Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

आज़म खान की रिहाई पर एस.टी. हसन का बड़ा खुलासा—पार्टी की बुनियाद

ASAkash Sharma
Sept 24, 2025 09:32:11
Moradabad, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग........ आज़म खान की रिहाई के बाद पूर्व सपा सांसद एस. टी. हसन ने आज़म खान का पार्टी मे महत्व बताते हुए कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद की है...... *तो वहीँ आज़म खान से खुद की मुलाक़ात तो लेकर अपने टिकट कटने का दुःखड़ा गाते हुए बोले वक्त बताएगा क्योंकि जो मेरे साथ हुआ सबको पता है मुझे बगैर खता के सजा मिली।* *मेरा दिल नहीं चाहता वहां जाने का लेकिन अगर उनका हुकुम होगा तो जरूर जाऊंगा।* वही बोले आज़म खान अगर बसपा मे जाते है तो थोड़ा बहुत फर्क पड़ेगा क्योकी बड़े नेता है लेकिन बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। आज़म खान की रिहाई कों लेकर एस. टी. हसन बोले, आज़म खान हमारे बड़े नेता और पार्टी के फाउंडर मेंबर है क्योंकि सपा कों बनाने मे उनका बहुत योगदान रहा, जो फर्जी मुकदमे उनपर लगे है वो फंसाने कों लगाए गए, कोर्ट ने इंसाफ करते हुए बेल दी है और हमें उम्मीद है मुकदमो के नतीजों मे भी इंसाफ मिलेगा और वो बरी होंगे, मुलाक़ात कों लेकर बोले एस. टी. हसन, आप ऐसे सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे है ये तो वक्त बताएंगा जाऊंगा या नही जाऊंगा, वो बहुत बड़े नेता है मे कुछ भी नहीं... मुझ जैसे तो उन्होंने बहुत बना दिए, समाजवादी पार्टी की बुनियादो मे उनकी मेहनते लगी है, लेकिन जो मेरे साथ हुआ था वो सबको पता है...... बगैर खता के मुझे सजा मिली, इसीलिए मेरा दिल नहीं चाहता वहां जाने के लिए। हाँ यदि उनका हुकुम होगा तो मे जरूर जाऊंगा। 9 अक्टूबर कों आज़म खान के सपा जोइनिंग के चर्चाओ पर बोले एस टी. हसन, आज़म खान पैदाइशी समाजवादी इंसान है, सपा बनने से पहले भी वो चौधरी चरण सिंह जी के साथ थे, उन्होने हमेशा मनुवादी पार्टियों का विरोध किया है, ये सिर्फ अफवाह है सपा कों छोड़कर वो कहीं नहीं जायेंगे। अगर चले भी गए तो थोड़ा बहुत फर्क पड़ेगा क्योकी बड़े नेता है लेकिन बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। Byte :- एस. टी. हसन, पूर्व सांसद, सपा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Sept 24, 2025 11:12:29
Jhansi, Uttar Pradesh: एंकर- झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं के लिए अधिकारियों को फोन लगाया। तत्काल अधिकारी ने विधायक का फोन रिसीव किया और समस्या सुनी। विधायक ने अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और जल्द समाधान करने का अनुरोध किया। इस पर अधिकारियों ने विधायक को जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया। विधायक और अधिकारी के बीच फोन पर हुई बातचीत जी मीडिया के कैमरे में कैद हो गई। इससे साबित होता है कि झांसी के अधिकारी जन प्रतिनिधियों के फोन उठाकर बातचीत करते हैं और फोन पर बताई गई समस्याओं का समाधान भी करते हैं। वी/ओ.1- झांसी के सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि शर्मा ने बताया कि झांसी कमिश्नरी का मुख्यालय का केंद्र है। यहां अगर अधिकारी बैठक में है तो वह वापस फोन करेंगे, झांसी में फोन ना उठाने की समस्या नहीं रही है फोन उठाने का रवैया यहां ठीक है। यह योगी जी की सरकार है यहां पर लोग लगातार काम में लगे है और जनता के प्रति सरकार की जो मनसा है जनता से व्यवहार अच्छा होना चाहिए अधिकारी का, वे अधिकारी का व्यवहार जहां एक और जनता के साथ अच्छा है वहां सामंजस हम लोगों के साथ भी ठीक है।   बाइट- रवि शर्मा ......सदर विधायक, भाजपा
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 24, 2025 11:12:06
