Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
झारखंड से बिहार चुनाव: राष्ट्रवादी बनाम राष्ट्र-विरोधी भिड़ंत तेज
KCKumar Chandan
Sept 22, 2025 03:46:58
Ranchi, Jharkhand
रांची Slug ZBJ_RNC_POLITICAL_R रिपोर्टर ... धीरज ठाकुर एंकर ... बिहार चुनाव को लेकर झारखंड में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। बिहार चुनाव पर देश भर की नजर है ऐसे में झारखंड के सियासी नेता अपने अपने तरीके से बिहार चुनाव को लेकर बयानबाजी और दावे कर रहे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रघुवर दास ने बिहार चुनाव को लेकर कहा, बिहार का चुनाव दो शक्तियों के बीच का चुनाव है । एक तरफ है राष्ट्रवादी शक्ति और दूसरी तरफ है राष्ट्र विरोधी शक्ति । बिहार जनता बहुत प्रबुद्ध मतदाता है। पीएम मोदी के नेतृत्व ने डबल इंजन की सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास की गंगा बही है । राष्ट्रविरोधी और विध्वंसकारी शक्तियां समाज को जाति और सम्प्रदाय के नाम पर तोड़ने में लगी है उसको भी बिहार की जनता देख रही है। जीत बिहार में एनडीए की होगी बाइट ...रघुबर दास, पूर्व सीएम, झारखंड वहीं बिहार चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा बिहार का चुनाव, मंहगाई , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सामाजिक न्याय का चुनाव है। लेकिन रघुबर दास जैसे लोगों जिन्होंने भ्रम के नाम पर झारखंड में सत्ता चलाने का काम किया और झारखंड की जनता ने उनको नकार दिया ,ये बिहार चुनाव में भी भ्रम फैलाना चाहते हैं, जब जब बीजेपी हारती है , ये लोग राष्ट्रवाद के नाम पर झूठा ढोंग रचने का काम करते हैं ये ये नहीं बताते इतने सालों में बिहार को दिया क्या । बिहार मंहगाई और बेरोजगारी पर फैसला लेने जा रहा है। बाइट ...तनुज खत्री, प्रवक्ता, झामुमो जबकि कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा, बिहार में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा, समय आते आते सारी तस्वीर साफ हो जाएगी । साथ ही कहा बिहार में इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी और कांग्रेस भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Sept 23, 2025 03:22:15
Ranchi, Jharkhand:शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही झारखंड की राजधानी रांची का माहौल भक्तिमय हो गया है। लोग देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना कर रहे हैं, वहीं झारखंड आर्म्ड फोर्स वन के गोरखा जवान और परिवार अपने परंपरागत रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं झारखंड आर्म्ड फोर्स वन की पूजा ऐतिहासिक है।यहां प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा नहीं है, बल्कि कलश को ही देवी का रूप मानकर शक्ति की आराधना करते हैं. विशेष बात यह है कि इस पूजा के साथ फायरिंग सलामी और शस्त्रों की पूजा की परंपरा भी जुड़ी हुई है. परंपरा के अनुसार मां शक्ति को फायरिंग कर सलामी दी जाती है। इस बार गोरखा बटालियन के परिवार से तकरीबन 54 लोगों ने व्रत किया है। बाइट....व्रती महिला बाइट...व्रती महिला महिलाएं बताती हैं कि नवरात्र का एक वर्ष से ही इंतजार रहता है और हर रोज मां के अलग-अलग रूप की यहां पर हुए आराधना करती हैं। महानवमी का दिन गोरखा जवानों के लिए विशेष महत्व रखता है।इस दिन वे अपने हथियार मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर उनकी पूजा करते हैं। रांची के इस शक्ति पूजन का इतिहास भी करीब डेढ़ सौ साल पुराना है।समय के साथ गोरखा ब्रिगेड का स्वरूप बदलता रहा है, लेकिन पूजा की परंपरा आज भी उसी श्रद्धा और अनुशासन के साथ निभाई जा रही है बाइट....व्रती महिला बाइट....व्रती महिला शिद्दत के साथ मां की आराधना में गोरखा बटालियन की जवानों की पत्नी लगी है ताकि उनके पूरे यूनिट की मां दुर्गे हमेशा रक्षा करें पीटीसी कामरान
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 23, 2025 03:22:08
Barh, Bihar:बख्तियारपुर नगर परिषद का मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन के किनारे कूड़ा डंपिंग यार्ड होने से आएदिन हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार कूड़े का ढेर फोरलेन पर बिखरा रहता है, जिसके कारण वाहन चालकों को वहां से बचकर निकलना पड़ता है। इसके कारण फोरलेन पर रोज सड़क दुर्घटना भी होती रहती है। कूड़े का ढेर लगा होने से कई आवारा पशु भी फोरलेन पर घूमते रहते हैं, जो अचानक किसी तेज रफ्तार वाहन के आगे आकर हादसे को न्योता देते रहते हैं। यहां गंदगी और बदबू का आलम यह है कि स्थानीय लोग फोरलेन से जाना भी पसंद नहीं करते। बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध कुमार ने भी कई बार नगर परिषद से फोरलेन के किनारे से डंपिंग यार्ड हटाने के लिए कहा है, पर अभी तक इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि फोरलेन के किनारे से डंपिंग यार्ड हटाने के लिए जल्द ही कोई व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है। सूखा और गीला कचड़े का भी अलग से निस्तारण करने की पहल की जाएगी। बाइट- मृत्युंजय कुमार, एग्जीक्यूटिव, नगर परिषद बख्तियारपुर बाइट-अनिरुद्ध कुमार, विधायक, बख्तियारपुर
