Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Nowgam ब्लास्ट: MLA ने कहा—पुलिस स्टेशन में विस्फोटक भंडारण स्पष्ट चूक
FWFAROOQ WANI
Nov 15, 2025 08:07:59
Srinagar,
Srinagar, Nowgam: Concerned MLA Mushtaq Ahmad Guru Byte on Srinagar Blast MLA Chanapora–Nowgam, Mushtaq Ahmad Guru, has raised serious questions over the Nowgam Police Station blast, pointing out that large quantities of explosives—which he alleged may have included RDX—were kept inside a police station located in a densely populated residential area. The MLA said that a large number of houses suffered damage due to the impact of the explosion, and demanded an investigation into why such material was stored within a residential zone instead of a safer location. He also expressed grief over the death of a local tailor, who lost his life in the incident, leaving behind his family in deep distress. Meanwhile, Lieutenant Governor Manoj Sinha has expressed strong anguish over the Nowgam blast, in which multiple people lost their lives.
145
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Nov 15, 2025 09:07:44
Noida, Uttar Pradesh:इससे वाक थ्रू और सपा प्रवक्तता धर्मेंद्र सिंह की बाईट गयी है इससे भाजपा की बाईट और सपा से आर के वर्मा की बाईट बिहार चुनाव के नतीजे के बाद यह साफ हो गया है कि आधी आबादी का कार्ड बीजेपी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुआ है और इसीलिए उत्तर प्रदेश में भी अब आधी आबादी को लेकर बीजेपी ने अपनी योजनाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है तू वहीं सपा भी महिलाओं को लेकर अपने चुनावी वादों की जमीन तैयार करने में जुट गई है बिहार चुनाव के नतीज़ों की बड़ी वजह दोनों चरणों में हुए भारी मतदान में महिलाओं की भागीदारी रही।आधी आबादी की वजह से भाजपा ने बिहार में फतह हासिल कर ली है और अब उसकी नज़र यूपी पर है।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा के साथ साथ योजना का लाभ देकर उन्हें अपने पाले में करने में जुटी हुई है रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना: इस योजना के तहत जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं को तत्काल आर्थिक और चिकित्सा सहायता दी जाती है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के सामूहिक विवाह कराने के लिए हैं. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह कराती है या शादी के आर्थिक सहायता और शादी के लिए आवश्यक सामान दिया जाता है. महिला समृद्धि योजना: इसके तहत महिलाओं को 1,40,000 रुपये तक की लागत वाली इकाइयों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना: इस योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक विभिन्न चरणों में वित्तीय सहायता दी जाती है. इसके लिए पात्र यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए और पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इस योजना के तहत कन्या के जन्म के समय परिवार को 5 हज़ार रुपये दिए जाते हैं. इसके बाद पूर्ण टीकाकरण पर दो हज़ार रुपये, पहली कक्षा में प्रवेश पर 3 हजार रुपये, छठी कक्षा में प्रवेश पर 3000 और नौंवी कक्षा में प्रवेश पर 5000 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा संपंती रजिस्ट्री में भी महिलाओं को छूट दी गयी है वीओ---अखिलेश को पता है कि महिला वोटरों की भागेदारी बड़ा रोल निभ रही हैं, इसलिए अब सपा ने भी महिलाओं पर फोकस करना शुरू किया है. सपा की तरफ से ये एलान किया गया है कि सपा की सरकार बनेगी तो स्त्री सम्मान योजना चालू किया जायेगा. समाजवादी सरकार आएगी तो गरीब महिला को 3000 रुपया दिया जाएगा.बिहार चुनाव के नतीज़ों के बाद सपा महिलाओं को पाले में लाने में जुट गई है बाईट---धर्मेंद्र सिंह सपा प्रवक्तता बाईट आर के वर्मा सपा विधायक वीओ-- बरहाल महिलाओं को लेकर भले ही तमाम योजनाएं यूपी सरकार में चल रही हो लेकिन बिहार चुनाव के नतीजे के बाद अब इन योजनाओं को और विस्तार देने के मूड में सरकार दिखाई पड़ रही है तो वहीं विपक्ष भी महिलाओं को लेकर योजनाओं का एक्शन प्लान बना रहा है वाक थ्रू
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 15, 2025 09:07:23
Agra, Uttar Pradesh:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी सड़कों को 30 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे लेकिन आगरा में अधिकारियों या तो मुख्यमंत्री के आदेशों से सरोकार नहीं रखते या आदेशों को हवा में उड़ा देते है,जिसके बाद न तो आगरा की सड़के गड्ढा मुक्त हुई और न मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन हुआ,जिससे स्थानीय दुकानदारों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,विभागीय सूत्रों की माने तो अधिकारियों ने मुख्यमत्री को भी गुमराह करने के लिए फर्जी रिपोर्ट लगाकर कागजों में आगरा की सड़को को गड्ढा मुक्त कर दिया,जी मीडिया संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर किया रियल्टी चेक,देखिए ये रिपोर्ट
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 15, 2025 09:07:08
