Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
सोपोर पुलिस ने चोरी के दो मामलों का किया खुलासा, तस्कर गिरफ्तार
WMWaqar Manzoor
Dec 01, 2025 07:00:14
Sopore, December 01, 2025: Sopore Police have successfully solved two separate theft cases registered at Police Station Bomai and Police Station Sopore, leading to the arrest of the accused persons and the timely recovery of stolen property. In the first incident, Police Station Bomai received a complaint from Abdul Rashid Mir, R/O Nathipora, regarding theft of goods from his shop, Al-Fajar Departmental Store. Accordingly, FIR No. 60/2025 under Sections 305, 331(4) BNS was registered and investigation was initiated. During the enquiry, several suspects were examined, and on 29 November 2025, one suspect—Ghulam Mohammad Lone, S/O Abdul Jabbar Lone, R/O Yahama Handwara—was called for questioning. He confessed to the offence and disclosed that the stolen items had been concealed in an orchard near the river at Nathipora. Acting on this disclosure, Sopore Police recovered the stolen property. In another case, Police Post Bus Stand under Police Station Sopore received a complaint from Ghulam Mohammad Kanjwal, R/O Sir Syed Abad, regarding theft of cash from his bakery shop. Acting swiftly, FIR No. 268/2025 under Sections 305, 331(3) BNS was registered and investigation began without delay. Within 12 hours of the commission of the offence, the accused—Shakir Sadiq Bhat—was traced and apprehended from the premises of SDH Sopore. During questioning, he voluntarily confessed and revealed the location of the stolen cash, which was subsequently recovered. Sopore Police reaffirm their commitment to swift investigation, timely action, and the protection of public property. Further investigation in both cases is underway.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Dec 01, 2025 07:52:09
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले की सबसे महत्वाकांक्षी अपर हाई लेवल केनाल परियोजना युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रही है। करीब 2248 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस परियोजना के तहत सिंगपुरा में 2610 मीटर लंबी टनल की खुदाई दिन—रात जारी है। दिसंबर 2024 से शुरू हुआ यह कार्य फिलहाल अपने चरम पर है और लगभग 1200 मीटर की खुदाई पूरी हो चुकी है। 20×20 फीट आकार की टनल, दिन में 6 मीटर खुदाई, पहाड़ के भीतर चुनौतीपूर्ण काम.... एईएन देव प्रकाश ने बताया कि टनल 20 फीट चौड़ी और 20 फीट ऊंची बनाई जा रही है, जो सिंगपुरा से समाईपुर होते हुए भापोर की ओर निकलेगी। पहाड़ में सेंध कर टनल खुदाई मजदूरों के लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है। टनल में प्रतिदिन 6 मीटर खुदाई की जा रही है। हल्का मटेरियल मिलने के कारण सुरक्षा के तौर पर भारी लोहे के पाइप लगाकर सपोर्ट दिया जा रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद दोनों ओर सीमेंट-कंक्रीट की मजबूत दीवारें बनाई जाएंगी। 60 लोगों का स्टाफ, 24 घंटे लगातार खुदाई... सिंगपुरा में टनल निर्माण के लिए कुल 60 लोगों का स्टाफ लगाया गया है। काम 24 घंटे चलता है। टनल के भीतर निकलने वाले पानी को निकालने के लिए हर 100 मीटर पर 5 HP की मोटर लगाई गई है, जिससे पाइपलाइन के जरिए पानी बाहर निकाला जाता है। ड्रिलिंग-ब्लास्टिंग से बढ़ती रफ्तार... सिविल इंजीनियर शैलेश गरासिया ने बताया कि एक शिफ्ट में मशीन 4 मीटर एरिया में ड्रिलिंग करती है जिसमें 95 होल बनाए जाते हैं। इनमें लगभग 250 किलो बारूद भरकर ब्लास्टिंग की जाती है। एक शिफ्ट में 20–25 मजदूर टनल के अंदर काम करते हैं। बारिश के दिनों में भी काम लगातार जारी रहा। बड़े पाइप से टनल में पहुँचाई जा रही हैं हवा.. टनल के भीतर हवा पहुंचाने के लिए बड़े पाइप के जरिए हवा अंदर भेजने की व्यवस्था की गई है, ताकि मजदूर सुरक्षित माहौल में काम कर सकें। 102 किमी लंबी नहर, 20 हजार लीटर प्रति सेकंड पानी.. एईएन देव प्रकाश ने बताया कि महिडेम के शेड्यूल डैम नंबर 1 से आनंदपुरी तक कुल 102 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण हो रहा है। परियोजना का कार्य 22 मई 2023 को शुरू किया गया था और इसे 21 नवंबर 2026 तक पूरा करना है। आरवीएनएल और एससीसी जॉइंट वेंचर कंपनी मिलकर इस काम को अंजाम दे रही है। नहर में 20 हजार लीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जाएगा, जिससे 42 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ... परियोजना के पूरा होने के बाद 6 तहसीलों के किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। इस परियोजना के तहत गांगड़तलाई के 78, सज्जनगढ़ के 107, आनंदपुरी के 51, बागीदौरा के 49, कुशलगढ़ के 20 और बांसवाड़ा के 33 नॉन कमांड गांवों के खेतों में पानी मिलेगा। वीओ - टर्नल का कार्य बाइट - वेद प्रकाश AEN - माही विभाग
