Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर: गुजरात विधानसभा की बड़ी बधाई
PKPushpender Kumar
Sept 09, 2025 13:33:09
Noida, Uttar Pradesh
Gandhinagar (Gujarat) [India], September 9 (ANI): The Gujarat Legislative Assembly on Tuesday passed [India] resolution congratulating Prime Minister Narendra Modi and the Indian armed forces for the success of Operation Sindoor. According to a release, under the able leadership of Prime Minister Narendra Modi, the Indian Army successfully carried out Operation Sindoor on May 7 2025, giving a befitting reply to the nefarious activities of anti-national elements. This success has reinforced the mantra of national security and the protection of every citizen. On the second day of the 7th session of the 15th Gujarat Legislative Assembly, Chief Minister and Leader of the House Bhupendra Patel moved a resolution congratulating Prime Minister Narendra Modi and the Indian Armed Forces for the success of Operation Sindoor. While presenting the resolution, the Chief Minister stated that in the wake of this achievement, 140 crore Indians, along with several nations across the world, have lauded the capable leadership of Prime Minister Narendra Modi, and the Gujarat Legislative Assembly joins its voice in this chorus of appreciation. The Chief Minister further emphasised that Operation Sindoor is not merely a military action, but a decisive and historic milestone in the decades-long struggle against extremism and terrorism. achieved under the Prime Minister's policy of zero tolerance towards terrorism. Leader of the House Bhupendra Patel, while initiating the discussion on the Vote of Thanks Resolution, said that Prime Minister Narendra Modi has always prioritised the welfare of even the most ordinary citizens, giving utmost importance to education, healthcare, and national security. In this context, he added that through the Beti Bachao-Beti Padhao campaign and the National Education Policy, the Prime Minister has brought about a complete transformation in the field of education. Similarly, by launching the world's largest public health initiative -- the Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana -- he has ensured health security for poor and middle-class families. He further stated that the Prime Minister has given equal priority to national security and citizen protection, taking several bold and historic steps in this regard. "Operation Sindoor is one such decisive and historic step," CM Patel said, as per the release. The Chief Minister observed that when there is strong political will and a spirit of 'Nation First - Security First,' no anti-national activity can go unanswered -- a fact that has been clearly proven under the leadership of the Prime Minister. Elaborating further, he recalled that after the Uri terror attack. India's armed forces conducted a Surgical Strike that stunned Pakistan. Again, the Balakot Air Strike destroyed terrorist training camps and avenged the Pulwama attack. Even today, Pakistan has not recovered from those blows -- and now, with Operation Sindoor, our armed forces have struck directly at their very core. He proudly stated that Operation Sindoor has showcased to the world India's transformed "new normal" approach, its preparedness with state-of-the-art technology, and the success of the Make in India initiative. "Moreover, this operation has also become a symbol of the nation's unwavering resolve to completely eradicate the terrorists who attempted to wipe away the sindoor of our mothers and sisters," he said The Gujarat CM emphasised that in Indian culture, sindoor holds a sacred place as a symbol of marital harmony and womanhood. "The terrorists, through the Pahalgam attack, committed the heinous act of killing husbands in front of their wives, attempting to wipe away their sindoor with brutality," the CM recalled. On 22nd April, terrorists in Pahalgam showcased extreme cruelty by asking innocent civilians about their religion before shooting them. Many were killed before the eyes of their families. Their intention was not only to kill innocents but also to ignite violence, spread anarchy, and destabilise the nation. "However, Prime Minister Narendra Modi was determined to foil this evil design. With complete faith in the strength, courage, and capacity of India's armed forces, he gave them full freedom to act decisively -- to uproot the terrorists and teach a lifelong lesson to those who dared to attack the dignity of Indian women. The choice of when, where, and how to strike was left entirely to the armed forces, ensuring that the response would be both effective and unforgettable," CM Patel emphasised, as per the release. He said the nation is proud of the armed forces, who on May 7 avenged the April 22 attack in just 22 minutes, leaving Pakistan helpless. Operation Sindoor proved India's forces are ever-ready to defend its people. Bhupendra Patel noted that under the Prime Minister's foresight and the armed forces' strategy, these strikes were carried out without crossing the LoC or international border--an achievement deserving the highest praise. He highlighted that Atmanirbhar Bharat played a decisive role, with indigenous systems like Akash, Made-in-India drones, and missiles exposing Pakistan's defences. India's strikes destroyed Nur Khan and Rahim Yar Khan airbases and even jammed Pakistan's air defence system, showcasing self-reliant India's power to the world. He added that the world has now witnessed the vast scope and scale of India's military action--stretching "from Sindoor to Sindhu." Operation Sindoor has made it clear that Pakistan and its masters will pay a heavy price for any future terrorist attacks on India. (ANI) TAKE
