Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
जम्मू-कश्मीर में दूध और मटन उत्पादन बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक
WMWaqar Manzoor
Oct 10, 2025 07:31:01
Chief Secretary Atal Dulloo chaired a high-level meeting of the Agriculture Production Department (APD) to review the measures being taken to enhance milk and mutton production across the Union Territory. He emphasised that both sectors hold immense potential for growth, value addition, and entrepreneurship if approached with the right policy interventions and sustained departmental support. The meeting was attended by Additional Chief Secretary (ACS), Agriculture Production Department, Shailendra Kumar; Vice Chancellor, SKUAST-Jammu and others. During the meeting, the Chief Secretary underscored the need to create replicable success stories in these sectors to inspire public participation and entrepreneurship. He maintained that the UT must move beyond basic packaging and branding. The focus should be on scientific processing and value addition that can yield high-demand products and sustainable livelihoods. He urged local entrepreneurs to unlock the potential of the region’s dairy and livestock sectors for finding the gainful employment. While speaking in this meeting the ACS, APD, Shailendra Kumar, gave a comprehensive overview of the present status and consumption patterns of milk and mutton in J&K. He noted that dairy products form part of the daily diet across the UT, while mutton consumption is among the highest in the country, creating steady market demand.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 10, 2025 19:01:39
Patna, Bihar:हिंदुस्तानी एवं मोर्चा की संसदीय दल की बैठक ढाई घंटे तक चली वही कई बातों पर निर्णय लिया गया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा की कैंडिडेट पर चर्चा हुआ  किन सीटों पर हम लड़ेंगे, उस पर हम लोग विस्तार से चर्चा किए हैं। हमारी आगे की रणनीति क्या होगी, किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे, और हमें कितनी सीट लड़नी चाहिए। कल हमारी बैठक है एनडीए की बैठक है दिल्ली में वहां हमारे क्या-क्या बात हम लोग करेंगे, किन मुद्दों को लेकर करेंगे, और इन सब बातों की चर्चा हुई है आज, और जो भी आज हम लोगों ने बात किया है, कुछ पॉइंट नोट किए हैं, कल हम लोग वार्ता के कर्म में रखेंगे, और हम समझते हैं कि कल का दिन है जो सारी बातों को हम लोग फुलविराम कर देंगे, और नए तरीके से सब मिलकर के चुनाव मैदान में कूदेंगे और एनडीए को बढ़त दिलाकर पुनः सरकार बनाएंगे। बाइट----- संतोष सुमन राष्ट्रीय अध्यक्ष हम हमारी मांगें हैं, हम अपनी जगह पर मांग रखे हैं और बहुत ही सकारात्मक तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं। कल हम जब पूरा बात को क्लियर हो जाएगी, हमारी बातें खत्म हो जाएगी, तब आपको हम लोग निश्चित तौर पर बताएंगे। बाइट----- संतोष सुमन राष्ट्रीय अध्यक्ष हम  जैसा कि जानकारी मिला, कल हम लोगों को भी जाना है, और वहां जाकर के सब बात होगी, सब मिलकर के बात करेंगे। तो सीटों का भी फैसला हो जाएगा, कौन सीट पर कौन लड़ेगा, इसका भी फैसला हो जाएगा। बाइट----- संतोष सुमन राष्ट्रीय अध्यक्ष हम
14
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 10, 2025 19:01:17
Patna, Bihar:एनडीए सीट शेयरिंग पर दिल्ली बैठक, बिहार में सुशासन के लिए कदम तेज सीट शेयरिंग कब तक हो जाएगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समय सीमा सप्ताह है पूरी बारीकी के साथ पूरी बिहार की संवेदनशीलता सेवा के भाव के लिए निर्णय करेंगे। एनडीए के कई घटक दल नाराज चलने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि नाराजगी प्रकट हो जाएगी जब कल सेट सेटिंग हो जाएगा क्योंकि यहां सेवा के भाव से लोग आए हैं जिनको मेवा का चक्कर रहेगा वह महागठबंधन में रहेंगे वही तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी देने वाले बयान पर विजय सिंह ने कहा कि जुबान के कितने पक्के हैं जो सत्ता के लिए समझौता करते हैं ऐसे व्यक्ति उसे पर बोले पिता के बाद बोले पुत्र है जो परिवार के अंदर अपने भाई का भी बाहर करने से बाज नहीं आए जो व्यक्ति जनता के लिए बिहारी को गाली देने अली को बुलाकर उनका सम्मान करते हैं उनके पिताजी और पुत्र की में कोई अंतर नहीं है यह जो बोलते हैं यह जो बोलते हैं यह जो बोलते वह करते नहीं जो करते हैं वह बोलते नहीं क्योंकि यह सोने के चम्मच लेकर जन्म लेने वाले हैं अनुकंपा के राजनीतिक करने वाले लोग हैं सिद्धांत से कोई मतलब नहीं है। यह लोग सत्ता के लिए कुछ भी समझौता कर लेंगे बिहार की जनता को सिर्फ बर्गर लाने की काम करते हैं बाइट : विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
15
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 10, 2025 19:01:00
2
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 10, 2025 18:46:19
Noida, Uttar Pradesh:पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि यह देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र कल 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा। इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और उससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का अवसर मिलेगा। इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा।
4
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 10, 2025 18:45:59
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में एक युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की लाश जली हुई झोपड़ी के बीच में मिली हुई है। आशंका बचाई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसे जलाया गया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल थाना कांट पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेंडा गांव के बाहर आम के बगीचे में एक युवक की अधजली लाश पड़ी है। बताया जा रहा है कि आम के बीच में एक झोपड़ी पड़ी थीन इस झोपड़ी के जलने से युवक की भी जलकर मौत हुई है। मौके पर हालात बता रहे हैं कि युवक की हत्या करके उसकी लाश को जलाने की कोशिश की गई है। युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप गया। मौके पर फॉरेंसिक की टीम और पुलिस ने जांच पड़ताल करके सुबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और अधजली लाश किसकी है यह पता लगाने के लिए सभी थानों में सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है जल्दी पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा。
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 10, 2025 18:45:33
Bulandshahr, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुलंदशहर जिले में एक ऐसी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी और यहाँ तैयार की जा रही कचरी को देश के विभिन्न राज्यों के नाम से बेचने का खेल चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्री थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के बराल इलाके के बाहर, इसापुर गांव के पास संचालित की जा रही थी। यहां पर बड़े पैमाने पर नकली पैकिंग कर कचरी को नेपाल, असम, इंदौर और ओडिशा जैसे राज्यों के नाम से तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारते हुए मौके से कचरी, मसाला, टूटा चावल और टूटी मक्का समेत पांच नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री संचालक के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नहीं था। मौके पर जब टीम पहुंची, तो वहां बड़ी मात्रा में तैयार कचरी और पैकिंग सामग्री पाई गई। फिलहाल विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top