Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025: जयपुर में तैयारियाँ तेज, कार्य विभाजन स्पष्ट
DRDamodar Raigar
Nov 11, 2025 10:51:51
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शासन सचिवालय में प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए गठित कार्य समितियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने आयोजन से जुड़ी सभी गतिविधियों के निर्बाध समन्वय और समय पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के बीच भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के स्पष्ट विभाजन पर ज़ोर दिया. पंत ने सभी संबंधित विभागों के बीच सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस आयोजन को यादगार और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रत्येक समिति को मिलकर काम करना होगा. राजस्थान की समृद्ध विरासत और जीवंत करें- प्रवासी राजस्थानियों का गर्मजोशी से स्वागत करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने कहा, "प्रवासी राजस्थानी दिवस एक महत्वपूर्ण आयोजन है. इसके लिए जयपुर शहर के सौंदर्यकरण का विशेष महत्व है. आयोजन के दौरान प्रतिनिधियों के भ्रमण के लिए पर्यटन स्थलों पर सभी सुविधाएं की जाएं, जब हम अपने प्रवासियों का घर आने पर स्वागत करें तो जयपुर शहर बहुत सुंदर और साफ सुथरा नजर आए. बैठक में आयोजन स्थल की व्यवस्था, आतिथ्य, भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी चर्चा हुई, ताकि आयोजन का हर पहलू राजस्थान की समृद्ध विरासत और जीवंत भावना को प्रतिबिंबित करे." बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. देबाशीष पुष्टी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव रवि कुमार सुरपुर, जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी, परिवहन सचिव शुचि त्यागी, गृह विभाग के महानिरीक्षक दीपक कुमार, पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियार, राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो (बीआईपी) आयुक्त सुरेश कुमार ओला, जयपुर नगर निगम आयुक्त गौरव सैनी समेत राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 11, 2025 12:27:04
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 11, 2025 12:25:15
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 11, 2025 12:24:19
Jaipur, Rajasthan:जमवारामढ़ का जिला- जयपुर लोकेशन जमवारामगढ़ इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता मो. 6367136568 ZeeJamwaramgarh जमवारामगढ़ बजट घोषणा के कार्यों में भी की जा रही लीपापोती, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा के निरीक्षण में खुली अनियमितताओं की पोल, निर्माण कार्य मे बजरी की जगह लगाई जा रही थी घटिया सामग्री, वहीं घटिया सामग्री हुआ मिला निर्माण कार्य, विधायक ने मौके से RVPNL के अधिकारियों को लगाई फटकार, जीएसएस के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री की कमेटी गठित कर जांच करवाने के दिए निर्देश, घटिया सामग्री से बने निर्माण कार्य को भी तोड़ने की कही बात, निरीक्षण के दौरान मौके पर नहीं मिला जिम्मेदार अधिकारी, निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के लोग भी नहीं दे पाए विधायक के सवालों का जवाब, मौके से वर्क शीट भी मिली गायब, अब जल्द विधायक मामले को लेकर CMD से करेंगे मुलाकात, विधायक की अधिकारियों को खरी खरी- जो भी निर्माण कार्य मे मिला दोषी उसके खिलाफ होगी कार्रवाई
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 11, 2025 12:22:32
Jaipur, Rajasthan:ऊर्जा मंत्री नागर ने सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया मंत्री हीरालाल नागर ने शिक्षा की जानी स्थति मामोर की झोपड़िया में नहीं आते शिक्षक ऊर्जा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को डेपुटेशन निरस्त करने के निर्देश दिए मंत्री नागर ने सांगोद में कर रहे जनसंुनवाई ऊर्जा मंत्री नागर ने कनवास क्षेत्र में लगाई चौपाल मंत्री नागर ने जर्जर भवनों को सूचीबद्ध करने को कहा कोटा/ कनवास, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज अपनी विधानसभा क्षेत्र कनवास पहुंचे। जहां उन्होंने सारोला, पानाहेड़ा, मामोर, मामोर की झोपड़ियां, , कनवास समेत कई गांवो में चौपाल लगाकर जनसंवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, नाली और स्कूलों से संबंधित विभिन्न समस्याएं बतائیं। जिन्हें अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही विस्तारित कराया गया। इस दौरान मामोर की झोपड़िया में ग्रामीणों ने शिक्षकों के महीना तक भी स्कूल नहीं आने की शिकायत की। जिसे तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर क्षेत्र के सभी स्कूलों से शिक्षकों के डेपुटेशन रद्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी शिक्षकों को उनके नियुक्ति स्थल पर भेजा जाए। उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और जिला कलेक्टर को भी पत्र भेजने के लिए कहा।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 11, 2025 12:20:44
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे अजमेर पहुंचे और रामनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आवास पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। इससे पूर्व सचिन पायलट का अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसी नेताओं ने अशोक उद्यान के पास स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य सचिव सुधांशु पंत के ट्रांसफर को लेकर पायलट ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सत्ता और अफसरों में आपसी द्वंद चल रहा है सरकार पूरी तरह से विफल साबित है। पायलट ने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया और SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा पायलट ने अंता चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और बिहार इलेक्शन को लेकर कहा बिहार की जनता बदलाव चाहती है
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 11, 2025 12:20:28