Karnaprayag, Uttarakhand:किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए थराली तहसील प्रशाषन द्वारा आज भूकम्प आने की सूचना पर मॉक ड्रिल की गयी मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों सहित आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया , मॉक ड्रिल के दौरान तहसील परिसर में 6 रिएक्टर स्केल की तीव्रता के भूकम्प की सूचना मिलते ही राहत बचाव टीमो ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से 10 घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जिनमे से 4 सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया वहीं 4 घायलों को तहसील परिसर में ही बनाये गए चिकित्सा शिविर में उपचार किया गया , 2 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया । बीओ 1 / थराली तहसील परिसर में चलाए गए मॉक ड्रिल अभ्यास की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने बताया कि भूकंप जैसी आपदा में किस तरह से त्वरित रेस्क्यू कार्य किया जाए उसके लिए ये मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया था जिसमे राहत बचाव टीमो ने सफल अभ्यास किया वहीं मॉक ड्रिल के ऑब्जर्वर इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र इन्स्पेक्टर ऑब्जर्वर आईटीबीपी गौचर ने मॉक ड्रिल के दौरान घटना और राहत बचाव कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल अभ्यास त्वरित राहत बचाव कार्यो के अभ्यास के तौर पर सफल रहा
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 15, 2025 09:06:54
Karnaprayag, Uttarakhand:किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए थराली तहशील प्रशाषन द्वारा आज भूकम्प आने की सूचना पर मॉक ड्रिल की गयी मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों सहित आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया , मॉक ड्रिल के दौरान तहसील परिसर में 6 रिएक्टर स्केल की तीव्रता के भूकम्प की सूचना मिलते ही राहत बचाव टीमो ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से 10 घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जिनमे से 4 सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया वहीं 4 घायलों को तहसील परिसर में ही बनाये गए चिकित्सा शिविर में उपचार किया गया , 2 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया । बीओ 1 / थराली तहसील परिसर में चलाए गए मॉक ड्रिल अभ्यास की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने बताया कि भूकंप जैसी आपदा में किस तरह से त्वरित रेस्क्यू कार्य किया जाए उसके लिए ये मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया था जिसमे राहत बचाव टीमो ने सफल अभ्यास किया वहीं मॉक ड्रिल के ऑब्जर्वर इंस्पेक्टर रमेश चन्द्रआईटीबीपी गौचर ने मॉक ड्रिल के दौरान घटना और राहत बचाव कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल अभ्यास त्वरित राहत बचाव कार्यो के अभ्यास के तौर پر सफल रहा
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 15, 2025 09:06:40
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 15, 2025 09:06:20
Haldwani, Uttarakhand:भूकंप पूर्वाभ्यास को लेकर आज हल्द्वानी में मॉकड्रिल हुआ, मॉक ड्रिल का उद्देश्य भूकंप के दौरान राहत बचाव कार्यों और संबंधित एजेंसियो तत्परता को परखना था, हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम, और एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मॉकड्रिल हुई, इस दौरान फायर, NDRF, SDRF और अन्य एजेंसी का क्विक रिस्पांस टाइम परखा गया, SDM हल्द्वानी ने बताया की भूकंप के दौरान घायल हुए आठ लोगों को सफलतापूर्वक रेसक्यू कर लिया गया, भूकंप से प्रभावित लोगों को हल्द्वानी के MP ग्राउंड में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में ले जाया गया, भूकंप के दौरान घायल हुए लोगों को मेडिकल की टीम ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, SDM ने कहा की भविष्य में भूकंप की आहट को देखते हुए भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल हुई, आज हुई मॉक ड्रिल में क्विक रिस्पांस टाइम बेहद अच्छा रहा, भूकंप की घटना के दौरान राहत बचाव कार्य को लीड कर रहे CO हल्द्वानी ने कहा की भूकंप की सूचना मिलते ही NDRF SDRF, और फायर सेफ्टी की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और सभी घायलों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है, CO ने कहा की सभी एजेंसियों के क्विक रिस्पांस टाइम को चेक किया जा रहा है, सभी एजेंसियो ने भूकंप की दूसरी वेव का भी मॉक ड्रिल किया जिससे भूकंप की तैयारी को परखा जा सके,
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 15, 2025 09:05:54
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी जिले के थाना गौरीफंटा इंडोनेपाल बॉर्डर पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में नेपाल के एक नागरिक को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से कुल 7.07 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। गिरफ्तारी अभियुक्त की पहचान भरत वस्याल पुत्र विस्ने सार्की, निवासी वसन्त टोल वार्ड नंबर-01, उपमहानगर पालिका धनगढ़ी, जिला कैलाली, नेपाल के रूप में हुई। घटना के संबंध में थाना गौरीफंटा पर मुकदमा संख्या 50/25 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 15, 2025 09:05:30
