Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
EC ने SC को कहा: देश भर में SIR सिर्फ हमारा अधिकार
ASArvind Singh
Sept 13, 2025 09:03:37
Noida, Uttar Pradesh
*देश भर में SIR कराएगा चुनाव, कोर्ट के दखल की ज़रूरत नहीं, EC का SC में जवाब* चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसने देश भर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR कराने का फैसला लिया है। इसके लिए शेड्यूल आने वाले समय मे तय किया जाएगा।इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने  बिहार (जहाँ SIR की प्रकिया जारी है) को छोड़कर सभी  राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर SIR के लिए ज़रूरी तैयारी करने को कहा  है।  आयोग ने बताया है कि राष्ट्रव्यापी SIR के लिए 1 जून 2026 को क्वालीफाइंग तारीख तय की गई है। इसके  तहत तैयारियों के समन्वय के लिए 10 सितंबर को सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई। *अश्विनी उपाध्याय की याचिका* चुनाव आयोग ने कोर्ट मे जानकारी अश्विनी उपाध्याय की ओर दायर याचिका के जवाब में दी है। अश्विनी उपाध्याय ने मांग की है कि कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो देश के विभिन्न राज्यों में नियमित अंतराल पर SIR कराए *वोटर लिस्ट का रिवीजन, EC का अधिकार* आयोग ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि इस मसले पर कोर्ट के निर्देश या दखल की ज़रूरत नहीं है ।आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची को तैयार करना/ उसका रिवीजन करना और चुनाव कराना उसका अधिकार है। मतदाता सूची की शुद्धता कायम रखने की अपनी ज़िम्मेदारी को आयोग बखूबी समझता है ।इलेक्शन कमीशन को जनप्रतिनिधत्व क़ानून के सेक्शन 21(3)  और रजिस्ट्रेशन ऑफ इलेक्टर्स रूल के रूल 25 के मुताबिक  SIR कराने का आयोग को विधायी अधिकार है । SIR किस तरह से कराया जाए, कितनी समयसीमा में कराया जाए, यह पूरी तरह से चुनाव आयोग का विशेषाधिकार बनता है । इसमे किसी कोर्ट के दख़ल की ज़रूरत नहीं है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 13, 2025 11:15:58
Gaya, Bihar:भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने राजद कांग्रेस पर कसा तंज, बिहार का देवतुल्य मतदाता है वो इस अभद्रता का प्रतिशोध निश्चित लेगा क्योंकि अभद्रता लोकतंत्र नही ये विपक्ष का कायरता है। ज्ञान की नगरी बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में एक दिवसीय भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यक्रम को आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुई और जमुई की सांसद श्रेयसी सिंह वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुई। वंही इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा दोनों सांसदों का भव्य स्वागत किया गया और अंग वस्त्र व विष्णुचरण चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वंही इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वंही कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यँहा का युवा भी जानता है कि जब 2005 में एनडीए का सूर्य उदय हुआ तब ही यँहा पर जंगलराज की सम्पति हुई।आज जिस तरह से एक नए प्रकाश का युग आया है डबल इंजन की सरकार का जँहा पर 221 से ज्यादा मॉडल थाने बने है।बिहार को लगभग नक्सल मुक्त करने के लिए, जिस प्रकार का एक कनेक्टिविटी का एक नया युग आया है 9 बाईपास या 6-6 लेन करके हजारो करोड के प्रोजेक्ट बने है।वो दिन आप सब को याद होगा जब क्रिकेट मैच देखने के लिए 2005 से पहले राजद के युग मे साइकिल पर बैट्री बांधकर ले जाना पड़ता था ताकि आप क्रिकेट मैच देख पाए क्योंकि लोगो को भी पता था कि पावर कट निश्चित है। ये तो अब है डबल इंजन की सरकार यानी जँहा केंद्र में नरेंद्र मोदी जी औऱ बिहार में नीतीश कुमार जी ने ये सुनिश्चित किया है कि बिजली का निरंतर संचार रहे, गंगा जल हर जगह पहुँचे, एक नई विकास की गाथा लिखी जाए।लेकिन बहुत अजीब बात है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दे नही है इतना विकास देखने के बाद तो वो अभद्रता पर उतर आए है।तू तारक की भाषा का प्रयोग करता है विश्व प्रसिद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राजद और कांग्रेस के नेता सार्वजनिक मंच से या खुद कांग्रेस पार्टी के आईडी से प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय माता जी के लिए अभद्रता का प्रयोग करता है और भादी भादी गालियां देते है।आप सब के माध्यम से हम विपक्ष को चेतना चाहती हूँ कि सीता मईया के परम भक्त जो हमारा बिहार का देवतुल्य मतदाता है वो इस अभद्रता का प्रतिशोध निश्चित लेगा क्योंकि अभद्रता लोकतंत्र नही ये विपक्ष का कायरता है। बाइट:- बांसुरी स्वराज, सांसद
