Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Khelo India जल खेल में Mohsin Ali और Bilquis Mir को सम्मान, मोदी ने दी बधाई
WMWaqar Manzoor
Oct 08, 2025 07:03:08
Ganderbal,
Former Sadr-i-Riyasat, Dr. Karan Singh, felicitated young athlete Mohsin Ali and his renowned coach, Paris Olympics Jury Member Bilquis Mir, for winning gold at the recently concluded Khelo India Water Sports event held in Srinagar. The ceremony was also attended by Martand Singh, Trustee of the Hari Tara Charitable Trust and grandson of Dr. Karan Singh. Praising Mohsin’s exceptional performance against strong rivals from Madhya Pradesh and Punjab, Dr. Singh also lauded Bilquis Mir’s dedication and years of mentorship. Bilquis expressed gratitude for the recognition, saying such honours would motivate young athletes like Mohsin to strive for excellence. Both also spoke about the positive impact of the Khelo India Scheme on sports development in Jammu & Kashmir. Notably, Prime Minister Narendra Modi congratulated Mohsin and Bilquis in his recent Mann Ki Baat and praised their achievements at the national level.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Oct 08, 2025 09:25:13
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर अब पासपोर्ट बनेगा सीहोर में” भोपाल जाने की झंझट खत्म , सीहोर तहसील में लगी मोबाइल पासपोर्ट वैन, लोगों में जबरदस्त उत्साह अब गांव से लेकर शहर तक पासपोर्ट सेवा पहुंच चुकी है... मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पासपोर्ट वैन पहुंचने के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब लोगों को भोपाल तक चक्कर लगाने की जरूरत नहीं — पासपोर्ट बनेगा सीहोर तहसील कार्यालय में ही। पासपोर्ट वैन इस समय सीहोर तहसील कार्यालय में खड़ी है। सुबह से ही यहां लोगों की भीड़ जुटी हुई है — कोई नया पासपोर्ट बनवा रहा है, तो कोई पुराने की री-इश्यू प्रक्रिया पूरी करवा रहा है। लोगों का कहना है कि इस सुविधा से उन्हें बहुत राहत मिली है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को भोपाल जाना पड़ता था, जिसमें पूरा दिन और अतिरिक्त खर्च दोनों लगते थे। अब वही काम यहीं सीहोर में हो रहा है जिससे लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी विदेश मंत्रालय की यह मोबाइल वैन करीब दो महीने तक सीहोर में तैनात रहेगी। हफ्ते में तीन दिन यह वैन सीहोर तहसील कार्यालय परिसर में खड़ी रहेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 08, 2025 09:24:36
Bagheri Kalan, Rajasthan:आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए खैरथल तिजारा जिले में लगातार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के द्वारा विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई कर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जिला कलेक्टर किशोर कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट के नेतृत्व में यह कार्रवाई अमल में लाई गई। फूड डिपार्टमेंट की टीम ने तेहड़की गांव में स्थित दो दूध की डेयरी पर छापा मारा है, जिसमें मैसर्स धर्मवीर डेयरी और मैसर्स रमेश डेयरी पर टिम को भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री बरामद हुई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि धर्मवीर डेयरी छापे के दौरान मौके से एस.एफ. पाउडर, पाम एवं रिफाइंड ऑयल, देसी घी, मिल्क पाउडर एवं मिक्सर ग्राइंडर बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि इन सामग्रियों को मिलाकर डेयरी संचालक द्वारा खैरथल एवं सोडावास क्षेत्रों में मिलावटी दूध की सप्लाई की जा रही थी। सेंपलिंग के बाद विभाग के द्वारा मौके पर ही लगभग 430 लीटर मिलावटी एवं दूषित दूध को नष्ट कर दिया गया।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 08, 2025 09:24:19
Sidhi, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग सीधी: रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड-3 नेहा सिंह को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी ने यह रिश्वत पुलिया निर्माण के भुगतान के लिए मांगी थी। शिकायतकर्ता राजकुमार साकेत से एसडीओ रामाश्रय पटेल,उपयंत्री अखिलेश मौर्य और द्वारा कमीशन की मांग की गई थी। *कार्रवाई के विवरण:* - लोकायुक्त पुलिस ने उच्च विश्राम गृह में कार्रवाई करते हुए नेहा सिंह को रंगे हाथों पकड़ा। - ट्रैप की भनक पाकर तीन कर्मचारी फरार हो गए। - लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। बाइट 1राजकुमार शिकायतकर्ता बाइट2 उपेन्द्र दुबे लोकायुक्त TI
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 08, 2025 09:23:41
