Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जलगाव में जुन्या विवाद से दो परिवार भिड़े, मौत सहित 11 घायल!
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 01:45:38
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1409 Assigned by - Date- 14 -09-25 File _VDO 4Photo1 Byte - जळगाव ब्रेक जळगावच्या बिलवाडी येथे जुन्या वादातून दोन कुटुंबात झालेल्या तुफान हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाल्याची घटना घडली आहे.. या घटनेमध्ये दोन्ही कुटुंबातील एकूण 11 जण जखमी असून त्यांच्यावर जळगावच्या शासकीय रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत... एकनाथ निंबा गोपाळ असे हाणामारीत मृत्यू झालेल्या 55 वर्षीय व्यक्तीचे नाव आहे... जखमींमध्ये एक महिला गंभीर जखमी असल्याचीही माहिती मिळाली आहे... या हाणामारीत दोघांकडून बांधकामाचे साहित्य पावडी लाकडी दांडा याचा वापर झाला मयताच्या कुटुंबीय तसेच नातेवाईकांचा मोठा जमा जळगावच्या शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात जमला असून संताप व्यक्त करत आरोपींवर कारवाईच्या मागणीसाठी गोंधळ सुरू आहे... मयताचे कुटुंबीय आक्रमक झाले असून जोपर्यंत आरोपींवर कारवाई करत नाही तोपर्यंत मृतदेह ताब्यात घेणार नाही असा पावित्रा मयताच्या कुटुंबीयांसह नातेवाईकांनी घेतला आहे
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Sept 15, 2025 03:47:53
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 15, 2025 03:47:32
Nawada, Bihar:पान की खेत से लौटते समय हादसा, 3 बेटियों और एक बेटे का सहारा छिना। नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान हादसा पंचायत के ढेवरी गांव निवासी ललन चौरसिया (45) के रूप में हुई है। ललन स्वर्गीय मथुरा चौरासिया के पुत्र थे। घटना बरेठा में पान की खेती से घर लौटते समय की है। तेज बारिश शुरू होने पर ललन घर की ओर भाग रहे थे। इसी दौरान नहर के समीप वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह मजदूरी कर अपनी तीन बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण करता था। घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य उमेश यादव ने हिसुआ थाना को दी। सूचना मिलते ही एसआई सुमन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 15, 2025 03:46:46
Nawada, Bihar:खबर नवादा से है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। नवादा नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप यह घटना हुई है। जहां मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला निवासी परमेश्वर साहनी के पुत्र महेश साहनी के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि वे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर रहकर काम किया करता था।वह अपने पूरे परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। वह कल देर रात फरहा से बोरा का काम कर लौट रहा था। तभी बाइक की उनकी टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास मौजूद रहे लोगों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मोबाइल फोन पर उनके परिजनों ने जब फोन किया तो इस घटना की जानकारी उन्हें हुई।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम बच गया है। बाइट----- गणेश कुमार,भाई।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Sept 15, 2025 03:46:34
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 15, 2025 03:33:36
Pakur, Jharkhand:सलग - सौगात / 15 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ को सड़को का सौगात मिला है...महेशपुर विधानसभा के जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की लागत से बनने वाली कुल 33 सड़को का शिलान्यास किया है...जिसमे महेशपुर प्रखंड में 17 ओर पाकुड़िया प्रखंड में 16 सड़के शामिल है...विधायक ने फीता काटकर ओर नारियल फोड़कर इन सड़को का शिलान्यास किया... महेशपुर ओर पाकुड़िया प्रखंड में दो अलग अलग जगह कार्यक्रम आयोजित कर सड़को का शिलान्यास किया...जहाँ महेशपुर प्रखंड के डाकबंगला परिसर में एक साथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के कुल 17 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य‎ का शिलान्यास किया...तो वही पाकुड़िया प्रखंड के सिद्धू-कान्हू मोड़ में सयुक्त रूप से एक साथ प्रखंड के विभिन्न पंचयतो का कुल 16 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य‎ का शिलान्यास किया गया...इस तरह विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कुल 33 सड़को का शिलान्यास किया...यह सभी सड़क डीएमएफटी फंड अन्तर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल पाकुड़ द्वारा‎ बनाया जायेगा...इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी,जेएमएम जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम सहित अधिकारी उपस्थित थे... मौक़े पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरुरतों को देख कर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न‎ मद की राशि से संचालित है... विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं...आज हेमंत सोरेन सरकार द्वारा‎ लोगों की जरुरतों को देख कर विकास योजनाएं शुरू की जा रही है...उन्होंने योजना स्थल पर उपस्थित‎ संवेदको से कहा की गुणवत्तापुर्ण कार्य करके योजनाओं को ससमय पुरा करने का काम करेंगे... वही जेएमएम के केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने कहा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने का काम विधायक द्वारा किया जा रहा है...क्षेत्र की विकास की पहचान क्षेत्र में हो रहे सड़क, पुल पुलिया का निर्माण से होती है...विधानसभा क्षेत्र लगातार नये आयाम को छू रहा है... बाइट-1-उपासना मरांडी, केंद्रीय समिति समिति सदस्य, जेएमएम बाइट-2-3-प्रो स्टीफन मरांडी, जेएमएम विधायक, महेशपुर विधानसभा