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 01, 2025 07:51:38
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया。 धौलपुर पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। निहालगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई है。 मामला 29 नवंबर 2025 को प्रमोद पुत्र नत्थीलाल द्वारा दर्ज कराया गया था。 प्रमोद ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल लीला विहार कॉलोनी, निहालगंज से चोरी हो गई थी शिकायत के आधार पर थाना निहालगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक और चोरों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने रामकिशोर उर्फ रामू (26) पुत्र नत्थीलाल निवासी वीछिया मजरा मोरौली, थाना कोतवाली धौलपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही, एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 01, 2025 07:50:57
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी मोबाइल-9799069952 ट्रेन के लोको पायलट ने बचाई दुर्लभ प्रजाति गिद्धों की जान: सोसल मीडिया वायरल हुआ विडियो,लोग कर रहे लोको पायलट कि जमकर तारीफ लाठी, जैसलमेर वन्यजीव एवं पक्षी बाहुल्य लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव के पास स्वर्णनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने अद्भुत वन्यजीव प्रेम का परिचय दिया।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह ट्रेन उस समय धीमी पड़ गई, जब ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक के पास मृत मवेशी को अपना निवाला बना रहे दुर्लभ गिद्धों के एक बड़े झुंड को देखा। जानकारी के अनुसार, लाठी क्षेत्र में पटरियों के नजदीक एक मृत गाय पड़ी थी, जिसे खाने के लिए गिद्धों का एक बड़ा समूह जुटा था। ये देख ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत स्थिति भांप ली। उन्होंने ट्रेन की गति धीमी की और लगातार तेज हॉर्न बजाया। ड्राइवर के इस प्रयास से सारे गिद्ध सुरक्षित रूप से उड़ गए और पटरी से हट गए।इसके बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो सामने आने के बाद पर्यावरण व पक्षी प्रेमी लोको पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहे। साथ ही वे इस समस्या का समाधान भी करने की भी मांग करने लगे हैं。 पटरियों के किनारे फेंसिंग करने की मांग इस घटना पर पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह अत्यंत सराहनीय है कि एक ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी ड्यूटी से बढ़कर इन दुर्लभ पक्षियों की जान बचाई। गिद्ध हमारे पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण 'सफाईकर्मी' हैं और इनकी संख्या तेजी से घट रही है। इस क्षेत्र में पशुओं की अधिकता के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। सरकार और रेलवे को अब इस इलाके में रेलवे पटरियों के दोनों ओर जाली (फेंसिंग) लगाने की मांग पर तुरंत विचार करना चाहिए, ताकि वन्यजीवों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।" राधेश्याम विश्नोई की मुहीम आगे बढ़ाने की मांग उठी गौरत है कि इससे पहले भी वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम विश्नोई ने इस क्षेत्र में गंिद्धों की मौत का मुद्दा उठाया था। वे लगातार ट्रेन की पटरियों पर हो रही दुर्लभ गिद्धों की मौत का मामला उठाते रहे थे। मगर पिछले साल उनकी सड़क हादसे में मौत के बाद ये मामला ठंडा पड़ गया था।मगर अब ये वीडियो सामने आने के बाद लोग इसको लेकर गंभीर हुए हैं और दुर्लभ गिद्धों को बचाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग ड्राइवर की संवेदनशीलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह घटना न सिर्फ वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि संरक्षण के प्रयासों में रेलवे की भूमिका को भी उजागर करती है। बाइट -सुमेर सिंह भाटी, वन्यजीव प्रेमी
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 01, 2025 07:50:34
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में विधानसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन नेताओं में शक्ति प्रदर्शन की होड़ लगी हुई है। कुछ दिन पहले PCC Chief गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर में जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया था। कल अलवर में जूली के समर्थकों की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के नए पॉवर सेंटर के रूप में उभर रहे जूली। प्रदेश के नेताओं और समर्थकों में जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन की होड़। जूली के समर्थकों ने अलवर में शक्ति प्रदर्शन किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा सहित MPs/MLA शामिल थे। डोटासरा ने कहा चिरंजीवी हो, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद जूली ने पहचान बनाई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन पर कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे। PCC Chief गोविंद सिंह डोटासरा ने जूली को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दलित समाज से आते हैं और जूली ने कांग्रेस के लिए बहुत काम किया है। डोटासरा ने कहा हम मिल कर 2028 में सरकार बनाएंगे। जन्मदिन पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह भी दिखे। नोट: जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन कल अलवर में हुआ था।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 01, 2025 07:49:39
