Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
NHRC ने IHBAS के नवजात मामले पर नोटिस जारी, दिल्ली सरकार जवाब मांगे
HBHemang Barua
Sept 24, 2025 02:16:27
Noida, Uttar Pradesh
NHRC issues notice over media report of newborn at Delhi's IHBAS hospital New Delhi [India], September 23 (ANI): The National Human Rights Commission (NHRC), India, has taken suo-motu cognizance of [India] disturbing media report of [India] newborn at the Institute of Human Behaviour and Allied Sciences (IHBAS), Delhi. The infant was reportedly born in the washroom of the government-run mental health facility, where the mother, a destitute patient, had been admitted under a court order on September 7. According to the report published on September 10, the hospital lacked basic childbirth facilities, and staff struggled to even procure a clamp to cut the umbilical cord. The mother and child were eventually transferred to Swami Dayanand Hospital via ambulance, but the newborn could not be saved. The NHRC has deemed the incident a potential violation of human rights and issued a notice to the Chief Secretary of the Government of NCT of Delhi (GNCTD), demanding a comprehensive report within two weeks. The Commission stated that if the media account holds true, it reflects a grave lapse in the duty of care owed to vulnerable patients. This tragedy has cast a harsh spotlight on the longstanding infrastructural deficiencies at IHBAS. Recent media investigations reveal that the institute, considered a cornerstone of mental health and neurological care in India, has been operating without MRI or CT scan machines since 2012. X-ray and ultrasound services are also severely limited, raising serious concerns about the quality of diagnostics available to thousands of patients. During a surprise inspection last week, Delhi Chief Minister Rekha Gupta expressed shock at the conditions and announced plans to construct a new hospital building. She pledged to address the critical gaps in medical infrastructure within the current financial year. CM Gupta, who personally interacted with patients and families at the Dilshad Garden campus, called the situation "highly unfortunate." Despite catering to 2,500-3,000 OPD patients daily, the hospital has only ten ventilator beds and 317 inpatient beds, woefully inadequate for an institution of its stature. (ANI) TAKE
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 24, 2025 09:33:12
Noida, Uttar Pradesh:**जीएसटी बचत उत्सव: विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पं. मूलचंद शर्मा ने बाजार में जाकर किया जागरूकता अभियान** बल्लभगढ़, 24 सितंबर, बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने आज जीएसटी बचत उत्सव के तहत स्थानीय बाजार का दौरा कर आमजन को जागरूक किया। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात की और जीएसटी छूट के लाभों के बारे में बताया। इस दौरान दुकानदारों और खरीदारों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई छूट से आमजन को काफी राहत मिली है। इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ हो रहा है, बल्कि दुकानदारों के कारोबार को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने स्वदेशी अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और भारत खुशहाल बनेगा। इस अवसर पर विधायक ने सभी से स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने और स्थानीय व्यापारियों को समर्थन देने का आह्वान किया। जीएसटी बचत उत्सव के तहत यह जागरूकता अभियान बाजार में सकारात्मक माहौल बनाने में सफल रहा। इस मौके पर भाजपा फरीदाबाद महानगर के जिला महामंत्री अनुराग गर्ग,मुजेसर मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह,नरेश सेनी (सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य) जिला कार्यकारिणी सदस्य पी एल शर्मा,कृष्ण मोंगा, राजकुमार,जोगेंद्र रावत सहित मार्किट एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 24, 2025 09:32:50
Naugarh, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर स्थापित वर्षों पुराने मन्दिर पर चला प्रशासन का बुलडोजर। एनएच 28 पर विकासभवन कार्यालय से सटे मन्दिर में विराजमान थी हनुमान, भगवान राम और दुर्गा जी की मूर्ती। बीती रात बिना किसी नोटिस और धर्मगुरुओं के संज्ञान में लाये मन्दिर को किया गया ध्वस्त। मन्दिर पर बुलडोज़र की इस कार्रवाई से हिन्दू जनमानस में आक्रोश। बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद, व आरएसएस के सैंकड़ों कार्यकर्ता मुके पर प्रशाशन के खिलाफ कररहे नारे बाजी। और मन्दिर के पुनः निर्माण की कररहे माँग। मौके पर स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल, चेयरमैन सिद्धार्थनगर गोविंद माधव मौजूद।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 24, 2025 09:32:39
