Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
अनंतनाग में NDPS के तहत जब्त नशे का बड़ा निष्पादन अभियान
WMWaqar Manzoor
Oct 04, 2025 14:35:41
Ganderbal,
October 4, 2025: In a continued effort to curb drug trafficking and dismantle the networks involved in the illegal narcotics trade, Anantnag Police participated in the disposal of seized drugs and contraband under the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act (NDPSA) for the year 2025. The disposal exercise was carried out at IGC Lassipora, Pulwama, in the presence of the Drug Disposal Committee, following all legal procedures prescribed under the NDPS Act. The destroyed contraband pertained to 49 FIRs registered under the NDPS Act in district Anantnag. During the process, about large quantity of seized narcotic and psychotropic substances were destroyed, which included 138.25 kgs of Poppy Straw, 22.900 kgs of Ganja, 31.936 kgs of Charas, 101.68 kgs of Fukki, 47.15 kgs of Canabis Powder, 3.18 kgs of Bung Boosa, 6.23 grams of Brown Sugar, 75 bottles of Codeine Phosphate / Wisky. The total included around 345.102 kilograms of banned drugs forming part of the overall quantity destroyed. This initiative reflects the firm commitment of Jammu and Kashmir Police to eliminate the drug menace and ensure strict enforcement of the law. Anantnag Police remains dedicated to making the district drug-free and appeals to the public to stay vigilant and report any information related to drug peddling or trafficking.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Oct 05, 2025 02:47:57
Bhagalpur, Bihar:Bhagalpur breaking - नवगछिया में न्यायालय में पेशी के दौरान चोर ने भागने के लिये कोर्ट के पहली मंजिल से लगा दी छलांग, उसको पकड़ने होमगार्ड जवान भी कूदा दोनों गम्भीर रूप से घायल, होमगार्ड जवान कुंदन सिंह के सर पर चोट, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़ कर लाया था कोर्ट , चोर भागने की कोशिश में पहले तल से कूदा इसको देख होमगार्ड जवान ने भी उसे पकड़ने के लिए लगा दी छलांग, होमगार्ड जवान ने उसे पकड़ा पुलिसकर्मियों को सौंपा, दोनों का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है ईलाज , कोर्ट परिसर में सुरक्षा में लापरवाही पर उठ रहे सवाल वहीं होमगार्ड जवान की बहादुरी की हो रही चर्चा
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 05, 2025 02:46:22
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के सदर अस्पताल में आधुनिक तरीके से मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा शुरू की गई है। इस अवसर पर पहले ही दिन चार मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। सभी ऑपरेशन आधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आम जनों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इससे जिले के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विशेष लाभ मिलेगा। शनिवार को जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ, उनमें उषा देवी (54 वर्ष, लोयाबाद), मोहम्मद पप्पू (43 वर्ष, न्यू कॉलोनी हुसैन नगर), मोहन केशरी (68 वर्ष, मनाइटांड) और रिंकू महतो (38 वर्ष, भावरदाहा दुमदुमी) शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह सुविधा जिला प्रशासन के और उपायुक्त आदित्य रंजन के मार्गदर्शन और अस्पताल की चिकित्सीय टीम के सामूहिक प्रयासों से शुरुआत की जा सकी है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार प्रसाद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन जनसाधारण से अपील करता है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और नियमित रूप से अपनी आँखों की जाँच कराएँ।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 05, 2025 02:45:56
Khunti, Jharkhand:राँची के तमाड़ में चोरी की वारदातों से दहशत में जी रहे लोगों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। तमाड़ पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन मामलों को सुलझा लिया है और 19 वर्षीय आरोपी कालीचरण मछुवा को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ओम प्रकाश के मुताबिक आरोपी ने पारस मेडिकल का ताला तोड़ने की कोशिश की थी। इसके अलावा खूँटी रोड स्थित विष्णु मंदिर से दो चांदी के मुकुट और एक घर से साइकिल चोरी करने की बात भी उसने स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चांदी के मुकुट, साइकिल और चोरी में इस्तेमाल लोहे का रॉड बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि और भी चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा सके। बुण्डू डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि तमाड़ थाना क्षेत्र में हमेशा चोरी की घटना हो रही थी। जिसपर पुलिस अनुसंधान करते हुए एक लड़के को पकड़ा। जिससे कई चोरी के काण्डों का उद्भेदन हुआ। जिसपर आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। जिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 05, 2025 02:45:46
