Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amritsar143001
एमृतसर रूरल पुलिस ने RPG बरामद कर आतंकी नेटवर्क ध्वस्त किया
PSParambir Singh Aulakh
Oct 21, 2025 07:39:00
Amritsar, Punjab
In an intelligence based operation, Amritsar Rural Police, in close coordination with central agencies, apprehends two terror operatives Mehakdeep Singh Mehak and Aditya Adhi from Amritsar and recovers one Rocket Propelled Grenade RPG. Preliminary investigation reveals that the accused were in contact with Pakistan's ISI operative who had sent the weapon, and with Harpreet Singh Vicky, currently lodged in Ferozepur Jail. The RPG was intended for a targeted terror attack. FIR has been registered at PS Gharinda, Amritsar Further investigation is underway to unearth the entire network. Punjab Police remains steadfast in its mission to dismantle transnational terror and organized crime networks sponsored by Pakistan’s ISI and maintain peace and harmony in Punjab
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 21, 2025 19:15:19
Mathura, Uttar Pradesh:कोयले से लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे डिरेल, दिल्ली-मथुरा रेल संचालन ठप; सैकड़ों यात्री प्रभावित मथुरा। दिल्ली-मथुर रेल मार्ग पर मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन और आझई स्टेशन के मध्य कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे (वैगन) पटरी से उतर गए। इस भीषण दुर्घटना से अप, डाउन और थर्ड लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं, जिससे उत्तर भारत का एक प्रमुख रेलखंड ठप हो गया। हादसा रात 8:03 बजे के करीब हुआ। डिब्बे बेपटरी होने के कारण लगभग आठ सौ मीटर तक रेलवे स्लीपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही ओएचई टूट गई और रेलवे लाइन को भी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तत्काल प्रभाव से अप और डाउन, दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों को भारी परेशानी: हादसे के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। अप रूट की मेवाड़ एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस समेत डाउन रूट की नंदादेवी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस कई घंटों तक रुकी रहीं। डाउन रूट की पंजाब मेल और सोगरिया एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर खड़ी रहीं। जंक्शन पर फंसे तमाम यात्री अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए, जबकि कई लोग स्टेशन पर ही ट्रैक खुलने का इंतजार करते रहे。 मरम्मत कार्य जारी, जांच के आदेश: घटनास्थल पर तत्काल रेलवे की टीम पहुंची और बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया। देर रात 10 बजे के करीब चौथी लाइन से ट्रेनों को निकालने का काम शुरू हो सका, जिसमें सबसे पहले आगरा-पलवल पैसेंजर को निकाला गया। प्रथमदृष्टया डिब्बों की कपलिंग खुलने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने इस गंभीर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए जंक्शन पर हेल्प डेस्क खोली गई है और रिफंड तथा भोजन-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
3
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 21, 2025 19:02:08
Mathura, Uttar Pradesh:कोयले से लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे डिरेल, दिल्ली-मथुरा रेल संचालन ठप; सैकड़ों यात्री प्रभावित मथुरा। दिल्ली-मथुरा रेल मार्ग पर मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन और आझई स्टेशन के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस भीषण दुर्घटना से अप, डाउन और थर्ड लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं, जिससे उत्तर भारत का एक प्रमुख रेलखंड ठप हो गया। हादसा रात 8:03 बजे के करीब हुआ। डिब्बे बेपटरी होने के कारण लगभग आठ सौ मीटर तक रेलवे स्लीपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही ओएचई टूट गई और रेलवे लाइन को भी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तत्काल प्रभाव से अप और डाउन,दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों को भारी परेशानी: हादसे के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। अप रूट की मेवाड़ एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस समेत डाउन रूट की नंदादेवी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस कई घंटों तक रुकी रहीं। डाउन रूट की पंजाब मेल और सोगरिया एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर खड़ी रहीं। जंक्शन पर फंसे यात्रियों को अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया, जबकि कई लोग स्टेशन पर ही ट्रैक खुलने का इंतजार करते रहे। मरम्मत कार्य जारी, जांच के आदेश: घटनास्थल पर तत्काल रेलवे की टीम पहुंची और बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया। देर रात 10 बजे के करीब चौथी लाइन से ट्रेनों को निकालने का काम शुरू हो सका, जिसमें सबसे पहले आगरा-पलवल पैसेंजर को निकाला गया। प्रथमदृष्टया डिब्बों की कपलिंग खुलने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने इस गंभीर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए जंक्शन पर हेल्प डेस्क खोली गई है और रिफंड तथा भोजन-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
1
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 21, 2025 19:01:22
