Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
लोकसभा के राज्य निर्माण के बाद PSA रद्द करने की घोषणा: उमर अब्दुल्ला
FWFAROOQ WANI
Oct 18, 2025 16:05:26
Srinagar,
Will Revoke PSA Once Statehood is Restored: CM Omar Abdullah 1810ZS_SRN_CM_PC_R OB :-14 IRD :- 4 PP :-4 Says, NC candidate for Budgam to be announced within 48 Hours; Cabinet memo will not be made public until signed by LG; Smart meters mandatory for free electricity; Hope for early restoration of statehood Srinagar, Oct 18 Chief Minister Omar Abdullah on Saturday said that the National Conference will announce its candidate for Budgam constituency within the next 48 hours. Interacting with media persons in Srinagar, CM Omar said his party is committed to its manifesto and every promise will be fulfilled during the tenure. “We are working to address public concerns including power supply, tourism revival and other vital issues,” Omar said. He also said that NC will extend support to Congress in Nagrota seat if the party decides to contest from there. On the restoration of statehood, Omar Abdullah expressed hope that the process will be expedited. “We are hopeful that statehood will be restored as soon as possible,” he remarked. Regarding the ongoing reservation row, the Chief Minister said, “Let the cabinet memo be finalised and reach the Lieutenant Governor. It is only a matter of days before the decision will be made.” On electricity concerns, Omar Abdullah stated that without the installation of smart meters, free 200 units of power to poor households will not be possible. He further said that efforts are underway to revive the tourism sector after the recent Pahalgam attack. On being asked about his manifesto promise of revoking the Public Safety Act (PSA), Omar Abdullah made his stand clear. “Once statehood to J&K is restored, we will revoke the PSA. We will not wait even for the assembly session but will revoke the law through an ordinance,” Omar said. He reiterated that many points in the NC manifesto depend on the return of statehood, as security and law & order currently fall under the jurisdiction of the Lieutenant Governor. “So, I once again reiterate, once statehood to Jammu and Kashmir is restored, our government will revoke the Public Safety Act (PSA) from J&K,” CM Omar said.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSharad Bhardwaj
Oct 18, 2025 18:31:38
Delhi, Delhi:दिल्ली में दीवाली के मौके पर देश के सबसे बड़े एम्स हॉस्पिटल में बर्न बैड बढ़ाए गए हैं। ऑपरेशन थिएटर तैयार हैं, डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है और बर्न सर्जन जनता से अपील कर रहे हैं। दीवाली के दिन भी धरती के भगवान हॉस्पिटल में सेवा के लिए तैनात रहेंगे। दिल्ली दीवाली अपने परिवार के खुशियाँ मनाएगी, डॉक्टर हॉस्पिटल तैनात रहेंगे। लोकेशन... एम्स। एंकर... देश भर में दीवाली बड़े खुशी के साथ मनाई जाती है, पटाखों के साथ लेकिन कभी-कभी छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बना देती है। धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर दीवाली के दिन भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। देश के सबसे बड़े एम्स हॉस्पिटल के डॉ. मनीष सिंघल (प्लास्टिक, पुनर्निर्माण और बर्न सर्जरी) ने कहा: दीवाली पर देश के सबसे बड़े एम्स हॉस्पिटल में बर्न बैड बढ़ाए गए हैं, ऑपरेशन थिएटर तैयार हैं, डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है, और जनता से अपील है कि दिवाली पर पटाखों से सावधान रहें और खुशियाँ मनाएं; पटाखों से खिलवाड़ न करें, नहीं तो जिंदगी खराब हो सकती है। बच्चों के साथ बड़े रहें। आज हर किसी को यह खबर देखनी चाहिए। दीवाली पर विशेष जानकारी है। शरद भारद्वाज... बाइट... डॉ. मनीष सिंघल, प्लास्टिक, पुनर्निर्माण और बर्न सर्जरी, एम्स हॉस्पिटल, दिल्ली
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 18, 2025 18:31:11
Delhi, Delhi:दिल्ली में दीपावली पर गंदगी का अंबार — सफाई अभियान दम तोड़ता नजर आया जहाँ एक ओर पूरा देश दीपावली की तैयारियों में जुटा है, वहीं दिल्ली के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नज़र आ रही है। त्योहार के मौके पर भी लोगों को गंदगी और बदबू से राहत नहीं मिल पा रही। बुराड़ी की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इसका बड़ा उदाहरण है, जहाँ सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है。 दिल्ली में बुराड़ी की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दीपावली की रौनक फीकी पड़ गई है। कॉलोनी के एंट्री गेट पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। दिन निकलते ही घरों के आगे कूड़ा फैला नजर आता है और सुबह की ताज़ा हवा की जगह लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। हालात ऐसे हैं कि राहगीर अपने मुंह पर रुमाल या कपड़ा रखकर गुजरने को मजबूर हैं। त्योहार के वक्त जहां नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सफाईकर्मी नजर नहीं आते। कूड़े के ढेर से उठती बदबू और मच्छरों के प्रकोप ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग का कहना है कि दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर जहां हर कोई अपने घर की सफाई में जुटा है, वहीं घरों के बाहर पसरी गंदगी उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस समस्या पर कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं हैं। त्योहारों पर सफाई और स्वच्छता के दावे करने वाली एजेंसीयों के लिए यह हालात एक आईना हैं। बुराड़ी की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जैसे इलाके साफ-सुथरी राजधानी की तस्वीर को धूमिल कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि दीपावली की चमक में दिल्ली के इन अंधेरों पर कब रोशनी पड़ती है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 18, 2025 18:30:14
