Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
GMC Anantnag से AK-47 मिलने के बाद GMC Srinagar ने लॉकर हटाने के आदेश दिए
FWFAROOQ WANI
Nov 11, 2025 11:31:23
Srinagar,
Srinagar, Nov 11: Days after an AK-47 rifle was reportedly recovered from a locker belonging to Dr. Adil Rather at Government Medical College (GMC) Anantnag, the administration of SMHS Hospital and GMC Srinagar has issued strict directions to identify and remove all unmarked or unclaimed lockers within the hospital and college premises. According to police sources, Dr. Adil Rather had allegedly kept the rifle inside his locker before leaving his job at GMC Anantnag and later joining Al-Falah University in Faridabad. In a circular issued by the Office of the Administrator, Associated Hospitals, GMC Srinagar, all faculty members, departmental heads, paramedical staff, and students have been asked to label their lockers with their name, designation, and code number by November 14. The directive states that the move aims to clear surplus or unidentified lockers occupying corridors and other spaces in GMC Srinagar and SMHS Hospital. After the deadline, the Medical Superintendents of SMHS Hospital, Resident Medical Officers (RMOs), and the Estates-cum-Transport Officer will conduct inspections to identify and remove unclaimed lockers. The circular warns that no claims will be entertained for lockers left unidentified after the stipulated period. It further instructs that no Last Pay Certificate (LPC), No Objection Certificate (NOC), or service book shall be issued during an employee’s transfer unless their locker is officially handed over. The Administrator’s order emphasizes the need to maintain discipline, safety, and order across hospital and college corridors by ensuring that all lockers are properly accounted for.
68
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Nov 11, 2025 12:59:05
Chapra, Bihar:परेल से लाई जा रही शराब की खेप बरामद; चुनावी जश्न में सप्लाई के लिए लाई जा रही 130 लीटर शराब छपरा जंक्शन से बरामद, आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जीत के जश्न में पार्टी मनाने के लिए भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही تھی। लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में इस तस्करी का खुलासा हो गया। पुलिस ने छपरा जंक्शन पर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 130 लीटर विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश पवार ने जानकारी दी कि बिहार में चुनाव को लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए रेल मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इसी क्रम में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा स्पेशल मोमेंट चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना मिलते ही छपरा जंक्शन पर पुरबिया एक्सप्रेस के पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन की सघन तलाशी अभियान शुरू की। जांच के दौरान ट्रेन के S-6 कोच में रखे गए कई लावारिस बैगों में शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब की यह खेप चुनाव परिणाम के बाद जीत के जश्न में आयोजित पार्टी के लिए मंगाई गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 130 लीटर है और इसमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब शामिल है। शराब को टेट्रा पैक में इस तरह पैक किया गया था कि सामान्य यात्री के बैग जैसा प्रतीत हो। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस संबंधित गिरोह की पहचान और सप्लाई चैन की कड़ी तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई है। आरपीएफ-जीआरपी की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर प्रतिबंधित वस्तुओं की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के सर्च अभियान लगातार जारी रहेंगे।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 11, 2025 12:57:58
Saharanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी हो गया है। आतंक के तार से जुड़ने वाले सहारनपुर में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर है। वही सहारनपुर में डॉक्टर आदिल का कनेक्शन सुरक्षा एजेंसी खंगाल रही है। एसटीएफ ने आज सहारनपुर से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं यूपी एटीएस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इनका कनेक्शन जम्मू कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद होने वाले डॉक्टर आदिल अहमद राथर जिन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है और थाना सदर बाजार में पेश करने के बाद अदालत ने ट्रांजिट डिमांड पर श्रीनगर पुलिस को सौंप दिया था। इसके साथ सहारनपुर जनपद के थाना तीतरो क्षेत्र के पापड़ी गांव से दो माह पूर्व लखनऊ एटीएस द्वारा पकड़े गए बिलाल से भी हो सकता है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आतंक के तार सहारनपुर में और कितने गहरे हैं।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 11, 2025 12:57:42
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बाइक पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नकाबपोश लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। वहीं पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है। इस मामले में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 11, 2025 12:57:19
Shamli, Uttar Pradesh:शामली स्लग... बम धमाके के बाद चेकिंग बनी मजाक देश की राजधानी दिल्ली में बम ब्लास्ट के पास जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं देर रात शामली एसपी ने खुद दिशा निर्देश देते हुए मौके पर जाकर चेकिंग अभियान शुरू कराया था। वहीं दूसरी ओर शामली की कैराना कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान ने नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। जहां अब ब्लास्ट के बाद चैकिंग अभियान केवल मजाक बनकर रह गया है। जबकि कैराना से आने जाने वाले डग्गामार वाहनों में यात्रियों की और उनके सामान लाने ले जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग बिल्कुल भी की जा रही है। वहीं जनपद में अन्य आने वाले लोगों की चेकिंग कर जस्ट और मल्टी की जा रही है। शामली जनपद में दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद चेकिंग अभियान बना केवल मजाक। दरसल मामला शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के यूपी हरियाणा बॉर्डर का है। जहां पर यमुना पुलिस चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह के नेतृत्व में करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी चेकिंग अभियान में पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के द्वारा लगाए गया हैं जहां वह लोग यूपी हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। वहीं बेखोफ चल रहे डग्गामार वाहनों में हरियाणा से एक दर्जन से ज्यादा आने वाले लोगों की संख्या की एक एक गाडियों की चेकिंग केवल नाम मात्र रह गई है। जबकि कैराना के इसी रास्ते से पहले भी खालिस्तान संगठन के आतंकवादी पेंदा की गिरफ्तारी हुई थी वहीं दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरियाणा से आने वाले और दिल्ली जाने वाले मुख्य मार्ग पर चेकिंग केवल मजाक बनकर रह गई है। हरियाणा से बड़ी संख्या में रोजाना डग्गामार वाहन आवाजाही अभी भी हो रही है। वहीं उन वाहनों में यात्रा करने वाले अज्ञात लोग क्या सामान ला रहे हैं। इसकी चेकिंग भी पुलिस वाले नहीं कर रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से डग्गामार वाहन की गाड़ियां बेखोफ होकर आ रही है और जा रही है। उन्हें पुलिस वाले हाथ देखकर रोकना भी मुनासत नहीं समझ रहे। ओर अज्ञात व्यक्ति कैराना में आ रहे है जबकि कैराना के रहने वाले लोगो के पाकिस्तान निवासियों से रिश्तेदारी है और यही के रहने वाले बड़ी संख्या में लड़के आतंकी संगठन से सदस्य के आरोप में देश के अलग अलग राज्यों से गिरफ्तार हो चुके हैं।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 11, 2025 12:56:54
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की में भारतीय किसान यूनियन रोड संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की। बैठक में किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य निर्धारण और ट्यूबवेलों से मोटर चोरी के मुद्दे पर तीखी नाराजगी जताई। और जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि कई बार ट्यूबवेलों से बिजली के उपकरण चोरी हो चुके हैं, लेकिन आज तक किसी भी चोर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। भाकियू रोड संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि किसानों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिन के भीतर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों में गन्ने का भाव घोषित हो चुका है, लेकिन उत्तराखंड सरकार अब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं कर पाई है। इस लापरवाही से किसानों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया, तो किसान देहरादून कूच कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 12:56:14
