Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
उर्स मुबारक: गंदरबल में श्रद्धालुओं की भीड़, विशेष दुआ का आयोजन!
WMWaqar Manzoor
Aug 08, 2025 11:15:18
Ganderbal,
The annual Urs Mubarak of Hazrat Syed Qamari-ud-Din Bukhari (R.A.) is being observed with religious fervor and devotion at Reshipora Saloora in Ganderbal, continuing for the last four days. The shrine has witnessed a steady flow of devotees from different parts of the valley, who have been attending special prayers and religious gatherings. On the occasion of Friday, Khatimat-ul-Moazzawat, special dua, darood, and prayers were held, with a large number of people participating. Jammu Kashmir United Movement President and Former MLA Ganderbal Sheikh Ishfaq Jabbar, also visited the shrine and offered special dua for peace and prosperity. To facilitate the devotees, the Qamaria Muslim Trust installed stalls to provide drinking water to devotees throughout the event. Devotees expressed their gratitude to the administration for ensuring smooth arrangements, cleanliness, and other facilities, which contributed to the successful conduct of the Urs Mubarak. Byte1:-Local Resident _Abdul Rashid Byte2:-Local Resident _Fayaz . Byte3:Student _Aqib....
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Dec 10, 2025 14:32:29
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर में आयकर विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन के परिवार और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह की कंपनी ‘खजुराहो मिनरल्स’ पर छापा मारा। कार्रवाई अचानक शुरू हुई और मौके पर आयकर विभाग की कई टीमें मौजूद हैं। आयकर अधिकारी ढढारी स्थित मुख्य फैक्ट्री और रामनपुरा रोड गिट्टी फैक्ट्री से कंपनी से जुड़ी कई खदानों पर एक साथ पहुंचे। फैक्ट्री को घेरकर दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है, वहीं खनन स्थलों पर कर्मचारियों और स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है। खजुराहो मिनरल्स खनन क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है, यही कारण है कि विभाग की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात करके कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी किस इनपुट या शिकायत के आधार पर की जा रही है। आयकर विभाग की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी बेटी की शाही शादी यूपी के कानपुर से बीजेपी सांसद के बेटे के साथ ऋषिकेश में की थी।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 10, 2025 14:31:57
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना पुलिस ने सतना से लाया जा रहा 6 किलो से अधिक गांजा बरामद किया, 2 पुरुष और 1 महिला आरोपी गिरफ्तार। 1.5 लाख (डेढ़ लाख) का गांजा और एक मोटरसाइकिल जप्त। पुलिस ने बताया है कि आरोपी उड़ीसा से सतना और फिर पन्ना गांजा लाते थे। पन्ना पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले 2 पुरुष और एक महिला कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना के टीआई रोहित मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से सतना के रास्ते गांजे की तस्करी की सूचनाएं मिल रहीं थीं। मुखबिर की सूचना पर देवेंद्रनगर रोड पर एक मोटरसाइकिल पर जा रहे 2 आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से 6 किलो गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजा 1 लाख 50 हजार कीमत का है और एक अपाचे मोटरसाइकिल लगभग 1 लाख कीमत की कुल मिलाकर 2.5 ढाई लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया है। जांच पड़ताल में आरोपियों सुरेन्द्र यादव और रवि अहिरवार ने अपनी एक महिला साथी दीपा कुशवाहा के बारे में बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गांजा तस्करी का जाल उड़ीसा से सतना और सतना से पन्ना तक फैला हुआ है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 10, 2025 14:31:27
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से गुलखेड़ी गांव के 34 परिवारों का स्वैच्छिक विस्थापन सफल रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी के कोर क्षेत्र में स्थित गुलखेड़ी गांव के 34 परिवारों का स्वैच्छिक विस्थापन आज 10 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) कोटा एवं क्षेत्र निदेशक मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व सुगनाराम जाट के मार्गदर्शन तथा उप वन संरक्षक रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व अरुण कुमार डी. के निर्देशन में की गई। विस्थापन प्रक्रिया के दौरान सहायक वन संरक्षक नवीन नारानिया, रेंज अधिकारी रामगढ़ सुमित कनोजिया, तथा रेंज अधिकारी केशोरायपाटन विक्रम मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। तीसरी किस्त प्राप्त करने वाले 34 परिवारों के आवासों को नियमानुसार ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही कैश पैकेज के तहत 15 लाख रुपये प्राप्त करने वाले विस्थापितों द्वारा 150 से 200 बीघा में की जा रही खेती की भूमि को भी उचित कार्रवाई कर मुक्त कराया गया। सामाजिक आर्थिक सर्वे के अनुसार गुलखेड़ी ग्राम के कुल 215 परिवार पुनर्वासन के लिए चयनित थे। इनमें से 193 परिवारों ने कैश पैकेज, 20 परिवारों ने भूमि पैकेज, जबकि 2 परिवारों ने कोई विकल्प नहीं चुना। पूर्व में 118 परिवारों का पुनर्वासन पूर्ण किया जा चुका था, और आज 34 परिवारों के सफल विस्थापन के साथ यह प्रक्रिया और आगे बढ़ी है। विभागीय टीम द्वारा सरकार की स्वैच्छिक पुनर्वासन नीति का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया। वन विभाग द्वारा बताया गया है कि शेष बचे परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया भी जल्द ही पूर्ण करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 10, 2025 14:25:27
Sirohi, Rajasthan:हरिद्वار् से अहमदाबाद जा रही योगा एक्सप्रेस के एसी कोचों में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। जयपुर–अजमेर के बीच यात्रियों के बैग से लाखों रुपये नकद, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हुए। आबूरोड निवासी निखिल कुमार सिंह के बैग से 21 लाख रुपये और जमीन का सेल एग्रीमेंट चोरी हो गया, जबकि ए1 कोच में सफर कर रही सीता गर्ग के बैग से 35 तोला चांदी व 80 हजार रुपये गायब मिले। आबूरोड जीआरपी ने दो जीरो एफआईआर दर्ज कर मामलों को आगे की जांच के लिए जयपुर व अजमेर जीआरपी को भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध यात्रियों की गतिविधियों की जांच कर रही है। इस वारदात ने रेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Dec 10, 2025 14:25:11
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले के मेघनगर में कल रात को ग्राम घोसलिया की सीमा भूरिया को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया था लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची थी तभी परिजनों ने पुलिस की सहायता से पुलिस टीम नर्स को साथ लेकर पहुंची और सड़क किनारे महिला का प्रसव सुरक्षित करवाया था...इस खबर को जी मीडिया ने बड़ी ही प्रमुखता से दिखाया था उसका असर हुआ है...इतनी बड़ी लापरवाही को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला कॉर्डिनेटर को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा है...जब कि एसी घटनाएं पूर्व में भी जिले में एक-दो बार हो चुकी है जो अत्यंत चिंताजनक है
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 10, 2025 14:24:32
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिला न्यायालय परिसर में इस साल की आख़िरी लोक अदालत शनिवार को आयोजित होगी। इसी को लेकर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेख सलीम और अन्य न्यायाधीशों ने प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया。 नेशनल लोक अदालत के तहत जिलेभर में समझौता योग्य प्रकरणों की एक ही दिन सुनवाई की जाएगी। न्यायालय में लंबित कई मामले—जैसे बिजली चोरी, चेक बाउंस और अन्य आपराधिक प्रकरण—लोक अदालत में रखे जाएंगे ताकि लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय मिल सके। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने भी वकीलों से सहयोग की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके。
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 10, 2025 14:23:47
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top