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 11:15:39
Pakur, Jharkhand:सलग - जेएमएम / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ के रविन्द्र भवन में जिला प्रशासन की और से चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया... जिसमे महेशपुर विधानसभा के जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू,डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल हुए...सभी मुख्य अथितियों ने सयुंक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारभ किया...इसके बाद नवनियुक्त चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया...इस दौरान पाकुड़ में चौकीदार पद के लिए नवचयनित जिले के 247 चौकीदारों को नियुक्ति पत्र सौंपा...साथ ही आंगनबाड़ी सेविका के 18 और 9 सहायिका क़ो भी नियुक्ति पत्र दिया गया...मौक़े पर नशामुक्ति का शपथ लिया और हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया...ओर नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी ने हेमंत सोरेन क़ो बधाई दी...सभी खुश दिखे... इस मौके पर जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारे जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी ने दिन-रात की अथक मेहनत के बाद जिस परीक्षा फल को निकाला है, यह त्रुटि रहित है...परीक्षाफल के प्रकाशन में सर्वाधिक महत्व आपकी योग्यता को मिला है...अभ्यर्थियों की योग्यता बताती है कि योग्यता जीवन भर आपके साथ रहेगी... वही जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि सरकार ने आपके कांधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही व जिम्मेदारी सौंपी है...चौकीदार शब्द के व्यापक मायने हैं...चौकीदार के मायने सिर्फ चोरी से घर को बचाना नहीं है...चौकीदार के मायने कहीं ना कहीं यह भी है कि आप प्रशासन के सबसे निचली कड़ी हैं, आपके माध्यम से ही जनता के साथ सीधा संवाद संभव है...प्रशासन की यह निचली कड़ी जो सीधे जनता की भावनाओं से जनता की समस्याओं से संबंधित है उन्हें हर तरह के कार्यक्रम के प्रति सजग और संवेदनशील रहना होगा...आपकी सजगता और संवेदनशीलता से ही सरकार अपने कार्यक्रमों को उतना ही बेहतर तरीके से लागू कर पायेगी...25 साल की युवा झारखंड में आपको यह नौकरी मिल रही है... बाइट-1-प्रो स्टीफन मरांडी, जेएमएम विधायक,महेशपुर विधानसभा बाइट-2-हेमलाल मुर्मू,जेएमएम विधायक, लिट्टीपाड़ा विधायक बाइट-3-मनीष कुमार,डीसी,पाकुड़ बाइट-4-निधि द्विवेदी,एसपी,पाकुड़
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 13, 2025 11:15:26
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद से बड़ी खबर, तीन दिन काली पट्टी आंदोलन का ऐलान, 15, 16, 17 को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का ऐलान, आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं में जबरदस्त आक्रोश, काली पट्टी बांधकर लाभार्थियों को ये सभी दुकानदार देंगे दवा, प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय का ऐलान, विवेक ​विजयवर्गीय ने कहा,लंबित भुगतान तत्काल किया जाए जारी, राजसमंद में आरजीएचएस अधिकृत दुकानों की कुल संख्या है 30, राजस्थान की बात की जाए तो दुकानों की संख्या है लगभग 3984, आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं का 6 महीने का भगुतान है बकाया, जबकि आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं का 21 दिन में भुगतान का है प्रावधान, राजसमंद राजसमंद से बड़ी खबर सामने आई है जहां आरजीएचएस RGHS अधिकृत दवा विक्रेताओं ने तीन दिवसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। आपको बता दें कि यह विरोध 15, 16 और 17 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें ये सभी विक्रेता काली पट्टी बांधकर ग्राहकों को दवा प्रदान करेंगे। इस बारे में प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय ने बताया