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा जिले में 11 और बैतूल जिले में 2 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। बीती देर रात परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और श्रीशन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके तुरंत बाद छिंदवाड़ा के राजपाल चौक से पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ अंकित सल्लाम की शिकायत पर की गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोल्ड्रिफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। सरकार ने पहले ही इस सिरप की बिक्री पर प्रदेशभर में प्रतिबंध लगा दिया था और अब दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 05, 2025 02:45:22
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़- 04 अक्टूबर 2025- हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने 29.09.2025 को प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट का संज्ञान स्वप्रेरणा से लिया है, जिसमें अंबाला केंद्रीय कारागार में सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक को उजागर किया गया है। आरोप है कि एक विचाराधीन कैदी अजय कुमार, निवासी बिहार, जिस पर पंचकूला पुलिस द्वारा मार्च 2024 में दर्ज POCSO मामले में अभियोग लगाया गया था, 28 सितम्बर 2025 को अंबाला केंद्रीय कारागार से फरार हो गया। यह भागना 18 फुट ऊँचे बिजली के खंभे पर चढ़कर और ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों का उपयोग कर किया गया, जिसमें जेल परिसर के अंदर बिजली गुल होने ने मदद की। यह घटना पिछले दो महीनों में दूसरी बार हुई है। इससे पहले अगस्त 2025 में उत्तर प्रदेश निवासी विचाराधीन कैदी सुखबीर भी फरार हुआ था। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि कैदियों की सुरक्षा और निगरानी बनाए रखने में बार-बार गंभीर असफलता हो रही है। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, अजय कुमार को जेल कारखाने में कार्य हेतु नियुक्त किया गया था और नियमित दोपहर की गिनती के दौरान वह गायब पाया गया। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि उक्त कैदी ने कारखाने के पास की दीवार पर चढ़कर बिजली के खंभे और तारों की मदद से भागने की कोशिश की। अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर गोदारा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि दो जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है तथा अन्य के विरुद्ध कर्तव्य में लापरवाही को लेकर चार्जशीट की सिफारिश की गई है। पुलिस की कई टीमें, जिनमें सीआईए और बलदेव नगर पुलिस शामिल हैं, खोज अभियान चला रही हैं, लेकिन अब तक न तो अजय कुमार और न ही अगस्त 2025 में भागा हुआ सुखबीर पकड़ा गया है। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा तथा दोनों सदस्यों कुलदीप जैन और दीप भाटिया को मिलाकर बने पूर्ण आयोग का मानना है कि यह जेल सुरक्षा प्रोटोकॉल की गंभीर विफलता को दर्शाता है। उपरोक्त घटनाएँ जेल नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन हैं, जो कैदियों की निगरानी, सुरक्षा और प्रबंधन से संबंधित है। इन नियमों के अनुसार, जेल प्रशासन का दायित्व है कि सभी कैदियों की सुरक्षित अभिरक्षा सुनिश्चित की जाए, भागने की घटनाओं को रोका जाए और संरचनात्मक एवं प्रक्रियागत सुरक्षा उपाय लागू किए जाएँ। लगातार हो रहे जेलब्रेक इस बात का संकेत हैं कि उच्च जोखिम वाले कैदियों की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा और गिनती एवं सीसीटीवी निगरानी जैसे मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा रहा है। जस्टिस ललित बत्रा की अध्यक्षता वाले पूर्ण आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि इन लगातार हो रही सुरक्षा चूकों और अपर्याप्त पर्यवेक्षण के कारण न केवल विचाराधीन कैदियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है बल्कि आमजन की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार इस प्रकार के लापरवाह प्रबंधन् से प्रभावित हो रहा है। सुरक्षित अभिरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता समाज की सुरक्षा के लिए खतरा है और यह कैदियों को अतिरिक्त-न्यायिक घटनाओं के जोखिम में भी डालती है, जिससे विधि के शासन और मानवाधिकार मानकों का हनन होता है। अंबाला केंद्रीय कारागार में हुई यह घटनाएँ जेल अधिकारियों के वैधानिक दायित्वों की गंभीर उपेक्षा को दर्शाती हैं। ऐसी लापरवाही से न केवल विचाराधीन कैदियों का जीवन और अधिकार संकट में आते हैं बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। जबकि जेल परिसर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जेल अधिकारियों द्वारा फुटेज की निगरानी न करना उनके कर्तव्य की उपेक्षा को स्पष्ट करता है। स्वयं जेल अधिकारी ने समाचार रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि सीसीटीवी फुटेज से कैदी के भागने की विधि की पुष्टि हुई है। यह घटनाएँ पर्यवेक्षण, सुरक्षा और जवाबदेही की विफलता का प्रमाण हैं, जिससे कारागार प्रणाली पर जनता का विश्वास डगमगा रहा है। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते और अंबाला केंद्रीय कारागार में हो रही बार-बार की सुरक्षा विफलताओं पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग गंभीर चिंता व्यक्त करता है और हरियाणा के महानिदेशक कारागार को निर्देश देता है कि वे तत्काल सख्त कार्रवाई करें, जिसमें: हाल ही में हुए जेलब्रेक की प्रणालीगत चूकों की गहन जांच की जाए। सुरक्षा ढाँचे को मजबूत किया जाए, जिसमें निगराणी, परिधि जांच, विद्युत सुरक्षा उपाय और नियमित कैदियों की गिनती शामिल हो। जिन जेल अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी में विफलता दिखाई है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। जेल नियमावली और मानवाधिकार सुरक्षा उपायों के अनुपालन का नियमित रूप से ऑडिट किया जाए तथा प्रगति रिपोर्ट आयोग को समयबद्ध रूप से भेजी जाए। हरियाणा की सभी जेलों में सीसीटीवी फुटेज की वास्तविक समय में निगरानी सुनिश्चित की जाए और इसे अक्षरशः लागू किया जाए। आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना व जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि उपलब्ध तथ्यों और गंभीर आरोपों को देखते हुए, हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा के साथ दोनों सदस्य कुलदीप जैन और दीप भाटिया को अपेक्षा है कि हरियाणा राज्य और कारागार प्रशासन, महानिदेशक कारागार के पर्यवेक्षण में, पुनरावृत्ति को रोकने और सभी विचाराधीन कैदियों की सुरक्षित अभिरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएँगे तथा वैधानिक प्रावधानों और मानवाधिकार मानकों का पालन करेंगे। हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने उपरोक्त तथ्यों पर महानिदेशक कारागार, पंचकूला, हरियाणा से अगली सुनवाई की तिथि 20.11.2025 से पहले विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 05, 2025 02:45:09
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान किसानों के खातों में अब तक 543.66 करोड़ की अदायगी उनके बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जा चुकी है। इस तरह सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित किया है। 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जा रही है। राज्य में अब तक 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकृत 63356 किसानों से धान की खरीद की गई है। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहाँ जानकारी देते हुए कहा कि अब तक राज्य भर की मंडियों में कुल 892943.07 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। विभिन्न जिलों की मंडियों से अब तक 310821.24 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है। अब तक मंडियों से 720025.68 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2025 के दौरान 22 सितम्बर से अब तक धान की सबसे अधिक खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से की गई है। विभाग ने अब तक 425680.39 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। वहीं हैफेड ने अब तक 209796.67 मीट्रिक धान की खरीद की है। जबकि हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 84548.61 मीट्रिक धान की खरीद की गई है। हरियाणा की मंडियों/खरीद केंद्रों में धान की खरीद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि किसान भाइयों से अपील है कि वे अपनी फसल को मण्डी में अच्छी तरह सुखाकर एवं साफ करने के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों (जैसे कि नमी 17 प्रतिशत) की सीमा अनुसार लेकर आएं। राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा धान की खरीद के लिये पुख्ता प्रबन्ध किये हुये है और धान के उठान कार्य में भी तेजी लाई जा रही है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 05, 2025 02:33:58
