Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बारामुला में मछली विभाग ने नल्ला फेरोज़पोरा में ब्राउन ट्राउट सीडिंग फिर से शुरू की
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 07, 2025 05:48:43
Gulmarg,
Fisheries Department Baramulla Revives Brown Trout Seeding in Nallah Ferozpora After 25 Years After a gap of 25 years, the Fisheries Department Baramulla has reintroduced brown trout seeding in Nallah Ferozpora, Tangmarg, with an aim to boost fishing activities and promote tourism in Drung and Gulmarg areas. The initiative was formally launched by Assistant Director Fisheries Baramulla, Showkat Ahmad, who kick-started the mega brown trout seeding drive in the stream. On the occasion, a large number of farmers and locals associated with fish farming expressed happiness and appreciation for the department’s efforts. They said the move would not only revive the long-lost fishing culture but also generate employment opportunities for the local youth. Speaking at the event, Assistant Director Showkat Ahmad said that such initiatives will play a vital role in promoting fishing-based tourism in the region. “Drung, Gulmarg, and Tangmarg have immense potential for eco-tourism and recreational fishing. The revival of brown trout seeding will significantly contribute to the local economy,” he added. Locals also lauded the department for its commitment to restoring aquatic biodiversity and hoped that continuous efforts would further enhance trout fishing in the area.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Nov 07, 2025 07:58:24
Kota, Rajasthan:कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कोटा दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मीणा ने जमकर की तारीफ वसुंधरा राजे हाडोती में जो विकास कार्य करवाए हैं इतिहास को कभी नहीं भूलेगा-कृषि मंत्री अंता विधानसभा उपचुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों जोर शोर से अपना दमखम दिखा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी अंता जाने से पहले कोटा सर्किट हाउस में रुके, जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की और कहां की अंता विधानसभा उपचुनाव हम जीत रहे हैं। क्योंकि वहां पर वसुंधरा राजे है। उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर हाडोती में जो काम करवाए हैं वह आजादी के बाद कभी नहीं हुए। जनता इन विकास कार्यों को हमेशा याद रखेगी। विकास और वसुंधरा का मिलनसार स्वभाव कहीं ना कहीं हाडोती की जनता के दिल में उनकी जगह आज भी बनी हुई। कृषि मंत्री ने कहा कि देश में जिस तरह से प्रधानमंत्री का स्ट्रक्चर है उनके कहने से वोट घूमते हैं और सब जाति मुड़ जाती है। उनके लिए जाति महत्व नहीं देती उनके लिए राष्ट्र ही सब कुछ है। इस तरह वसुंधरा राजे कभी स्ट्रक्चर है सब जातियों से ऊपर उठकर वह मुख्यमंत्री बनी, नेता प्रतिपक्ष बनी, अध्यक्ष बनी उनके बेटे सांसद बने है। इसलिए जातियों के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता जल्द ही पहचान जाती है。
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 07, 2025 07:57:51
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना - मौलासर में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, मौलासर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क के मुद्दे गूंजे कलेक्टर डॉ. खड़गावत बोले दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे मौलासर ग्राम पंचायत में गुरुवार की रात मौलासर ग्राम पंचायत में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब जिले का पूरा प्रशासन गाँव वालों के बीच पहुंच गया। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में यहाँ 'रात्रि चौपाल' आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। कलेक्टर ने हर आम आदमी की समस्या को शांति से सुना और वहाँ मौजूद सभी बड़े अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ज़रूरी काम होंगे पहले गाँव वालों ने मुख्य रूप से बिजली, पीने का पानी, खराब सड़कें, स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें रखीं। कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि लोगों की इन बुनियादी ज़रूरतों को सबसे पहले पूरा किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि लोगों को न्याय और सुविधा के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया और एडीएम राकेश कुमार गुप्ता समेत सभी विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। थानाधिकारी की तारीफ चौपाल के दौरान एक अच्छी बात यह भी हुई कि ग्रामीणों ने मौलासर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह की खुले दिल से तारीफ की। गाँव वालों ने बताया कि अधिकारी ने अपनी अच्छी सेवा और लोगों के प्रति ईमानदारी से उनका भरोसा जीता है। वोटर लिस्ट सुधारने की अपील चौपाल के अंत में कलेक्टर डॉ. खड़गावत ने गाँव वालों को वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) सुधारने के सरकारी अभियान एस.आई.आर के बारे में बताया। उन्होंने अपील की कि जब भी कोई कर्मचारी वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए ब्लू फॉर्म' लेकर घर आए, तो उसका सहयोग करें। इससे लिस्ट में से मृत या गलत नाम हटाए जा सकेंगे。 कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे, यही इस रात्रि चौपाल का असली मकसद है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 07, 2025 07:57:32
Sagar, Madhya Pradesh:सागर के देवरी से 29 सितम्बर से लापता हैं दो सगी बहनें, परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप.. एंकर/ सागर जिले में लड़कियों और नाबालिग बच्चियों के लापता होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और ये मामले चिंता का कारण भी बन रहे है। कई मामलों में लापता लड़कियों की बरामदगी भी हो रही है लेकिन कई मामलों में महीनों बाद भी लड़कियों का कोई पता नहीं मिल पा रहा है और ऐसे मामलों में जहां उनके परिजनों का बुरा हाल है वहीं पुलिसिया कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सागर जिले के देवरी से सामने आया है जहां बीते 29 सितम्बर से दो सगी बहनें एक साथ लापता हुई और आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। देवरी के कौशल किशोर वार्ड में रहने वाले निरंजन रजक की दो बेटियां तुलसा और ऋतु रजक 29 सितम्बर को अपने घर पर थी और शाम के वक्त अचानक लापता हो गई। निरंजन और उसके परिवार ने काफी तलाश की लेकिन लड़कियों के बारे में कोई पता नहीं चला जिसके बाद पीड़ित परिवार ने देवरी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। निरंजन का परिवार मजदूर परिवार है और मेहनत मजदूरी कर के परिवार चलता है। घर से लापता हुई दो बेटियो की तलाश में पूरा परिवार महीने भर से लगा है लेकिन दोनों लड़कियों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। ऐसे ने उम्मीद पुलिस से है कि वो लड़कियों की तलाश करें लेकिन लम्बा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस ये पता लगाने में नाकाम रही है कि आखिर लड़कियां कहां है। दूसरी तरफ निरंजन और उनका परिवार लगातार देवरी और सागर में पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट कर गुहार लगा रहा है कि उसे उनकी बेटियां वापस दिलाई जाएं। लड़कियों के पिता निरंजन के मुताबिक वो महीने भर से लगातार पुलिस के पास जा रहा है लेकिन देवरी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और पुलिस की बेरूखी के कारण उन्हें उनकी बेटियां नहीं मिल पा रही है। पीड़ित परिवार के पुलिस पर गंभीर आरोप है वहीं इतने संवेदनशील मामले में पुलिस का रुख भी समझ नहीं आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने क्या कार्यवाही की इसका जवाब देने से भी देवरी पुलिस के अफसर बच रहे हैं। अब सवाल यही की आखिर दो सगी बहनें कहां है? आखिर ऐसे कैसे दो दो लड़कियाँ एक साथ गायब हो सकती है? क्या कोई गिरोह इलाके में सक्रिय है जो लड़कियों को निशाना बना रहा है? क्या कोई अनहोनी तो नहीं हुई जिस वजह से इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा?