Noida, Uttar Pradesh:\BRep- Raju Raj\B \Bupdate off record\B पाखंडी बाबा अपडेट नंबर कम करने की धमकी देता था चैतन्यानंद * *देर रात छात्रों को अपने कमरे में बुलाता था* * *छात्राओं का विरोध करने पर फेल करने की धमकी देता था* * *पुलिस ने 3 वार्डन के बयान अभी तक दर्ज किए है* * *तीनो वार्डन पर आरोप है की वो चैतन्यानंद द्वारा किए गए मेसेज को डिलीट करवाते थे* * *FIR के वक़्त चैतन्यानंद लंदन में था* * *कुछ CCTV फूटेज डिलीट करने के भी आरोप है, जिसके बाद DVR को FLS जांच के लिए भेजा है* * *दिल्ली हाइकोर्ट में भी चैतन्यानंद ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे बाद में खुद वापिस ले लिया गया* दिल्ली पुलिस की टीमें बाबा को पकड़ने के लिए दिल्ली समेत हरियाणा, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में पुलिस की छापेमारी कर रही है। पीड़ित लडकिया EWS कोटे से है, अलग अलग राज्य की विक्टिम है ये सभी विक्टिम मठ की जमीन पर बने इंस्टीटूट के होस्टल में ही रहती थी पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद की LOC भी खुवाई है ताकि बाबा कही विदेश न भाग जाए दिल्ली पुलिस ने बाबा की गाड़ी से कई डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट भी बरामद की है। चैतन्यानंद के खिलाफ मठ ने धोखाधड़ी की शिकायत दी थी ये शिकायत जून जुलाई में दी थी जबकि मठ में छात्राओं के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत अगस्त में दी गयी चैतन्यानंद के खिलाफ अब तक 5 FIR 2 FIR पुरानी है 2009 और 2016 की, तीसरी FIR मठ में धोखाधड़ी, चौथी FIR छात्राओं के साथ छेड़छाड़, और पांचवी FIR फर्जी डिप्लोमैट नंबर प्लेट की 50 से ज्यादा छात्राओं के फोन चेक किए गए सभी फोन से चैतन्यानंद की चैट डिलीट मिली वार्डन पर चैट डीलिट करने के आरोप
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 24, 2025 09:32:32
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर.....नवरात्रि के मौके पर हिंदू छात्रों की मांग को एएमयू इंतजामिया ने मान लिया है। छात्र नेताओं की ओर से ये मांग उठाई गई थी कि नवरात्रि के पावन पर्व पर भोजन शुद्धता से तैयार किया जाए और नॉनवेज से बिल्कुल अलग बनाया जाए। वीओ.....दरअसल, हिंदूवादी छात्र नेता अखिल कौशल ने प्रशासन से नवरात्रि के दौरान खास भोजन व्यवस्था की मांग की थी। उनका कहना था कि जैसे रमज़ान में मुस्लिम छात्रों के लिए विशेष प्रबंध होते हैं, वैसे ही नवरात्रि में भी हिंदू छात्रों को फलहार और शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलना चाहिए। मांग पर संज्ञान लेते हुए एएमयू प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। डिप्टी प्रॉक्टर हसमत अली का कहना है कि यूनिवर्सिटी में दोनों समय वेज और नॉनवेज भोजन की व्यवस्था रहती है, लेकिन नवरात्रि को देखते हुए हिंदू छात्रों की सहमति से मेन्यू तय किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की आपत्ति या विवाद न बढ़े। बाईट...डिप्टी प्रॉक्टर हसमत अली
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 24, 2025 09:32:11
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग........ आज़म खान की रिहाई के बाद पूर्व सपा सांसद एस. टी. हसन ने आज़म खान का पार्टी मे महत्व बताते हुए कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद की है...... *तो वहीँ आज़म खान से खुद की मुलाक़ात तो लेकर अपने टिकट कटने का दुःखड़ा गाते हुए बोले वक्त बताएगा क्योंकि जो मेरे साथ हुआ सबको पता है मुझे बगैर खता के सजा मिली।* *मेरा दिल नहीं चाहता वहां जाने का लेकिन अगर उनका हुकुम होगा तो जरूर जाऊंगा।* वही बोले आज़म खान अगर बसपा मे जाते है तो थोड़ा बहुत फर्क पड़ेगा क्योकी बड़े नेता है लेकिन बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। आज़म खान की रिहाई कों लेकर एस. टी. हसन बोले, आज़म खान हमारे बड़े नेता और पार्टी के फाउंडर मेंबर है क्योंकि सपा कों बनाने मे उनका बहुत योगदान रहा, जो फर्जी मुकदमे उनपर लगे है वो फंसाने कों लगाए गए, कोर्ट ने इंसाफ करते हुए बेल दी है और हमें उम्मीद है मुकदमो के नतीजों मे भी इंसाफ मिलेगा और वो बरी होंगे, मुलाक़ात कों लेकर बोले एस. टी. हसन, आप ऐसे सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे है ये तो वक्त बताएंगा जाऊंगा या नही जाऊंगा, वो बहुत बड़े नेता है मे कुछ भी नहीं... मुझ जैसे तो उन्होंने बहुत बना दिए, समाजवादी पार्टी की बुनियादो मे उनकी मेहनते लगी है, लेकिन जो मेरे साथ हुआ था वो सबको पता है...... बगैर खता के मुझे सजा मिली, इसीलिए मेरा दिल नहीं चाहता वहां जाने के लिए। हाँ यदि उनका हुकुम होगा तो मे जरूर जाऊंगा। 9 अक्टूबर कों आज़म खान के सपा जोइनिंग के चर्चाओ पर बोले एस टी. हसन, आज़म खान पैदाइशी समाजवादी इंसान है, सपा बनने से पहले भी वो चौधरी चरण सिंह जी के साथ थे, उन्होने हमेशा मनुवादी पार्टियों का विरोध किया है, ये सिर्फ अफवाह है सपा कों छोड़कर वो कहीं नहीं जायेंगे। अगर चले भी गए तो थोड़ा बहुत फर्क पड़ेगा क्योकी बड़े नेता है लेकिन बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। Byte :- एस. टी. हसन, पूर्व सांसद, सपा।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 24, 2025 09:31:36
