Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
डोडा-जम्मू हेलीपटर सेवा शुरू, कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा आसान
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 04, 2025 09:35:55
Forest Block,
Helicopter Service from Doda to Jammu Launched to Boost Connectivity and Ease Travel DODA In a significant step toward improving regional connectivity and providing faster travel options to the people of Doda, the much-awaited helicopter service from Doda to Jammu was officially inaugurated today. The service aims to bridge the gap between remote mountainous districts and the capital city of Jammu, ensuring affordable, safe, and time-efficient travel for residents. The inaugural event was graced by the District Development Council (DDC) Chairman, Sh. Dhananter Singh Kotwal, and the Deputy Commissioner Doda, Sh. Harvinder Singh (IAS). The dignitaries appreciated the initiative, describing it as a milestone that will greatly benefit the people of Doda by enhancing mobility and emergency response. The fare for a one-way ticket has been fixed at ₹2500 per person, making the service accessible and affordable for all sections of society. Speaking on the occasion, Deputy Commissioner Doda, Harvinder Singh (IAS), stated, “The administration has been continuously working to enhance connectivity in this hilly region. With the start of the Doda–Jammu helicopter service, residents now have a reliable and quick mode of transport, especially during emergencies or harsh weather conditions. We are also committed to ensuring that this facility operates smoothly and benefits the maximum number of people.” While interacting with the media fraternity, DC Harvinder Singh informed that the District Administration Doda has established an Information Cell in the DC Office Complex, Doda, to assist passengers regarding bookings, flight schedules, and travel-related queries for the Doda–Jammu route. Similarly, passengers traveling from Jammu to Doda can contact the Directorate of Tourism Office, Jammu for detailed information and assistance. He further mentioned that the fare has been subsidized to ensure affordability for the general public and promote greater accessibility for all travelers. During the launch event, three passengers arriving from Jammu to Doda on the inaugural flight were warmly received by the district administration. They expressed their happiness and satisfaction, sharing that the experience was comfortable, safe, and a welcome convenience compared to the long road journey. The introduction of this helicopter service has been widely welcomed by local residents, who expressed their gratitude to the administration for making air travel affordable and accessible. The launch marks a new chapter in Doda’s connectivity, symbolizing the government’s commitment to improving transport infrastructure, promoting regional development, and bringing essential services closer to the people.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Nov 04, 2025 14:07:51
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले के पठारी थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई है… जहां एक शराबी युवक ने स्कूल में घुसकर जमकर उत्पात मचाया… बच्चों और शिक्षकों को धमकाया… और एक शिक्षक पर लाठी से हमला भी कर दिया। पूरा मामला कैमरे में कैद हुआ है… वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वॉय 1: दरअसल, पठारी तहसील के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बगोदा में नशे में धुत युवक ने पहले तो क्लास में घुसकर बच्चों और शिक्षकों को डराया, फिर शिक्षक दुर्जन मालवीय पर लाठी से हमला कर दिया। घटना के दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई… बच्चे डर के मारे रोने लगे। वॉय 2: शिक्षकों ने किसी तरह आरोपी को बाहर निकाला… लेकिन वह लगातार गालियां देता रहा और जान से मारने की धमकी भी दी। