Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गंदरबल पुलिस ने दशकों से फरार 8 आरोपी गिरफ्तार, अदालत में पेश
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 11:52:33
Ganderbal,
In a major success against fugitives evading arrest for decades, Ganderbal Police have apprehended (08) absconders who were wanted in connection with criminal cases and had been evading arrest since from years. The arrested absconders have been identified as: 1. Alam Din Khatana S/o Allah-u-Din Khatana R/o Anderwan Lar, involved in FIR No. 187/1995 U/S 7/25 I.A. Act. 2. Nazir Ahmad Takad S/o Hashim Din Takad (Gojar) R/o Wangath Kangan involved in FIR No. 84/1990 U/S 451, 366 RPC. 3. Mohd Lateef Takad S/o Mohd Hashim Din Takad (Gojar) R/o Wangath Kangan, involved in FIR No. 84/1990 U/S 451, 366 RPC. 4. Mohd Shareef Khatana S/O Abdul Aziz Khatana R/O Wangath, Kangan. (Involved in Case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 5. Mohd Yaqoob Takad S/O Asham Din Takad R/O Wangath, Kangan. (Involved in case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 6. Mohd Amin Takad S/O Hashim Din Takad R/o Machkani Wangath. (Involved in Case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 7.Mohammad Qasim Khatana S/O Abdul Aziz Khatana R/o Machkani Wangath. (Involved in case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 8.Showket Ahmad Bhat S/o Abdul Ahad Bhat R/o Urpash Ganderbal. (involved in case FIR No. 21/2015 U/S 379 RPC of P/S Kangan). These individuals had been absconding for decades and were finally traced and apprehended by Ganderbal Police after persistent efforts and technical surveillance. All 08 accused persons were produced before the Hon’ble Court of JMIC Ganderbal for further legal proceedings. The successful arrest of these long-absconding accused persons reflects the firm commitment of Ganderbal Police to bring offenders to justice, irrespective of the passage of time, and to ensure the rule of law prevails in the district.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 07, 2025 13:35:50
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेड़लाइन - खाटूश्यामजी में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई 8.800 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन का पुलिस रिमांड पर सौंपा, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। एएनटीएफ की टीम ने बीते दिन रींगस के सरगोठ इलाके में कार्रवाई कर 8.800 किलोग्राम अफीम के साथ आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तारी के आरोपियों की पहचान राकेश, राजू और शंकर लाल, निवासी जोधपुर के रूप में हुई है। खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद आज न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। मामलाम की जांच खाटूश्यामजी सदर थानाधिकारी अमित कुमार नागोरा द्वारा की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मादक पदार्थों की सप्लाई कहां से लाई जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Dec 07, 2025 13:35:31
Chaibasa, Jharkhand:CHAIJABASA district’s Mufassil Police Station के 16 लाख 92 हजार रुपये की साइबर ठगी मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। करलाजोड़ी निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी परमेश्वर पुरती से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के बहाने ठगी किए जाने का मामला 13 नवंबर 2025 को सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प. सिंहभूम के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। आवेदन प्राप्त होते ही थाना में कांड संख्या 185/2025 के तहत IT Act की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर सभी संदिग्ध बैंक खातों को होल्ड कराया, साथ ही तकनीकी साक्ष्य और CCTV फुटेज की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई। इस कांड में पूर्व में मोहम्मद सकीर अंसरि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर पकुड़िया, पाकुड़ निवासी मोहम्मद इकबाल अहमद (32) को गिरफ्तार किया गया है, जिसने ठगी की राशि निकालने में उपयोग हुए ATM कार्ड मुहैया कराए थे। पूछताछ में इकबाल ने अपनी सल्लिन्त्ता स्वीकार करते हुए अन्य साइबर अपराधियों के नाम उजागर किए हैं। उसके पास से OPPO कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल और जीओ कंपनी के 10 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति के कॉल पर अपनी निजी जानकारी, बैंक विवरण या OTP साझा न करें और न ही किसी के कहने पर अपना बैंक खाता या ATM इस्तेमाल के लिए दें। साइबर ठगी से जुड़ी किसी भी घटना की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 07, 2025 13:35:11
