Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
रांची ट्रैफिक में नया बदलाव: SP ने दिखाए सख्त प्लान—अतिक्रमण खत्म?
KJKamran Jalili
Sept 23, 2025 07:45:49
Ranchi, Jharkhand
राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बेहद गंभीर है। मनमानी पार्किंग और अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आती है। वही नवरात्र भी शुरू हो चुका है और पंडालों के निर्माण और सड़क में लगाए गए बांस की वजह से स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गई है। ऐसे में रांची ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना और भी बड़ी चुनौती बन गई है और इसी बीच रांची के नए ट्रैफिक एसपी के तौर पर राकेश सिंह ने भी जिम्मेदारी संभाल ली है। रांची ट्रैफिक एसपी ने बताया कि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की कोशिश शुरू कर दी गई है और इसे लेकर लगातार तमाम स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। दुर्गा पूजा के दौरान उभरने वाली भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर खास व्यवस्था की जा रही है और नए ट्रैफिक प्लांस एग्जीक्यूट किए जा रहे हैं। बाइट....राकेश सिंह,ट्रैफिक एसपी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 23, 2025 10:25:52
Durgapur, West Bengal:विष्णु देव नोनिया,उपाध्यक्ष पश्चिम बर्दवान जिला परिषद एवं खास काजोड़ा कोलियरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष, ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए एकता और सौहार्द के महत्व पर जोर दिया।विष्णु देव नोनिया ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही दुर्गा पूजा के दौरान शांति और व्यवस्था बनी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की भूमिका इस त्योहार को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है। विष्णु देव नोनिया ने अपने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार उन्हें शक्ति और साहस का आशीर्वाद दिलाए।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 23, 2025 10:25:34
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर:सीधी जिले के लोग वर्षों से जिस सपने को संजोए बैठे हैं, वह अब साकार होने के करीब है। हम बात कर रहे हैं ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की, जिसकी गूंज अब सीधी जिला मुख्यालय तक सुनाई देने लगी है। सांसद जहां मार्च 2027 तक ट्रेन पहुंचने का दावा कर रहे हैं, वहीं ज़मीन पर काम की गति और प्रशासनिक रुख अब भी कई सवाल खड़े करता है। Vo 1रेल की पटरी पर दौड़ता विकास का सपना, सीधी के लोगों के लिए अब सिर्फ़ एक वादा नहीं, बल्कि एक उम्मीद बन चुका है। जिला मुख्यालय आज भी रेल सेवा से वंचित है, और यही वजह है कि विकास की रफ्तार भी थमी-थमी सी है।ललितपुर से सिंगरौली तक प्रस्तावित रेलवे लाइन की शुरुआत 1985-86 में हुई थी, लेकिन वर्षों तक यह परियोजना ठंडे बस्ते में पड़ी रही। 2009 में जब गोविंद मिश्रा सांसद बने, तब इस परियोजना को नई जान मिली और बजट स्वीकृत कराकर कार्य की शुरुआत की गई।अब तक रामपुर नैकिन तक ट्रायल रन हो चुका है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि जब तक ट्रेन जिला मुख्यालय नहीं पहुँचेगी, तब तक सीधी का विकास अधूरा रहेगाललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना कुल 540 किलोमीटर लंबी है, जिसमें सीधी और सिंगरौली के हिस्से में 80 किलोमीटर ट्रैक बनना है। सीधी के गोविंदगढ़ से बघवार तक 14 किलोमीटर ट्रैक का काम पूरा हो चुका है।सीधी जिले में 4 रेलवे स्टेशन बनने हैं बघवार, रामपुर नैकिन, मधुरी और चंदवाही। इनमें से दो स्टेशन — बघवार और रामपुर नैकिन — तैयार हो चुके हैं, जबकि मधुरी में कार्य प्रगति पर है। चंदवाही स्टेशन का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है,जिले में भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन सिंगरौली में यह प्रक्रिया अब भी अटकी हुई है। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि इस साल बारिश ज्यादा होने से कार्य में देरी हुई, लेकिन अगले वर्ष तक चुरहट और 2027 तक जिला मुख्यालय तक ट्रेन पहुंच जाएगी। PTC आदर्श कुमार गौतम बाइट2 देवराजेश मिश्रा सांसद सीधी बाइट 3बीपी पांडे अपर कलेक्टर सीधी बाइट 4 विवेक पांडे शिवसेना बाइट 5विनम सिंह Vo 3 सीधी का यह रेल सपना अब धीरे-धीरे साकार होने की दिशा में बढ़ रहा है। ट्रैक बिछ रहा है, स्टेशन बन रहे हैं, और लोगों की उम्मीदें भी रफ्तार पकड़ रही हैं। अब देखना ये होगा कि क्या वाकई 2027 तक सीधी रेलवे के नक्शे पर अपनी जगह बना पाएगा या सीधी जिले का सपना कब पूरा हो पायेगा आदर्श गौतम जी मीडिया सीधी
