Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जल जीवन मिशन घोटालों के बीच भवानी सिंह शेखावत बने चीफ इंजीनियर
ACAshish Chauhan
Jan 23, 2026 04:00:36
Jaipur, Rajasthan
BPHED में बड़ा बदलाव-घोटालों की कार्रवाई के बीच सबसे हॉट सीट जल जीवन मिशन में चीफ इंजीनियर बदला आशीष चौहान, जयपुर-जलदाय विभाग में सबसे हॉट पर सीट पर बदलाव किया है.जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर को बदला है.जल जीवन मिशन घोटाले की कार्रवाई के बीच ये बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. जेजेएम में बदलाव- जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन की कुर्सी पर बड़ा फेरबदल किया है.जेजेएम में कार्रवाई के लिए बीच चीफ इंजीनियर को बदल दिया गया है.अब चीफ इंजीनियर कुर्सी की कमान एडिशनल चीफ इंजीनियर अलवर भवानी सिंह शेखावत को दी है.इससे पहले अजय सिंह राठौड़ के पास डेढ साल से अतिरिक्त चार्ज पर था.अबकी बार भी अतिरिक्त चार्ज पर ये जिम्मेदारी सौंपी है.जल जीवन मिशन घोटालों पर कार्रवाई के लिए इस कुर्सी को अभी सबसे हॉट सीट माना जा रहा है.क्योंकि अभी घोटालों की जांच तेज हो गई है. चार्जशीट पर तालमेल बैठाना जरूरी- जलदाय विभाग के घोटाले में इंजीनियर को चार्जशीट थमाने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति हो रही है.क्योंकि डेढ साल से अब तक सभी 140 अफसरों को चार्जशीट नहीं थमाई गई है.अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा और जेजेएम चीफ इंजीनियर भवानी सिंह शेखावत को तालमेल बैठाना होगा,तभी जाकर आरोपी इंजीनियर्स पर कार्रवाई हो पाएगी.क्योंकि कई बार अतिरिक्त सचिव दफ्तर से चार्जशीट संशोधन के लिए चीफ इंजीनियर मुख्यालय लौटा दी गई.माना जा रहा है कि चार्जशीट को लेकर कई बार अफसरों में टकराव की स्थिति हुई. एसीबी की नजर जेजेएम पर- हाल ही में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल जीवन मिशन घोटाले में एसआईटी का गठन किया है.इस मामले में पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है,जबकि फिलहाल जांच जारी है.इस मामले में चीफ इंजीनियर समेत कई अफसरों से एसआईटी दस्तावेज मांग चुकी है.कई बार पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ के एसीबी दफ्तर भी बुला चुकी है.अब जल्द ही आरोपियों से भी पूछताछ हो सकती है सबसे बड़ा चैलेंज-कार्रवाई के साथ काम- ाचफ इंजीनियर भवानी सिंह शेखावत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये रहेगा कि जल जीवन मिशन में घोटाले पर कार्रवाई के साथ साथ इस मिशन को आगे कैसे बढ़ाया जाए.क्योंकि अभी भी करीब 42 फीसदी घरों तक पीने का पानी पहुंचना.वहीं दूसरी तरफ इस मिशन में बजट को लेकर भी परेशानियां है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Jan 23, 2026 07:01:12
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Jan 23, 2026 06:59:17
Patran, Punjab:स्टोरी। मौसम ने ली करवट: सुबह से जारी बारिश से गलियों में भरा पानी, लोगों को बढ़ी परेशानी, किसानों के लिए बनी राहत एंकर। पातड़ां क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ले ली। आज सुबह से ही रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। लगातार हो रही बरसात के कारण कई मोहल्लों और गलियों में पानी भर गया, जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कई स्थानों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को वाहन निकालने में दिक्कत हुई। हालात ऐसे रहे कि सुबह 9-10 बजे तक भी सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा और वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। ठंड में फिर हुआ इजाफा बीते दो दिनों से ठंड से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार बन गए हैं। ठंडी हवाओं और लगातार नमी के कारण लोगों ने फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। किसानों के लिए बारिश बनी वरदान जहां एक ओर बारिश से आमजन को परेशानी हुई, वहीं किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। खेतों में खड़ी फसलों को इससे लाभ मिलने की उम्मीद है। खासकर रबी फसलों के लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Jan 23, 2026 06:57:42
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:एंकर- जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने अस्पताल के सामने स्थित संदीप एजेंसी नामक किराना थोक दुकान में शुक्रवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा किराना का थोक सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत की, वही जेसीबी की मदद से दुकान की पीछे की दीवार तोड़ी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास किया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। आग लगने से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस आगजनी में लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है, हालांकि अभी तक नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पत्थलगांव एसडीएम ऋतु राज सिंह बिसेन ने बताया कि पत्थलगांव के फायरब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया है। वहीं प्रशासन द्वारा पहुंचे हैं। वहीं रायगढ़ व अम्बिकापुर से फायरबिग्रेड की टीम को बुलाया गया है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Jan 23, 2026 06:56:41