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद में साइबर अपराध का बड़ा मामला उजागर हुआ है। यहां एक यूट्यूब चैनल को हैक कर साइबर ठगों ने न केवल लाखों रुपये की रंगदारी मांगी बल्कि परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए बिहार से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरैया भीखपुर निवासी विनय कुमार पुत्र मनीराम से जुड़ा है। विनय का यूट्यूब चैनल @Factuvinay बेहद लोकप्रिय है, जिसके 33.5 लाख सब्सक्राइबर हैं और चैनल से हर महीने लाखों रुपये की कमाई होती है। बीते 9 अगस्त 2025 को उनका चैनल अचानक हैक हो गया। इसके बाद विनय को धमकी भरे कॉल आने लगे, जिसमें कॉल करने वाले ने चैनल लौटाने के बदले 8 लाख रुपये मांगे और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाना बलरामपुर में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा संख्या 09/25 दर्ज कर बीएनएस की धारा 308(2), 319(2), 318(4) व आईटी एक्ट की धाराओं 43(A), 66, 66(C), 66(D) में मामला पंजीकृत किया। एसपी बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक आर.पी. यादव और उपनिरीक्षक आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित हुई। टीम ने पीड़ित को साथ लेकर आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। तय रणनीति के तहत पीड़ित ने आरोपियों से बात कर उन्हें रुपये देने के बहाने कटिहार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म संख्या 1 पर बुलाया। जैसे ही दोनों आरोपी पहुंचे, पीड़ित ने इशारा कर उनकी पहचान की और पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. शाहिल रजा पुत्र फिरोज आलम और मो. शब्बीर रजा पुत्र मो. मिस्टर निवासी ग्राम झुन्नी इस्तंबरार, नगर बेला, पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई। उनके कब्जे से पुलिस ने एक एंड्रॉइड फोन और एक आईफोन-13 बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने चैनल हैक करने की बात स्वीकार की और बताया कि चैनल से 3 से 4 लाख रुपये मासिक आय होती है। अब तक उन्होंने 1,60,500 रुपये भी वसूल लिए थे और 8 लाख की नई मांग कर धमकी दी थी। पुलिस ने दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बलरामपुर लाकर अदालत में पेश किया।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 24, 2025 11:11:54
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी -Ramphool_mehra केशवराय पाटन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला घाट के बराना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया लोकार्पण स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ सेवाएं आज 230 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे स्पीकर बिरला खेल, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क समेत कई बुनियादी सुविधाओं के कार्य शामिल लाखेरी में इंडोर खेल स्टेडियम का भी लोकार्पण करेंगे स्पीकर बिरला खेलो इंडिया योजना के तहत 4.50 करोड़ से हुआ है स्टेडियम का निर्माण के.पाटन, कापरेन, लाखेरी औऱ इन्द्रगढ़ में पेयजल परियोजना की रखेंगे आधारशिला 30 करोड़ की इन्द्रगढ- चाकण पेयजल परियोजना का भी होगा शुभारम्भ 49 गांवों को पहली बार सतही स्त्रोत से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा इन्द्रगढ़-चाणदा खुर्द से राजोपा तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण जरखोदा में 133 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे बिरला बंबूली-बामनगांव-जरखोदा-करवर-अरनेठा- आंतरदा-तलवास सड़का होगा शिलान्यास 80 करोड़ से होगा महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण, क्षेत्र की कनेक्टिविटी होगी सुदृढ़
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 24, 2025 11:11:07
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बाराबंकी में बोले राज्यमंत्री सुरेश राही, नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म से खुलेगा विकास का रास्ता -राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही आज बाराबंकी पहुंचे और जिला पंचायत में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि यह नई जीएसटी व्यवस्था आम जनता और व्यापारियों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इससे विकास का रास्ता खुलेगा। प्रेस वार्ता के बाद मेन मार्केट में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य महंगाई पर नियंत्रण के साथ-साथ जनता की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करना है। -राज्यमंत्री ने बताया कि इस रिफॉर्म का उद्देश्य आम नागरिकों को राहत पहुंचाना है और सरकार की मंशा है कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स कम करके जनता की जेब पर भार घटाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीएसटी में की जा रही कटौती सिर्फ टैक्स घटाने का काम नहीं है, बल्कि यह आर्थिक सुधार का एक बड़ा कदम है जो दीर्घकालिक फायदे देगा। 