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जिले में 11 और बैतूल जिले में 2 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। बीती देर रात परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और श्रीशन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके तुरंत बाद छिंदवाड़ा के राजपाल चौक से पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ अंकित सल्लाम की शिकायत पर की गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोल्ड्रिफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। सरकार ने पहले ही इस सिरप की बिक्री पर प्रदेशभर में प्रतिबंध लगा दिया था और अब दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
2
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 05, 2025 02:33:20
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ. बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दलित परिवार के लोगों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जमकर पथराव भी किया. घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तो मौके पर तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने दलित परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया और दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि इस विवाद में दो युवाओं के गंभीर चोटें भी आईं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव के रहने वाले देवकरण के परिवारीजन नगरकोट माता की जात लगाने के लिए गए हुए थे. जिसके चलते उनके घर में धार्मिक अनुष्ठान के तहत चाव आ रही है. इस आयोजन को लेकर देवकरण के यहां रिश्तेदारों का आना जाना भी लगा हुआ है. शनिवार की देर शाम देवकरण का रिश्तेदार युवक सागर निवासी गांव सिखेड़ा, थाना सिंभावली भी पहुंचा हुआ था. बताया जा रहा है कि सागर और प्रिंस गांव में ही कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. तभी उसे गांव के ही मुस्लिम दबंग युवकों ने घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में सागर का सिर फट गया और उसके गंभीर चोटें आईं. इसकी जानकारी जब सागर ने घर आकर दी, तो परिवार के लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के युवक दलित परिवारों के घरों की ओर चढ़ आए. यहां उन्होंने न सिर्फ परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की, बल्कि लोगों के साथ मारपीट करते हुए जमकर पथराव भी किया. गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दो से तीन थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस फोर्स के गांव में पहुंचते ही मुस्लिम दबंग युवक मौके से फरार हो गये. घटना से गुस्साए दलित परिवार के युवकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक मुस्लिम युवक को वहां खड़ा देखकर उसकी पिटाई भी कर दी. जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से बचाया. पुलिस ने दबंग मुस्लिम युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. गांव में एहतियात बतौर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, गांव में पूरी तरह से शांति बनी हुई है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 05, 2025 02:32:59
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही अब लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। वार्ड नंबर 16 में स्थित वाल्मीकि बस्ती में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिसके कारण बस्ती के लोगों में आक्रोश है। बस्ती में पाइपलाइन की सप्लाई से आने वाले पानी से बदबू आ रही है और उसमें गंदगी साफ दिखाई देती है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए भी संकट झेलना पड़ रहा है। बस्तीवासियों ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गंदे पानी के चलते मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजर्गों के स्वास्थ्य को लेकर लोग खासे चिंतित हैं। स्थानीय निवासी श्रवण वाल्मीकि, लाला वाल्मीकि सहित महिलाओं ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग के कर्मचारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 05, 2025 02:32:33
Dehradun, Uttarakhand:MDDA की बड़ी कार्रवाई... भू-माफियाओं में मचा हड़कंप। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। प्राधिकरण की टीम ने देहरादून के शिमला बायपास रोड पर तीन अलग-अलग जगह तकरीबन 26 बीघा अवैध प्लाटिंग को JCB मशीन की मदद से धवस्त कर दिया। प्राधिकरण की बुलडोजर कार्रवाई शुरू होते ही भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण के सचिव बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में शिमला बायपास रोड पर नया गाँव, भूड़पुर, हरबजवाला, बालाजी एन्क्लेव सहित कई जगह पर एक साथ हुई इस कार्यवाही में बिना नक्शा पास कराए गए अवैध निर्माण पर 6 जगह सीलिंग की कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया। अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण की कार्यवाही अभी लगातार जारी रहने वाली है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 05, 2025 02:31:16
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top