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 23, 2025 10:25:20
Agra, Uttar Pradesh:23 sep आगरा स्लग बदहाली देश में भले ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को तम योजनाएं बनी हो लेकिन आज भी कई गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,आगरा के फतेहाबाद में आज़ादी के बाद से अब तक सड़क नहीं बन पाई जिसके चलते एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाई जिसके बाद गर्भवती महिला को चारपाई पर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल आगरा के तहसील फतेहाबाद के निबोहरा नीचाखेड़ा के उपग्राम में आजादी के बाद से सड़क निर्माण अधूरा, ग्रामीण बोले अब पलायन करने को मजबूर है,आजादी के 78 साल बाद भी निबोहरा क्षेत्र का गांव प्रतापपुरा नीचाखेड़ा सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। गर्भवती महिला पूजा देवी पत्नी रामसेवक को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई। मगर सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई।आखिरकार परिजनों और ग्रामीणों ने चारपाई पर उठाकर पूजा देवी को करीब 500 मीटर दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया। इस दौरान महिला और परिजन बेहद परेशान दिखे आज़ादी से अब तक सड़क का नामोनिशान नहीं : ग्रामीणों का कहना है कि आजादी से लेकर अब तक गांव तक सड़क नहीं बनी। बरसों से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि आज भी गांव के करीब 40 घर और 250 की आबादी एंबुलेंस, स्वास्थ्य सेवाओं और दूसरी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।अन्य गर्भवती महिलाएं भी जोखिम में : गांव की और भी गर्भवती महिलाएं सुनीता देवी पत्नी दीपक, गायत्री पत्नी ऋतिक और उर्मिला देवी पत्नी दीपचंद इस जर्जर मार्ग की वजह से समय पर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहती हैं। बरसात के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं।ग्रामीणों का फूटा गुस्सा : ग्रामीणों का कहना है कि पिछले78 सालों से लगातार अनदेखी की जा रही है। शिकायत करने पर भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौन साधे बैठे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वे सामूहिक पलायन करेंगे। बाइट ग्रामीण 2
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 23, 2025 10:25:06
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को महंगे विला सस्ते दामों पर दिलवाने नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों को मुंबई गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला और एक पुरुष है आरोपी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना बनाते थे और उन्हें सस्ते दामों में विला दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लेते थे इंदौर डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिकइंदौर क्राइम ब्रांच ने पूरे ही मामले में जांच पड़ताल करते हुए मुंबई से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन, दो लैपटॉप, दो चेक बुक और तीन सील अलग-अलग कंपनियों की पुलिस ने बरामद की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों द्वारा एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी भी बनाकर रखी गई थी, जिससे विला और बंगले सस्ते दामों पर बेचने की बात कह कर उनके वीडियो डाले जाते थे इसी से ठग लोगों को फंसाते थे क्राइम ब्रांच ने इंदौर में रहने वाली आकांक्षा वाजपेई ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसे जयपुर में एक विला सस्ते दामों पर खरीदने को लेकर ऑफर आया जब इंदौर में रहने वाली महिला ने बेचने वाले से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया तो प्रीति यादव नामक महिला से उनकी बातचीत हुई महिला ने कहा कि जयपुर में आपको यह विला काफी सस्ते दामों में दिलवा दिया जाएगा पीड़ित महिला को भरोसे में लेने के बाद आरोपी महिला ने धर्मेंद्र नामक व्यक्ति का नंबर दिया और कुछ ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही. सब कुछ तय हो जाने के बाद इंदौर में रहने वाली महिला ने तकरीबन 22 लाख रुपए प्रीति यादव और धर्मेंद्र के कहने पर संबंधित अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए लेकिन इसके कुछ ही दिनों में दोनों ने अपने फोन बंद कर लिए थे आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं बाइट राजेश त्रिपाठी डीसीपी इंदौर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 23, 2025 10:24:54
