Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गंदरबल पुलिस ने दशकों से फरार 8 आरोपी गिरफ्तार, अदालत में पेश
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 11:52:33
Ganderbal,
In a major success against fugitives evading arrest for decades, Ganderbal Police have apprehended (08) absconders who were wanted in connection with criminal cases and had been evading arrest since from years. The arrested absconders have been identified as: 1. Alam Din Khatana S/o Allah-u-Din Khatana R/o Anderwan Lar, involved in FIR No. 187/1995 U/S 7/25 I.A. Act. 2. Nazir Ahmad Takad S/o Hashim Din Takad (Gojar) R/o Wangath Kangan involved in FIR No. 84/1990 U/S 451, 366 RPC. 3. Mohd Lateef Takad S/o Mohd Hashim Din Takad (Gojar) R/o Wangath Kangan, involved in FIR No. 84/1990 U/S 451, 366 RPC. 4. Mohd Shareef Khatana S/O Abdul Aziz Khatana R/O Wangath, Kangan. (Involved in Case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 5. Mohd Yaqoob Takad S/O Asham Din Takad R/O Wangath, Kangan. (Involved in case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 6. Mohd Amin Takad S/O Hashim Din Takad R/o Machkani Wangath. (Involved in Case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 7.Mohammad Qasim Khatana S/O Abdul Aziz Khatana R/o Machkani Wangath. (Involved in case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 8.Showket Ahmad Bhat S/o Abdul Ahad Bhat R/o Urpash Ganderbal. (involved in case FIR No. 21/2015 U/S 379 RPC of P/S Kangan). These individuals had been absconding for decades and were finally traced and apprehended by Ganderbal Police after persistent efforts and technical surveillance. All 08 accused persons were produced before the Hon’ble Court of JMIC Ganderbal for further legal proceedings. The successful arrest of these long-absconding accused persons reflects the firm commitment of Ganderbal Police to bring offenders to justice, irrespective of the passage of time, and to ensure the rule of law prevails in the district.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 14:18:34
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 16, 2025 14:18:15
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 16, 2025 14:17:45
Noida, Uttar Pradesh:मंत्री हीरालाल नागर का एक्शन मोड झाड़ आमली गांव में स्कूल भवन की छत के निर्माण का मामला ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं। देर रात तक ग्राम चौपाल कर लोगों से मिल रहे हैं और शिकायतों का तुरंत समाधान कर रहे हैं। देर रात 11:30 बजे झाड़ आमली पहुंचे और ग्रामीणों ने स्कूल की छत के घटिया निर्माण की शिकायत की। अधिकारियों से बातचीत के बाद छत को तोड़वाकर पुनर्निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मौके पर निरीक्षण किया और छत को सरिया से खोदकर पाया गया कि सीमेंट की जगह मिट्टी और बजरी की जगह क्रेशर डस्ट प्रयोग हुआ था; पुरानी छत पर ही पिलर लगाकर निर्माण जारी था। निर्माण सामग्री का नमूना लैब भेजकर जांच कराई जाएगी। जहां घटिया निर्माण मिला, उसे ध्वस्तीकरण कर ठेकेदार कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उच्च गुणवत्ता के निर्माण की प्राथमिकता दोहराई। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत के साथ हर जगह निगरानी की जा रही है और किसी समस्या की जड़ तक समाधान का प्रयास किया जाएगा।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 16, 2025 14:17:18
Jaipur, Rajasthan:चौमू : उदयपुरिया मोड़ चोमू स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, उदयपुरिया मोड, चोमू जयपुर द्वारा विश्विद्यालय के स्टाफ/शिक्षकों व बाल संबल आश्रम, (अनाथालय) ग्राम-सिरोही, चंदवाजी के पास, जयपुर के अनाथ बच्चो के साथ दीपावली उत्सव (दीपांजलि -2025) कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम विश्विद्यालय परिवार के सदस्य गणों ने बाल संबल आश्रम, (अनाथालय) स्थित ग्राम-सिरोही, चंदवाजी के पास, जयपुर पहुंचकर वहा रह रहे अनाथ बच्चो के साथ दीपावली उत्सव (दीपांजलि -2025) कार्यक्रम मनाया। विश्विद्यालय के वाईस चांसलर प्रो० डॉ० बिस्वेजॉय चटर्जी , रजिस्ट्रार प्रो० डॉ० प्रदीप कुमार शर्मा, डीन प्रो डॉ प्रीति शर्मा, प्रो डॉ जी उमा देवी के हाथों अनाथ बच्चों को दीपावली पर्व पर मिठाई , कपडे, पठाके उपहार