2017 से लागू जीएसटी के स्लैब में अब बदलाव की आवश्यकता पर सवाल को लेकर मंत्री सुरेश राही ने कहा कि हर चीज़ समय और परिस्थिति के अनुसार बदलती है। यह समय का विवेक है। हमने हमेशा जनता के हित में काम किया है और करते रहेंगे। -एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि जीएसटी में कटौती से सरकार के राजस्व पर अल्पकालिक असर पड़ सकता है, लेकिन यह भी कहा कि “बिक्री में बढ़ोतरी से यह घाटा संतुलित हो जाएगा और अंततः रेवेन्यू में भी वृद्धि होगी। जब उनसे समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें कहा गया था कि भाजपा नेताओं को जीएसटी का फुल फॉर्म तक नहीं पता, तो मंत्री ने कहा कि जो विरोध कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए, हम जनता के हित में काम कर रहे हैं। ये रिफॉर्म जनकल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम है और विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है। बाइट- सुरेश राही, राज्य मंत्री।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 24, 2025 11:10:59
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज में शॉर्ट सर्किट से ट्रेलर में लगी भीषण आग,ट्रक मालिक झुलसा, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान स्टोरी फीड स्लग-2409ZUP_MGHJ_FIRE_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर गांव के समीप एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। ट्रक में मौजूद चालक, खलासी और मालिक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे में ट्रक मालिक झुलस गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।मिली जानकारी के अनुसार, घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला से एक ट्रेलर ट्रक गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में एजेंसी पर जा रहा था। ट्रक मालिक के मुताबिक, वाहन में हीटिंग की समस्या आ रही थी, जिसे ठीक कराने के लिए वे सोनबरसा जा रहे थे। जैसे ही ट्रक पिपरा खादर गांव के पास पहुंचा, अचानक ट्रक में आग लग गई।आनन-फानन में ट्रक में सवार तीनों लोग — ट्रक मालिक, ड्राइवर और खलासी — ट्रक से कूदकर बाहर निकल आए और घटना की सूचना तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।घटना की जानकारी मिलते ही भिटौली और घुघली थाने की पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। चूंकि यह स्थान पकड़ी बिशनपुर के समीप है, जो घुघली थाना क्षेत्र से सटा हुआ है, ऐसे में किसी ने घुघली पुलिस को भी खबर कर दी।मौके पर भारी भीड़ जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। आग की चपेट में आने से ट्रक मालिक के हाथ-पैर और शरीर के कई हिस्से झुलस गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया है फिलहाल स्थानीय पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है बाईट- ट्रक ड्राइवर
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 24, 2025 11:10:35
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध बालू–बदरपुर भंडारण पर बड़ी कार्यवाही की है। जेल पुल के समीप चल रहे इस अवैध कारोबार को खनन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। वीओ....खनन अधिकारी और ACM की अगुवाई में संयुक्त टीम ने छापा मारा। मौके से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर–ट्रॉली कब्जे में ली गईं, जिनका इस्तेमाल बालू और बदरपुर उठाने में किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से बिना परमिशन अवैध खनन और भंडारण चल रहा था। प्रशासन की इस कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल जेसीबी और ट्रैक्टर को सीज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। बाईट... विनीत कुमार (ACM)
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 24, 2025 11:10:24
