Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
शेख अब्दुल कादिर जेलानी दरगाह की महिला नमाज़ क्षेत्र का Noor Khana उद्घाटन
FWFAROOQ WANI
Nov 27, 2025 06:47:18
Srinagar,
Srinagar | Renovation of Sheikh Abdul Qadir Jeelani (RA) Dargah Women’s Prayer Section Completed\n\nThe women’s prayer section at the revered Dargah of Sheikh Abdul Qadir Jeelani (RA) in Srinagar has undergone a major renovation and has been opened to devotees with an entirely new look. The upgraded space features exquisite Kashmiri traditional khatamband woodwork, meticulously crafted by local artisans, giving the area a serene, warm, and culturally rich ambiance. Officials and members of the managing committee said the renovated section will provide a peaceful and comfortable space for women devotees, especially those visiting from far-flung areas of the Valley. They added that the initiative aims not only to improve facilities but also to preserve Kashmir’s architectural heritage. J&K Waqf Board Chairperson Dr. Daraksha Andarabi inaugurated the newly renovated section, officially named “Noor Khana.” Speaking to Salaam TV, she said that expanding the prayer space had been a long-pending demand of devotees. She added that restroom facilities and other amenities at the shrine will now be upgraded on a priority basis. Devotees expressed happiness over the development, saying the Noor Khana will make it easier and more comfortable for women to offer prayers. Meanwhile, the Imam of the Dargah, Moulana Mudasir Geelani, said the renovation will greatly help devotees offer their prayers without any hindrance. He added that the Waqf Board has finally fulfilled a long-standing demand of the community.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 27, 2025 07:03:33
Chittorgarh, Rajasthan:बेंगु, चित्तौड़गढ़: संविधान दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति बेगू के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। मनोन्यास समिति के सदस्य अधिवक्ता प्रमोद कुमार बिल्लू ने बेगू के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को संविधान, अधिकारों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने संसद के विभिन्न सदस्यों—स्पीकर, प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री व अन्य मंत्रियों की भूमिकाएँ निभाकर संसदीय कार्यप्रणाली को समझा। उन्हें बाल अधिकारों, शिक्षा व्यवस्था की खामियों और सामाजिक जागरूकता पर चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 27, 2025 07:03:20
Jhalawar, Rajasthan: घाटोली (झालावाड़) झालावाड़ जिले के घाटोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 किलो 290 ग्राम अफीम डोडा चूरा तथा 106 ग्राम शुद्ध अफीम सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एनएच 52 पर एक ढाबे पर कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अकलेरा डीएसपी बृजल जाट के सुपरविजन में घाटोली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने घाटोली के एनएच 52 पर स्थित एक ढाबे पर चेकिंग की। जहां मौजूद तीन व्यक्तियों के पास से 17 किलो 290 ग्राम अफीम डोडा चूरा तथा 106 ग्राम शुद्ध अफीम बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी रामनिवास, भंवरलाल तथा रामस्वरूप मीणा को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही ,है कि यह मादक पदार्थ वे कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 27, 2025 07:02:17
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के पारु थाना क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना मोहजमा गाँव की है. मृतक की पहचान मोहजमा निवासी कमलेश सहनी की 3 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी उर्फ कली के रूप में हुई. पड़ोस के पालतू बुलडॉग ने पूजा के दौरान हमला किया और सर पर चोट लगा; बच्ची की त्वचा सहित बाल नोच लिए गए. गंभीर हालत में पारु सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में डॉ. विजय भारद्वाज के यूनिट में घायल बच्ची को इलाज के लिए भर्ती किया गया. एंटी रैबीज इंफेक्शन के कारण उसका कोई ओटी संबंधित कार्य नहीं हो सकता था क्योंकि हेड इंजरी गहरी थी और अस्पताल पहुँचने में देर हो गई थी. मामला दर्ज करने के बारे में पुलिस ने कहा कि परिजन से बात हो रही है; मृत्यु के बाद क्रिया की प्रक्रिया और लिखित शिकायत के बारे में कहा गया. चौकीदार के बयान पर कांड दर्ज हो सकता है.