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी डेलन सिंह ठाकुर, निवासी ग्राम बगोदा को गिरफ्तार कर लिया। वॉय 3: तीन दिन पुरानी इस घटना का वीडियो अब वायरल है… जिसके बाद शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरव, थाना प्रभारी पठारी ने कहा। "शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है… आज उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सीधे जेल भेजा गया है।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Nov 04, 2025 14:07:10
Sambalpur, Odisha:ଭାଇ ଭାଇ ଝଗଡା ସମାଧାନ କରିଯିବାରୁ କାକା ପୁଅ ଭାଇଙ୍କୁ Āକ୍ରମଣ | ଗତକାଲି ଠାରୁ ଜୀବନରେ ମାରିଦେବାକୁ ଧମକ ଦେଇଥିବା ବରେଇ ପାଲି ଥାନା ରେ ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଥିଲେ ମଧ୍ୟ ବର୍ତମାନ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ କୌଣସି ପଦକ୍ଷେପ ନିଆ ନ ଯିବାରୁ ବାଧ୍ୟ ହୋଇ ଏସ ପି କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ ର ଦ୍ୱାରସ୍ଥ ହୋଇଛନ୍ତି ବରେଇ ପାଲି RMC ରେ ପରିବା ଗୋଦାମ କରିଥିବା ଶିବମ ସୋନକର ଙ୍କ ପରିବାର |ସୂଚନା ଅନୁଯାୟୀ ଶିବମ ସୋନକର ଙ୍କ ବଡ ବାପାଙ୍କର ଦୁଇ ପୁଅ ମଧ୍ୟରେ ଝଗଡା ହେଉଥିଲା |ଏହାକୁ ଦେଖି ଶିବମ ଙ୍କର ବାପା ଓ କାକା ଝଗଡା ଛଡ଼ାଇବାକୁ ଯାଇଥିଲେ |ଏଥିରେ ଉତ୍ୟକ୍ତ ହୋଇ ତାଙ୍କ ବଡ଼ ବାପାଙ୍କ ପୁଅ ଅମିତ ସୋନକର ସେମାନଙ୍କୁ ଆକ୍ରମଣ କରିଥିଲା |ପରବର୍ତ୍ତୀ ସମୟରେ ଧମକ ମଧ୍ୟ ଦେଇଥିଲା |ତା ପରେ ସେ ତାଙ୍କୁ RMC ରେ ଦୋକାନ ନ ଖୋଲିବାକୁ କହିଥିଥଲା |କিন୍ତୁ ଆଜି ଅମିତ କିଛି ଅସାମାଜିକ ଯୁବକଙ୍କୁ ଆଣି ପୁଣି ଥରେ ଆସି ତାଙ୍କୁ ପିଟା ମରା ଆରମ୍ଭ କରିଥିଲା |ଯାହାର କି ସିସିଟିଭି ଫୁଟେଜ ମଧ୍ୟ ରହିଛି |କିନ୍ତୁ ଏ ବାବଦରେ ବରେଇ ପାଲି ଥାନା ରେ ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଥିଲେ ମଧ୍ୟ କୌଣସି ପଦକ୍ଷେପ ନିଆ ନ ଯିବାରୁ ସେମାନେ ଏସ ପି ଙ୍କ ଦ୍ୱାରସ୍ଥ ହୋଇଥିଲେ |କିନ୍ତୁ ଏସ ପି ଅନୁପସ୍ଥିତ ରହିଥିବା କାରଣ ରୁ ସେମାନଙ୍କ ପରିବାର ଏବେ ଜୀବନ ଭୟ ରେ ରହିଥିବା ଗଣମାଧ୍ୟମ କୁ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି |
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 04, 2025 14:06:39
Karauli, Rajasthan:करौली में सरदार पटेल जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. जिला करौली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को करौली में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भरता, विकसित भारत और स्वदेशी विचारों को जन-जन तक पहुंचाना रहा. राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुई इस पदयात्रा में महाविद्यालय और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड, एनएसएस स्वयंसेवकों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मार्च के दौरान देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा और युवाओं ने “विकसित भारत के संकल्प को दोहराया”. पदयात्रा राजकीय महाविद्यालय से शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस कॉलेज परिसर पहुंची, जहां सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर संगोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान कलेक्ट्री सर्किल, वजीरपुर गेट, भूड़ारा बाजार, होली खिड़कियां, पुरानी ट्रक यूनियन होते हुए वापस कॉलेज पहुंची. जहां विचार गोष्ठी में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. कार्यक्रम में एडीएम हेमराज परिडवाल, एएसपी गुमनाराम, करौली नगर परिषद सभापति राजरानी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन, शहर मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, कार्यक्रम के जिला संयोजक महेंद्र मीणा, योगेश शर्मा, भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी रही इंदु देवी जाटव, भाजपा नेता सुशील शर्मा, सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 04, 2025 14:06:21
