Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
उधमपुर में शहीद लांस डाफ़दार बलदेव चंद के लिए पुष्पांजलि, तीसरे दिन ऑपरेशन जारी
WMWaqar Manzoor
Sept 21, 2025 08:32:40
Ganderbal,
A wreath-laying ceremony was held here to pay tributes to a soldier who laid down his life fighting terrorists in a remote forest area in Jammu and Kashmir’s Udhampur district where an anti-terrorist operation entered the third day on Sunday, officials said. White Knight Corps Chief of staff Maj Gen P S Dagar led the solemn ceremony held at the Indian Air Force Station Jammu to honour Lance Dafadar Baldev Chand whose mortar remains were later flown to his home town in Himachal Pradesh for last rites, the officials said. Deputy Inspector General of Police, Doda-Kishtwar-Ramban range, Shridhar Patil and some civil officers also attended the ceremony and paid their tributes to the fallen soldier. “His supreme sacrifice stands as a beacon of courage and duty, inspiring future generations,” the army said in a post on X after the wreath laying ceremony while paying rich tributes to the brave heart. The soldier was injured late Friday evening when terrorists opened fire on a joint search party of the Army and Special Operations Group (SOG) of Jammu and Kashmir Police at Kanji in the Seoj Dhar forest between Dudu-Basantgarh area of Udhampur and Bhaderwah in Doda district. He was shifted to a hospital where he later succumbed to injuries. A massive search operation, launched to track down and neutralise the terrorists, continued for the third day on Sunday, the officials said. They said multiple search parties equipped with latest gadgets, including drones, are combing the area with thick foliage and challenging topography. Sniffer dogs were also deployed to speed up the search operation but there was no fresh contact with the hiding terrorists so far.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAVINASH PATEL
Sept 21, 2025 15:48:00
Sakti, Chhattisgarh: एंकर,,सक्ति जिले के हसौद क्षेत्र में ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का कार्य करने खंभे में चढ़े तीन कर्मचारी महासिंह 40 वर्ष, रामकुमार यादव 25 वर्ष मनीष 26 अचानक बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे है जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है वही 2 युवकों की तबीयत स्थिर बनी है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। दरअसल बिजली ऑफिस हसौद के पास की ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का काम किया जाना था । जिसके लिए तीन युवक महासिंह,रामकुमार यादव,मनीष निवासी बेलगहना के रहने वाले है ठेका में काम करते है और खंभे में चढ़े थे,इस दौरान 11 केवी की तार से विद्युत प्रवाहित हो रहा था उसे बंद नहीं किया गया था जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही से तीनो करंट की चपेट में आने से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए हसौद में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे,जहां ताला जड़ा हुआ था। कोई डॉक्टर नहीं कोई नर्स स्टाफ नहीं मौजूद थे जिसके कारण से घायलों को तुरंत उपचार नहीं मिल पाया। स्थानीय लोगों ने जब फोन लगाया गया तो कर्मचारी पहुंचे एक घंटे तक घायल उपचार के लिए तरसते रहे हैं। जिसके बाद प्राथमिक उपचार किया गया है। जिसमें घायल राम कुमार यादव की हालत गंभीर है और मनीष महासिंह की हालत स्थिर बनी हुई हैं। तीनो को उपचार के लिए जांजगीर चांपा जिला अस्पताल भेजा गया है। हसौद थाने में लापरवाही के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है आगे की जांच पड़ताल जारी है,जिसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी दोषियों को सजा जरूर मिलेगीं।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 21, 2025 15:47:28