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महादेवा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय पंकज गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जहां आज सुबह 5:30 बजे मृत अवस्था में झाड़ियां में पंकज गिरी का शव मिला है। परिजनों की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक पंकज गिरी के सबको कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक पंकज गिरी बीती रात 9:30 बजे विनोद और श्रवण के साथ चंदवपुर घाट गया हुआ था देर रात तक जब घर नहीं पहुंच लौटा। तो मृतक की पत्नी द्वारा पति के मोबाइल पर फोन किया गया तो साथियों द्वारा कहा गया कि अभी कुछ देर में घर पहुंच रहे हैं। इसके बाद परिजन सो गए और quando सुबह उठे तो पंकज गिरी घर पर नहीं पहुंचे थे इसके बाद जब खोजबीन शुरू की गई तो वंशा पूर्व मोड़ के पास झाड़ियां में शव पड़ा हुआ मिला है। परिजनों के अनुसार शरीर पर काफी चोट के निशान थे अब परिजनों ने गांव के ही रहने वाले नरेंद्र गिरी, समीर, अंकित और सुनील पर रंजिशन हत्या करने को लेकर आरोप लगाया है। मृतक पंकज गिरी के भाई बृजेश गिरी ने नगर कोतवाली में तहरीरduct हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है。
1
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 21, 2025 19:01:04
New Delhi, Delhi:एंकर: 19 साल के जतिन की दिवाली की रात घर के बाहर उनपर और दो दोस्तों पर चाकू से हमला। लोकेशन: मदनगिरि (साउथ दिल्ली). विजुअल: जतिन के घर के, थाने के, फोटो जतिन का. Wkt though खबर पर. ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट. विज़न: जहां दिवाली लोग पूरे धूमधाम से बना रहे हैं वही साउथ दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर के अंतर्गत मदन गिरी में जतिन नाम लड़का जो 19 साल का है अपने घर के बाहर दिवाली की रात दिवाली मन रहा था, बाहर के कुछ लड़कों ने आकर जतिन और उसके दो साथियों पर चाकू से कई बार हमला किया जिससे जतिन और उसके दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें मौके पर अन्न फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। अभी तीनों लड़कों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल और इलाके में घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट. Wkt though खबर पर.
1
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 21, 2025 19:00:44
New Delhi, Delhi:19 साल के जतिन की दिवाली की रात घर के बाहर उनके ऊपर और उनके दो दोस्तों पर चाकू से हमला हुआ। लोकेशन: मदनगीर (साउथ दिल्ली)। विजुअल: जतिन के घर के फोटो, थाने के फोटो, जतिन का फोटो। विजय कुमार की रिपोर्ट। जहां दिवाली लोग पूरे धूमधाम से बना रहे हैं वही साउथ दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर के अंतर्गत मदनगिरी में जतिन नाम के लड़का जो 19 साल का है दिवाली की रात अपने घर के बाहर दिवाली मना रहा था; बाहर के कुछ लड़कों ने आकर जतिन और उसके दो साथियों पर चाकू से कई बार हमला किया, जिससे जतिन और उसके दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए; उन्हें मौके पर तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। तीनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और इलाके में सनसनी फैल गई है। विजय कुमार की रिपोर्ट।
3
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 21, 2025 19:00:30
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महादेवा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय पंकज गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जहां आज सुबह 5:30 बजे मृत अवस्था में झाड़ियां में पंकज गिरी का शव मिला है। परिजनों की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक पंकज गिरी के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक पंकज गिरी बीती रात 9:30 बजे विनोद और श्रवण के साथ चंदवपुर घाट गया हुआ था देर रात तक जब घर नहीं पहुंच लौटा। तो मृतक की पत्नी द्वारा पति के मोबाइल पर फोन किया गया तो साथियों द्वारा कहा गया कि अभी कुछ देर में घर पहुंच रहे हैं। इसके बाद परिजन सो गए और जब सुबह उठे तो पंकज गिरी घर पर नहीं पहुंचे थे इसके बाद जब खोजबीन शुरू की गई तो वंशा पूर्व मोड़ के पास झाड़ियां में शव पड़ा हुआ मिला है। परिजनों के अनुसार शरीर पर काफी चोट के निशान थे अब परिजनों ने गांव के ही रहने वाले नरेंद्र गिरी, समीर, अंकित और सुनील पर रंजिशन हत्या करने को लेकर आरोप लगाया है। मृतक पंकज गिरी के भाई बृजेश गिरी ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 21, 2025 19:00:13
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सगे भाई के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल स्मृति नगर चौकी में प्रार्थी रवि सोनी ने 14 अक्टूबर को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी जो कि रवि सोनी की ज्वेलर्स शॉप में काम करता है ने 13 अक्टूबर को भीड़भाड़ होने का फायदा उठाकर दुकान के लॉकर में रखे 40 नग सोने के मंगलसूत्र जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए है उसकी चोरी कर फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्षय की मदद लेते हुए राजकुमार सोनी का विभिन्न स्थान का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया और राजकुमार सोनी को रायपुर में उसके रिश्तेदार भाई सुरेंद्र सोनी के साथ देखा गया उसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब राजकुमार सोनी मैं अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया की चोरी किए गए सभी 40 नग मंगलसूत्र में 29 नग को गला कर सोने को बिस्किट में तब्दील कर दिया तो वही 11 नग मंगलसूत्र उसके पास से बरामद किए गए मंगलसूत्र को गला कर बनाई गई सोने की बिस्कुट की बिक्री करने के लिए कवर्धा के ही एक व्यक्ति से 2 लाख ₹ एडवांस भी ले लिए फिलहाल दुर्ग पुलिस ने दोनों ही चोर भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top