Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001
टोंक डाक बंगले पर यादव समाज ने बेनीवाल के खिलाफ बवाल मचा दिया
PJPurshottam Joshi
Sept 09, 2025 10:18:34
Tonk, Rajasthan
एंकर:- टोंक जिला मुख्यालय के डाक बंगले में आज यादव समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज के लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा पुलिस अधिकारी को मंच से नीचे उतार अभद्रता करने और यादव समाज पर पर भी अमल यदि एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है..... यादव समाज के लोगों ने जिलाध्यक्ष कजोड़मल यादव के नेतृत्व में बैठक के बाद आक्रोशित यादव समाज के लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम टोंक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाकर बीते 2 सितंबर को सांसद बेनीवाल पर चूरू जिले के बिदासर में आयोजित वीर तेजाजी महाराज के कार्यक्रम मे कानून व्यवस्था मे लगे पुलिस अधिकारी कैलाश चन्द यादव और यादव समाज पर भी अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है। बाइट:- कजोड़मल यादव, जिलाध्यक्ष यादव (अहीर) समाज, टोंक बाइट:- बजरंग लाल यादव, अध्यक्ष यादव (अहीर) समाज छात्रावास , टोंक
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 11:06:36
Jodhpur, Rajasthan:खबरें गांव की जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज विधानसभा भोपालगढ़ खबर लोकेशन बावड़ी इनफॉर्मर मिश्रीलाल लखारा 820970163 @LalMishri76003 बावड़ी /जोधपुर बावड़ी विद्युत विभाग कार्यालय के सामने महिलाओं ने किया प्रदर्शन गत दिनों विद्युत विभाग द्वारा पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए जिसमें हजारों रुपए के बिल अतिरिक्त आने के कारण आज महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर विद्युत विभाग को दिया स्मार्ट मीटर हटाने का ज्ञापन तेलियां का मोहल्ला हरिजन का मोहल्ला व सरगरों के मोहल्ले की महिलाओं ने विद्युत बिल का विरोध करते हुए किया प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग को बुलानी पड़ी पुलिस पुलिस ने समझाइस कर महिलाओं को भेजा घर।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 11:06:24
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_MAANG_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द, मक्का और मूंगफली जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। फसल खराबा को लेकर छोटीसादड़ी उपखंड पर ज्ञापन सौंपा गया। उड़द की फसल तो पूरी नष्ट हो गई, वहीं सोयाबीन, मक्का और मूंगफली के पौधे खेतों में ही सड़ गए। हालात इतने बिगड़े कि हरी फलियां पौधों पर ही उगने लगीं। कई खेतों में अब भी पानी भरा हुआ है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है। किसान विकास सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुजराती ने बताया कि इस बार का नुकसान सौ प्रतिशत से भी अधिक है। सोयाबीन की फसल कटाई योग्य ही नहीं रह गई, जबकि पहले ही उत्पादन घटने की आशंका थी। अब भारी बारिश ने स्थिति और भी खराब कर दी है। कर्जदार किसानों की हालत चिंताजनक हो गई है और उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। इस संबंध में किसान विकास समिति सहित बड़ी संख्या में किसानों ने उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपकर खेतों की गिरदावरी करवा उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुजराती, सचिव बाबूलाल धाकड़ सहित कई किसान मौजूद रहे।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 11:06:17
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_DM_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : छोटीसादड़ी उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में पहुंची जिला कलक्टर, त्वरित समाधान पर दिया जोर एंकर/इंट्रो : आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से छोटीसादड़ी में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने जनसुनवाई में मौजूद रहकर ग्रामीणों की परिवेदनाएं धैर्यपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पेयजल संकट, रास्ता उपलब्ध कराने, सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति और अतिक्रमण हटाने जैसी कई समस्याएं सामने आईं। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर आपसी समन्वय से शीघ्र निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी गांव चलो और शहर चलो अभियानों में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंच सके। डॉ. राजोरिया ने हाल ही में हुई अतिवृष्टि का जिक्र करते हुए कहा कि नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने से आमजन को सचेत रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहने की समझाइश दें और महिलाओं, वृद्धजनों तथा बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल व जनसुनवाई से प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की बात दोहराई। साथ ही अधिकारियों से कहा कि वे जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही अधीनस्थों के माध्यम से समाधान कराने का प्रयास करें, ताकि लोगों को तत्काल राहत मिल सके। इस जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 13, 2025 11:06:03