कि यह आंदोलन राज्य सरकार द्वारा लंबित भुगतान को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजसमंद जिले में आरजीएचएस अधिकृत दुकानों की संख्या 30 है। और राज्यभर में कुल 3984 दुकानें आरजीएचएस के तहत अधिकृत हैं। लेकिन इन दुकानों का पिछले 6 महीनों से भुगतान लंबित है। जबकि नियमानुसार 21 दिनों में भुगतान किया जाना चाहिए। विवेक विजयवर्गीय ने सरकार से मांग की है कि लंबित भुगतान को तत्काल जारी किया जाए, ताकि दवा विक्रेता आर्थिक संकट से उबर सकें। इस सांकेतिक आंदोलन के तहत, सभी विक्रेता काली पट्टी बांधकर अपनी नाराज़गी जताएंगे, लेकिन दवाइयों की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी, जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो। बाइट,,विवेक विजयवर्गीय, राजस्थान अध्यक्ष,प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 13, 2025 11:09:09
Pali, Rajasthan:देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी निकटवर्ती सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, महिला आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुई। सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में आयोजित इस शिविर में पाली जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक व वैचारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के शिरकत करने की संभावना है।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 13, 2025 11:08:57
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 13, 2025 11:08:44
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे के रीको क्षेत्र से गुजर रही माइनर नहर के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई, स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी गढ़ी थाना पुलिस क़ो दी जिस पर मोके पर डीएसपी और थानाधिकारी मय जाब्ता पहुचे और घटना की जानकारी ली, मृतक की पहचान आनंदपुरी निवासी विकास भाटिया के रूप में हुई, शव की कुछ दुरी पर एक बाइक मिली, पुलिस ने शव क़ो एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, वही पुलिस ने मृतक के परिजनों क़ो इस मामले की जानकारी दी है, सूचना पर परिजन चिकित्सालय पहुंचे और हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है। वीओ - युवक का मिला शव
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 13, 2025 11:08:27
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और नगर क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब बीस मिनट तक हुई इस बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। लगातार एक सप्ताह से उमस भरे मौसम के कारण आमजन बेहद परेशान थे। लोग गर्मी और चिपचिपाहट के चलते असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों ने राहत की सांस ली। नगर क्षेत्र में हुई इस बारिश ने जहां शहरवासियों को सुकून दिया, वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई। धान, गन्ना और सब्जी वाली फसलों के लिए यह बरसात बेहद लाभकारी रही। खेतों में नमी बनी रहने से फसलों को पर्याप्त पानी मिल गया है। खासकर धान की फसल के लिए यह समय पर हुई बारिश वरदान साबित हो रही है। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम की मार झेल रहे थे। उमस और गर्मी के कारण खेतों की हालत बिगड़ने लगी थी, लेकिन अचानक हुई इस बारिश से फसलों को नई जान मिल गई है। वहीं, सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि इस बारिश से सब्जियों की पैदावार भी बेहतर होगी और बाजार में उनकी अच्छी खपत हो सकेगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 13, 2025 11:08:17
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 11:07:53