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर ये नेशनल का इनपुट है।। SLUG- बारावफात पर जुलूश के हुए हंगामे के बाद मुस्लिम समुदाय पर हुई फिर को लेकर रावतपुर के मुसलमानों ने कहा कि पुलिस ने की एक तरफा कार्रवाई की एंकर-कानपुर में बारावफात के एक दिन पहले आई लव मोहम्मद साइन का बोर्ड लगाने को लेकर हिंदू संगठन मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए कई घंटे हंगामा के बाद पुलिस ने मामले को शांत कर के साइन बोर्ड को वहां से हटवा दिया।वही हिंदू संगठनों का आरोप है । हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि 5 जुलाई को बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के धार्मिक पोस्टर को फाड़ दिया। इसके बाद एक बार फिर से हंगामा हुआ पुलिस की तत्परता के बाद मामले को शांत कराया गया। पुलिस ने रावतपुर थाने में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की वहीं जिन मुसलमानों पर FIR दर्ज की गई है उनका कहना है कि जिस रूट पर धार्मिक पोस्ट फाड़ने की बात की जा रही है उसे रूट से जुलूस निकाला ही नहीं ।रावतपुर के मुसलमान ने कहा कि पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की है जो कि गलत है हम हाई कोर्ट तक जाएंगे अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है तो कोई वीडियो भी होगा उसको दिखाएं अगर गलत किया हम लोगों ने तो सजा भुगतने को हम तैयार हैं। बाइट-फिराज अहमद बाइट-इमाम बाइट-अहमे खान बाइट- इमरान-- और डॉक्टर कलाम और डॉक्टर कलाम लीगल एंड सोशल ऑर्गेनाइजेशन का प्रेसिडेंट
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 21, 2025 15:46:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 21-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली को एडीजी व डीआईजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। एंकर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के तहत आज गोरखपुर पुलिस लाइन से महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन एवं डीआईजी रेंज गोरखपुर एस. चनप्पा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर, स0पु0अ0 लाइन, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली का उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूकता फैलाना है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 21, 2025 15:45:52
Jalgaon, Maharashtra: Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2109JALG_DEAD_BODY Assigned by - Date- 21 -09-25 File _VDO4 Photo1 Byte -1 जळगाव ब्रेक जळगावात दोन दिवसांपासून बेपत्ता असलेल्या बिलाल चौकातील तरुणाचा मेहरून तलावात जीभ कापलेल्या अवस्थेत मृतदेह आढळला आहे शेख अबुजर शेख युनूस असे २९ वर्षीय मयत तरुणाचे नाव असून १८ तारखेला सायंकाळपासून बेपत्ता होता तरुणाची जीभ कापलेल्या अवस्थेत मृतदेह आढळून आल्याने त्याच्यासोबत घातपात झाल्याचा संशय कुटुंबीयांनी व्यक्त केला मृतदेह आढळून आला यावेळी त्याची जीभ कापलेली असल्याचे समोर आल्याने त्याचा घातपात झाला असल्याचा संशय त्याचे मोठे काका शेख अमीन शेख करीम यांनी व्यक्त केला पोलिसांनी घटनेची चौकशी करून घटनेमागचे कारण तसेच घातपात करणाऱ्यांचा शोध घ्यावा अशी मागणी सुद्धा मयत तरुणाचे काकांनी केली आहे या संदर्भात एमआयडीसी पोलीस ठाण्यात अकस्मात मृत्यूची नोंद करण्यात आली असून घटनेचा पुढील तपास पोलिस करीत आहे. बाईट _शेख अमीन शेख करीम, (मयत तरुणाचे मोठे काका)
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 21, 2025 15:45:45
Lalitpur, Bagmati Province:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आज एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों के पास शव मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया । परिजनों ने जमीनी विवाद के चलते विपक्षियों पर हत्त्या का आरोप लगाते हुये जमकर प्रदर्शन किया । वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच की बात कहकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच में जुट गई है , घटना तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गड़लयाना ग्राम की है । बताया जा रहा है कि तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गड़लयाना ग्राम निबासी 56 वर्षीय देशराज कुशवाहा का शव खेत के पास झाड़ियों में मिला ,जिसकी सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने जमीनी विवाद के चलते विपक्षियों पर हत्त्या का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया और प्रदर्शन करते हुये सड़क पर जाम लगा लिया । जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँचे अधीकारियों और पुलिस फोर्स ने परिजनों को आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और आगे की कार्यवाही में जुट गई है । वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदि था साथ शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है ,फिर भी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिये पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । Byte - रक्षपाल सिंह (CO तालबेहट)
