद केवल नई मशीनें या डिजिटल प्लेटफॉर्म खड़े करना नहीं, बल्कि आम आदमी की जिंदगी को सरल, सुलभ और प्रभावी बनाना है। इसी सोच के साथ जयपुर एग्जिबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट की शुरुआत हुई। वैश्विक लीडर्स की मौजूदगी में उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीStateवर्धन सिंह राठौड़ ने समिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में यह साफ संदेश उभरकर आया कि भारत आज न केवल अपनी जरूरतों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए तकनीकी समाधान तैयार करने की क्षमता रखता है और राजस्थान इस बदलाव का मजबूत केंद्र बनकर उभर रहा है। उद्घाटन सत्र में मंत्री Stateवर्धन सिंह राठौड़ के साथ एनवीडिया (अमरीका) के उपाध्यक्ष शंकर त्रिवेदी और टाई ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ. मुरली बुक्कापटनम ने एक स्वर में कहा कि तकनीक की वास्तविक वेल्यू आंकड़ों में नहीं, बल्कि आम आदमी के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने में है। उद्योग, स्टार्टअप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैश्विक उद्यमिता के अनुभव यह साबित कर रहे हैं कि भारत तकनीकी समाधान का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंत्री Stateवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि डिजिटल तकनीक अपने आप में समाधान नहीं है, बल्कि तब सार्थक बनती है जब वह आम आदमी की समस्याओं को हल करे। राजस्थान सरकार डिजिटल नवाचार को केवल तकनीकी प्रगति नहीं, बल्कि जनहित से जुड़ा परिवर्तन मानती है। उन्होंने कहा कि राज्य के पास खनिज संपदा, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग टैलेंट, स्किलिंग और ऊर्जावान युवाओं जैसी सभी आवश्यक ताकतें मौजूद हैं। इन्हीं आधारों पर राजस्थान तकनीक आधारित विकास की नई इबारत लिख रहा है। उन्होंने वैश्विक निवेशकों और तकनीकी लीडर्स से राजस्थान पर भरोसा जताने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार तकनीक आधारित उद्यमों को नीति समर्थन, सहयोग और अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इससे पहले फिल्म फेस्टिवल और कॉमिकॉन शुरू हुआ, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने समिट की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजस्थान में तकनीक के माध्यम से निवेश, कौशल विकास और सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आविष्कार केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित न रहें, इसके लिए युवाओं और स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने का उपयुक्त वातावरण तैयार किया जा रहा है। एनवीडिया के उपाध्यक्ष शंकर त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक एआई क्रांति के इस दौर में भारत के सामने दो बड़े अवसर हैं एक, देश की जरूरतों के लिए भारत में समाधान विकसित करना और दूसरा, भारत से पूरी दुनिया के लिए तकनीकी समाधान देना। उन्होंने बताया कि दुनिया की लगभग 80 प्रतिशत बड़ी कंपनियों के ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर भारत में हैं, जो भारतीय स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए बड़े अवसर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह डिजिटल इंडिया ने सरकारी सेवाओं को बदला, उसी तरह एआई अगला बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने हर राज्य को अपनी भाषा, संस्कृति और स्थानीय जरूरतों के अनुरूप एआई प्लेटफॉर्म विकसित करने का सुझाव दिया। टाई ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ. मुरली बुक्कापटनम ने क्रॉस-बॉर्डर स्टार्टअप इकोसिस्टम की विकसित होती भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 से ऐसे वैश्विक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिनका फोकस केवल रणनीतियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि स्पष्ट सोच, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल विकसित करने पर होगा। अगले 10 वर्षों में 10 लाख लोगों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने, 10 हजार स्टार्टअप सदस्यों को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ने और विभिन्न देशों में चैप्टर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक मंच पर प्रभावशाली बनने का अवसर मिलेगा। समिट में सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित देश-विदेश के कई उद्योगपति और वैश्विक वक्ता अपने विचार साझा करेंगे।
राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट ने साफ कर दिया कि एआई, स्टार्टअप और डिजिटल गवर्नेंस का असली मकसद आंकड़े नहीं, बल्कि आम आदमी की ज़िंदगी में वास्तविक बदलाव लाना है। ग्लोबल लीडर्स के संदेशों से यह स्पष्ट हुआ कि भारत अब तकनीक का उपभोक्ता भर नहीं, बल्कि दुनिया के लिए समाधान गढ़ने की क्षमता रखता है। जयपुर में शुरू हुआ यह मंथन आने वाले दिनों में नीति, निवेश और नवाचार की नई दिशा तय करेगा....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJan 05, 2026 10:14:52Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत से बेजुबानों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है....यहां स्ट्रीट डॉग को जबरन शराब पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJan 05, 2026 10:14:010
Report
PPPraveen Pandey
FollowJan 05, 2026 10:13:360
Report
AMALI MUKTA
FollowJan 05, 2026 10:13:260
Report
VRVIJAY RANA
FollowJan 05, 2026 10:13:010
Report
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJan 05, 2026 10:12:450
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJan 05, 2026 10:12:160
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJan 05, 2026 10:11:410
Report
AKAshok Kumar1
FollowJan 05, 2026 10:11:180
Report
KPKomlata Punjabi
FollowJan 05, 2026 10:11:100
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJan 05, 2026 10:10:290
Report
0
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowJan 05, 2026 10:10:010
Report