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 07:56:45
Patna, Bihar:VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने 1 पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी और NDA के पक्ष में माहौल है बीजेपी के लोग कह रहे हैं इस पर कहा कि एनडीए को अगर दो-चार दिन के लिए खुश होना है तो खुश होने दीजिए इस पर आपत्ति किस बात की है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ा नहीं है पुराना जो पैटर्न था उसी की अनुकूल है. हर विधानसभा में 20 से 25000 वोट काटा है उसके अनुकूल आपको प्रतिशत दिख रहा है कि बढ़ा है फिलहाल उनको खुश हो रहा है तो होने दीजिए. लड्डू मिठाई बांटने के लिए बोलिए पटाखा फोड़ने के लिए बोलिए. कितना भी पैसा बाट ले कितना भी संसाधन कितना भी हेलीकॉप्टर उतार ले कुछ होने वाला नहीं हुआ बिहार की जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है. बिहार की युवा जनता सबको पता है उनका बेटा अगर बेरोजगार है तो यह मोदी जी नीतीश जी के कारण है. विजय सिन्हा के काफिले पर हुए अटैक को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि उन्ही का सरकार सिस्टम है और बीएफ फेलियर है किस तरीके से वह कह रहे हैं कि जनता पर गोली क्यों नहीं चल रहा है. उन्होंने जो प्रयोग किया भाषा उनका जो बस चले तो एक-47 लेकर पूरे गांव को खत्म कर देते. यह उनलोगों की मानसिकता है. जनता के बीच में काम किया नहीं है जनता अगर विरोध कर रहा है तो उनको गोली मारने की बात कर रहा है. जनता जो हम लोग मानते हैं की जनता मालिक है जनता हमारा भगवान है उसी के ऊपर वह गोली चलवाना चाह रहा था. हम करेंगे नहीं और जनता विरोध करेंगे तो गोली चलाने की बात करेंगे. बाइट : मुकेश सहनी, VIP सुप्रीमो
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 07, 2025 07:56:19
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल से इस वक्त की एक सनसनीखेज़ खबर… जहां एक बेटे ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मां की बेरहमी से हत्या करने के बाद तीन दिनों तक उसके शव के साथ उसी कमरे में सोता और खाता-पीता रहा। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है. शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ की… जहां एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। आरोपी युवक का नाम राजकुमार कोल बताया जा रहा है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. चार नवंबर की रात मामूली विवाद के बाद युवक ने अपनी मां सावित्री बाई कोल की लाठी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तीन दिन तक मां के शव के साथ उसी कमरे में सोता और खाता-पीता रहा. तीन दिन तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला और मां-बेटे में से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला की लाश बरामद हुई और बेटा शव के पास बैठा मिला. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कमरे के अंदर महिला का शव मिला और बेटा जीवित था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और एफएसएल टीम जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मानसिक अस्थिरता को वजह बताया जा रहा है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैसे एक बेटा अपनी ही मां का दुश्मन बन गया और तीन दिन तक शव के साथ रहकर खाता-पीता रहा ,ये घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रही है.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 07, 2025 07:56:01
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 07, 2025 07:55:51
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल कॉलेज में जनसभा करेंगे आज दोपहर 3:20 बजे पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आज 7 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे; उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिलों से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जनसभा स्थल पर तीन हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाए गए हैं, जिससे प्रधानमंत्री का आगमन और प्रस्थान सुरक्षित एवं सुगम होगा। अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई पुलिस अधिकारी और जवान सक्रिय रूप से तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3:20 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के लोग भी भाग लेंगे। इसके अलावा, सुरक्षा के दृष्टिगत आसपास के इलाकों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। सरकार ने जनसभा के दिन ट्रैफिक और भीड़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों को नियंत्रित किया है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने निर्धारित स्थानों पर ही रहें और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। इस प्रकार की जनसभाओं का उद्देश्य जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को सुनना होता है। प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा क्षेत्र के विकास और योजनाओं पर भी प्रकाश डालेगी। जनसभा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और लोग प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं। प्रशासन ने हर संभव सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि यह कार्यक्रम शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top