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महाराजगंज घर में सो रही 65 वर्षीय महिला के गले और दोनों हाथ पर धारदार हथियार से हमला,जिला अस्पताल पर इलाज जारी, पुलिस फॉरेंसिक और एसओजी की टीम मौके से क्राइम सीन पर मौजूद, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने घटनास्थल का किया जायजा,सफल अनावरण के लिए तीन टीमों को किया गया मुस्तैद स्टोरी फीड स्लग-2409ZUP_MGHJ_HAMLA_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर :यूपी के महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव में घर में सो रही 65 वर्षीय जुगलावती देवी पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा उनके गले और दोनों हाथों के नसों पर धारदार हथियार से हमला कर जान से करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को मिली पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तत्काल क्राइम सीन पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है वही गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । घटना कैसे और किस वजह से घटी है इसको जानने को लेकर मोबाइल वैन फॉरेंसिक टीम और एसओजी जांच कर रही है । अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया ने बताया बरगदवा थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव से महिला पर किसी के द्वारा उनके गले और दोनों हाथों पर चाकू से हमला किया गया है पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल जुगलावती देवी को प्राथमिक उपचार के लिए रतनपुर भेजा गया जहां से डॉक्टर के द्वारा घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है फिलहाल महिला का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है । इस मामले के सफल अनावरण को लेकर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन टीमों को लगा दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । बाइट :सिद्धार्थ कुमार अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 24, 2025 09:27:19
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल हाइकोर्ट में चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हिमाचल हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया और रंजन शर्मा की खंडपीठ ने सुना मामला सुनवाई के दौरान आज प्रतिवादी पक्ष की ओर से की गई बहस याचिकाकर्ता ने प्रबोध सक्सेना को सेवा विस्तार देने के लिए राज्य की ओर से की गई सिफारिश पर भी उठाया सवाल अदालत ने स्टेट को प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार को लेकर की गई सिफारिश पर शपथ पत्र दायर करने को कहा है उच्च आदलत ने स्टेट से इस मामले में सरकार की परिभाषा साफ करने को कहा आदलत ने पूछा- क्या सरकार का मतलब केवल मुख्यमंत्री है, या मंत्रिमंडल के सदस्य भी प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार को लेकर की गई सिफारिश पर क्या मंत्रिमंडल से भी सलाह ली गई थी अदालत ने यूनियन ऑफ इंडिया से भी प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार का रिकॉर्ड मांगा अदालत ने यूनियन से पूछा- क्या सेवा विस्तार को लेकर PMO को अधिकारी पर चल रही विजिलेंस जांच के बारे में बताया गया था DOPD को भेजे गए दस्तावेजों में क्या बताया गया इस मामले पर अब 13 अक्टूबर को अगली सुनवाई होनी है
3
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 24, 2025 09:27:02
Dholpur, Rajasthan:हत्या के प्रयास में फरार 10 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में 10 हजार के ईनामी वांछित आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र रामोतार गुर्जर निवासी सामलिया पुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें बताया गया कि पवन पुत्र शिवराम 17 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे मछरिया से सब्जी लेकर अपनी बाइक से घर आ रहा था। इसी दरमियान दिनेश पुत्र राजवीर, देवों पुत्र रनवीर, रनवीर पुत्र छोटेलाल, रामोतार पुत्र पंजाब सिंह, शैलू पुत्र रामोतार एवं हरेंद्र पुत्र कृपाल सिंह निवासी सामलिया पुरा सभी लोग घातक व अवैध हथियारों से लैस थे। जिन्होंने पवन को रस्ते में रोककर मारने का प्रयास किया। जहां से किसी तरह पवन अपनी जान बचाकर भाग निकल आया। लेकिन सभी लोग पवन का पीछा करते करते घर आ गए और घर से उसको मारते पीटते बाहर खींच लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। लेकिन नजदीकी लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो पवन पर फायरिंग कर दी। जिससे पवन को गोली के छर्रे लग गए और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top