Jaipur, Rajasthan:\\Bसहकारिता की भावना को मजबूत करेगी सरकार,गांधी जयंती से 8600 पैक्स में सहकार सदस्यता अभियान चलेगा\\B \\B\\B \\Bआशीष चौहान,\\B \\B\\B \\Bजयपुर-\\Bसहकारिता विभाग सहकार सदस्यता अभियान चलाएगा.जिसके जरिए सहकारिता के दायरे को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.इस अभियान के जरिए पैक्स स्तर पर शिविर भी लगेंगे.मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सहकारिता विभाग ने इस अभियान की तैयारियों में लग गया है.इस अभियान के जरिए कैसे सहकारिता की भावना मजबूत होगी,देखिए इस रिपोर्ट में! \\B8,600 पैक्स स्तर पर लगेंगे शिविर-\\B \\B\\B सब एक,एक सबकी भावना को और मजबूत करने वाला सहकारिता मिशन अब और मजबूत होगा.क्योंकि अब सरकार इस​के लिए विशेष अभियान चलाएगी.2 से 15 अक्टूबर तक सहकारिता विभाग सहकार सदस्यता अभियान चलाएगा. ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे,जिससे अभियान का उद्देश्य साकार हो सके. राज्य में सहकारिता का दायरा बढ़ाने की दृष्टि से यह अभियान एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. अभियान के अंतर्गत राज्य की सभी लगभग 8,600 पैक्स के स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे. \\B\\B \\Bशिविर में पांच तरह की गतिविधि शामिल होगी-\\B \\B\\B इन शिविर में पांच प्रकार की गतिविधियां मुख्य रूप से आयोजित की जाएगी. इन गतिविधियों में नवीन पैक्स के गठन के लिए प्रस्ताव और सदस्यता राशि प्राप्त करना,स्वीकृति जारी करना,प्रस्तावित नये सहकारिता कानून के प्रावधानों की जानकारी देना, पैक्स,डेयरी सहकारी समितियों में युवाओं, महिलाओं के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाना,पीएम किसान योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की ई-केवाईसी और आधार सीडिंग कराकर इनका निस्तारण करना, नवीन गोदामों के लिए आवश्यकता के अनुरूप जमीन चिह्नीकरण किया जाना शामिल है. \\B\\B \\Bगांव चलो अभियान के तहत गतिविधियां होगी-\\B \\B\\B मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पैक्स विहीन ग्राम पंचायतों में ‘गांव चलो अभियान’ के तहत विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी.प्रमुख सचिव मंजू राजपाल ने नवीन पैक्स गठन और गोदाम निर्माण के िलए भूमि चिह्नीकरण कर प्रस्ताव तैयार करने,सदस्यता अभियान के लिए आवेदन का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए. पैक्स और डेयरी समितियां न्यूनतम 10 प्रतिशत सदस्यों की वृद्धि का लक्ष्य रखें. बेहतर प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियों,जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा.व्यवस्थापकों और सह व्यवस्थापकों को प्राथमिकता के आधार पर शिविर का प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. साथ ही, अधिकारी नियमित रूप से शिविरों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने अभियान की सफलता के लिए आवश्यकता के अनुरूप मानव संसाधन जिलों में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 11:07:35
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस में बोरिंग के खड्डे में गिरने से मजदूर की मौत, परिजन व ग्रामीण दे रहे धरना एंकर सीकर जिले के रींगस कस्बे के वार्ड संख्या 7 की बेनीवालो की ढाणी में बोरिंग की मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे में मजदूर के दबने से मौत हो गई, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व बोरिंग मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण उप जिला अस्पताल परिसर में धरना दे रहे हैं। खंडेला विधायक सुभाष मील ने समझाइश का प्रयास किया। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि बोरिंग की मरम्मत के लिए खड्डा खोद रहे मजदूर मुंडरु निवासी 50 वर्षीय मोहनलाल सैनी की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। आपको बता दें कि रींगस के वार्ड संख्या 7 की बेनीवालो की ढाणी में बारिश से खराब हुए बोरिंग की मरम्मत के लिए दो मजदूरों द्वारा खड्डा खोदा जा रहा था इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे अचानक मिट्टी ढहने से खुदाई कार्य कर रहा मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया। साथी मजदूर जगदीश के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे जिन्होंने प्रशासन को घटना की सूचना दी। रींगस एसडीएम बृजेश कुमार के निर्देशन में सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ टीम, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, जलदाय विभाग आदि ने 7 जेसीबी मशीनों से खुदाई करके करीब 4 घंटे की मशक्कत से मजदूर को बाहर निकाला। मजदूर को एंबुलेंस की सहायता से उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाइट - एसडीएम बृजेश कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top