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सूचना क्रांति के युग में सोशल मीडिया जनता के बीच पहुंचने का मजबूत और सरल माध्यम है। बीजेपी के सोशल मीडिया वॉरियर्स कांग्रेस के भ्रामक प्रचार के खिलाफ लड़ें। साथ ही मजबूत तथ्यों के साथ उनका जवाब देकर जनता को असलियत बताएं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया से जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र में बीजेपी के सोशल मीडिया वॉरियर्स की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रदेशभर से बीजेपी से जुड़े करीब एक हजार सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर बुलाए गए। बीजेपी आईटी और सोशल मीडिया से जुड़े इन एन्फ्लुएंसर सरकार की दो साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का जिम्मा दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं से बने संकल्प पत्र का क्रियान्वयन करते हुए राज्य सरकार प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है। लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में करीब 70 फीसदी संकल्प पत्र के वादों को पूरा भी कर लिया गया है। भाजपा सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को बिना भेदभाव के 28 करोड़ रुपए दिए हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता भ्रामक प्रचार कर जनता को बरगला रहे हैं। इनको सोशल मीडिया वॉरियर्स मुंह तोड़ जवाब दें। इसके लिए सही तथ्यों का इस्तेमाल कर अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कहें ताकि लोगों तक जानकारी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पेपर लीक हुए जिससे युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात हुआ। भाजपा की सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। राज्य सरकार 2 वर्षों में युवाओं को 92 हजार सरकारी नियुक्तियां दे चुकी है। इस माह लगभग 15 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के गठन के समय प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार किया गया, जिसके अनुसार योजनाओं और नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। हमने लंबित रामजुल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते को गति दी है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान लगभग 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के MOUs किए गए। इनमें से 7 लाख करोड़ से अधिक के धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आज राजस्थान में किसानों को किसान सम्मान निधि, पशुपालकों को डेढ़ लाख का गोपालक क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। करीब 22 जिलों के किसानों को दिन के समय में बिजली उपलब्धता शुरू भी हो चुकी है। सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं। वे जन-जन तक राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं और पार्टी को मजबूत करेंगे।
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 13:35:07
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के मामले में परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी की मां के अनुसार उसकी 14 वर्षीय पुत्री को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठकाना निवासी प्रांशू पुत्र बांकेलाल अपनी मां पिंकी और लक्ष्मी पत्नी हरिद्वारी के सहयोग से दो दिसंबर को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। पीड़िता ने लक्ष्मी से कहा तो उसने गाली गलौज करते हुए कार्यवाही करने पर दूसरी पुत्री को उठा ले जाने और उसे जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 07, 2025 13:34:49
Bhilwara, Rajasthan:मैथ्स टीचर को बेसबोल के डंडे से पीट कर घायल किया। टीचर के साथ मारपीट की यह घटना उनके स्कूल से लौटते वक्त हुई। पीड़ित गोपाल अग्रवाल ने बताया कि वह दांथल स्कूल के अंदर मैथ्स पढ़ाते हैं। रोजाना तय समय पर एक ही रास्ते से अपने घर की ओर लौटते हैं। इस दौरान स्कूल से निकले और पीछे से दो नकाबपोश युवक बाइक पर आए और बेसॉलकर डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के चलते एक बारगी बाइक से गिर गए। फिर दोनों हमलावरों ने बेस बोलकर डंडे से पीटा और फरार हो गए। गोपाल अग्रवाल ने बताया कि पीछे से आने वाले लोगों ने उनको बचाया बाद में उन्हें एमजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित अग्रवाल ने थाने में शिकायत दी है कि अज्ञात हमलावर की की पहचान करके गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाएं。
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 07, 2025 13:34:33
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू के बिमाली माता क्षेत्र के घने जंगलों में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके तीन युवकों को पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सकुशल खोज लिया। यूपी निवासी अंक्षाश, दार्जिलिंग (सिलीगुड़ी) निवासी दीपराज और जयपुर निवासी विनोद ट्रैकिंग के दौरान रास्ता खो बैठे थे। एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर लोकेशन और स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। DFO शुभम जैन के निर्देशन में मोहन विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। तकनीकी सहायता और स्थानीय गाइड्स की मदद से युवकों की लोकेशन 20 नंबर पिलर के पास नाले के ऊपरी हिस्से में मिली। टीम ने सुरक्षित रूप से उन्हें बाहर निकालकर नीचे लाने की प्रक्रिया शुरू की।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 07, 2025 13:34:20