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर, नगर पालिका परिषद पूरनपुर एवं सोशियो वाइटल नेटवर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों में स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त वातावरण और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना था।रैली का शुभारंभ सुबह 11 बजे PM श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर से किया गया, जो तिरंगा चौराहा, रेलवे स्टेशन, वार्ड नंबर 17 से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई।रैली में स्कूली छात्राओं, प्रधानाचार्या जाहिदा खातून, शिक्षकों, नगर पालिका के सफाई कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने “स्वच्छ भारत, सुंदर भारत”, “कचरा न फैलाएं, देश को सजाएं”, “गीला-सूखा कचरा अलग करो” जैसे नारों के साथ शहरवासियों को संदेश दिया।रैली में शामिल प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर,
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 11, 2025 12:56:08
Jaspur, Uttarakhand:स्लग रामनगर के ग्रामीण इलाकों में प्राधिकरण के खिलाफ ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए की जमकर नारेबाजी शहर रामनगर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहां की रामनगर विधानसभा के अंतर्गत 25 ग्रामीण क्षेत्रों में प्राधिकरण लागू कर ग्रामीण जनता का उत्पन्न किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज प्राधिकरण पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है तथा इसमें लिप्त अधिकारी व कर्मचारी जनता का उत्पीड़न कर खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं उन्होंने कहा कि रामनगर में पहले ही कई गांव हलपत्ति क्षेत्र में आने के साथ ही उनको जमीन पर ना तो लोन मिल पा रहा है और ना ही उनकी 143 हो पा रही है और यदि ऐसे में कोई अपना मकान तूफानी अन्य किसी चीज का निर्माण कर रहा है तो प्राधिकरण के कर्मचारी आकर के साथ ही उनसे हजारों रुपए की वसूली कर रहा है रकम न देने पर उनके निर्माण दिन मकान को सील करने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बार उनके द्वारा प्राधिकरण जेई से कई बार मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन एक बार भी जेई ने उनका फोन नहीं उठाया उन्होंने साफतौर कहा कि यदि ग्रामीण इलाकों में जिला विकास प्राधिकरण को शिकार समाप्त नहीं किया गया तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने के साथ ही इस विभाग में भ्रष्टाचार में लिफ्ट अधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा।
0
comment0
Report
ADAnup Das
Nov 11, 2025 12:55:38
Krishnanagar, West Bengal:নAKA চেকিং দিল্লির লালকেল্লা তে বিস্ফোরণের ঘটনার পর দম্ভিত গোটা দেশ। ঘটনার গুরুত্ব বুঝে ঘটনাস্থলে এসে পৌঁছায় স্বরাষ্ট্রমন্ত্রী অমিত শাহ। প্রাণহানি এবং আহতের সংখ্যা বেড়ে যাওয়ায় উদ্বিগ্নপ্রশাসন। গত কালকের ঘটনার পর থেকে এলাট রাজ্য এবং কেন্দ্রীয় সশস্ত্র বাহিনী। গতকাল রাত এবং আজ ভোর থেকেই দেশের বিভিন্ন প্রান্তে চলছে কড়া নজরদারি। ঠিক একই রকম ভাবে নদীয়ার ভারত বাংলাদেশ সীমান্তবর্তী এলাকাগুলিতেও চলছে পুলিশি প্রহরা। ঠিক একই রকম ভাবে নদীয়ার নাকাশিপাড়া থানার বিভিন্ন রাস্তায় চলছে পুলিশই প্রহরা। সকাল থেকেই নাকাশিপাড়া থানার পুলিশ রাস্তা-ঘাটে আসা-যাওয়া গাড়ি গুলির ওপর কড়া নজরদারি চালাচ্ছে।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 11, 2025 12:54:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में ACB की कार्रवाई\n\nकृषि उपज मंडी सूरजपोल, जयपुर के सहायक सचिव 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार\n\nराजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की एसआई यू यूनिट ने कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी समिति, सूरजपोल, जयपुर में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को 8 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।\n\nअस्बा डीजी गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी को परिवादी ने एक शिकायत दी थी कि उसकी फर्म का मंडी लाइसेंस बनवाने की एवज में सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा द्वारा रिश्वत की माँग की जा रही है। इस शिकायत पर डीआईजी अनिल कायल के निर्देशन में और एडिशनलएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी को परिवादी से मांगी गई रिश्वत राशि 8 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top