Back
रांची डिफेंस एक्सपो: मेक इन इंडिया की मिसाइलें और ड्रोन छा गए
KJKamran Jalili
Sept 20, 2025 11:31:38
Ranchi, Jharkhand
राजधानी रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में ईस्ट टेक सिंपोजियम 2025 यानी डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया है।इस एक्सपो में प्रदर्शित हथियार और सेवा के इस्तेमाल में आने वाली तमाम चीज हमारी सेना की ताकत को दिखाती है कि हम हर उसे चीज से दक्ष हैं जो दुश्मन को मिट्टी में मिला सकती हो।
रांची में डिफेंस एक्सपो ईस्टटेक 2025 का तीन दिवसीय आयोजन पहली बार रांची में हो रहा है।झारखंड में रक्षा विनिर्माण संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित इस सिंपोजियम में भारतीय सेना की पूर्वी कमान और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के अधिकारी शामिल है। 19 सितंबर से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो का कल यानी 21 सितंबर 2025 को समापन होगा। एक्सपो में कुल 185 मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने स्टाल लगाया है जो देश भर के अलग अलग राज्यों की कंपनी है।ड्रोन,टैंक, बंकर, तोप,आर्मी किट,आर्मी स्पोर्ट्स वेयर,वेपंस,बाईंनोकुलर्स , बम शेल्टर,नाइट विजन डिवाइस,समेत कई इक्विपमेंट्स की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें
ब्रह्मोस एयरोस्पेस,डीआरडीओ,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन,जिंदल,अदानी समेत कई कंपनियों ने हिस्सा लिया है।
विजुअल्स
इस एक्सपो में तमाम ऐसे वेपंस और इक्विपमेंट्स के स्टॉल लगाए गए हैं जो डिफेंस के इस्तेमाल में आता है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो मिसाइल बनती है और जिसने आकाश जैसे मिसाइल का निर्माण किया है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के मैनेजर ने बताया कि आकाश मिसाइल्स का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में किया गया था और इसी मिसाइल ने दुश्मनों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था।
बाइट.....अरुण कुमार, भारत डायनामिक्स लिमिटेड
देश की कई ऐसी प्राइवेट कंपनियां है जो आर्मी इक्विपमेंट बनाती हैं लेकिन आज हमारी सेवा भी इतनी मजबूत हो गई है की सेवा के द्वारा भी कई हथियार और ड्रोन का मैन्युफैक्चर भारत में ही किया जा रहा है जो पूरी तरीके से मेक इन इंडिया है।तमाम स्टॉल्स में से एक स्टाल है eastern command drone node ka जिसके engineer प्रवीण कुमार राय और उनकी टीम के द्वारा कई तरह के ड्रोन मैन्युफैक्चर किए गए हैं इनमें से एक ड्रोन बेहद खास है जिसे कामाकाजी यानी सुसाइडल ड्रोन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है,इस ड्रोन का नाम Multipurpose payload FPV drone है, जिओ है तो छोटा सा लेकिन 1 किलो तक के एक्सप्लोसिव को ले जाने की क्षमता रखता है। किसी जगह से भी इस ड्रोन को एक्सप्लोसिव के साथ लांच किया जा सकता है और वह ड्रोन दुश्मन में के इलाके में जाकर उसे मिसाइल को गिरकर वापस लौटने की क्षमता रखता है वहीं अगर किसी वजह से ऐसा लग रहा है कि वह ड्रोन दुश्मन की इलाके में फंस जाएगा तो यह ड्रोन सुसाइडल ड्रोन के तौर पर भी काम करते हुए खुद को नष्ट कर देगा।
Wkt kamran
बाइट......प्रवीण कुमार राय ,टेक रडार, इंडियन आर्मी
बाइट....अग्नि वीर सिद्धार्थ महाजन
बाइट.....अग्निवीर के निरोश
आज हमारी सेवा इतनी दक्ष हो गई है कि उसे सिर्फ डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने के लिए प्राइवेट कंपनियों पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ता है बल्कि उसके इंजीनियर खुद इसका निर्माण कर रहे हैं ऐसे ही गजराज ड्रोन नर्सरी के द्वारा वेपनाइज्ड कॉम्बैट एंड लॉजिस्टिक्स जोन हेकज़ा कॉपर है जिस ड्रोन में हथियार को माउंट किया जा सकता है। और जरूरत पड़ने पर ड्रोन के जरिए ही दुश्मनों को निशाना बनाया जा सकता है
बाइट.....कर्नल सुशील चंद्रा,विपेनाइज़्ड कॉम्बैट, एंड लॉजिस्टिक जोन,hekzaa कॉप्टर
हमारा देश आज स्वदेशी को लेकर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई ऐसी कंपनियां है जो बाहर से पार्ट्स को असेंबल कर यहां मैन्युफैक्चर करती हैं लेकिन अब आर्मी का गजराज ड्रोन नर्सरी खुद ही चिप से लेकर ड्रोन को बनाने का हुनर जानती है। आर्मी के इंजीनियर ने ऐसे ड्रोन बनाए हैं जिन्हें दुश्मन अपने रडार से ट्रेस तो कर सकते हैं लेकिन उसे डिसफंक्शनिंग नहीं किया जा सकता