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 23, 2025 03:20:03
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग उचाना विधानसभा चुनाव मामला कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की संशोधित याचिका पर आज पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई उचाना से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह के आज अदालत में दर्ज होंगें बयान याचिका के जरिए बृजेंद्र सिंह ने 215 अस्वीकृत डाक मतों की दोबारा जांच और गणना की मांग की है भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह से 32 वोटो से जीते थे, बृजेंद्र सिंह की तरफ से हाई कोर्ट में देवेंद्र अत्री की जीत को चुनौती दी हुई है। याचिका के जरिए बृजेंद्र सिंह की मांग है कि चुनाव परिणाम के दौरान जो 215 पोस्टल बैलेट रद्द किए गए थे उनकी दोबारा से गणना की जाए वही देवेंद्र अत्री की तरफ से बृजेंद्र सिंह की संशोधित याचिका को खारिज करने को लेकर एक अर्जी लगाई गई थी , जिसे पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अस्वीकार कर दिया था
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 23, 2025 03:19:33
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर:-पूंजीपथरा थाना पुलिस ने संगठित लोहा चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बेजोन इंडस्ट्रीज चिराईपाली से चोरी किए गए करीब 1 लाख रुपये कीमत के लोहे के प्लेट बरामद किए हैं।एचआर अधिकारी सुशांत कुमार पंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 सितंबर की रात प्लांट नंबर-04 से 25 नग लोहे के प्लेट चोरी हुए थे। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने मुखबिर की मदद से आरोपियों दीपक मांझी, रोहन चौहान, अक्षय चौहान, नित्यानंद सिदार और मुकेश चौहान को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। शॉट्स:- पूंजीपथरा थाना के शॉर्ट्स आरोपी के फोटो वीडियो।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 23, 2025 03:19:23
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन ऐसे ही एक भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के विचार आने वाली पीढ़ी की जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं। छिंदवाड़ा जिले के सरकारी अस्पताल में तैनात एक ट्रेनी डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है,जिसमें उन्होंने मेडिकल छात्रों से विवादित और आपत्तिजनक तरीके से कहा कि डॉक्टर बनकर क्या करोगे,माफिया बनो,चरस-गांजा बेचो और राजनीति कर लो। अस्पताल में उपस्थित कुछ छात्रों ने एमएलसी करानी थी। उन्हीं छात्रों के बीच बातचीत के दौरान ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे ने छात्रों से पूछा पढ़-लिखकर क्या बनोगे? जब एक छात्र ने डॉक्टर बनने की इच्छा बताई तो डॉक्टर ने विवादित टिप्पणी की और कहा इतने डॉक्टर बनकर करोगे क्या? इससे अच्छा है तुम बनो माफिया,चरस-गांजा बेचो,पैसा कमाओ और चुनाव लड़ो। यह पूरी बातचीत वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली,जिसका कट-कर वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में डॉक्टर सानिध्य दुबे आगे कहते दिख रहे हैं थोड़ा पैसा खर्च कर नेता बन जाओ,6 महीने-8 महीने चरस-गांजा बेचो 30-40 करोड़ रुपए कमाओ और फिर चुनाव लड़ो। आगे पैसा ही पैसा। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय छात्रों और नागरिकों में भारी आक्रोश है। कई लोग इसे मेडिकल संस्थान की गरिमा और युवाओं की भावी दिशा के प्रति गलत संदेश मान रहे हैं।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 23, 2025 03:19:12
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव आयुक्त को निर्देश दिया कि वो पिछले हफ्ते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में इस्तेमाल हुई EVM को सुरक्षित रखा जाए। कोर्ट ने यह आदेश कांग्रेस की छात्र इकाई द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने के बाद दिया है। कोर्ट ने NSUI के नेताओं रोनाक खत्री और जोसलीन नंदिता चौधरी की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है। खत्री दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं और जोसलीन चौधरी इस वर्ष अध्यक्ष पद की उम्मीदवार थीं।दोनों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार आर्यन मान के DUSU अध्यक्ष चुने जाने को चुनौती दी है। \BRep- Arvind Singh \B
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 23, 2025 03:19:04
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 23, 2025 03:19:00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top