Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
मनिगाम में जंगली भालू के हमले से युवक घायल, वन्यजीव निगरानी बढ़ाने की मांग
WMWaqar Manzoor
Oct 22, 2025 06:45:11
Ganderbal,
A man sustained grievous injuries after being attacked by a wild bear in an orchard field at Manigam area of central Kashmir’s Ganderbal district on Wednesday. Officials said the victim, identified as Zahoor Ahmad Chopan, son of Sonaullah Chopan, a resident of Watshan Manigam, was working in an orchard when the wild bear appeared suddenly and pounced on him. The attack left him seriously wounded before locals managed to rescue him. Following the incident, Zahoor Ahmad was immediately shifted to the Primary Health Centre Manigam, where doctors provided him with initial treatment. He was later referred to Sher-e-Kashmir Institute of Medical Sciences, Soura, for advanced medical care due to the severity of his injuries. Wildlife officials and police were informed soon after the attack. Locals in the area said that the movement of wild animals, particularly bears, has increased in recent weeks, posing a constant threat to people working in nearby orchards and fields. They appealed to the Wildlife Department to intensify patrols and take necessary measures to prevent such incidents in the future. “The authorities should deploy teams in vulnerable areas to prevent further attacks,” said a local. Authorities have assured that necessary steps will be taken to monitor animal movement in the region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHARENDRA NEGI
Oct 22, 2025 16:05:19
Rudraprayag, Uttarakhand:स्पेशल रिपोर्ट केदारनाथ से हरेंद्र नेगी जी न्यूज़ रुद्रप्रयाग कल प्रातःकाल 8:30 बजे पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ बंद होंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट एंकर।।श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) प्रातः 8:30 बजे पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार शीतकाल हेतु विधिवत बंद किए जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रातः चार बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी। कपाट बंद होने से पश्चात बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा कल केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा प्रथम पड़ाव रामपुर द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी से होते हुए ऊखीमठ पहुंचेगी। वहां बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया जाएगा। कपाट बंद होने के उपरांत पूरे शीतकालीन अवधि में बाबा केदारनाथ जी की पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में नियमित रूप से सम्पन्न की जाएगी। इस वर्ष लगभग 17.39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। जिला प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन, यात्रा प्रबंधन एवं संबंधित विभागों द्वारा कपाट बंद होने के उपलक्ष्य पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। राज्यपाल ल.ज. गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस यात्रा सत्र में धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने कहा कि कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 16:04:58
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दबंगों ने एक महिला को जमकर मारा-पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष मिश्रिख कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा, इसके باوجود पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के पास पहुंची, जहां उसने पूरी घटना बताई. घटना सुनने के बाद नगर विकास राज्य मंत्री ने कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया. राकेश राठौर बोले, इस मामले में जल्द कार्रवाई होगी. राकेश राठौर ने बताया दीपावली पर कोई विवाद हुआ है उसको लेकर पुलिस को निर्देशित किया है; दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 22, 2025 16:04:43
