Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना से रथ रवाना: मोदी के बचपन पर बनी फ़िल्म हर विधानसभा तक पहुँचेगी
NKNished Kumar
Sept 16, 2025 06:18:37
Patna, Bihar
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना के गांधी मैदान से आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत काफ़ी संख्या में रथ को रवाना किया गया , रथ में led स्क्रीन लगा है जिसके ज़रिए पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित एक लघु फ़िल्म प्रदर्शित किया जाएगा जिसको लोग देखेंगे , रथ बिहार के अलग अलग विधानसभा में जाएगा । इस दौरान बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री मंगल पांडेय , मंत्री नितिन नवीन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा सेवा पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा , गाव गाव में ग़रीब बच्चो को led वैन जो आज रवाना किया जा रहा है इसको दिखाया जाएगा …. led के माध्यम से लघु फ़िल्म लोगो को दिखाई जाएगी ।चलो जीते है वैन को घर घर तक पहुचायेंगे और लोगो को फ़िल्म दिखायेंगे । वही बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा किसी का दुख हम कम कर दे उसको जिंदगी जीना बोलते है , नरेंद्र मोदी ने बचपन में बहुत दुख देखा है , नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित फ़िल्म सभी को हर विधानसभा में रथ के माध्यम से दिखाया जाएगा । कांग्रेसियों ने 70 साल तक राज किया , गरीबों की चिंता नहीं किया …आज 11 वर्षों में मोदी जी ने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया है । कांग्रेसी गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही हटाने के चक्कर में थे । बाइट : डॉ दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी बाइट : सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम , बिहार
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 16, 2025 08:08:11
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1609ZTJALG_PACHORA_FLOODS_WKT Assigned by - Date- 16-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -wkt जळगाव ब्रेक जळगावच्या जामनेर, पाचोरा सह अनेक तालुक्यात ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे नदया नाल्यांना पूर जळगाव जिल्ह्यात अनेक तालुक्यात अतिवृष्टिमूळे शेतकऱ्यांचे प्रचंड नुकसान झाले असून अनेक गावांमध्ये पुराचे पाणी शिरल्याने घरांचे देखील नुकसान झाले आहे जामनेर व पाचोरा तालुक्यात नद्यां नाल्याना प्रचंड मोठा पूर आल्यामुळे अनेक गावांचा संपर्क तुटला आहे खडक देवळा गावात हिवरा नदीला पूर आल्यामुळे पुलावरून पाणी वाहत असल्याने खडक देवळा बुद्रुक , डोंगरगाव या सर्व वेगवेगळ्या गावांचा तुटला आहे. जामनेर तालुक्यात चिंचखेडा गावाजवळ खडका नाल्याला पूर आल्यामुळे पुराच्या पाण्यामुळे जळगाव जामनेरचा संपर्क तुटला आहे. जिल्ह्यातील पावसाचा तसेच पुराचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी आढावा घेतला आहे...
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 16, 2025 08:06:52
Khandwa, Madhya Pradesh:एंकर...खंडवा में  ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने एक चोर को बैग चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके दो साथी भागने में सफल हो गए। यात्रियों ने इस चोर की पिटाई की और हाथ बांधकर भुसावल से खंडवा तक लाए। इसे खंडवा में रेलवे पुलिस के हवाले किया । घटना मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई। यात्रियों ने बताया कि यह तीन चोर थे जो चालीस गांव से ट्रेन के एसी कोच में चढ़े थे। वी ओ, मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी 22178 यात्री गाड़ी के AC कोच B6 में आरोपी बैग लेकर भाग रहा था। इसी दौरान सजग यात्रियों ने इसे पकड़ लिया। बताया गया कि इसके दो और साथी थे जिन्होंने भी यात्रियों का सामान चुराया हैं जो भाग गए । घटना भुसावल के पास घटी थी। यात्रियों ने इस चोर के हाथ बांधकर खंडवा तक लाए और रेलवे पुलिस के हवाले किया।  यात्रियों ने ट्रेन में  सुरक्षा को लेकर आक्रोश जताया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में रेलवे पुलिस का कोई चेकिंग स्टाफ नहीं था। आम यात्री बिना रोक-टोक के एसी कोच में आ- जा रहे थे। खंडवा रेलवे पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। बाइट - अंकुश शुक्ला यात्री  बाइट - जफर अंसारी यात्री खंडवा
0
comment0
Report
BTBrajesh Tiwari
Sept 16, 2025 08:06:26
Noida, Uttar Pradesh:REP - BRAJESH TIWARI ZN_BRAJESH_BIJNOR_INP_TU Brajesh bijnour input बिजनौर में गुलदार जानलेवा बन गया है। जंगली जानवर लोगो को निशाना बना रहा है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 60 पिंजरे लगाए है। ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके। बिजनौर में गन्ने के खेत में वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर रही है। वन विभाग की टीम के साथ टीटी और वॉक थ्रू। खेत ने पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की तैयारी है। 14 सितंबर को ईसापुर गांव में खेत में चारा लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। इस महिला की अस्पताल में मौत गई थी। परिवार का कहना हैंकी सरकारी एम्बुलेंस को बुलाया गया था। लेकिन सरकारी एम्बुलेंस नहीं आई। जिसके बाद प्राइवेट एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। गांव में डर इतना है कि बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है। 