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 खबरा गांव री बालेसर जोधपुर कस्बे के समीप फलोदी फांटा पर हीरक जयंती कार्यक्रम आयोजित, भारत पाक युद्ध 1965 के उपलक्ष में हीरक जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन, आयोजन में भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया शहीदों को याद, साथ ही 1965 में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों का भी माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान, इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ बलदेव सिंह मानव,कैप्टन हमीरसिंह,कैप्टन अमरसिंह इंदा, सूबेदार भीखसिंह, सूबेदार तेजदान लालस सहित तमाम लोग रहे मौजूद।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 23, 2025 10:24:43
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- दुर्गा पूजा के दौरान माइक में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक झुलसा ANCHOR-- कौशांबी में दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। माइक में अचानक करंट उतरने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। VO-- पाइंसा थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव में देर रात आरती के दौरान अफरा-तफरी मच गई। पूजा पंडाल में दो लोग अलग-अलग माइक पकड़ कर भजन-कीर्तन कर रहे थे। तभी अचानक माइक में करेंट उतर गया। करेन्ट लगते ही अजय कुमार और उमेश कुमार जमीन पर गिर पड़े। अजय तो छिटक कर दूर जा गिरे लेकिन उमेश के सीने पर माइक गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण आनन-फानन में उमेश को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अजय का इलाज सिराथू के एक निजी अस्पताल में जारी है।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दुर्गा पूजा के माहौल में खुशियां मातम में बदल गईं। BYTE-- राजेश सिंह, एएसपी BYTE-- जनार्दन यादव, मृतक का भतीजा
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 23, 2025 10:24:33
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर शौर्य स्वरूप अमर शहीद परम राष्ट्रीय वीर हाइपा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली का 107 वा बलिदान दिवस पर आज JNVU सर्किल पर हाइपा स्मारक पर आयोजित किया गया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाइपा हीरो दलवीर सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास को सम्मानित करने में राजस्थान की धारा पर समय-समय पर ऐसे वीर सपूतों ने जन्म लिया है जो आज भारत में ही नहीं पूरे विश्व इतिहास में भी अपना पराक्रम दिखाया। मारवाड़ के वीर सपूत मेजर दलपत सिंह का व्यक्तित्व भी ऐसा असाधारण विशेषताओं से परिपूर्ण था । जिन्होंने अपने अनूठे शौर्य द्वारा विश्व इतिहास में अप्रतिम स्थान बनाया है। फ्रांस युद्ध में जोधपुर सेना ने बड़ी बहादुरी दिखाई इसके उपलक्ष्य में दलपत सिंह को विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया गया कुछ समय पश्चात जोधपुर सेना अंग्रेज सेना के साथ मिश्र गई । वहां तुर्किस्तान के नगर हाईफा पर तुर्की सेना द्वारा भारी पड़ाव था अंग्रेज साम्राज्य के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी और प्रतिष्ठा का प्रश्न हाईफा विजय करना था। उसके लिए दलपत सिंह का कमांडिंग ऑफिसर के रूप में चयन किया गया उसे समय जोधपुर सेना में दलपत सिंह मेजर थे यह घटना प्रथम विश्व युद्ध की है मेजर दलपत सिंह ने अदम्य साहस अद्वितीय वीरता और अपूर्व उत्साह कुशल नेतृत्व करते हुए हाईफा की असंभव जीत को भी संभव बना दिया। आज हाईफा हीरो के बलिदान दिवस के अवसर पर जोधपुर में हाईपा सर्किल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह विधायक अतुल भंसाली सहित कई जन प्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 23, 2025 10:24:25