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन संभाग आयुक्त और कलेक्टर ने मीडिया के साथ लिया जायजा; 2026 में होगी प्रोजेक्ट की पहली टेस्टिंग। उज्जैन। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को गति देते हुए, उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह और कलेक्टर ने आज मीडिया प्रतिनिधियों के साथ क्षिप्रा खान डायवर्सन और सेवर खेड़ी-सिलर खेड़ी जल प्रबंधन परियोजना का संयुक्त रूप से गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने दावा किया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना आने वाले समय में क्षिप्रा नदी को 'सदैव प्रवाहमान' रखने में मील का पत्थर साबित होगी। संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने मीडिया को प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य सभी को इन महत्वपूर्ण कार्यों से अवगत कराना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना का लक्ष्य केवल सिंहस्थ 2028 के लिए नहीं, बल्कि उसके बाद भी पूरे वर्ष क्षिप्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। आयुक्त ने पिछली व्यवस्था को याद करते हुए बताया कि पिछले सिंहस्थ में नर्मदा नदी के जल को क्षिप्रा में मिलाकर स्नान कराया गया था, लेकिन इस बार का प्रयास है कि क्षिप्रा न केवल सिंहस्थ में, बल्कि सदैव प्रवाहमान रहे। सेवर-सिलार खेड़ी प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली समझाते हुए उन्होंने बताया कि सेवर खेड़ी स्थल पर एक बराज का निर्माण किया जाएगा, जहाँ बारिश के मौसम में लगभग सात दिनों तक पंपिंग स्टेशन के माध्यम से पानी को पंप करके सिलार खेड़ी (या फिलहाल खीरी) डैम तक पहुँचाया जाएगा। इस डैम की पर्याप्त जल संचयन क्षमता है। यहाँ से संचित जल को बाद में गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत पर वापस क्षिप्रा नदी में कुमारी गाँव के पास छोड़ा जाएगा। आयुक्त ने आश्वस्त किया कि इतनी पर्याप्त क्षमता है कि बारिश के मौसम के अलावा शेष आठ से नौ महीने की अवधि में भी क्षिप्रा को लगातार प्रवाहमान रखा जा सकेगा। परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए, आशीष सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट का काम बहुत तेजी से चल रहा है। हम 2026 की बारिश के पानी से इसकी टेस्टिंग करेंगे। इसके बाद, 2027 का पूरा बारिश का पानी इकट्ठा करके, सिंहस्थ 2028 से इसे पूरी तरीके से उपयोग में लिया जाएगा।" यह जल प्रबंधन परियोजना उज्जैन की आस्था और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो भविष्य में क्षिप्रा नदी के प्रदूषण और सूखे की समस्या को हल करने में सहायक होगी。 बाइट - आशीष सिंह उज्जैन कमिश्नर एवं मेला अधिकारी
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 04, 2025 14:05:58
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 04, 2025 14:05:23
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 04, 2025 14:05:07
Patna, Bihar:एंकर--विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रचार प्रसार की समय सीमा खत्म होते ही पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने मंगलवार को अपने इलाके की झुग्गी-झोपड़ी और स्लम बस्तियों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं से संवाद कर निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की अपील की। एसपी दीक्षा ने कहा कि किसी भी तरह के प्रलोभन या भय के माहौल में आकर मतदान न करें। यदि कोई व्यक्ति रुपए या सामान बांटने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें—ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पूरे इलाके में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पटना जिले में 180 से अधिक कंपनियां CAPF की तैनात की गई हैं। इसके अलावा स्टेट पुलिस, होमगार्ड और टीसी बलों की भी व्यापक तैनाती की गई है। सेंट्रल एसपी ने बताया कि जिले के संवेदनशील इलाकों में सर्वे कराया गया है। मतदान के दिन त्वरित कार्रवाई के लिए जोन, सुपर जोन और क्यूआरटी टीमें गठित की गई हैं। मतदान केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में लोकल स्तर पर निगरानी के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की हर व्यवस्था मतदाताओं के विश्वास को मजबूत बनाने के लिए है। लोग बिना डर और बिना लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें, यही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। बाइट--दीक्षा स Cent्रल एसपी पटना
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 04, 2025 14:04:45