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के CSEB चौकी क्षेत्र के नहर में 10 टन वजनी लोहे के पुल की चोरी का मामला सुलझाते हुए कोरबा पुलिस ने कबाड़ माफिया मुकेश साहू उर्फ़ बरबट्टी व उसके गिरोह के 14 अन्य आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि की है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी मुकेश साहू उर्फ़ बरबट्टी सहित 10 लोग अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 टन कटी हुई लोहे की रेलिंग, एक टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, मोबाइल फोन और 6 हजार नगद बरामद किए गए हैं. 40 साल पहले मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल द्वारा बनाए गए पुल को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया था. शिकायत पर अपराध क्रमांक 53/2026, धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई. تاکि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें साइबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी पुलिस शामिल थे. तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना और निरंतर पतासाजी के आधार पर 15 आरोपियों की पहचान हुई, जिनमें से 5 को हिरासत में लिया गया. आरोपियों ने पुल/रेलिंग चोरी की पुष्टि की. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. बाइट - लखन पटले, एएसपी
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Jan 23, 2026 06:54:41
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jan 23, 2026 06:52:48
Pratapgarh, Rajasthan:जिले के विभिन्न छात्रावासों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि समय पर वेतन नहीं मिलने से उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि संविदा कर्मचारियों को तीन से चार माह में एक बार ही वेतन मिल पाता है, जिससे परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। अनियमित भुगतान के कारण घरेलू खर्च, बच्चों की पढ़ाई और दैनिक जरूरतों की पूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है। कर्मचारियों ने वर्तमान मानदेय को महंगाई के हिसाब से अपर्याप्त बताते हुए दैनिक मानदेय कम से कम 500 रुपये किए जाने की मांग की। साथ ही बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान और भविष्य में नियमित वेतन व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई। उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Jan 23, 2026 06:50:32
Dhule, Maharashtra:धुळे जिल्ह्यात शेतकऱ्याने मेथी भाजीला कवडीमोल भाव मिळत असल्याने मेथी भाजीच्या पिकात गुरे चरण्यासाठी सोडले आहेत. पालेभाज्यांचे दर घसरल्याने पालेभाज्या उत्पादक संकटात सापडली आहेत. पंढरीनाथ झिपा माळी यांचे मुंबई आग्रा महामार्गालगत शेत आहे. माळी यांनी एक महिन्यांपूर्वी दोन एकरात मेथी व कोथींबीर लागवड केली. यात त्यांनी दोन एकरात बियाणे, फवारणी, खते, मजुरी असा २५ हजार रुपये खर्च केला. सोबत मेथी व कोथींबीर पिकाच्या वाढीसाठी रात्रंदिवस काबाडकष्ट करून पाणी दिले मात्र मेथी व कोथींबीरचे भाव घसरल्याने संतप्त झालेल्या शेतकऱ्याने मेथी व कोथींबीर पिकात शेळ्या व जिरे चरण्यासाठी सोडले आहेत. २५ हजार रु खर्चून या शेतकऱ्याच्या हातात २५ रुपये देखील येणार नसल्याने शेतकऱ्याने हा निर्णय घेतला आहे. कापडणे परिसरातील शेतकरी दरवर्षी मोठ्या प्रमाणावर पालेभाज्या लागवड करतात. पालेभाज्यांच्या उत्पादनासाठी शेतकरी रात्रंदिवस मोठी मेहनत घेतात मात्र सध्या मेथी, कोथींबीर, पालक अवघ्या पाच ते दहा रुपये किलो दराने विक्री होत असल्याने पिकावर केलेला खर्च देखील निघणार नसल्याचे चित्र आहे म्हणून कापडणे सह परिसरातील पालेभाज्या उत्पादक शेतकरी संकटात सापडले आहेत.
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 23, 2026 06:49:50
Nawada, Bihar:नवादा में चोरों ने बिहार के नवादा जिले में एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में हुई इस घटना में चोरों ने सोना, चांदी और नकदी सहित करीब 31 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। चोरों ने लगभग 25 भर सोना और 6 लाख रुपये नकद चुराए। इसके अलावा, कई अन्य कीमती सामान भी चोरी हुए हैं। यह घटना देर रात को अंजाम दी गई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ितों में से एक प्रमोद कुमार ने बताया कि चोर उनके घर में घुसकर कमरे में रखे ट्रंक व अन्य सामान को खोलकर बिखेर दिया। उनके घर से 12 ग्राम सोना, लगभग 35 भर चांदी और कई कांसे व पीतल के बर्तन चोरी हो गए। दूसरे पीड़ित कारू राम ने जानकारी दी कि उनकी बेटी की शादी 19 फरवरी को होनी है। शादी के लिए रखे गए जेवर और 3 लाख रुपये नकद भी चोरों ने चुरा लिए। बबीता देवी के घर से भी चोरों ने लगभग 3 भर सोना, नकदी और चांदी के अन्य सामान पर हाथ साफ किया। चोरों ने तीनों घरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ये तीनों घर एक-दूसरे से सटे हुए थे। घटना के समय किसी को भी चोरों की भनक नहीं लगी। वारसलीगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top