Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karnal132114
आज आखिरी दिन: करनाल के किसानों को ई-क्षतिपूर्ति से मुआवजा मिलने की उम्मीद
KSKAMARJEET SINGH
Sept 15, 2025 17:16:39
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल- हरियाणा में ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान का ब्‍यौरा दर्ज करने का आज आखिरी दिन है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की खराब हुई फसल का ब्यौरा दर्ज कराने के लिए सरकार द्वारा समय सीमा15 सितंबर तक बढ़ाई गई थी आज आखिरी दिन था. करनाल में यमुना तट से सटे किसानों ने लगभग 14595 एकड़ खराब हुई फसल का ब्यौरा कराया दर्ज। जल्द ही किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा। कृषि उप निदेशक वजीर सिंह ने जानकारी दी। वीओ-1- करनाल के कृषि उप निदेशक वजीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा अगर किसी किसान की फसल खराब होती है. सरकार द्वारा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया है. जिस पर किसान अपनी खराब हुई फसलों का ब्यौरा दर्ज करा सकते हैं.उन्होंने बताया इसका उद्देश्य है नुकसान के सही आंकड़े पेश कर सके.करनाल में भी यमुना तट से सटे कुछ गांव में किसानों की फसलों का यमुना के पानी आने से नुकसान हुआ है.जिले में 1876 किसानों द्वारा अपनी 14595 एकड़ खराब हुई फसलों का ब्यौरा दर्ज कराया गया है.सम्बंधित विभागों द्वारा वेरिफिकेशन करवाकर जल्द ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वीओ-2- कृषि अधिकारी ने कहा आज 15 सितंबर2025 तक किसान अपनी खराब हुई फसलों का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं.उन्होंने कहा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल ला ब्यौरा दर्ज कराने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपनी फसल का पंजीकरण कराना जरूरी है।उन्होंने कहा जिन भी किसानों की फसल खराब हुई है वो अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करवा सकता है। किसानों को जल्द ही उनकी खराव हुई फसलों का मुवावजा मिल जाएगा।उन्होंने कहा किसान पहले अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर दर्ज कराए उसके बाद किसान अपनी खराब फसल का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं . दोनो एक साथ लिंक है। वीओ-3- उन्होंने कहा क्षतिपूर्ति पोर्टल का उद्देश्य केवल ये है किसान अपनी खराव हुई फसल का ब्यौरा खुद दर्ज करवा सके. ताकि समय पर उसे उसकी खराब हुई फसल का मुवावजा मिल सके। उन्होंने कहा वेरिफिकेशन कराने के बाद किसानों के खाते में सीधा पैसा भेजा जाता है।5-7 दिनों में पूरी वेरिफिकेशन हो जाएगी उसके बाद जल्द ही किसानों को मुवावजा दिया जाएगा। बाइट-1- वजीर सिंह , कृषि उप निदेशक करनाल,
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 19:15:35
Delhi, Delhi:*दिल्ली में रामलीला की तैयारियां जोर शोर पर है, लवकुश रामलीला कमेटी के निमंत्रण पत्र देश की तीनों सेनाओं को समर्पित होगा। लवकुश रामलीला कमेटी निमंत्रण पर तीनों सेनाओं के चित्र दर्शाए गए है। लाल किले में आयोजित लवकुश रामलीला में ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी नजर आएगी तो साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहां पर सेना के प्रतीकात्मक हथियार होंगे। 22 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर रामलीला का आयोजन होगा 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा रावण कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला वध के साथ संपन्न होगा। रामलीला में जो किरदार निभाएंगे 45 के करीब कलाकार रहेंगे। भगवान परशुराम का किरदार बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी निभाएंगे* *लव कुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार TT* देश के जवानों के लिए हमने इस बार रामलीला समर्पित की है, ऑपरेशन सिंदूर की झलक रामलीला के अंदर देखने को मिलेगी पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ उसको देखते हुए देश के नौजवानों के अंदर देशभक्ति की भावना बनी रहे उसको हम याद दिलाते रहे इसी संदर्भ में हम इनविटेशन कार्ड में जल, थल, और वायु सेवा तीनों सेनन को समर्पित किया है। तीनों सेना को जो इनविटेशन कार्ड हमने समर्पित किए हैं उसका मकसद यह है कि देश में एकता, अखंडता प्रेम हो भाईचारा हो। जो देश के जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए खड़े हुए उनको इस बार की रामलीला हम उनको समर्पित कर रहे हैं। मंच पर और रामलीला के दौरान ऐसी चीज होगी जहां लोग सेल्फी ले सकते हैं सेना से जुड़े हुए टैंक भी होगी जिन में सेना की झलक को दिखाया जाएगा। इस तरह का आयोजन होगा कि सदियों तक लोग याद रखेंगे कि हम लव कुश रामलीला कमेटी में गए थे। ऑपरेशन सिंदूर की झलक जो है ऑपरेशन सिंदूर की झलक सेल्फी पॉइंट जो है वह बनाया जाएगा। तीन मंजिला मंच बनाया जा रहा है। 3 मंच पर अलग-अलग लीला हो रही होगी उसे पर 45 फीट ऊंचा भगवान सोमनाथ जी का मंदिर होगा, डेट्स ऑफ़ इट लंबा भगवान सोमनाथ जी का मंदिर होगा 40 फीट चौड़ा होगा यह भव्य मंच होगा। दर्शकों का लगेगा कि हम सोमनाथ मंदिर के अंदर ही आ गए हैं। रामलीला में जो किरदार निभाएंगे 45 के करीब कलाकार रहेंगे राम लक्ष्मण सीता हनुमान रावण नई किरदार आपको नजर आएंगे टीवी सीरियल फिल्म में जो नजर आते हैं वह लव कुश रामलीला कमेटी में किरदार निभाएंगे। किंशुक वैद्य राम का किरदार निभाएंगे, नेहा आर्य मां सीता का किरदार निभाएंगे, डॉ राजेंद्र शर्मा लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। मल्हार पांडे हनुमान जी का किरदार निभाएंगे आर्य बब्बर रावण का किरदार निभाएंगे परशुराम का किरदार भोजपुरी सांसद मनोज तिवारी निभाएंगे। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देखते हुए हेल्थ कैंप भी लगाया गया है, करीब 1250 दिव्यांगों की मदद की जाएगी।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 15, 2025 19:15:25