8 वी तक का स्कूल खेतों के बीच है। और इन्हीं खेतों के पास स्कूल है। खेतों में गुलदार होने की आशंका की वजह लोगो रात या दिन में भी अकेले नहीं निकलते।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 16, 2025 08:06:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh: भोपाल *हाट बाजार में आज से शुरू हुआ स्वदेशी मेला* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वदेशी मेला का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया मेला का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी रहे कार्यक्रम में मौजूद भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और स्थानीय उत्पादों की झलक दिखेगी मेले में स्वदेशी व्यंजन, पारंपरिक खानपान, स्थानीय शिल्पकला, साज-सज्जा की वस्तुएं, हाथ से बने वस्त्र, जैविक उत्पाद और हर्बल सामग्री आदि जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे 19 सितंबर तक चलेगा स्वदेशी मेला CM का उद्बोधन अंग्रेजों ने हमारी स्वदेशी संस्कृति को खत्म किया स्वदेशी अभियान PM ने शुरू किया स्वदेशी की भाव संस्कृति को लेकर विरासत को संकलित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग लगेंगे कल PM MP आ रहे है गरीब परिवार से उठा PM बनाया उन्हें हमारी बहनों का जीवन स्वस्थ रहे 6 लाख से ज्यादा किसान हमारे कपास का उत्पादन करते है कांग्रेस ने कपास मिल के उन्नयन के लिए कोई काम नहीं किया किसानों के मददगार के लिए सारे काम करेंगे 30 लाख परिवार को रोजी रोटी मिलेगी धार के आदिवासी परिवार के लिए द्वार खुलेंगे एंबिएंस.. डॉ.. मोहन यादव.. मुख्यमंत्री.. मध्य प्रदेश
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 16, 2025 08:05:28
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में अज्ञात कारणों से रेस्टोरेंट के सर्विस एरिया में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मामला महाराजगंज थाना इलाके के चंदापुर तिराहे का है। यहाँ स्थित नरेश स्वीट हाउज़ में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट का जहाँ किचेन है वही वोडाफोन का टावर लगा है। फायर कर्मियों का. कहना है कि इस बात का पता नहीं चल सका है के आग टावर की चिंगारी से लगी या किचेन में इस्तेमाल हो रहे सिलेंडरो से। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाइट.. सुरेश कुमार यादव.. फायरमैन
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 16, 2025 08:03:17
Patna, Bihar:PATNA नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत की उन्होंने कहा कि यह अधिकार यात्रा लोगों के अधिकार दिलाने के लिए है हम जा रहे हैं जहानाबाद से इसकी शुरुआत होगी वैशाली में इसका समापन होगा हम लोगों के बिच जाएंगे और लोगों की समस्याओं को जानेंगे प्रधानमंत्री के द्वारा घुसपैठियों के सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा क्या करेंगे चुनाव हुए तो यह कर सकते हैं उन्होंने स्पष्ट कहा कि देख लीजिए क्या हो रहा है 11 साल से खुद सत्ता में है 20 साल से उनकी सरकार बिहार में है कौन घोषित किया है जवाब तो उन्हीं को देना चाहिए क्यों नहीं जवाब दे रहे हैं झारखंड में चुनाव तथा वहां घुसपैठ का मुद्दा उठाया यहां चुनाव है तो यहां घुसपैठियों का मुद्दा उठाया यही काम है लोगों का तेजस्वी यादव पर दरभंगा में मामला दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने दीजिए इससे क्या हो जाएगा मैं यहां खड़ा हूं बोलिए पुलिस को उठा करके ले जाने के लिए यह तो सीधा तौर पर मंत्री ने कराया है यह सब को पता है अब जब मंत्री पर मामला दर्ज होता है तो नेता प्रतिपक्ष पर मामला दर्ज हो जाता है बिहार के हालात देख लीजिए यह जंगल राज नहीं तो क्या है उन्होंने कहा कि मैं यही खड़ा हूं बोलिए पुलिस को हमें उठा कर ले जाने के लिए हालत यह हो गई है कि एक मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए नेता विरोधी दल को थाने जाना पड़ता है उन्होंने कहा कि हम जानते हैं इस थाना में मामला दर्ज हुआ है यह ऐसे ऐसे मंत्री हैं लंपट मंत्री हैं जिनको इस बार जनता खदेर कर भगाएगी बाइट- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 16, 2025 08:02:47
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 16-09-2025 SLUG - ADHIKAR_YATRA A.INTRO - राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज जहानाबाद से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर मंच पर नेताओं का आगमन शुरू हो गया है। दस बजे से गांधी मैदान में एक जनसभा के बाद शुरू होने वाली यह यात्रा अब से कुछ देर बाद शुरू होगी। चुकी सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सभा स्थल पर जमे हुए हैं। राजद नेताओं ने बताया की जहानाबाद से शुरू हो कर यह यात्रा पहले चरण में नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा और पटना जिला के फतुहा तक जायेगी। नेताओं ने बताया कि यह यात्रा पांच दिनों तक चलेगी और 10 जिलों से होकर गुज़रेगी। यात्रा का समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा। राजद कार्यकर्ताओं ने बताया तेजस्वी यादव के इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं और बिहार वासियों में काफी उत्साह है। Byte- डॉ शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव, जिला प्रवक्ता,राजद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top