Almora, Uttarakhand:Devendra Singh Almora Anchor - आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। अल्मोड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक और सांस्कृतिक शक्तियों को एकजुट कर चुनाव मैदान में उतरने की योजना है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का गठन राजनीतिक, सामाजिक और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से किया गया है। आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी रणनीति बना रही है, जिसके तहत हर जिले में शिविर और बैठकें आयोजित कर लोगों को जोड़ा जाएगा। बाइट - पीसी तिवारी, उपपा केन्द्रीय अध्यक्ष
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Sept 23, 2025 10:24:08
Kaithal, Haryana:Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2309ZDN_KTH_JAT_VIVAD_R स्क्रिप्ट: महाराजा सूरजमल के सम्मान पर सवाल, कन्हैया मित्तल के लाइव से भड़का जाट समाज – कैथल बना विरोध का मंच, तनाव जारी कैथल में आयोजित खाटू श्याम जागरण के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिससे जाट समाज ने कड़ा विरोध जताया और प्रदर्शन किया। विवाद का कारण.... कैथल की जाट कॉलेज समिति द्वारा महाराजा सूरजमल स्टेडियम में खाटू श्याम का जागरण हुआ था, जिसमें मुख्य गायक कन्हैया मित्तल थे। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में स्टेडियम का नाम गलत तरीके से “महाराजा सूरज खान स्टेडियम” लिखा गया, जबकि वास्तविक नाम “महाराजा सूरजमल स्टेडियम” है। जैसे ही यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जाट समाज के लोगों में नाराजगी फैल गई। समाज की प्रतिक्रया और प्रदर्शन.... अपमानित अनुभव कर रहे जाट समाज के लोगों ने सुबह-सुबह स्टेडियम के गेट पर ताला लगा दिया और कार्यक्रम का सारा सामान वहीं रोक दिया। समाज ने मांग की कि कन्हैया मित्तल को अपने पेज पर लाइव आकर सार्वजनिक माफी मांगनी होगी, नहीं तो आगे ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाएगी और कन्हैया मित्तल का कैथल में प्रवेश वर्जित रहेगा। समाज की चेतावनी और बयान.... प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जाट समिति भी भविष्य में मित्तल या ऐसे किसी गायक के लिए कार्यक्रम स्थल उपलब्ध नहीं कराएगी। समाज के लोगों का आरोप है कि ऐसे कृत्य से धार्मिक और सामाजिक तनाव फैल सकता है तथा क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। निष्कर्ष यह मामला न केवल नाम की गलती बल्कि समाज की भावनाओं के अपमान से जुड़ गया है, जिससे स्थानीय स्तर पर विरोध और सामाजिक विवाद गहरा गया है Byte : जाट समाज के प्रदर्शनकार्यों की
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 23, 2025 10:23:50
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर गाजीपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले– गाजीपुर को विकास में नंबर-1 बनाना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता पीएम मोदी ने जीएसटी की नई दरों की दी सौगात : बृजेश पाठक कई मामलों में जीएसटी की दरें हुईं शून्य व्यापारियों से मिलकर सरकार कर रही है संवाद आज़म खान की रिहाई पर बोले– न्यायालय के निर्णय का सम्मान है अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है सरकार : डिप्टी सीएम पाकिस्तान खेल भावना के खिलाफ हरकतें करता है : बृजेश पाठक मैं अपने खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं : डिप्टी सीएम "आई लव मोहम्मद" पर विपक्ष कर रहा है तुष्टिकरण की राजनीति : बृजेश पाठक अखिलेश यादव के पेट में सत्ता की भूख है : डिप्टी सीएम पीडीए गठबंधन सत्ता के लिए तड़प रहा है : बृजेश पाठक सपा शासन में गुंडे, माफिया और लफंगे सत्ता के संरक्षण में पनपे : डिप्टी सीएम सैफई में मुंबई से कलाकार बुलाकर कराया जाता था डांस : बृजेश पाठक विपक्ष जाति और परिवार आधारित पार्टियां हैं : डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गाजीपुर में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल, मलिन बस्ती और शहर के महुआबाग में जीएसटी की घटी दरों को लेकर दुकानदारों से संवाद किया। साथ ही दुकानों में खुद डिप्टी सीएम ने स्टिकर भी चिपकाया। इसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओ से संवाद किया। वही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने साफ कहा कि गाजीपुर को