Jaipur, Rajasthan:एवज पांचाल जयपुर लेटरल एंट्री के विरोध में मेडिकल कॉलेजों में सोमवार से 2 घंटे का कार्यबहिष्कार। सरकार की चुप्पी पर चेतावनी – नहीं चेता विभाग तो देंगे सामूहिक इस्तीफा। SMS अस्पताल गेट नंबर-3 पर हनुमान चालीसा पाठ के बाद 5वें दिन आंदोलन को नई ऊर्जा। ग्रुप-1 डॉक्टर्स सुबह 8 से 10 बजे तक OPD सेवाओं से करेंगे किनारा। लेटरल एंट्री के विरोध में जयपुर से उठी आंदोलन की लपटें। RMCTA अध्यक्ष डॉ. धीरज जैफ – ग्रुप-2 से RPSC क्लियर कर आएं तो स्वागत, सीधी एंट्री नहीं स्वीकार। ग्रुप-2 को सीधे एसोसिएट प्रोफेसर बनाने पर जताया विरोध। कार्यबहिष्कार के बाद भी नहीं चेता विभाग तो देंगे सरकारी कॉलेज टीचर्स इस्तीफा। इमरजेंसी और OT सेवाएं बहाल, लेकिन OPD में ठप रहेगा इलाज। सरकार की चुप्पी से नाराज टीचर्स – भुगतना पड़ेगा अनदेखी का खामियाजा। RMC टीचर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन लगातार तेज, सरकार पर बढ़ा दबाव। एंकर जयपुर। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में लेटरल एंट्री के विरोध में आंदोलन लगातार तेज़ होता जा रहा है। सोमवार से ग्रुप-1 के डॉक्टरों ने सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे के कार्यबहिष्कार का ऐलान किया है। आरएमसीटीए (RMC Teachers Association) के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन का आज पांचवां दिन है। जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर-3 पर मेडिकल कॉलेज के टीचर्स का धरना जारी है। आरएमसीटीए अध्यक्ष डॉ. धीरज जैफ ने बताया कि ग्रुप-2 के डॉक्टरों को सीधे एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करना ग्रुप-1 के डॉक्टरों का अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि ग्रुप-2 के डॉक्टर आरपीएससी परीक्षा पास कर ग्रुप-1 में आते हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन सीधी भर्ती का विरोध किया जाएगा। डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्यबहिष्कार के दौरान इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर की सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, लेकिन ओपीडी सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहेंगी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार और चिकित्सा विभाग ने जल्द कोई वार्ता नहीं की तो प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के टीचर्स सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे। आंदोलन को ऊर्जा देने के लिए आज हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया, जिसके बाद कार्यबहिष्कार का फैसला लिया गया। अब तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई है। बाइट - डॉ. धीरज जैफ, अध्यक्ष, आरएमसीटीए
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 11:05:53
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_MEETING_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला, बैंक स्तर पर लंबित फाइलें बनी बाधा एंकर/इंट्रो : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशन में मिशन शक्ति योजना के तहत विशेष जागरूकता अभियान का समापन मिनी सचिवालय सभागार में हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर ने की। नेहा माथुर ने बताया कि 8 से 12 सितम्बर तक पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं और अंतिम दिन जिला स्तर पर कार्यशाला रखी गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों और महिलाओं ने भाग लिया।परियोजना अधिकारी ने प्रधानमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की तकनीकी जानकारी साझा करते हुए आवेदन से लेकर ऋण स्वीकृति व वितरण तक की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 856 आवेदन आए, जिनमें से केवल 128 स्वीकृत हुए हैं और इनमें से भी 41 मामलों में ही ऋण राशि वितरित हो सकी है। देरी का मुख्य कारण बैंक स्तर पर लंबित फाइलें और तकनीकी अड़चनें बताई गईं। इस मौके पर लीड बैंक प्रबंधक सुनील भाटिया ने भरोसा दिलाया कि आगामी डीएलआरसी बैठक तक सभी लंबित आवेदनों का निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने बैंक कर्मचारियों से आग्रह किया कि योजना के लाभार्थियों तक अधिक से अधिक सहयोग पहुंचाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 11:05:36