0
comment0
Report
KBKulbir Beera
Dec 01, 2025 07:49:25
Bathinda, Punjab:बठिंडा के होटल पर्स हैलटन में पुलिस की रैड की सूचना मिली थी जहाँ विदेशी लड़कियों के साथ पार्टी चल रही थी। होटल में चल रही किट्टी पार्टी पर पहुँची पुलिस ने होटल मालिक पंकज और इससे संबंधित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद जाँच के दौरान होटल से दस लोगों को गिरफ्तार किया गया और कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया गया जिन्हें बाद में कानूनन कार्रवाई के बाद घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहाँ विदेशी लड़कियों के साथ सेक्स रैकट चलाया जा रहा था। मीडिया को जानकारी दिलाते हुए बठिंडा पुलिस के एसपी सिटी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 01, 2025 07:48:18
Harda, Madhya Pradesh:हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के लोनी गांव में जमीनी विवाद ने भयावह रूप ले लिया। यहां लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। लोनी के शिवनारायण पत्नी राधा बाई पर हमला किया जिसमें शिवनारायण की मौके पर ही मौत हो गयी, पत्नी का इलाज जारी, परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष पिछले कई दिनों से उनसे गवाही बदलने का दबाव बना रहा था। उन्होंने बताया कि धमकियों के बावजूद जब पीड़ित ने गवाही बदलने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। आरोपी करण, राहुल, मनीषा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Dec 01, 2025 07:47:44
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 01, 2025 07:47:35
Ratlam, Madhya Pradesh:रटलाम में गीता महोत्सव का माहौल भक्ति, उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा रहा। शहर में अलग–अलग स्थानों पर विशेष आयोजन हुए। एक ओर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ एकत्र हुए, जहाँ सांसद अनिता नागर की उपस्थिति में गीता के पंद्रहवें अध्याय का वाचन किया गया। मंच पर बच्चों के साथ बैठकर सांसद ने पूरे भाव से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। उधर, जिला सर्किल जेल में भी गीता पाठ का आयोजन हुआ। बंदियों के बीच कृष्ण भजनों की मधुर धुनें गूंज उठीं, जिससे वातावरण अध्यात्म से ओतप्रोत हो गया। यह दृश्य अपने आप में अनूठा था—जहाँ गीता के संदेश ने जेल की दीवारों के भीतर भी शांति और सकारात्मकता का संचार किया। शासकीय उत्कृष्ठ स्कूल मे गीता महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांसद अनिता नागर का सरल और सहज भाव सभी को प्रभावित कर गया। उन्होंने खुले मंच से स्वीकार किया कि उन्हें संस्कृत और भगवद गीता का गहरा ज्ञान नहीं है, और आज के समय में लोग उतना समय अध्यात्म को नहीं दे पाते जितना हमारे दादा–परदादा देते थे। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि गीता का ज्ञान समझना और उसे आगे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सांसद की इस ईमानदार स्वीकारोक्ति ने लोगों को चौंकाया भी और प्रभावित भी—जिसे देखकर सभी ने उनके सरल स्वभाव की सराहना की। बाइट - अनिता नगर ( सांसद रतलाम झाबुआ रतलाम
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 01, 2025 07:46:56
Bhiwani, Haryana:खिलाडियों के साथ वॉक थ्रू ,खेल अधिकारी विद्यानंद यादव शिवम व स्नेहा खिलाड़ी भिवानी स्टेडियम की जर्जर दर्शक दीर्घा! बिजली के थ्री फेज तार लौहे के एंगल पर बांधे वाटर कूलर का पानी बिल्कुल खराब:खिलाड़ी जर्जर सीढ़ियों पर लिखा सीढ़ियां असुरक्षित, लेकिन फिर भी खिलाड़ी करते प्रैक्टिस:खिलाड़ी अधिकारी बोले जल्द जर्जर दर्शक दीर्घा इन्हें तोड़कर नई बनाएंगे भिवानी भीम स्टेडियम में शायद कोई हादसा हो सकता है,जैसा कि अभी रोहतक,बहादुरगढ में जो घटना घटी है। क्योंकि स्टेडियम में दर्शक दीर्घा जर्जर हालत में है। उनसे गिर कर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दूसरी तरफ स्टेडियम प्रशासन ने थ्री फेज बिजली की तार को दर्शक दीर्घा पर लगी लौहे की एंगल के साथ बाँधी हुई है। अगर किसी खिलाड़ी या दर्शक को बिजली की तारें छू गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। वही खेल अधिकारी विद्यानंद यादव ने बताया कि इन जर्जर दर्शक दीर्घा को पहले ही कंडम घोषित किया हुआ है। आने वाले एक-दो दिन में तोड़कर इनको नया बनाने का काम शुरू विभाग द्वारा किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top