Kushinagar, Uttar Pradesh:चुनाव आयोग द्वारा बिहार में हुए आई एएसआर के बाद देश के 12 राज्यों में आई एसआर कराने की घोषणा की है जिनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। यू पी के कुशीनगर में आई एस आर को लेकर 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक ईएफएम फार्म बांटने और कलेक्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में पिछला ISR 2003 में हुआ था। 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग कराई जा रही है जिन लोगों का नाम 2003 के मतदाता सूची में है उन्हें किसी प्रकार डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगा। हालांकि जिन लोगों का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 13 डॉक्यूमेंट की सूची जारी की गई है उनसे कोई भी एक डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने पर उनका नाम पुष्टि करते हुए मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ दिया जायेगा। इसके अलावा जो नाम गलत पाए जाएंगे उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जायेगा। आईएसआर को लेकर जिला प्रशासन लगातार सभी राजनीतिक पार्टियों से संपर्क कर रही है। राजनीतिक पार्टियों से जिला प्रशाशन की इसको लेकर लगातार मीटिंग चल रही है। सभी राजनीतिक दल अपने बीएलए की नियुक्ति करने में जुट गए है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने बीएलए बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दूसरे राजनीतिक दलों सपा, बसपा, कांग्रेस द्वारा भी एक से दो दिनों के भीतर बीएलए बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जायेगा। सारी औपचारिकता पूर्ण कर लेने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त बीएलओ और सभी राजनीतिक दलों के बीएलए आपस में समन्वय करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से ISR को पूरा कर दिया जायेगा।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 15, 2025 09:05:08
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के ढिकोली गाँव के सरकारी स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कक्षा दो में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों पर उनके साथ पढ़ने वाले बच्चों को पानी की बोतल में पेशाब पिलाने का आरोप लगा. तीन मुस्लिम बच्चों ने अपने दो हिंदू सहपाठियों कुणाल और गौरी को पानी की बोतल में पेशाब कर पिलाने की घटना घटित की. घटना तब खुली जब बोतल से दुर्गंध आने पर शिक्षकों ने जांच-पड़ताल की. अभिभावकों ने आरोपित बच्चों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से पड़ताल शुरू की. अभिभावकों ने सुरक्षा पर चिंता जताई. शिकायत के बाद स्कूल प्रशासन आंतरिक जांच में जुटा है. आयु 5 से 7 वर्ष के बच्चों के नाम आरोपी बताए जा रहे हैं. आरोपित बच्चों के नाम अर्श समर और शान बताए जा रहे हैं.
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 15, 2025 09:04:44
Jaipur, Rajasthan:Jaipur Mohan Govind RSS के सरसंघसंचालक डॉ मोहन राव भागवत का जयपुर प्रवास गोविन्द देव मंदिर पहुंचकर किए दर्शन विधि-विधान से मंदिर महंत ने करवाई पूजा-अर्चना mandir महंत ने संघ प्रमुख को दिया गोविन्द देव जी मंदिर का प्रसाद करीब 20 से 25 मिनट तक हुई आरती में पूरे भाव के साथ शामिल हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ प्रमुख को गोविन्द देव मंदिर की रेप्लेका और तस्वीर की गई मंदिर प्रशासन की तरफ से भेंट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज अपने जयपुर प्रवास के दौरान ऐतिहासिक गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे। सुबह उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान के साथ भगवान गोविंद देव जी के दर्शन किए。 मंदिर परिसर में उनके पहुँचने पर महंत और मंदिर प्रशासन ने मोहन भागवत को पूजा अर्चना करवाई । दर्शन के बाद मंदिर महंत ने उन्हें प्रसाद दिया और भगवान गोविंद देव की सुंदर रेप्लिका और मंदिर की तस्वीर भी भेंटस्वरूप दी गई।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 15, 2025 09:04:38
Kota, Rajasthan:कैथून में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का पीला पंज्जा,निगम की बड़ी कार्यवाही, करोड़ों की बेशकिस्मती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त, एंकर... नगर निगम प्रशासन कोटा द्वारा कैथून कस्बे में सुबह सुबह अवैध अतिक्रमण कर्मियों पर बड़ी कार्यवाही कर निगम की बेशकिस्मती जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी गई। कैथून सांगोद मुख्य सड़क पर कई सालों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था जिस पर शनिवार को डिप्टी कमिश्नर भावना सिंह के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की गई। उपायुक्त महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि कैथून में अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की गई है जिसमे अतिक्रमण कारियो के कब्जे से 3 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ की बताई जा रही है। कैथून निवासी मकसूद अली,कमरुद्दीन व आरिफ द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। उपायुक्त महेंद्र सिंह ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा आगे भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top