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये ललितपुर शहर के गोविंदनगर निवासी एक युवक ने जिले के सीमावर्ती मध्यप्रदेश के जंगल मे फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की । जिसका युवक द्वारा वीडियो भी बनाया गया , लेकिन युवक के परिजनों ने मौके पर पहुँचकर उसे फांसी के फंदे से उतार लिया । जिसकी वजह से उसकी जान बच गयी । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदनगर मोहल्ला निवासी आसिफ ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । जिसमें आसिफ ने एक फाइनेंस कम्पनी के तीन युवकों पर उसे लगातार प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुये फांसी लगाकर जान देने की बात कह रहा है । जिस वीडियो के आधार पर उसके परिजनों ने अपने पहचा वालों की मदद से मौके पर पहुँचकर उसे फांसी के फंदे नीचे उतारा और उसकी जान बचा ली । फिलहाल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 22, 2025 16:04:19
Jaipur, Rajasthan:जयपुर गंधक और पोटाश का घातक मेल — कई आंखों की रोशनी छीन ले गया त्योहार। दीवाली की दो रात घरों में दर्द का धमाका — गंधक-पोटास के विस्फोट सहित पटाखों से 161 घायल। एसएमएस अस्पताल में पटाखा हादसों के 161 मरीज पहुंचे, 29 भर्ती। भरतपुर के 15 वर्षीय रोहित की आंखें बचाने में डॉक्टरों ने दिखाई हिम्मत। जुगाड़ पटाखा बना जानलेवा — झुंझुनू के रवि की आंखों में उड़ी चिंगारी। डिग के 7 वर्षीय अर्थात की आंख फुलझड़ी से झुलसी, जयपुर रेफर। डॉक्टरों ने दीवाली रातभर ऑपरेशन थिएटर में की 29 मरीजों की सर्जरी। अस्पताल में दो दिन में 161 झुलसे मरीज, सबसे ज्यादा आंखों की चोटें। डॉ. दीपक माहेश्वरी की अपील — “घर पर पटाखे बनाना मौत से खेलना है।” दीवाली की रोशनी के बीच एसएमएस अस्पताल में पसरा दर्द का अंधेरा। दीवाली की जगमग रात कई परिवारों के लिए दर्द का अंधेरा बन गई। पटाखों और गंधक-पोटास के विस्फोट ने प्रदेश में कई घरों की खुशियां छीन लीं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पिछले दो दिनों में 161 घायल पहुंचे, जिनमें से 29 को भर्ती कर इलाज जारी है। देखिए ये खास रिपोर्ट—
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 22, 2025 16:04:00
Noida, Uttar Pradesh:Pramadam (Kerala) [India], October 22 (ANI): A portion of the helipad tarmac at the Pramadam Stadium in Kerala sank after the helicopter carrying President Droupadi Murmu landed on Wednesday during her visit to the Sabarimala temple. According to officials present at the site, the helipad surface partially caved in moments after the chopper touched down. Personnel from the police and fire departments immediately rushed to the spot and manually pushed the aircraft out of the sunken area to ensure safety. The President was en route to offer prayers at the Sabarimala temple as part of her official four-day visit to Kerala, which began on October 21 and will conclude on October 24. President Murmu arrived at Thiruvananthapuram Airport on Tuesday. She was received by Kerala Governor Rajendra Vishwanath Arlekar, Chief Minister Pinarayi Vijayan, and union Minister of State for Minority Affairs and Fisheries, Animal Husbandry & Dairying, George Kurian. The President of India's official X account posted, "Governor of Kerala Shri Rajendra Vishwanath Arlekar, Chief Minister Shri Pinarayi Vijayan and union Minister of State for Minority Affairs and Fisheries, Animal Husbandry & Dairying Shri George Kurian received President Droupadi Murmu on her arrival at Thiruvananthapuram." Kerala CM Vijayan also shared a post on X regarding the President's visit. According to a release, the President will perform darshan and aarti at the Sabarimala Temple on October 22. On October 23, she unveiled the bust of former President of India, K.R. Narayanan, at Raj Bhavan, Thiruvananthapuram. Later, she inaugurated the observance of the Mahasamadhi Centenary of Sree Narayana Guru at Sivagiri Mutt, Varkala, and also graced the valedictory function of the Platinum Jubilee celebrations of St. Thomas College, Palai. On October 24, President Murmu attended the centenary celebrations of St. Teresa's College, Ernakulam. Meanwhile, a BJP delegation led by the party's Kerala President, Rajeev Chandrasekhar, met President Murmu at Raj Bhavan in Thiruvananthapuram and apprised her of public concerns regarding various issues, including the Sabarimala gold theft incident, according to a party release.