Noida, Uttar Pradesh:दीपोत्सव के पांच दिवसीय पर्व का आगाज आज धनतेरस से हुआ। सोने, चांदी की बढ़ती कीमतों, बढ़ती हुई महंगाई के कारण कई माह से व्यापार नही चल रहा था। ग्राहक नहीं होने के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता था। दीपोत्सव त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए लोगों ने आज अपनी अपनी आवश्यकताओं की वस्तुएं खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। धनतेरस पर्व व्यापारियों के लिए कुछ हद तक खुशी की खबर लेकर आया। शहर की हर छोटी बड़ी दुकान, शोरूम पर खरीददारों की भीड़ नजर आई। व्यापारियों द्वारा की गई विद्युत सज्जा शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र धनतेरस पर लौटी बाजारो में रौनक, पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व शुरु रही। शहर के इन्द्रा मार्केट, कोटा रोड़, चौमुखा बाजार, सब्जी मण्डी, रोड़, खोजागेट, लंकागेट, ठठेरा, सदर, मोची बाजार, खाईलेण्ड, नैनवां रोड़ क्षेत्र में खरीददारी की चहल पहल सुबह से ही नजर आने लगी। वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रोनिक्स, ज्वैलरी, बर्तन, रेडिमेड कपड़ों के बाजार भी ग्राहकों से गुलजार रहे। मोबाइल विक्रेताओं के यहां भी ग्राहकों की अच्छी रौनक बनी रही।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 18, 2025 18:16:24
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर मुख्यालय के आदेश के अनुसार जोधपुर पुलिस कमिश्नर शहर के विभिन्न चौराहा पर नाकाबंदी कर रहे हैं । जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि इसी नाकाबंदी के दौरान काकानी के पास पाली हाईवे پر एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी जब उसको रुकवाया और उसमें सर्च किया गया 535 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट एक करोड 11 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है । इसके साथी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि एचडी का उपयोग शहर भर में हो रहा है कई समुदाय इससे पीड़ित है यह एमडी प्रतापगढ़ से लाई गई थी इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने प्रतापगढ़ एसपी से भी बात की है साथी उनके सोर्स का भी पता लगाया जा रहा है साथी जो बनाने वाले हैं उनको भी पुलिस पकड़ने की बात कर रही है । पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि बड़ी मछलियां सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम पुलिस कर रही है ।
3
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 18, 2025 18:16:13
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली JNU लेफ्ट छात्रों ने JNU वसंत कुज थाना तक पैदल मार्च निकाला। पुलिस ने रोका, प्रदर्शन किया और छात्रों को पकड़ा। कापसेहडा थाना में लेकर गWH? ग även। नीतीश कुमार अध्यक्ष JNUS ने एबीपी छात्रों पर और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। लोकेशन... दिल्ली। एंकर.....दिल्ली जेएनयू में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा और आज फिर बवाल हो गया। पेंडल मार्च निकाले लेफ्ट छात्रों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ और एबीपी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे बाजी की है। दिल्ली जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव होने हैं, ऐसे में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एबीवीपी और लेफ्ट छात्र एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं और अब लेफ्ट छात्रों ने दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए। स्पीचवीडियो जारी किया। नीतीश कुमार, अध्यक्ष JNUS
2
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 18, 2025 18:15:26
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग,सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुलवारी गांव में जबरन ज़मीन कब्जे के एक पुराने विवाद तूल पकड़ लिया। इस विवाद को लेकर दो गुटों के बीच भीषण मारपीट हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान बहरी पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन लड़ाई रोकने के बजाय सिर्फ वीडियो बनाती रही।मामला उस समय बिगड़ा जब पुलिस कोर्ट के स्टे ऑर्डर की तामील कराने गांव पहुंची थी। लेकिन स्टे की कार्रवाई के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान बहरी पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही और कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने न तो समय रहते हालात को काबू में किया, न ही लड़ाई को रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठाया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए, जिससे साफ है कि पुलिस की मंशा शांति स्थापित करने की नहीं, बल्कि सिर्फ औपचारिकता निभाने की थी।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों गुटों में मारपीट हो रही है, लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी दूरी बनाकर खड़े हैं। इससे पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं,पूरा मामला बहरी थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का बताया जा रहा है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top