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Neetu Jha \B\B \B \B \B \BPankaj singh, transport minister\B बहुत ही कम समय में हमारी सरकार ने परिवहन विभाग को मजबूत बनाया है देवी बसों को आज दुनिया भर में सराहा जा रहा है हमने परिवहन व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए दूसरे राज्यों में बस शुरू की आज जितने सबस्टेशन का उद्घाटन हो रहा है वहां बसों को चार्ज किया जाएगा \BAshish Sood, power minister delhi govt\B आज दिल्ली में 3 हजार इलेक्ट्रिक बस चल रही है वर्ल्ड क्लास कहते कहते, दिल्ली को पेरिस बनाते बनाते दिल्ली को क्या बना दिया हमारी दिल्ली हमारी रहे, एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पहले 10 बस चलती थी हमारी सरकार 24 घंटे आपके लिए उपस्थित है \Bरेखा गुप्ता, सीएम दिल्ली\B जो जनता को लाभ देना चाहिए वो देना चाहिए ऐसे अनेकों कार्यक्रम दिल्ली की जनता के लिए हो रहे है कल ही हमने इंटरस्टेट बसों को हरि झंडी दिखाई, 18 साल बाद ये शुरुआत हुई अब तीर्थ स्थानों के लिए इंटरस्टेट बस चलाएंगे पीरागढ़ी, नागलोई, नरेला , ओखला, श्रीनिवासपुरी डीटीसी स्टेशन को इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी 30 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह ओखला STP का उद्घाटन करेंगे 1 हजार से ज्यादा बस यहां इन 6 स्टेशन पर चार्ज होगी
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 24, 2025 11:09:59
Patna, Bihar:पटना कांग्रेस की CWC बैठक के बाद पूर्व लोकसभा अध्य्क्ष मीरा कुमार ने कहाँ की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई है चुनाव आ रहे हैं देखा गया कि इतने वर्षों में यहां के जिसका शासन रहा है उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया न उद्योग बैठाया गया सिर्फ घोषणा करके हजारों करोड रूपए दूसरी जगह चले गए.. बिहार में नहीं आया बिहार के लोग यहां से पढ़ने के लिए नौकरी करने के लिए दूसरे प्रांत में जाते हैं इसका कारण क्या है इसलिए कांग्रेस का शासन बहुत जरूरी है... विधानसभा चुनाव की तैयारी है उसी की तैयारी में यह बैठक हुई है चुनाव के लिए तैयारी की जाति है तकी जनता को छले नहीं कोई... सीट बंटवारे को लेकर अलग समिति बनी है उसमें इस बात को लेकर चर्चा हो रही है... आरजेडी के सीट वाले बयान को लेकर कहा कि यह सीटों की बात है इसके लिए एक समिति बनी है और समिति इस पर विचार कर रही है...किस तरह से उनका वितरण हो जिसे हम ज्यादा से ज्यादा सीट जीत पाए यहां पर इंडिया का शासन हो... मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि यह निर्णय राहुल जी लेंगे.... अजय राय ने कहाँ की वोट चोरी करके मोदी प्रधानमंत्री जीते...बनारस के चुनाव में 6 राउंड तक पीछे थे.. वह चोरी करके चुनाव जीते...यहाँ बेरोजगारी है भ्रष्टाचार है उनका मुद्दा है.. वोट चोरों को भगाना है... सलमान खुर्शीद ने कहाँ की हम लोगों ने कहा है वोट चोरी बहुत बड़ा विषय है. इसका जवाब लोकतंत्र में मिलना चाहिए...... Partap Singh Bajwa का बयान.... 2047 तक न बीजेपी रहेगी नाइन की सरकार... गठबंधन के नेताओं को नहीं छोडेंगे ये.. प्रताप सिंह बाजवा ने कहाँ की यह बात सबसे इंपोर्टेंट है एलाइंस अगर जीती है तो आते सालों में मोदी साहब की सरकार नहीं रहेगी.. वह साफ हो जाएगी नौजवान किसान बिजनेसमैन बदलाव चाहता है.. यह आज की बात नहीं करेंगे यह 47 की बात करेंगे तब तक न बीजेपी रहेगी इनकी सरकार.. 15 लाख किसी के अकाउंट में नहीं आया जितने भी वादे इन्होंने किया कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.. आपने एलेंस पार्टनर को कमजोर ही किया इनके पार्टनर को विनती करूंगा जो इन्होंने शिवसेना एनसीपी और चौटाला साहब के किया थे वही इधर करेेंगे.. और पुरी तरीके से खतम कर देंगे... फंडामेंटल राइट दिया गया था उसको चोरी करने लगे तो बचेगा क्या... केजरीवाल साहब क्या काह रहे हैं वाह बात छोड़ दें.. अगर मुद््दा उठा तो कांग्रेस के लीडर राहुल जी ने मुद््दा उठाया.... राहुल जी ने साबित कर दिया कि बड़े पैमाने पर वोट चोरी हो रही है... बिहार में 65 लाख वोट अपने बिहार में काट दिया... byte: प्रताप सिँह बाजवा.... कांग्रेस नेता..
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 24, 2025 11:09:33
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top