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली-बहोड़ जिले से कांग्रेस संगठन निर्माण अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई। इस अवसर पर एआईसीसी पर्यवेक्षक और गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कोटपूतली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और नए नेतृत्व को मौका देने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। भरत सिंह सोलंकी सात दिनों तक कोटपूतली-बहरोड़ और खैरथल-तिजारा जिलों में रहकर विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान कोटपूतली, खैरथल, तिजारा, नीमराणा सहित सात स्थानों पर बैठकों का आयोजन होगा, जहां संगठन की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, राहुल भाकर, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, विधायक ललित यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व संसदीय सचिव Ramस्वरूप कसाना, प्रदेश कांग्रेस महासचिव देव कसाना और संजय यादव सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। सोलंकी ने बताया कि जिलेभर में नौ ब्लॉक चिन्हित किए हैं, जिनमें सात जगह बैठकों का आयोजन होगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया इसी अभियान के तहत शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, पत्रकार हो या वकील हो, आवेदन पत्र भरकर इसमें भाग ले सकता है। आवेदकों के इंटरव्यू भी किया जाएगा और उसके बाद हाईकमान नियुक्ति के बारे में चर्चा करेगा। सोलंकी ने कहा, “हमें ऐसे कार्यकर्ताओं की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चलें और कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाएं。”
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 08, 2025 09:23:15
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 08, 2025 09:23:03
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 08, 2025 09:22:47
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर हैडर- RSGL की बनेगी 5 साल की कार्ययोजना चेयरमैन टी. रविकांत ने ली बैठक RSGL के संचालक मंडल की 45वीं बैठक एलएनजी सेवाओं के विस्तार की संभावना पर जोर कोटा, ग्वालियर व श्योपुर में खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन नीमराना में एलएनजी प्लांट की सराहना की एंकर राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस द्वारा आगामी पांच साल की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। आरएसजीएल के चेयरमैन और खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने कहा कि पांच साल की कार्ययोजना में राज्य में एलएनजी सेवाओं के विस्तार की संभावनाओं को तलाशा जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि कोटा, ग्वालियर व श्योपुर में नए सीएनजी स्टेशन खोलने, अधिक परिवारों को डीपीएनजी सेवाओं से जोड़ने और ढांचागत विकास पर जोर दिया जाएगा। राजस्थान स्टेट गैस के संचालक मण्डल की 45वीं बैठक लेते हुए टी. रविकांत ने कहा कि आरएसजीएल को अपनी सेवाओं में विस्तार और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना होगा। हमारा प्रयास ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए वैकल्पिक संसाधनों के दोहन की दिशा में भी होना चाहिए। उन्होंने नीमराना में राज्य के पहले संयुक्त उपक्रम के एलएनजी प्लांट का कार्य आरंभ करने के आरएसजीएल के कदम की सराहना की। कहा कि रीको आदि से समन्वय बनाते हुए एलएनजी प्लांट और लगाने के प्रयास किये जाए। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल का वार्षिक कारोबार 100 करोड़ को पार कर गया है。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 08, 2025 09:22:31
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 08, 2025 09:22:04
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में बनने जा रही इंटर स्टेट बस टर्मिनल को लेकर चल रहे विवाद पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को आश्वस्त किया कि धनबाद का बस स्टैंड धनबाद से बाहर नहीं जाएगा। विधायक ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, जो लोग मुझे गाली देकर राजनीति करना चाहते हैं, करें, लेकिन जनता को दिग्भ्रमित न करें। धनबाद का बस टर्मिनल धनबाद में ही बनेगा। उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल का प्रस्ताव साल 2017 में तत्कालीन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा लाया गया था। इसके लिए जमीन की पहचान भी की गई थी, लेकिन वह जमीन विवाद में फंस गई। बाद में जिला प्रशासन ने कतरास स्थित लीलोरी मंदिर के पास जमीन उपलब्ध कराई, जिसके बाद से ही विवाद और राजनीति शुरू हो गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top