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में युवक हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र छह घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण आरोपी की गर्लफ्रेंड पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी थी, जिसके चलते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मिलकर युवक की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई थी, जो अपने दोस्त पीयूष के साथ शहर में नौकरी के इंटरव्यू देने आया था। इंटरव्यू के बाद दोनों एक चाय की दुकान पर पहुंचे, तभी चार युवक वहां आए और हर्ष पर अचानक हमला कर दिया। हमले में हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। खजराना थाना पुलिस ने आरोपियों ऋषभ, विजेंद्र, आदित्य और रितुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, चारों ने पहले से योजना बनाकर हर्ष की हत्या की साजिश रची थी। जांच में सामने आया कि मृतक हर्ष रतलाम का रहने वाला था, जबकि आरोपी जबलपुर से इंदौर में काम की तलाश में आए थे। दोनों पक्षों के बीच पहले सोशल मीडिया पर बहस हुई थी, जिसके बाद यह विवाद व्यक्तिगत स्तर पर बढ़ गया। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत दुश्मनी में हिंसा का रास्ता न अपनाए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इंदौर पुलिस ने इसे एक सॉल्व इन सिक्स आवर्स केस बताते हुए अपनी पीठ थपथहाई है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 11, 2025 12:19:11
Sirsa, Haryana:दिल्ली में कल हुए कार ब्लास्ट को लेकर रेलवे पुलिस मुस्तैद दिख रही है। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस अलर्ट मोड पर हैं और चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत सिरसा के रेलवे स्टेशन पर आज चेकिंग अभियान चलाया गया; आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग और यात्रियों के सामान की जांच की गई। जीआरपी चौकी प्रभारी रणबीर सिंह ने कहा कि सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है; अगर कोई संदिग्ध मिलता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आमजन से अपील है कि अफवाहें न फैलाएं और पुलिस का सहयोग करें; किसी अनजान व्यक्ति को देखते ही सूचना दें。
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 11, 2025 12:18:35
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में एक युवक पर फायरिंग करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे..... वारदात को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार..... 24 अगस्त 2025 को बदमाश परवर्ती के रेवाड़ी निवासी रोहित कालिया पर की थी फायरिंग..... पकड़ा गया आरोपी नीरपाल गांव गुजरमाजरी रेवाड़ी का है रहने वाला..... आरोपी पर पहले भी आर्म्स एक्ट सहित चोरी का मामला है दर्ज.... कोर्ट में पेश कर वेपन कि की जाएगी बरामदगी.... अगस्त 2025 में एक बदमाश परवर्ती के युवक पर उसी के घर के बाहर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था जिसमें कुछ बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी वारदात में शामिल एक अन्य नीरपाल नाम के बदमाश को रेवाड़ी सी.आई.ए.पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नीरपाल पर पहले एक एक आर्म्स एक्ट व दूसरा चोरी का मुकदमा दर्ज है। अब आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अगर इसके पास कोई वेपन है तो उसे भी बरामद किया जा सके।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 11, 2025 12:18:21
Karauli, Rajasthan:संत गौमती दास आश्रम पर राम कथा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, जिला करौली पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री ‘गोमती धाम वाले’ कथा वाचन कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत गोमती आश्रम से कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। महिलाएं भजन-कीर्तन गाती हुई यात्रा में आगे बढ़ीं, जबकि संत के शिष्य और स्थानीय श्रद्धालु भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यात्रा के मार्ग पर भक्तों ने पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूजन-विधि पंडित महेश व्यास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराई गई। आयोजकों के अनुसार कथा 19 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चलेगी। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और भक्तों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है। कार्यक्रम में एडवोकेट सीताराम शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कैलाश गुप्ता, गोविंद लोह वाले और एडवोकेट ऊधो सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे तथा कथा महिमा का श्रवण करेंगे। आयोजन संत गौमती दास महिला भक्त मंडल की ओर से किया जा रहा है, जो प्रतिवर्ष धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से समाज में अध्यात्म और सेवा की भावना को बढ़ावा देता है। राम कथा के आरंभ के साथ ही परिसर में आस्था और भक्ति का वातावरण बन गया है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 11, 2025 12:17:56
Churu, Rajasthan:सादुलपुर में नगर पालिका द्वारा ‘वंदे मातरम’ कार्यक्रम के तहत देशभक्ति से ओत-प्रोत एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सीताराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली शहर के प्रमुख मार्गों मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, गांधी चौक, राजगढ़ रोड आदि से होकर निकली। पूरे मार्ग में लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारो से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैली का समापन शहीद स्मारक पर हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गायन से किया गया, जिससे पूरा माहौल भावनात्मक और उत्साहपूर्ण बन गया। अधिशासी अधिकारी सीताराम मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों और नगरजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष भूमिका निभाने वाले प्रतिभागियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर नगर पालिका के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, स्वयंसेवी संगठन, एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों पर लोगों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए और देश के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top