3
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 15, 2025 03:33:23
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान... यति नरसिंहानंद ने कहा जो महिलाएं एक बेटे को जन्म देती है वह नागिन की तरह होती हैं। यति ने कार्यक्रम में बैठी महिलाओं से कहा आप सब ऐसी ही होंगी जिन्होंने ऐसा ही कारनामा किया होगा। परिवार को बड़ा करो वरना दो दो रुपये में बिकोगी: यति एक बेटे का पागलपन छोड़ो कम से कम दो तीन बेटे और एक बेटी होनी चाहिए: यति एक समस्या मुसलमानों की भी है, ये एक दिन आपको मारकर घरों पर कब्ज़ा करेंगे, बहन बेटियों को मंडियों में बेचेंगे, ब्लात्कार करेंगे और रखेल बनाएंगे। यति ने कहा अपने बच्चों की जल्दी शादी करो, गाड़ी केवल दो बच्चों पर नहीं अटकनी चाहिए। यति नरसिंहानंद सरस्वती आज दुर्गापुरम शिव मंदिर बुलंदशहर में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए थे।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 15, 2025 03:33:08
Ghaziabad, Uttar Pradesh: एंकर - गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में रविवार देर शाम दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जातीय तनाव हो गया । देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। हालात बिगड़ते देख गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है और कई अन्य की पहचान की जा रही है। वी ओ - दरसल पूरा विवाद बीते शनिवार को शुरू हुआ था, जब दलित युवक की बाइक गांव के ही राजपूत वर्ग के लोगों की कार से टकरा गई। आरोप है कि कार सवारों ने बाइक सवार युवक को थप्पड़ मार दिए। इसके बाद युवक अपनी मां को लेकर दूसरे पक्ष से शिकायत करने पहुंचा तो दूसरे पक्ष से जुड़े कुछ लोगों द्वारा मां और बेटों को बंधक बनाकर पीटने का भी आरोप सामने आया। इस घटना को लेकर पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसी बीच रविवार को गांव में भीम आर्मी के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। राजनीतिक रंग लेने के बाद मामला और गरमा गया और आज देर शाम दो पक्षों में पथराव हो गया। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआती विवाद को हल्के में लिया और गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं किया गया, जिसके चलते पथराव की घटना हुई। अब गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एक पक्ष के लोगो का कहना है कि उन पर जमकर पथराव किया गया और लोगों ने घर में छुपकर अपनी जान बचाई। बाइट - स्थानीय लोगों की , वी ओ - वहीं इस इस मामले में मसूरी के कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त अमित सक्सेना ने बताया कि आज शाम लगभग आठ बजे मसौता गांव में दो पक्षों के बीच पथराव की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। गांव के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोषियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट - अमित सक्सेना, एसीपी मसूरी वी ओ - वहीं अब गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 15, 2025 03:32:59
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान... यति नरसिंहानंद ने कहा जो महिलाएं एक बेटे को जन्म देती है वह नागिन की तरह होती हैं। यति ने कार्यक्रम में बैठी महिलाओं से कहा आप सब ऐसी ही होंगी जिन्होंने ऐसा ही कारनामा किया होगा। परिवार को बड़ा करो वरना दो दो रुपये में बिकोगी: यति एक बेटे का पागलपन छोड़ो कम से कम दो तीन बेटे और एक बेटी होनी चाहिए: यति एक समस्या मुसलमानों की भी है, ये एक दिन आपको मारकर घरों पर कब्ज़ा करेंगे, बहन बेटियों को मंडियों में बेचेंगे, ब्लात्कार करेंगे और रखेल बनाएंगे। यति ने कहा अपने बच्चों की जल्दी शादी करो, गाड़ी केवल दो बच्चों पर नहीं अटकनी चाहिए। यति नरसिंहानंद सरस्वती आज दुर्गापुरम शिव मंदिर बुलंदशहर में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए थे।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 15, 2025 03:32:17
Noida, Uttar Pradesh:कलमोदिया में डायरिया पर प्रशासन सतर्क,सीएमएचओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया बारां जिले के सारथल पीएचसी क्षेत्र के कलमोदिया गांव में डायरिया के मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सीएमएचओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया कलमोदिया गांव में डायरिया के 80 से अधिक मरीज ओर एक मरीज की मौत होने का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना और एसडीएम अभिमन्यु कुंतल ने चिकित्सा टीमों के साथ गांव का दौरा किया। जांच के दौरान गांव की पानी की टंकी को तुरंत सीज कर दिया गया और पीने के पानी की सप्लाई टैंकरों से शुरू कर दी गई। चिकित्सा विभाग की टीम गांव में लगातार सक्रिय है। ओआरएस और जिंक की टेबलेट घर-घर बांटी जा रही हैं और शिविर लगाकर इलाज भी किया जा रहा है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है और नया रोगी सामने नहीं आया है। बाईट- डॉ. संजीव सक्सेना सीएमएचओ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top