देकर व यू ई एम परिवार के सदस्यों के साथ खाना खिलाकर मनाया गया। उपहार पाकर सभी बच्चे ख़ुशी से उत्साहित और आनंदित नज़र आये। प्रो० चटर्जी ने बताया कि यूनिवर्सिटी परिवार हमेशा गरीब और असहाय बच्चों के लिए सहारा बनकर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा, साथ ही हमारा उद्देश्य अनाथालय में रह रहे वे सब अनाथ बच्चे अपने विश्विद्यालय परिवार को अपना परिवार मानकर तथा हमारे बीच रहकर, खुशियां बाँट सके और दीपो के पर्व दीपावली को हर्ष, उल्लास और आनंद के साथ मना सके, उनकी ख़ुशी में ही हमारी खुशी होगी और ये ही हमारे लिए दीपावली का सबसे बड़ा उपहार है। यूनिवरसिटी परियोजना -उपनिदेशक संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की अनाथ बच्चो को उपहार देने के पश्चात यूनिवर्सिटी कैंपस में यू ई एम परिवार के सभी सदस्यों के साथ विधि विधान से दीपावली की पूजा अर्चना की गयी और मिठाई वितरित कर दीपावली के पावन पर्व की एक दूसरे को बधाई दी गयी। बाईट-डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी, वाइस चांसलर बाईट-प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, UEM
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 16, 2025 14:16:29
Jalgaon, Maharashtra:Anch - सोन्याच्या दरात सातत्याने वाढ होत असल्याने याचा परिणाम थेट सुवर्णगिरी जळगावात झाल्याचा पाहायला मिळत आहे. सणासुदीच्या काळात आणि लग्नसराई सुरू होणार असल्याने सोन्याच्या दरात मोठ्या प्रमाणावर वाढ झाल्याने नाराजी पाहायला मिळत आहे. दिवाळीच्या शुभमुहूর্তावर अनेक जण आपल्या विवाहाचे सोने खरेदी करण्याचा मुहूर्त बघत असतात मात्र सोन्याच्या दरात मोठ्या प्रमाणावर वाढ झाल्याने महिला वर्गात नाराजी पाहायला मिळत आहे. सध्या सोन्याचे दर एक लाख तीस हजार प्रति तोळे झाले असून चांदी पावणेदोन लाख रुपयांच्या वर गेली आहे. सोनेच्या दरात दोन महिन्यात 25 हजार रुपये प्रति तोळे दरबार झाली आहे तर चांदीच्या दरात प्रचंड दरबार झाली असून सोने आणि चांदी यांचे दर जवळपास एकच होतात की काय असा प्रश्न निर्माण होत आहे. त्यामुळे सोन्याचे दर कमी व्हावेत अशी इच्छा महिला वर्गाने व्यक्त केली आहे तर दुसरीकडे सोन्याचे दर अजून वाढतील अशी शक्यता सुवर्ण व्यवसायिकांनी व्यक्त केली आहे...
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 16, 2025 14:16:18
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर साकची के एक निजी होटल सभागार मे बीजेपी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राजयसभा सांसद आदित्य साहू का प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ, जंहा विधायक नवीन जायसवाल, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहें, पत्रकारों से बातचीत मे आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार पिछड़ो को ठगने का काम कर रही है, चुनाव के समय हेमंत सरकार ने पिछड़ो से वादा किया की राज्य मे पिछड़ो को 28 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, मगर कैबिनेट मे 14 प्रतिशत आरक्षण ही दिया गया, उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार सरकार बनाने के लिए पिछड़ो को ठगने का काम किया है, जिसे जनता घाटशीला उप चुनाव मे सबक सिखाने का काम करेगी, वंही उन्होंने घाटशीला उप चुनाव मे बीजेपी की भारी मतों से जीत का दावा किया है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 16, 2025 14:16:03
Muzaffarpur, Bihar:बिहार के मुज़फ्फरपुर के क्लब मैदान में NDA प्रत्याशी रमा निषाद के समर्थकों और रामसूरत राय के समर्थकों के बीच प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर हंगामा हुआ। औराई सीट पर NDA प्रत्याशी को लेकर बवाल जारी है औराई से बीजेपी प्रत्याशी बनी रमा निषाद का विरोध भी जारी है और आज रामसूरत राय के समर्थकों ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के सामने जोरदार हंगामा किया और अजय निषाद, रमा निषाद के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मंच पर NDA के कई बड़े नेता मौजूद थे। रामसूरत राय के समर्थकों का कहना है कि औराई के लिए सिर्फ रामसूरत राय सही है; अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो विरोध जारी रहेगा और सभी पदाधिकारी इस्तीफा देंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी नाराजगी है और शिकायत की है कि वो उनकी बात पहुँचाएंगे। मौके पर संवाददाता मणितोष कुमार जानकारी दे रहे थे।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 16, 2025 14:15:47