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Nov 27, 2025 07:01:46
Vijayapura, Karnataka:थाना बासागुड़ा की टीम ने ग्राम नेण्ड्रा में चलित थाना का आयोजन, जंगल में माओवादी स्मारक ध्वस्त बीजापुर- थाना बासागुड़ा पुलिस ने सोमवार को ग्राम नेण्ड्रा में चलित थाना एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों से विस्तृत बातचीत की। थाना प्रभारी बासागुड़ा निरीक्षक दीपक साहू के नेतृत्व में पहुँची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और सुरक्षा–विकास संबंधी जानकारी साझा की。 कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के बारे में अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वाले युवाओं को शासन द्वारा सम्मानजनक जीवन के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से माओवादी गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों से दूर रहने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की। जंगल में माओवाद स्मारक ध्वस्त चलित थाना कार्यक्रम के बाद पुलिस बल ने नेण्ड्रा के जंगल क्षेत्र में दबिश दी और माओवादियों द्वारा निर्मित एक स्मारक को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई इलाके में माओवादी प्रभाव कम करने और सुरक्षा वातावरण मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 27, 2025 07:01:32
Delhi, Delhi:नन्द नगरी थाना पुलिस ने एक बदनाम ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया। 18.72 ग्राम हेरोइन और ₹1,540 नकद बरामद हुए। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नन्द नगरी इलाके में थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात ड्रग सप्लायर को दबोच लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 18.72 ग्राम हेरोइन और ₹1,540 नकद बरामद किए हैं। आरोपी पर पहले भी इसी तरह के मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि थाना नन्द नगरी की टीम संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही थी; इसी दौरान एक युवक पर शक होने पर उसे रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान अमित (22 वर्ष), निवासी काली माता मंदिर चौक, दिल्ली के रूप में हुई। उसकी तलाशी में 18.72 ग्राम हेरोइन और 1,540 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में अमित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी एक समान मादक पदार्थ तस्करी के मामले में शामिल रहा है। पुलिस नेटवर्क की अन्य कड़ियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 27, 2025 07:01:10
Noida, Uttar Pradesh:पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की मां श्रीमती ललिता शर्मा का बुधवार की देर रात को 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को नोएडा के सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास पर किया जाएगा। संसद के माता जी की दुखद मौत की सूचना पाकर भारतीय जनता पार्टी के कईSenior नेता, उद्योगपति, समाज सेवी, डाक्टर उनके सेक्टर 15 ए स्थित घर पर पहुंचे। सांसद और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में उन्हें सांत्वना दी। श्रीमती ललिता शर्मा अपने पीछे पांच बेटों का भरा- पूरा परिवार छोड़ा है। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उन्हें नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 27, 2025 06:51:10
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर बवाल मच गया है। हरीश रावत ने भाजपा के पन्ना प्रमुखों पर आरोप लगाया कि वे चुनावों में शराब और पैसा बाँटते हैं, जबकि कांग्रेस में ऐसा प्रचलन नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ लोग तो इससे ज्यादा भी कुछ बाँटते हैं और जनमत को प्रभावित करते हैं। वहीं बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने हरीश रावत पर तीखा प्रहार किया और कहा कि हरीश रावत के कार्यकर्ता निचले स्तर पर शराब पिलाकर और पैसे देकर चुनाव लड़ते होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी चीजें सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं ताकि हरिश रावत का फ़जीता हो जाए। 2027 के चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियाँ एक दूसरे पर जनता को चुनाव में लालच देकर वोट पाने के आरोप लगा रहे हैं।
85
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 27, 2025 06:50:56
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मे अंडा गोदाम मे खाद्य विभाग टीम की छापेमारी के बाद बड़ा खुलासा, कई लाख के आर्टिफिशियल देशी अंडो का बड़ा जखीड़ा आया पकड़ मे, सफ़ेद अंडो पर आर्टिफिशियल रंग करके देशी अंडो बनाने का किया जा रहा था काम, छापेमारी के दौरान की कार्यवाही मे खाद्य विभाग की टीम ने 3,89,772 रुपए के आर्टिफिशियल अंडे किए सीज, 45,360 रंग किए गए एवं 35,640 सफ़ेद अंडे जो की रंग करने कों रखे थे किए गए सीज, पूरी रात चली कार्यवाही के बाद सुबह होते ही खाद्य विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश श्रीवास्तव की मौजूदगी मे गोदाम किया सील, अल्लाह खा नाम का व्यक्ति चला रहा था आर्टिफिशियल देशी अंडा गोदाम, खाद्य विभाग की तरफ़ से लोगो की जान से खिलबाड़ करने वाले गोदाम स्वामी के खिलाफ कटघर थाना मे की गयी लिखित शिकायत। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के काशीपुर रोड स्थित बरवाड़ा मजरा का पूरा मामला।
56
comment0
Report
Advertisement
Back to top