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 16:03:55
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Oct 22, 2025 16:03:42
Kullu, Himachal Pradesh:भगवान रघुनाथ की नगरी रघुनाथपुर में अन्नकूट उत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस दौरान भगवान रघुनाथ अन्न के ढेर पर विराजमान हुए और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया। अन्नकूट त्योहार को गोवर्धन पूजा से भी जाना जाता है। कुल्लू में इस दिन भगवान रघुनाथ को नए अनाज का भोग लगाया जाता है। इस मौके पर भगवान रघुनाथ का श्रृंगार करके चावल का पहाड़ नुमा ढेर लगाकर उस पर उन्हें विराजमान करवाया जाता है। माना जाता है कि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गौवंश व ग्वालों की रक्षा की थी। उसी तरह कुल्लू में मनाए जाने वाले अन्नकूट त्योहार को भी गोवर्धन पूजा से जोड़ा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान रघुनाथ को नया अनाज चढ़ाए जाने से भगवान रघुनाथ फसलों की रक्षा करते हैं और अन्न की कमी न होने का आशीर्वाद देते है। अन्नकूट त्योहार हर वर्ष दिवाली के दूसरे या तीसरे दिन मनाया जाता है, जिसके लिए शास्त्र पद्धति के अनुसार दिन का चयन किया جاتا है। बाइट - महेश्वर सिंह छड़ीबरदार भगवान रघुनाथ भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि कुल्लू घाटी में अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के नाम से जाना जाती है। उन्होंने कहा कि अन्नकूट इस मौसम में उगाए गए नए चावल व दाल होती है। जिसे भगवान के चरणों में अर्पित किया जाता है। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा द्वापर युग से लेकर चली आ रही है। उन्होंने कहा कि जब से लेकर कुल्लू में रघुनाथ भगवान पदार्पण हुए हैं, तब से लेकर अन्नकूट का त्यौहार दिवाली के अगले दिन मनाया जाता है और इसे गोवर्धन पूजा भी कहा जाता है। लिहाजा कुल्लू के रघुनाथपुर में आज भी इस परंपरा का परंपरागत तरीके से निवर्हन किया जाता है। बाइट - भारती सूद वही, श्रद्धालुओं का कहना हैं कि भगवान रघुनाथ के मंदिर में अयोध्या में भगवान श्रीराम को समर्पित सभी त्योहार मनाए जाते है और वह हर साल अन्नकूट सहित अन्य त्योहार में शामिल होते है। अन्नकूट के अवसर पर भगवान को नए अनाज का भोग लगाया जाता हैं और भक्त भी यहां पर नए अनाज को प्रसाद के रूप में पाते है। बाइट - दिव्या सूद श्रद्धालु दिल्ली बाइट - रमा ठाकुर श्रद्धालु
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 22, 2025 16:02:44
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर/ सीधी जिले की समेरिया थाना पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है विगत दिनों गांजे की खेती करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा था वही अब मेडिकल नशा तस्कर से 1200 शीशी कोडीन युक्त आनरेक्स कफ सिरफ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत कोरेक्स तस्कर से एक स्कार्पियो वाहन से लगभग 1200 शीशी आनरेक्स कफ सिरफ के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सेमरिया पुलिस थाने को सफलता मिली है। बताया गया समेरिया थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर यह पूरी कार्यवाही की गई है, जहाँ आरोपी को मिर्चवार के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जहाँ वह चकमा देकर भाग गया फिर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे तिलमनडांडी के पास घेराबंदी कर स्कार्पियो सहित आरोपी सूरज तिवारी निवासी शहडोल को गिरप्तार कर ndps का मामला कायम कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है, कोरेक्स की कीमत 2 लाख 37 हजार रुपये से ज्यादा की आंकी गई है जबकि स्कार्पियो की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 22, 2025 16:02:26
0
comment0
Report
MMManoj Mondal
Oct 22, 2025 16:02:09
Kolkata, West Bengal:जानাযায়, গতকাল রাতে ডাক্তার সুমন সাহার মাসতুতো বোন অংশুমিতা পাল ও তার বন্ধু ঠাকুর দেখতে বেড়িয়েছিল। বাড়ি থেকে কিছুটা দূরে যেতেই কয়েকজন যুবক তাদের কটুক্তি করে। তারা প্রতিবাদ করলে তাদেরকে মারধর করা হয় বলে অভিযোগ। খবর পেয়ে ঘটনাস্থলে ছুটে আসেন তাঁর দাদা, মেডিকেল কলেজের অ্যাসিস্ট্যান্ট প্রফেসর সুমন সাহা। বোনকে বাঁচাতে গেলে দুষ্কৃতীরা তাকেও বেধড়ক প্রহার করে বলে অভিযোগ। খবর পেয়ে ঘটনাস্থলে পৌঁছায় গাইঘাটা থানার পুলিশ। যদিও ততসময়ে এলাকা ছেড়ে পালিয়ে যায় অভিযুক্তরা। পরবর্তীতে গাইঘাটা থানায় অভিযোগ দায়ের করে আক্রান্ত যুবতী। পুলিশ সূত্রে খবর, অভিযোগ পেয়ে তদন্তে শুরু হয়েছে, অভিযুক্তদের খোঁজ চালানো হচ্ছে।