Noida, Uttar Pradesh:पहले चरण के विधानसभा चुनाव हेतु पशुपति पारस ने जारी किया उम्मीदवारों की सूची महागठबंधन से अलग होकर पशुपति पारस ने उतारे उम्मीदवार 1 अलौली (एससी) यशराज पासवान 2 खगडिया पूनम यादव 3 बेलदौर सुनीता शर्मा 4 साहेबपुर कमाल संजय कुमार यादव 5 बखरी नीरा देवी 6 सिकंदरा रामाधीन पासवान 7 राजपुर अमर पासवान 8 चेनारी सोनू कुमार नट 9 डुमराव मृत्‍युंजय कुशवाहा 10 बक्‍सर धर्मेन्‍द्र राम ( मेहतर ) 11 आरा हरे कृष्‍ण पासवान 12 अरवल दिविया भारती 13 इमामगंज तपेश्‍वर पासवान 14 बराचट्टी शिव कुमार नाथ निराला 15 मोहनिया अनील कुमार 16 बरहरिया सुनील पासवान 17 कुढ़नी विनोद राय 18 बरूराज संजय पासवान 19 हरसिद्दी मदन पासवान 20 गरखा विगन मांझी 21 चिरैया शेख सलाउद्दीन खान 22 राजापाकर शिवनाथ कुमार पासवान 23 हाजीपुर (शहर) धनश्‍याम कुमार दाहा 24 वैशाली राम एकबाल कुशवाहा 25 महुआ शमसुज्‍जमा
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 16, 2025 14:10:17
Noida, Uttar Pradesh:भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा, जिसमें सांसद, कई विधायक और नगर अध्यक्ष शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा की. यह मुलाकात बीती रात एक पक्ष के 24 किन्नरों द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना के बाद हुई. इस मामले में हो चुकी है एक गिरफ्तारी. दरअसल इस मुलाकात को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि सभी किन्नरों के बीच चल रहे विवाद को समाप्त कराया जाए और असली तथा नकली किन्नरों के विवाद को खत्म करने के लिए सभी किन्नरों के मेडिकल जांच और पंजीकरण की व्यवस्था की जाए. साथ ही जो अवैध वसूली के आरोप इस समुदाय पर लगते आए है, उसको लेकर भी कोई रास्ता निकाले. सचिन सोनकर ने कहा कि मुस्लिम किन्नरों द्वारा हिंदू किन्नरों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, और बात न मानने पर उन्हें एचआईवी का इंजेक्शन भी लगाया गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर आज वे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने आए थे. सोनम भास्कर ने कहा कि यह विवाद ट्रेन में नेग वसूलने को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने नेग में हिस्से की मांग की थी. हिस्सा न दिए जाने पर धमकी दी गई थी और उनके साथ मारपीट भी की गई.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 16, 2025 14:09:59
Noida, Uttar Pradesh:
2
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 16, 2025 14:09:53
Jaipur, Rajasthan:मंत्री हीरालाल नागर देर रात झाड़ आमली पहुंचे और स्कूल भवन की छत के घटिया निर्माण की शिकायतों की जांच की। ऊर्जा मंत्री सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तहत लगातार दौरे कर रहे हैं और गांव-गांव जाकर ग्राम चौपाल करते हैं। ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित समाधान भी उनके प्राथमिकताओं में है। छत को तोड़कर पुनर्निर्माण के निर्देश दिए गए। छत को सरिया के द्वारा खुदवाया गया पर mér cement के बदले मिट्टी की मात्रा और बजरी की जगह क्रशर डस्ट का प्रयोग पाया गया, जबकि छत नहीं तोड़ी गई थी। पुरानी छत पर ही पिलर लगाकर निर्माण आगे बढ़ाया गया। मंत्री ने निर्माण सामग्री के नमूनों को लेकर पीडब्ल्यूडी में जांच के लिए भेज दिया। अधिकारी यदि लीपा-पोती करें तो थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी और उस आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का देश का भविष्य है और उच्च गुणवत्ता का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार नियमों के अनुसार निगरानी रहेगी और घटिया निर्माण मिलने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 14:09:51
Orai, Uttar Pradesh:ग्राम डकोर में भूमाफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 2.5 बीघा सरकारी भूमि मुक्त ग्राम डकोर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफिया सुरेन्द्र पाल सिंह यादव पुत्र भागीरथ द्वारा कब्जाई गई लगभग 2.5 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया। सुरेन्द्र पाल ने ग्राम सभा के तालाब की भूमि गाटा संख्या 3045/2, नई परती की गाटा संख्या 2944/39 तथा 1911 पर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया और भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। मुक्त कराई गई नई परती भूमि पर गायों के लिए चारे की बुवाई कराई गई है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार उरई शिरीष मिश्रा, नायब तहसीलदार राहुल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार और लेखपाल मुक्तेंद्र सिंह सहित राजस्व टीम मौजूद,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top