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Sept 13, 2025 08:35:15
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर। अलीगढ़ गौरई पुलिस व सर्वलान्स, स्वाट की संयुक्त टीमों ने गुरुवार दिन रात्रि मथुरा बरेली हाईवे के साथिनी इंटरचेंज पर ग़ल्ला व्यवसाय की मुनीम के साथ 10 लाख 40000 रुपए की हुई लूट का क्या खुलासा, मुनीम ने व्यापारी का पैसा हड़पने की नीयत से अपने भाई के साथ मिलकर रचा लूट की घटना का षडयंत्र, लूट की रकम रकम के साथ मुनीम और उसके भाई को क्या गिरफ्तार, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी। वीओ। एसपी ग्रामीण अम्रत जैन ने बताया कि गुरुवार की दिन रात्रि हाथरस के गल्ला व्यवसायी के मुनीम दीपक ने मथुरा बरेली हाईवे के साथिनी इंटरचेंज पर स्कॉर्पियो कर सवार बदमाशों द्वारा बाइक में टक्कर मारकर व्यापारी के पेमेंट के 10 लाख 40000 रुपए के लूट कर ले जाने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे और लूट सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे को तीन-तीन में गठित की गई। पुलिस टीमों ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो घटना संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने मुनीम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने व्यापारी के पैसे हड़पने की नीयत से अपने भाई कृष्ण के साथ मिलकर और लूट की घटना का षड्यंत्र रचा। पुलिस ने मुनीम और उसके भाई दोनों को गिरफ्तार कर लूट की 10 लाख 40 हजार रुपए की रकम बरामद कर लिए पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज रही है। बाइट।अम्रत जैन एसपी ग्रामीण अलीगढ़
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:35:06
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Sept 13, 2025 08:34:45
Haldwani, Uttarakhand:एंकर: हल्द्वानी नैनीताल में हल्द्वानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा धरना-प्रदर्शन हुआ, इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी हुए शामिल हुए, हल्द्वानी बुद्ध पार्क में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में हुए हुए धरना प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए... इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून नाम की चीज खत्म हो चुकी है...उन्होंने इसके लिए राज्य की धामी सरकार को जिम्मेदार करार दिया, करन माहरा ने कहा की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने कहा की जैसे ही पुलिस को ये बात पता चली की कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने वाली है वैसे ही पुलिस ने चेकिंग तेज़ कर दी है, बाइट - करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस बाइट - सुमित हृदयेश, कांग्रेस विधायक, हल्द्वानी
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 13, 2025 08:34:24
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर अलीगढ़ में जहाँ एक छात्रा के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। मामला थाना लोधा क्षेत्र का है। आरोप है कि कॉलेज गई छात्रा को चौकीदार के बेटे ने कमरे में बंधक बना लिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। वीओ....छात्रा का कहना है कि चौकीदार के बेटे ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब परिजनों ने विरोध किया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने थाना बन्ना देवी का घेराव किया। परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है। इस वारदात से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। बाईट... क्षेत्राधिकारी- कमलेश कुमार बाईट.. कुशल पाल (छात्रा के पिता) बाईट... चेतन गुप्ता ( छात्र के रिश्तेदार )
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 13, 2025 08:34:04
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर : राष्ट्रीय लोक अदालत ने जोड़े की जिंदगी में लौटाई खुशियां राष्ट्रीय लोक अदालत का मकसद सिर्फ मामलों का त्वरित निस्तारण करना नहीं बल्कि रिश्तों में फिर से विश्वास कायम करना भी है। इसका जीता-जागता उदाहरण बाड़मेर में सामने आया, जहां वर्षों से अलग रह रहे एक दंपति ने लोक अदालत की पहल से फिर से साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार चंपालाल और धनवंती की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। विवाह के कुछ साल बाद पारिवारिक विवाद के चलते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वे अलग रहने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ी कि दो वर्ष पहले दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी भी अदालत में पेश कर दी थी, जो अभी प्रक्रियाधीन थी। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में यह मामला पेश हुआ। यहां अधिवक्ता गणेश कुमार मेघवाल ने दंपति को समझाइश दी और आपसी बातचीत करवाई। लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर चंपालाल और धनवंती ने तलाक की अर्जी वापस लेने और एक साथ नया जीवन शुरू करने का फैसला कर लिया। अदालत परिसर में ही दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने की सहमति जताई। इस दौरान मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह फैसला न केवल एक परिवार को टूटने से बचा गया, बल्कि समाज को भी यह संदेश दिया कि संवाद और धैर्य से किसी भी विवाद को सुलझाया जा सकता है। अधिवक्ता मेघवाल ने कहा कि यह उदाहरण राष्ट्रीय लोक अदालत की सार्थकता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। बाइट : गणेश कुमार मेघवाल , अधिवक्ता
