302006जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर शौर्य-संस्कृति का संगम
DGDeepak Goyal
Jan 26, 2026 10:45:27
Jaipur, Rajasthan
Anchor: तिरंगे की शान, कदमों की ताल, बैंड की गूंज और देशभक्ति का जोश… जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस पर राजस्थान ने देखा शौर्य, संस्कृति और संकल्प का भव्य संगम। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी समारोह में मौजूद रहे। परेड से लेकर झांकियों तक हर प्रस्तुति में ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ का विज़न साफ झलकता रहा। अनुशासन, पराक्रम और संस्कृति के रंग में रंगा रहा पूरा एसएमएस स्टेडियम…देखिए रिपोर्ट। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम गौरवपूर्ण तस्वीरें…77वें गणतंत्र दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा हुआ नजर आया…हर कदम, हर ताल और हर सुर में भारत की आत्मा झलकती हुई नजर आई। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जैसे ही तिरंगा फहराया, पूरा स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सांसद मंजू शर्मा, सांसद राव राजेन्द्र सिंह सहित ब्यूरोक्रेट्स मौजूद रहे। समारोह में तिरंगे को सलामी देती परेड…आरएसी, हाड़ी रानी महिला बटालियन, SDRF, जीआरपी, बॉर्डर होमगार्ड और अरबन होमगार्ड की टुकड़ियां अनुशासन, समर्पण और शौर्य का जीवंत प्रतीक बनकर आगे बढ़ती नजर आईं। स्टेडियम में रोमांच अपने चरम पर तब पहुंचा जब राजस्थान पुलिस के घुड़सवारों ने साहस, संतुलन और पराक्रम से भरे करतब दिखाए… तेज रफ्तार घोड़ों पर संतुलन बनाते जवान हर दिल में गर्व और हर आंख में चमक छोड़ गए। आर्मी, राजस्थान पुलिस और स्काउट-गाइड के बैंड ने जब एक साथ सुर छेड़ी तो लगा मानो पूरा भारत एक ही लय में धड़क रहा हो। लोक कलाकारों और विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य, समूह नृत्य और देशभक्ति गीतों से भारत की सांस्कृतिक एकता को जीवंत कर दिया। राज्य सरकार के 12 विभागों की झांकियों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, सड़क और औद्योगिक विकास जैसी योजनाओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकियों ने यह संदेश दिया कि राजस्थान आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान को 2029 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति आमजन के जीवन स्तर को नई दिशा दे रही है। इससे पहले राज्यपाल ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने आईजी सत्येन्द्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक, आईजी विकास कुमार सहित 16 अधिकारियों को पुलिस पदक और भरतपुर कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी समेत 12 अधिकारियों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बहरहाल, गणतंत्र दिवस समारोह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि यह संदेश था कि अनुशासन से शक्ति, संस्कृति से पहचान और सेवा से राष्ट्र निर्माण होता है। जयपुर का एसएमएस स्टेडियम इस दिन सिर्फ खेल का मैदान नहीं, बल्कि देशभक्ति, पराक्रम और विकसित भारत के सपने का जीवंत प्रतीक बन गया।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|