विकास में नंबर-1 पर लाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। जीएसटी की नई दरों को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और बताया कि कई मामलों में जीएसटी की दरें शून्य कर दी गई हैं और बहुत सी दरें कम हो गई हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में व्यापारियों से मिलकर उन्हें बधाई दे रही है। वहीं आज़म खान की रिहाई पर भी बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा-हम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन यूपी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान से हो रहे मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम बोले- पाकिस्तान खेल की स्पिरिट के खिलाफ हरकतें करता रहता है। लेकिन मैं अपने खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं। वहीं आई लव मोहम्मद बयान पर विपक्ष को घेरते हुए कहा-ये विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति है। अखिलेश यादव के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा-अखिलेश यादव के पेट में सत्ता की भूख है, पीडीए गठबंधन सत्ता के लिए तड़प रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि सपा सरकार में गुंडे, माफिया और लफंगे सत्ता के संरक्षण में पनपे थे। सैफई में मुंबई से कलाकार बुलाकर डांस कराया जाता था। बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों को जाति और परिवार आधारित पार्टियां बताते हुए कहा कि जनता अब इनकी हकीकत समझ चुकी है। बाइट- बृजेश पाठक- डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 23, 2025 10:23:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल 26 सितम्बर को पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप बीजेपी गाय के नाम पर वोट लेती है और गाय को कटवाती है सरकार ने गो मांस के एक्सपोर्ट पर GST 0 प्रतिशत किया, क्या सरकार गौ मांस को बढ़ावा देना चाहती है बीजेपी सरकार गाय को कटवाना चाहती है लेकिन हम गाय नहीं कटने देंगे- जीतू पटवारी 26–27 सितम्बर को कस्बे और छोटे छोटे स्थानों पर करेंगे आंदोलन बीजेपी सरकार गौ संरक्षण में नाकाम हुई कांग्रेस ने सरकार से की मांग गाय को राजमाता का माता का दर्जा दिया जाए *कलेक्टर द्वारा गरबा के आदेश पर बोले* ऐसे अधिकारी जो भाजपा की कर रहे चपरासी गिरी उनकी हो रही लिस्टिंग उन पर ध्यान देने के लिए अलग से बनाया है विभाग पर सुरक्षा की बात गाइडलाइन में है तो हम भी उसका समर्थन करते हैं हम सम्भाव के साथ सभी धर्म के साथ मिलकर त्यौहार मनाने का काम करते हैं *OBC आरक्षण की कल होने वाली सुनवाई पर बोले* मैं भी कल रहूंगा सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मौजूद OBC आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग के साथ है कांग्रेस OBC वर्ग को मिलकर रहेगा आरक्षण OBC वर्ग को आरक्षण ना मिले सरकार ने वकीलों को दिए 100 करोड रुपए फ़ीस जब जब होगी सुनवाई तब तब कोर्ट में रहूंगा मौजूद ऊपर से इनके देव को आकर देना होगा OBC वर्ग को आरक्षण बाइट.. जीतू पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 23, 2025 10:23:13
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - मध्यप्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के सैकड़ों महिला - पुरुष कोटवारों ने आज जन सुनवाई में पहुंचकर उन्हें शासन के तरफ से दी जाने वाली गुणवत्ताहीन वर्दी ओर अन्य सामग्री प्रदाय किये जाने का विरोध किया । कोटवारों का कहना है कि शासन द्वारा पहले उनके खातों में वर्दियां व अन्य सामग्रियों का पैसा दिया जाता था परंतु अब शासन द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से वर्दी ओर सामग्री प्रदान की जा रही है जो घटिया व गुणवत्ताहीन तो है ही साथ ही कोटवारों की कद काठी के अनुरूप फिट भी नही है ऐसी वर्दी ओर सामग्री प्रदान की जा रही है जिसका वे विरोध करते है और मांग करते है कि पूर्व की तरह उन्हें वर्दी ओर सामग्री के लिए पैसे दिए जाएं जिससे वे गुणवत्तापूर्ण वर्दी ओर अच्छी सामग्री खरीद सकें । कोटवारों का कहना है कि वर्दी उनका सम्मान है । परंतु जब इन्हें इनकी सम्मानित वर्दी ही गुणवत्ताहीन मिले तो ये उनके मान सम्मान को ठेस है । बाइट - शंकर दास पड़वार - उपाध्यक्ष जिला कोटवार संघ व प्रदेश प्रवक्ता ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top