Jodhpur, Rajasthan:जिला - फलोदी राकेश - भारद्वाज विधानसभा - फलोदी विनोद प्रजापत मो. - 8118802381 फलोदी अज्ञात वाहन की चपेट में आए तीन गौवंश,दो की मौत एक घायल एंकर- फलोदी के निकट नेशनल हाईवे 11 खारा सड़क मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो गौवंशो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गौवंश को गंभीर हालत में निकट के पशु चिकित्सालय भिजवाया गया। वही लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में गोवंशों की मौत से आहत बिश्नोई समाज व खारा गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने आज नेशनल हाईवे 11 पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर इस सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने के साथ ही आसपास क्षेत्र में विचरण करती गोवंश की सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठ गए। नेशनल हाईवे 11 पर गौभक्तों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलने पर फलोदी पुलिस खारा पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश कर धरना समाप्त।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Sept 13, 2025 11:05:25
Mumbai, Maharashtra:date/-13.09.25 report/- ara bihar एंकर/- बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पटना एसटीएफ ने शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 10 में संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार, पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र में एके-47 जैसे घातक हथियारों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ ने शाहपुर पुलिस के साथ मिलकर तुरंत संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें 1 एके-47 राइफल, 1 बंदूक, 2 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 1 रिवॉल्वर और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस छापेमारी में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 13, 2025 11:04:22
Bettiah, Bihar:Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से खबर है जहां छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने जमकर बवाल काटा है बीडीओ का घेराव किया एचएम को हटाने के लिए प्रदर्शन किया नरकटियागंज के ब्लाक में उस समय अफरा तफरी मच गई जब छोटे छोटे स्कूली बच्चे बीडीओ का घेराव किया छात्रों के हाथों में तख्तियां थी मोहम्मदपुर स्कूल के छात्र बीडीओ से अपनी व्यथा सुनाई छात्रों ने आरोप लगाया की स्कूल में उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिलता है अंडा नही मिलता है शौचालय नहीं है छात्रों ने बीडीओ से कहा की थोड़ा थोड़ा चावल मिलता है इस पर बीडीओ ने छात्रों को आश्वासन दिया दो दिन के अंदर सारी समस्या खत्म हो जाएगी स्कूल के एचएम को हटाया जायेगा आप लोग स्कूल जाइए बीडीओ ने छात्रों को समझा बुझाकर स्कूल भेजा बता दे की स्कूल में एचएम के खिलाफ छात्रों ने हल्ला बोला है बाइट___छात्र बाइट_बीडीओ
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 13, 2025 11:04:12
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के बाद हुए मृत नवजात के शव को परिसर में घूम रहा कुत्ता उठाकर भाग गया। उसने शव को नोंच और जब भीड़ दौड़ी तो 100 मीटर दूर छोड़कर भाग गया। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल के बाहर पार्क परिसर में हुई घटना से व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे है। मामले में डीएम ने सीएमओ आलोक शर्मा को जांच शॉपी है सीएमओ का कहना है कि मृत नवजात को उसके परिजन के हैंडओवर कर दिया गया था। अभी जांच जारी है जांच के बाद डीएम को रिपोर्ट सभी जाएगी। वहीं घटना के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल जाकर अस्पताल में काफी हंगामा किया और अस्पताल के सीएमएस राजेश से कई सवाल किये। दरअसल मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित जिला महिला अस्पताल में मरौरी ब्लॉक क्षेत्र की एक प्रूसता को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला को मृत बच्चे का जन्म हुआ। अस्पताल प्रशासन ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। बताते हैं कि गुरुवार देर रात परिवार वाले शव लेकर अस्पताल के बाहर पार्क में बैठे हुए थे। इस दौरान परिसर में घूम रहा कुत्ता नवजात के शव को उठाकर भाग गया। कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वह पीछे दौड़े। इसके बाद शव को छोड़कर कुत्ता भाग गया। परिसर में छुट्टा पशुओं की भी भरमार रहती है। ऐसे में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए गए।मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बाइट- आलोक शर्मा सीएमओ पीलीभीत