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 08:33:34
Pakur, Jharkhand:सलग - Brown sugar / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है... पाकुड़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...आरोपी के पास से 80 हजार रुपए कीमत का ब्राउन शुगर बरामद हुआ है...एसपी को मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ब्रॉउन सुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित बंद पड़े बीड़ी श्रमिक अस्पताल से पुलिस ने यह कार्रवाई किया है...गिरफ्तार युवक का नाम मिंटू शेख है...जिसके पास से पुलिस ने 11 पुरिया ब्रॉउन सुगर, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है...बरामद ब्रॉउन सुगर की क़ीमत लगभग 80 हज़ार रूपये है...एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दिया... इस दौरान एसडीपीओ दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी...इस सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया...टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा...पुलिस ने उसे पकड़ लिया...तलाशी में उसके पास से 2.28 ग्राम ब्राउन शुगर की 11 पुड़िया मिली...साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई...पकड़े गए आरोपी की पहचान किताझोर निवासी मिंटू शेख के रूप में हुई है... पूछताछ में उसने नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय की बात स्वीकार की है...आरोपी पहले भी नगर थाना में एक कांड में शामिल रहा है...एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है...पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है... बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 08:33:04
Damoh, Madhya Pradesh:फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दो एजेंट पकड़ाए.. एंकर/ सायबर क्राइम इन दिनों पूरे देश की बड़ी समस्या बनी हुई हे तो इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय है, अपराधों पर नकेल कसे इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है, इस सायबर अपराधों को रोकने के लिए एमपी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कार्यवाहियां भी सामने आ रही है। दमोह जिले के हटा में ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है जिसमें हटा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ये लोग सिम कार्ड बेचने वाले एजेंट्स हैं जो कि फर्जी सिम कार्ड लोगों को बेचा करते थे। हटा पुलिस ने इन लोगों के पास से बड़ी तादात में सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग लोगों को बिना वेरिफिकेशन के सिम उपलब्ध कराते थे और इस फर्जीवाड़े के तहत सैकड़ों लोगों को ये सिम मुहैया करा चुके हैं। सायबर क्राइम में ऐसे ही फर्जी सिम कार्ड का उपयोग अपराधी करते हैं। पुलिस के मुताबिक ये बड़ा गिरोह हो सकता है जिसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। बाइट/ धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:32:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 08:32:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते है कि कुछ लोग सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने हो गए है। सड़क बनाने वाले एक कंपनी के द्वारा जब सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जैसे ही जेसीबी लगाया तो ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध करने लगी और जमकर हंगामा हुआ। ये मामला बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बारलांगा का है जहां महिलाएं सड़क चौड़ीकरण में अपना जमीन जाने का दावा कर रही है और जेसीबी को रोकने को लेकर सड़क पर उतर गई और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए। इस दौरान आप देख सकते है कि किस तरह से ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि ये सड़क ये सड़क बरलांगा भाया नेमरा कसमार सड़क बन रहा है और चौड़ीकरण हो रहा है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 13, 2025 08:31:54
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर नगर से निकलकर देवांशु शिवहरे ने अपनी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया है, जो हजारों युवाओं का सपना होता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग – MPPSC परीक्षा में देवांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। नेत्र सहायक के बेटे देवांशु अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर। श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के रहने वाले देवांशु पुत्र रामकेश शिवहरे ने MPPSC परीक्षा 2025 में बाजी मार ली है। अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बल पर देवांशु ने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देवांशु के पिता नेत्र सहायक हैं और साधारण परिवार से आने वाले देवांशु ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल पाना मुश्किल नहीं। देवांशु की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजयपुर में जश्न का माहौल है और लोग मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब देवांशु शिवहरे डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बाइट - देवांश शिवहरे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top