Satna, Madhya Pradesh:सतना। श्रमिक परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने शुरू की गई सम्बल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जनपद पंचायत नागौद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रहिकवारा में सम्बल योजना की अन्तेष्टी एवं अनुग्रह राशि में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव, पीसीओ और सीईओ की मिलीभगत से जीवित व्यक्तियों को मृत दर्शाकर सरकारी सहायता राशि का गबन किया गया है। यह कृत्य न केवल भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है बल्कि सरकारी निधि के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है जिसकी शिकायत अब जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर के पास पहुंची है। केस 1 रहिकवारा पंचायत के सज्जन चौधरी पिता मारू चौधरी (आईडी क्रमांक 132910955) को मृत दिखाकर दिनांक 10 जनवरी 2021 को अन्तेष्टी राशि 5,000 रुपये एवं अनुग्रह राशि 2,00,000 रुपये निकाली गई, जबकि सज्जन चौधरी आज भी जीवित हैं। केस 2 गनपत कुशवाहा पिता रामदुलारे कुशवाहा (आईडी क्रमांक 103975461) को भी मृत घोषित कर दिनांक 14 जनवरी 2020 को 5,000 रुपये अन्तेष्टी राशि तथा 2,00,000 रुपये अनुग्रह राशि आहरित कर ली गई। यह राशि पंचायत के सचिव, पीसीओ और सीओ की देखरेख में निकाली गई बताई जा रही है। केस 3 रामचरण चौधरी पिता ललुआ चौधरी (आईडी क्रमांक 132785947) की वास्तविक मृत्यु 12 अप्रैल 2020 को हुई थी, लेकिन उनके परिवार को मिलने वाली सहायता राशि न देकर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेज दी गई। पीड़ितों का कहना है कि यह पूरा प्रकरण सरकारी धन की हेराफेरी का मामला है। ग्राम पंचायत रहिकवारा के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत कर योजना की राशि का गबन किया है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने और कानूनी कार्यवाही की मांग की है। अब इस पूरे मामले की जिला कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत की गई है। जिसकी जांच जिला पंचायत द्वारा करने के बाद दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई होगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 04, 2025 14:04:22
Delhi, Delhi:देश का नाम दुनियाभर में ख़राब कर रहे विदेशों में छुपे गैंगस्टरों के देश भर में फैले नेटवर्क को तोड़ने के लिए अब भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने 'ऑपेरशन नेटवर्क ब्रेक' शुरू कर दिया है। अलग-अलग राज्यों की स्पेशल फोर्स अब एक साथ मिलकर गैंगस्टरों के नेटवर्क के पूरे इको सिस्टम को तोड़ने में लग गई है। गैंगस्टerstों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसीज़ का ऑपेरशन 'नेटवर्क ब्रेक' क्या है, यह इस रिपोर्ट में देखिए… दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब, आदि राज्यों में फायरिंग के शॉट्स के साथ गैंगस्टर और गिरफ्तार उनके गुर्गों की तस्वीरों का मोंटाज बनाकर प्रस्तुत किया गया है। देश में हो या विदेश में इस तरह की फायरिंग का मक़सद सिर्फ एक ही है—दहशत फैलाना और करोड़ों की रंगदारी वसूलना। इन फायरिंग घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने मिलकर ऑपेरशन नेटवर्क ब्रेक चलाया है ताकि गैंगस्टरों के पूरे इको सिस्टम को तोड़ा जा सके, जिसके आका विदेश में छुपे हों या जेल में हों, पर शूटर्स, फाइनेंसर और हथियार सप्लायर अब भी सक्रिय हैं। पिछले 100 दिनों में दिल्ली पुलिस समेत हरियाणा और यूपी एसटीएफ ने 100 से अधिक शूटर्स को गिरफ्तार किया है या एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। विक्रांत भूषण, एसपी, STF, हरियाणा दरअसल पिछले कुछ समय में गैंगस्टर और उनके शूटर्स ने देश-विदेश में आतंक मचाया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को सख्त ऑपेरशन की ज़रूरत पड़ी। तिहाड़ जेल के डीजी रहते हुए पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा जानते थे कि यूपी, हरियाणा और राजस्थान पुलिस की मदद के बिना दिल्ली से ऑर्गनाइज्ड क्राइम खत्म करना मुश्किल होगा। इसके लिए गैंगस्टरों के पूरे इको सिस्टम को तोड़ना था, और जरूरत पड़ने पर तीनों राज्यों की स्पेशल यूनिट मिलकर ऑपरेशन कर रही है। शुरुआत हुई दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के बाद गाज़ियाबाद में हुए एनकाउंटर से जिसमें रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाश मारे गए थे, जिसके बाद गैंगस्टरों के गठजोड़ को तोड़ने का काम जारी