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 13, 2025 11:03:47
Auraiya, Uttar Pradesh:name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर:उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद के एक गांव में घटित हुई एक अजीबोग़रीब घटना से लोगों में दहशत है।यहां एक घर की दीवारों से खून जैसा पदार्थ निकलता नजर आया तो वहीं गद्दों और तकिए से भी खून जैसे पदार्थ के बुलबुलें उठते दिखे।जबकि दूध भी इस पदार्थ से लाल हो गया।इस घटना से जहां घर के लोग दहशत में आ गए वहीं इलाके में कौतूहल का विषय बन गया है।लोग दूर दूर से इस घटना को अपनी नजरों से देखने पहुंच रहे है और वीडियो बना रहे है।घर वालों की शिकायत पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और यह अजीब नजारा देख कर फोरेंसिक टीम को सूचना दी।मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के कढ़ोरे पुरवा गांव का है।घटना के संबंध में बता दें कि गुड्डी देवी अपने परिवार के साथ गांव में रहती है,शुक्रवार शाम को वह अपने मवेशियों को चारा पानी देकर वापस लौटी और उन्होंने दूध रोटी अपने बुजुर्ग ससुर को दी तो वह लाल हो गई।गुड्डी ने समझा कि कोई रंग गिर गया होगा और उसे फेंक दिया दोबारा भी वह दूध लाल हो गया।जिसके बाद शंका हुए तो उन्होंने पड़ोसियों को बता जब पड़ोसी घर पहुंचे तो देखा घर की दीवारों पर कई जगह खून जैसा पदार्थ निकल रहा है और महक भी खून जैसी आ रही है।वहीं बिस्तर पर भी ऐसा पदार्थ निकलता देख पूरा परिवार दहशत में आ गया।आननफानन में पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्रभारी और चौकी इंचार्ज भी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वह भी यह नजारा देख कर दंग रह गए।पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी उसके बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम।ने नमूना एकत्रित किए।फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही और नमूना की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।कुल मिलाकर यह घटना क्षेत्र में कौतूहल और दहशत का विषय बना हुआ है। बाइट:गुड्डी देवी (गृह स्वामिनी) बाइट:पड़ोसी युवक wt
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 13, 2025 11:03:34
Darbhanga, Bihar:Slug_कन्या उत्थान योजना में खुल कर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल,योजना लेना है तो दलाल को दीजिये 200 से 2000 रुपये तक,छात्राये परेशान,दलाल का लाइव वीडियो सामने, पैसा लेने की बात स्वीकारी,मामला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का ,अधिकारी ने कहा होगी कारवाई, Anchor_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दलालों का अड्डा बन चुका है। कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और इसी का फायदा उठाकर दलाल 200 से लेकर 2000 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं।जिसका LIVE दलाल का वीडियो भी सामने आया है ,दलाल निकला विश्वविद्यालय का कर्मी जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने पूरी बात दोनों को बुला कर सुना और कार्रवाई करने की बात कही है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का हाल, जहाँ छात्रों की जितनी भीड़ है उतनी ही भीड़ दलालों की भी देखने को मिल रही है।कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरवाने आए छात्र-छात्राओं से खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है। एक छात्रा ने विश्वविद्यालय के डेली वेजेस कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि उसके रजिस्ट्रेशन में दो नाम दर्ज हो गए थे। सुधार कराने के लिए जब वह परीक्षा विभाग पहुंची तो कर्मचारी ने पहले 200 रुपये लिए और कहा कि काम पूरा होने के बाद और रुपये देने होंगे।हमसे 200 रुपये लिए गए, और बोला गया कि काम होने के बाद और पैसे देने होंगे। हमने इसकी शिकायत परीक्षा नियंत्रक से की है। वहीं आरोपी कर्मचारी ने 200 रुपये लेने की बात स्वीकार कर ली है। परीक्षा नियंत्रक इंसान अली ने कहा की इस तरह की शिकायत हमारे पास आई है। संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कुलपति से भी बात की जाएगी। यानि शिक्षा के मंदिर में भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चल रहा है। सवाल यह है कि कब तक छात्र-छात्राओं से इस तरह अवैध वसूली होती रहेगी और कब विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगा। बाइट 1,गुड़िया कुमारी ,छात्रा 2,मनोज ,घुस लेने वाला दलाल कर्मी 3,इंसान अली ,परीक्षा नियतंत्रक LNMU
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top