0
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Oct 22, 2025 16:01:39
Amritsar, Punjab:ਬੰਦੀਛੋੜ ਦਿਵਸ ਨੂੰ ਮੁੱਖ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਸਾਰੇ ਹੀ ਨਿਹੰਗ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਗਰਾਊਂਡ ਚ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਮਹੱਲਾ ਪੁਰਾਤਨ ਮਰਿਆਦਾ ਅਨੁਸਾਰ ਬਾਬੰਦੀ ਛੋੜ ਦਿਵਸ ਦੇ ਸਬੰਧ ਦੇ ਵਿੱਚ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਘੋੜ ਸਵਾਰੀ ਘੋੜ ਸਵਾਰੀ ਕਰਦੇ ਆਂ ਵੱਡੀ ਤਾਦਾਦ ਦੇ ਵਿੱਚ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਨੇ ਕਈ ਕਰਤਵ ਦਿਖਾਏ ਹਾਥੀਆਂ ਘੋੜਿਆਂ ਅਤੇ ਊਠਾਂ ਤੇ ਚੜ ਕੇ ਆਏ ਨਿਹੰਗ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਮੁਖੀ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ 96 ਕਰੋੜੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਤਰਨਾਂ ਦਲ ਬੁੱਢਾ ਦਲ, ਬਿਧੀ ਚੰਦ ਅਤੇ ਕਈ ਹੋਰ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਮੁਖੀ ਹੈਲੋ ਇਸ ਮਹੱਲਾ ਨੂੰ ਦਾ ਆਨੰਦ ਮਾਨਣ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਇਸ ਮੌਕੇ ਵੱਡੀ ਤਾਦਾਦ ਦੇ ਵਿੱਚ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਨੇ ਇਸ ਘੋੜ ਸਵਾਰੀ ਵਿੱਚ ਭਾਗ ਲਿਆ ਅਤੇ ਕਰਤਵ ਦਿਖਾਏ ਹਰ ਸਾਲ ਦਿਵਾਲੀ ਤੋਂ ਅਗਲੇ ਦਿਨ ਰਹਿਤ ਮਰਿਆਦਾ ਅਨੁਸਾਰ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਵੱਲੋਂ ਮਨਾਇਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਮਹੱਲਾ
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 22, 2025 16:01:18
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद की कांधला थाना और झिंझाना थाना पुलिस ने बाइक चोरों के गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो दर्जन से ज्यादा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं उक्त आरोपियों के पास से यूपी हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड आदि प्रदेशों के आरटीओ की मोहरे और आरसी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा है। उक्त आरोपियों ने लगभग सैकड़ो के करीब घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। तस्वीरों में दिख रहे यह शख्स बाइक चोरी गैंग चलते हैं जो यूपी हरियाणा दिल्ली और उत्तराखंड आदि प्रदेशों के जनपदों में सैकड़ों से भी ज्यादा बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी की घटना को अंजाम देकर यह लोग बाइकों को इकट्ठा करते हैं और फिर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर इधर-उधर बेचने का भी काम करते हैं। वहीं आज शामली की झिंझाना थाना और कांधला पुलिस ने जहां आज अंतर राजय गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कांड थाना पुलिस ने दो आरोपियों से 21 बाइक के बरामद की है। वहीं झिंझाना थाना पुलिस ने एक आरोपी से पांच भाई के बरामद की है। जबकि एक आरोपी उक्त आरोपियों का साथी फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त आरोपियों का सरगना करना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा करना का रहने वाला है जो उत्तर रूपों के गैंग को लीड करता है और इसे चोरी की घटनाओं को अंजाम करवाता है। पुलिस ने एक अंतर राज्य गैंग का खुलासा किया है जिसमें झिंझाना पुलिस ने रोहित पुत्र रिशिपाल निवासी गांव तोंड थाना झिंझाना का रहने वाले को गिरफ्तार किया है जबकि कांधला थाना पुलिस ने कैफ पुत्र शराफत, शोएब पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला अल्काला कस्बा कैराना के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से दो देशी तमंचे कहीं जिंदा कारतूस और 26 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आए की सभी मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक का एनपी सिंह का कहना है कि जनपद की कांधला और झिंझाना थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 26 मोटरसाइकिल बरामद की है जो कि सभी मोटरसाइकिल चोरी की है। जिनमें कुछ शामली अन्य जनपदों और प्रदेशों की है। पकड़े गए चोर बाइकों के फर्जी कागज बनाकर मात्र 10 से ₹12000 में बाइक बेच देते थे। उक्त आरोपियों का मुख्य सरगना कैराना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जिसने गोदाम बनाकर चोरी की बाइकों को इकट्ठा करते थे। पुलिस आप सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं उक्त आरोपियों को पूछताछ के लिए दोबारा लाकर अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 22, 2025 16:00:19
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top