रहा। द्वारका डिस्ट्रिक्ट ने अपने ऑपरेशन में दर्जनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गैंगस्टरों के शूटर्स, फाइनेंसर, हथियार सप्लायर और पनाहगार शामिल हैं। ऑपरेशन NETWORK BREAK के तहत पिछले 100 दिनों में पुलिस की स्पेशल यूनिट्स ने गैंगस्टरों से जुड़े 100 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश गैंगस्टरों के लिए शूटर्स, फाइनेंसर, या हथियार सप्लाई करने वालों के साथ पनाह देने वालों के रूप में शामिल थे। हरियाणा STF ने रोहित गोदारा गैंग पर सबसे पहले शिकंजा कसा है और इस गैंग से जुड़े पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें राजस्थान के झुंझनू का अश्विनी जांगड़ा, झज्जर के आशीष उर्फ गोलू, सोनीपत के हैप्पी, हिमांशु और सुरेश शामिल हैं। रोहतक के सागर राजस्थान से अवैध हथियार लाकर पंजाब में गिरोह को सहयोग देता था। रोहतक के मोहित उर्फ चिंटू और सोनीपत के नरेंद्र उर्फ बाबा को भी पकड़ा गया है, जिन्होंने गुरुग्राम के MNR रहेजा ऑफिस पर फायरिंग की थी। उनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा राउंड बरामद हुए। हरियाणा STF ने जेल में बंद लॉरेन्स बिश्नोई के विदेश में बैठे गैंग को भी नहीं बख्शा; लखविंदर सिंह उर्फ लख्खा को भारत डिपोर्ट कर गिरफ्तार किया गया और उसके जरिए रोहताश उर्फ गोलू को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया। नोनी राणा और काला राणा गैंग पर भी शिकंजा कसा गया; अमित उर्फ टोटा और सुरेश को गिरफ्तार किया गया जो गैंग के लिए रेकिंग व विदेश भेजने का काम करते थे। दिल्ली पुलिस ने भी पिछले 100 दिनों के भीतर 78 गैंगस्टरों के गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनमें लॉरेन्स बिश्नोई, नंदू गैंग, हैरी बॉक्सर, जितेंद्र मान, नीरज फरीदपुरिया, हिमांशु भाऊ, रोहित गोदरा और वीरेंद्र चारण, वेंकट गर्ग, हाशिम बाबा, ज़ोरा आदि शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन शुरू करने के बाद से दिल्ली-एनसीआर में फायरिंग की घटनाओं में कमी आई है, पर वे विदेशों में फायरिंग कर उसका वीडियो वायरल करते हैं।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 04, 2025 14:03:52
Delhi, Delhi:दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति की बैठक सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में हुई, करीब ₹18 करोड़ 20 लाख की राशि दिल्ली नगर निगम के लगभग 1200 विद्यालयों में कार्यों के लिए जारी की गई है बैठक की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री योगेश वर्मा (एडवोकेट) ने की। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य, पार्षदगण एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे इसके साथ ही, विद्यालयों के टीचर लर्निंग मटेरियल (TLM) हेतु ₹3.5 करोड़ तथा बॉयज फंड के रूप में ₹6 करोड़ की राशि भी स्कूलों को प्रदान की गई है। विद्यालय प्राचार्यों की खर्च सीमा को भी ₹3,000 से बढ़ाकर ₹5,000 किया गया है, जिससे स्कूल स्तर पर छोटे-छोटे कार्यों को त्वरित रूप से संपन्न किया जा सकेगा। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के बैंक खातों में ड्रेस, स्टेशनरी और स्कूल बैग हेतु निर्धारित ₹1670 की राशि तकनीकी कारणों से लंबित थी, वह अब सभी पात्र बच्चों के खातों में भेज दी गई है। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की। समिति के उपाध्यक्ष अमित खड़कड़े ने विद्यालयों में आ रही विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए कहा कि हमें शिक्षकों की समस्याओं के साथ-साथ विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष Attention देना होगा।उन्होंने बताया कि मिड-डे मील किचनों के निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएँ और सफाई की खराब स्थिति पाई गईं। इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री योगेश वर्मा ने निर्देश दिए कि मिड-डे मील किचन मालिक अपने किचनों की स्वच्छता और गुणवत्ता में सुधार करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। समिति ने निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में सभी किचनों का निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा तथा सभी शिकायतों की प्रतियां समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top