Dungarpur, Rajasthan:सरकारी क्वार्टर परिसर से चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर डूंगरपुर जिले में कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर शहर के आजाद नगर गली नंबर एक स्थित सरकारी आवास परिसर से चोर चंदन का पेड़ काटकर चोर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर शहर में रहने वाली सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कोकिला गमेती ने बताया कि अज्ञात चोरों ने रात के समय उनके आवास परिसर में लगे चंदन के पेड़ को काट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने मुख्य गेट के बाहर कुंडी लगाकर फरार हो गए, ताकि अंदर मौजूद लोग बाहर न निकल सकें। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 07, 2025 13:33:59
Jodhpur, Rajasthan:शास्त्रीनगर पुलिस और डीएसटी की कार्रवाई, 5 जुआरी गिरफ्तार—12 हजार रुपए बरामद जोधपुर। पुलिस थाना शास्त्रीनगर और डीएसटी टीम जोधपुर पश्चिम ने संगठित रूप से जुआ खेलने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को दबोचा। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार बंसल तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा और सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के निर्देशन में की गई। 6 दिसंबर को मिल्क मैन कॉलोनी, गली नंबर 13 के सामने सार्वजनिक स्थान पर रुपए के अंकों पर दांव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना पर टीम ने दबिश दी। मौके से पांच जुआरी पकड़े गए। उनके कब्जे से 12,000 रुपए की जुआ राशि और सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 227/2025 धारा 112(2) बीएनएस 2023 एवं धारा 13 राजस्थान सार्वजनिक द्यूत अधिनियम में केस दर्ज किया गया। सभी मुलजिमानों को 7 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया। मामले में आगे जांच जारी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 07, 2025 13:33:01
Delhi, Delhi:यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली की करावल नगर विधानसभा के श्री राम कॉलोनी के लोग today मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन जीने को मजबूर हैं। नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं यहां के लोग क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि यहाँ पिछले कई वर्षों से इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था चौपट नजर आई शिकायतें दर्ज कराने और स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद आज तक कोई सुनवाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और जरा-सी बारिश में भी लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। वही गंदगी में यहां राहगीर और सहित वहीं स्थानीय लोगों को अब बीमारी का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इलाके की मैन सड़क पर साफ सफाई कराई जाए,
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 07, 2025 13:31:58
Katihar, Bihar:आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव के समय लोगो के खाते में जो पैसे भेजे गए -- डॉक्टर शकील अहमद खान कटिहार के राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक अहम बैठक आयोजित आगामी 14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली को सफल बनाने को लेकर एकट्ठा हुए कांग्रेसी कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली को सफल बनाने को लेकर कटिहार के राजेंद्र आश्रम में एक बैठक हुई । इस बैठक में महारैली को सफल बनाने और सभी को दिल्ली चलने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की । जबकि इस मौके पर पूर्व विधायक शकील अहमद खान, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहे。 वहीं मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने कहा कि 14 दिसंबर को वोट चोरी को लेकर दिल्ली के महारैली हो रही है जिसमें सभी को इसमें शामिल होकर सफल बनाना है । वही पूर्व विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव के समय लोगो के खाते में जो पैसे भेजे गए और सरकारी तंत्र का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है । इसी को लेकर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर एक महारैली होनी है जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जायेंगे । इसी की तैयारी को लेकर ये बैठक की गई। वही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा है कि महारैली को पूरी तरफ सफल बनाने को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज एकजुट हुए है और सभी को इस रैली में चलने को कहा गया है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top