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 21, 2025 15:41:48
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 21, 2025 15:32:58
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 21, 2025 15:32:46
Jalore, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__चितलवाना ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरी स्कूल में कार्यरत एलडीसी दलाराम देवासी अपने मूल वेतन से पांच गुना तनख्वाह उठाता रहा। पिछले 14 माह से चल रहा यह खेल तब उजागर हुआ, जब जीपीएफ कार्यालय की नजर उसकी जीपीएफ कटौती पर पड़ी। क्योंकि उसकी जो कटौती होनी चाहिए उससे 3 स्लैब आगे की हो रही थी। है, लेकिन जुलाई 2024 से उसने खुद का मूल वेतन 1 लाख 6 हजार 700 रुपए कर लिया था। इसके लिए उसने स्कूल में आहरण और वितरण अधिकार (डीडीओ पॉवर) रखने वाले प्रिंसिपल के मोबाइल से ओटीपी लिया और खुद का वेतन बढ़ा लिया था। इसी वजह से 14 माह में 19 लाख रुपए उठा लिए। उसने स्कूल प्रिंसिपल को अपने इस कारनामे की भनक तक नहीं लगनी दी। एलडीसी उदाराम के पास स्कूल से संबंधित सभी ऑनलाइन पोर्टल (IFMS 3.0, पे-मैनेजर, SNA) के आईडी व पासवर्ड थे। इन पोर्टल पर होने वाले विभिन्न काम के लिए प्रिंसिपल के पास ओटीपी जाता है। चूंकि डीडीओ पॉवर भी प्रिंसिपल के पास ही हैं, तो वेतन बनाने के लिए ओटीपी भी उन्हीं के पास जाता है। स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि मैं कक्षा में रहता, तब वह ओटीपी ले लेता और बिल बनाकर अप्रूव कर देता। मैं तो कई महीनों से वेतन विवरण मांगता रहा, लेकिन उसने नहीं दिया। इसी कारण यह गड़बड़ी समय पर पकड़ में नहीं आ सकी। एलडीसी उदाराम देवासी का यह कारनामा 7 सितंबर को जीपीएफकार्यालय ने पकड़ा। बता दें कि कर्मचारियों के वेतन में से जीपीएफ व एसआईपी की कटौती को लेकर विभिन्न स्लैब बने हुए हैं। उदाराम के मूल वेतन के आधार पर 1200 रुपए एसआईपी कटौती होना चाहिए। लेकिन मार्च 2025 से 7 हजार रुपए बतौर एसआईपी कटते रहे।अक्सर यह कटौती आरएएस-आईएएस या कॉलेज प्रोफेसर स्तर अधिकारियों की होती है।जीपीएफ ने प्रिंसिपल को जानकारी दी तब मामले का खुलासा हुआ। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सवाईराम वाघेला ने बताया कि जो एलडीसी ने किया वो मेरे ध्यान में नहीं आया।मेरा मोबाइल टेबल पर पड़ा रहता है उसमें से ओटीपी लेकर एलडीसी ने गड़बड़ी की है हालांकि मैने उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है उन्होंने कहा कि मैं पैसे जमा करवा दूंगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी भवरलाल परमार ने एलडीसी को निलंबित कर दिया है और उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जालोर कर दिया है वहीं विभागीय जांच प्रस्तावित की है। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-फोटो एलडीसी उदाराम (2)-वीडियो में एलडीसी उदाराम (3)-स्कूल का बोर्ड (4)-स्कूल में बना प्रधानाचार्य का बोर्ड बाइट- (1)-सवाईराम वाघेला -कार्यवाहक प्रधानाचार्य डुंगरी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 21, 2025 15:32:33
Chittorgarh, Rajasthan:#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में सूरज माली प्रकरण को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में आज सियासत गरमा गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार दोपहर धरना स्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। गहलोत ने कहा कि वह माली समाज से आते हैं और सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अराजकता, रेत व भू माफिया और बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई। धरने में कांग्रेस नेताओं ने भी समर्थन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे और सूरज माली को 50 लाख की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी व बेहतर इलाज की मांग उठी। बाईट - अशोक गहलोत ........... पूर्व मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top