Wkt kamran
बाइट....ब्रिगेडियर सुजीत उपाध्याय,गजराज ड्रोन नर्सरी
भारतीय सेना के पास कई ऐसे वेपंस हैं जिसका वह बखूबी इस्तेमाल भी कर रही है लेकिन अब स्टार एरोप्स लिमिटेड के द्वारा उसे मॉडिफाई कर और भी ज्यादा तकनीक से लैस बनाया जा रहा है। जैसे एक-47 और इंसास को इस तरीके से मॉडिफाई किया गया है कि उसकी एक्यूरेसी पहले से ज्यादा सटीक हो गई है।
बाइट.... सिद्धार्थ भदानी, स्ट्रेटजी एंड बिजनेस डेवलपमेंट
राँची में लगे ईस्ट टेक सिम्पोजियम में रक्षा मंत्रालय भारत मे निर्मित डिफेन्स MSME को स्टॉल लगाने का मौका दे रही है।ये सिम्पोजियम भारत सरकार के शक्ति और भारत में निर्मित रक्षा उपक्रमो का प्रतिबिंब भी है।यहां पहुंची हुई कई भारतीय कंपनी विदेशो में भी गन और मिसाइल सप्लाई कर रही है।और भारतीय उद्योग को बढ़ावा दे रही है।भारत मे बनने वाले MARG 45 कैलिबर गण सिस्टम को भारत रसियान कंट्री को भी सप्लाई कर रहा है।गन सिस्टम के डिज़ाइनर बताते है कि मार्ग 45 गन 155 mm 39 cal mounted artillary gun कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम लिमिटेड द्वारा निर्मित है और ये
दुनिया का पहला gun जो 4/4 व्हीकल में माउंट है। गन के डिजाइनर बताते हैं कि दूसरे गण में दूसरी गाड़ी में शेल को के जाना पड़ता है,इसमें 9 शेल यानी ऑन बोर्ड एनिमेशन रहते हैं और 25 किलोमीटर मार्ग क्षमता है
बाइट.....सिराज शेख, इंजीनियर कम गन डिजाइनर
रांची में लगाए गए इस आर्मी एक्सपो में वह फोर्स तो भी लोगों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहा है।दरअसल बोफोर्स तोप की गिनती दुनिया के सबसे घातक तोपों में होती है। हल्के वजन के कारण इसे युद्धभूमि में कही भी तैनात करना और यहां-वहां ले जाना आसान होता है। 155 mm लंबी बैरल वाली यह तोप एक मिनट में 10 गोले दागने की ताकत रखती है। तोप की सबसे बड़ी खासियत इसे -3 डिग्री से लेकर 70 डिग्री के ऊंचे कोण तक फायर करने की है।
पीटीसी कामरान
बाइट...बोफोर्स ऑपरेटर
आर्मी के पास कई ऐसे व्हीकल हैं जो अपने आप में इतने इक्विप्ड हैं कि एक व्हीकल के अंदर कई हथियारों को समाहित किया गया है। इसीलिए एक व्हीकल का नाम है पांचनाग जिसमें एक साथ पांच हथियारों को इक्विप्ड किया गया है। इसमें दो तरह के खास गन भी हैं जो ड्रोन को डिटेक्ट कर उसे मार गिराने की क्षमता रखता है
Wkt kamran
भारतीय सेना के पास कई ऐसे वेपंस है जो अत्याधुनिक है इनमें से एक का नाम है निशान, जो रिमोट ऑपरेटेड वेपन सिस्टम है। मानव संसाधन की बचत के उद्देश्य के साथ बनाया गया यह वेपन इतना खास है कि इस चलाने के लिए किसी सोल्जर को वहां पर रहने की जरूरत नहीं बल्कि इसे रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। यह वेपन 10 से 12 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है जिसका 12वॉल्ट सोलेनाइड ट्रिगर है और इसका रिमोट रेंज 1 किलोमीटर तक का है।
Wkt kamran
सूबेदार पंकाज सिंह
हवलदार महेश luitel
अक्षय,अग्निवीर
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAVINASH PATEL
FollowSept 21, 2025 15:48:001
Report
MVManish Vani
FollowSept 21, 2025 15:47:49Jobat, Madhya Pradesh:पुलिस विभाग को ज्ञापन देते हुए विजुअल भेजा है
0
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 21, 2025 15:47:40Noida, Uttar Pradesh:शारदीय नवरात्रि से लागू होने जा रहे NextGenGST Reforms से युवा, महिला और किसान सहित सभी वर्गों के जीवन में बेहतरी आएगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 21, 2025 15:47:280
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowSept 21, 2025 15:46:51Barabanki, Uttar Pradesh:2C के लिए बाराबंकी हैदरगढ़ आसनेश्वर मंदिर स्टोरी।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 21, 2025 15:46:320
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 21, 2025 15:45:520
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 21, 2025 15:45:450
Report

0
Report
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 21, 2025 15:32:580
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 21, 2025 15:32:460
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 21, 2025 15:32:330
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 21, 2025 15:31:520
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 21, 2025 15:31:420
Report