Kurukshetra, Haryana:डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के 2 मामलों के 3 आरोपी किए गिरफ्तार, विदेशों से जुड़े साइबर ठगी के तार, विदेश में बैठकर भारतीय नंबर से कॉल करके करते हैं ठगी,कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर करता था ठगी, चाइना देश से भी सबन्द है इस साइबर ठग के कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र के थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र के टीम ने साइबर ठगी करने के 2 अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता से की है।पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर ठगी करता था।और दूसरे मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार किए हैं। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी ने BTECH, की पढ़ाई की हुई है अनिकांत भट वासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में बाल कृष्ण वासी सैक्टर-2 कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह फौज से रिटायर है। उसके पास किसी अनजान नंबर से फोन आया जिसने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उसे 78 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली है।जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मामला मामला दर्ज करके जांच की गई। टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी अनिकांत भट वासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 6 फ़ोन, 1 लैपटॉप, 278 सिम कार्ड, 6 सिम बैंक सवेट, 1 कैमरा, 2 वाई फाई बॉक्स, 1 पासपोर्ट व 1 पर्स बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी साइबर ठगी के लिए कम्बोडिया से ट्रेंनिग लेकर आया है। आरोपी देहरादून में सिम बैंक सवेट (सिम बॉक्स) की मदद से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर ठगी करता था। इसपर नजर रखने के लिए इसके गैंग के लोगों ने इसके कमरे में कैमरा लगवाया हुआ था जिसकी मदद से कम्बोडिया में बैठे इसके गैंग के लोग इसपर नजर रख रहे थे। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सिम बॉक्स मिनी एक्सचेंज की तरह काम करता है। यह बॉक्स आम आदमी की पहुँच से बाहर है तथा विदेश से ही इसे मंगवाया गया है। एक बॉक्स में 256 सिम आती हैं जिसका माध्यम से आरोपी एक बॉक्स की मदद से 256 लोगों को बिना किसी मोबाइल की मदद से फोन कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह सिम बॉक्स कम्बोडिया से मंगवाया गया है। इस बॉक्स की मदद से विदेश में बैठकर कॉल करने पर सुनने वाले को लगता था कि लोकल कॉल है। बाईट:- पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 15, 2025 19:01:39
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-ऑपरेशन क्लीन जारी/इटावा/अन्नू चौरसिया/15/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में डिप्टी वन रेंजर पर जान से मारने के प्रयास पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामियां हिस्ट्रीसीटर समेत दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस कार हुई बरामद, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वी. ओ.:- इटावा जनपद में लखना वन रेंज के अंतर्गत अवैध तरीके से पेड़ काटने की शिकायत मिलने पर वन अधिकारियों को लगी मौके पर डिप्टी वन रेंजर समेत अन्य स्टॉफ पहुंचे थे तभी मौके पर अभियुक्तों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था जिसमें डिप्टी वन रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं इस पूरे मामले में सोमवार की रात पुलिस और अभियुक्तों के बीच में मुठभेड़ हो गई,बताया गया है कि जब पुलिस के द्वारा चकरनगर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान कर रही थी इसी दौरान एक कार बिना नंबर आते हुई दिखाई थी जिस पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम के द्वारा आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें एक गोली अभियुक्त अंशु चौहान के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया अंशु के साथ में एक अभियुक्त संजय उर्फ उत्तम गिरफ्तार हुआ है जिसके पास से पुलिस ने दो तमंचा 315 बोर , पांच जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, एक कार भी बरामद हुई है पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त अंशु चौहान पर 25 हजार रुपए का इनामियां हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसको पुलिस काफी दिनों से तलाश भी कर रही थी अभियुक्तों के ऊपर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज जारी है। बाइट:-बृजेश कुमार श्रीवास्तव - एसएसपी इटावा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top