Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली-कांग्रेस CM फेस पर चुप्पी: पीएम बनाम सीएम रेस क्यों बढ़ी?
RKRAJESH KUMAR
Sept 16, 2025 05:17:52
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली-कांग्रेस के नेताओं की सीएम फेस को लेकर चुप्पीआप को क्या लगता है की हमारा रिस्ता ऐसा है की वो कहेंगे आप पीएम हम कहेंगे सीएम ..न वो न हम किसी बात का बुरा मानते है RJD-काँग्रेस का रिश्ता ऐसा नहीं दिल्ली-CM फेस के सवाल पर भड़के पवन खेडा.. पवन खेरा ने मीडिया को पढ़ाया पाठ.. RJD-काँग्रेस का रिश्ता ऐसा नहीं- पवन
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Sept 16, 2025 07:23:30
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य के बाला किला एरिया से एक खुशखबरी सामने आई है. बाघ परियोजना सरिस्का के अलवर बफर रेंज में बाघिन एस.टी-2302 ने शावक को जन्म दिया है. कैमरा ट्रेप में बाधिन और उसके एक शावक की तस्वीर कैद हुई है. वर्तमान में इस बाघिन व शावक का विचरण मुख्यत बाला किला एवं करणी माता मन्दिर क्षेत्र के आस-पास है. सरिस्का बाघ पर अभ्यारण में कुल संख्या 49 हो गई है. जिसमें 11 मेल टाइगर हैं 18 फीमेल टाइगर हैं और 20 शावक हो गए हैं. जब से सदर एरिया में अलवर शहर का नजदीकी एरिया सरिस्का में शामिल किया गया है. तो एक दर्जन टाइगर और टाइग्रेस ने यहां पर अपने टेरिटरी बनाई है. विभाग ने इन क्षेत्रों में गश्त, निगरानी, सुरक्षा को और सुदृढ कर दिया है. वन विभाग ने आमजन व पर्यटकों से अपील की है कि वह इस क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही, शोर व भीडभाड से बचे एवं वन विभाग के निर्देशों का पालन करें. सरिस्का के उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण ने बताया कि अमूमन एक टाइग्रेस दो से तीन शावकों को जन्म देती है .लेकिन कैमरे में अभी एक फोटो आया है. हो सकता है कि अन्य शावक भी सामने आए. क्योंकि अभी इनकी उम्र डेढ़ से दो महीना है. और कोई भी बाघिन डेढ़ से 2 महीने के बच्चे को ही बाहर निकालती है. अन्य शावकों की संख्या और उनकी निगरानी रखने के लिए 15 कैमरे और लगाए गए हैं .टीम को मुस्तैद किया गया है.अभी 22 सितंबर से करणी माता का मेला शुरू होने वाला है .और यह शावक भी इस इलाके में है. इसलिए निगरानी कड़ी रखी जा रही है .क्योंकि करणी माता के मंदिर में नवरात्र के दौरान लक्खी मेला लगता है. सड़क भी टूटी हुई है. इसलिए वाहनों का आवागमन ना के बराबर रहेगा. श्रद्धालु पैदल आएंगे .इसलिए वहां ना एंबुलेंस जा सकती है ना किसी तरीके की कोई वाहन जा सकता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी. क्योंकि टाइग्रेस अपने शावक के साथ है .भीड़ को देखकर या आवाज को सुनकर यह हिंसक भी हो सकती है. ऐसे में विशेष रूप से श्रद्धालुओं के आवागमन का टाइम निर्धारित किया जाएगा. बाला किला एरिया में पहली बार टाइग्रेस ने शावक को जन्म दिया. वैसे तो सदर एरिया में करीब दस टाइगर टाइग्रेस और शावक है. सरिस्का में वर्तमान में 11 मेल, 18 फीमेल और 19 शावक थे .अब एक और बढ़कर बीस हो गए.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 16, 2025 07:23:14
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 16, 2025 07:22:37
Noida, Uttar Pradesh:डीडीहाट-भनडा मार्ग पर मकान मलबे में दबा, महिला की दबकर मौत डीडीहाट। आज प्रातः लगभग 7 बजे डीडीहाट-भनडा मोटर मार्ग पर पॉलिटेक्निक के पास एक मकान अचानक आए मलबे की चपेट में आ गया। स्थानी ग्रामीनी के द्वारा बताया जा रहा हैँ की हादसे में मकान में रह रही एक महिला मलवे मैं दब गयी हैँ सूचना पर पुलिस, तहसील प्रशासन और एसएसबी 11वीं वाहिनी की टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई और मलबा हटाने का काम किया गया। इस दौरान महिला का शव मलबे से बरामद हुआ। स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहकर प्रशासन की मदद करते रहे। वही डीडीहाट क्षेत्र में शिखर इंटर कॉलेज से करीब 20 मीटर आगे एक बार फिर भूस्खलन की घटना हुई है। इस बार नंदन सिंह मेहरा का मकान खतरे की जद में आ गया है। मकान में रह रहे किरायेदारों ने एहतियातन अपना सामान निकालकर घर खाली कर दिया। किरायेदार गौरव ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है, इसलिए वे अपने परिवार और सामान सहित पास के मकान में शरण ले रहे हैं। इस घटना के बाद न केवल मकान स्वामी, बल्कि आसपास के सभी भवन स्वामी और स्थानीय लोग भी भय के माहौल में हैं। क्षेत्रवासी प्रशासन से तत्काल सुरक्षा इंतज़ाम और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दे डी गयी हैँ
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 16, 2025 07:22:11
Gorakhpur, Uttar Pradesh:लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने की हत्या,नाराज लोगों ने किया पथराव में SP घायल। एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में बवाल, आगजनी और जाम की स्थिति बन गई। घटना में SP नार्थ और थाना प्रभारी भी घायल हो गए। सोमवार देर रात करीब साढ़े 12:30am बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर पिपराइच के गांव महुआ छापर पहुंचे। और चोरी से मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे आवाज सुन कर गांव वालों ने शोर मचाया। और इसी दौरान 19 साल का दीपक गुप्ता पुत्र दुर्गेश गुप्ता ग्राम महुआ छापर भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसकी सिर कूचकर हत्या कर दी। और युवक के शव को घर से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया । वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया वहीं पशु तस्कर दूसरे वाहन से भाग फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन बीच बचाव के दौरान SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह घायल हो गए। मंगलवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके चार थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई। पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस तस्करों की तलाश और हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। अभी भी सड़क पर ग्रामीणों ने चक्का जाम लगाया हुआ है आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव भी किया है। [11:43 am, 16/9/2025] Nagandra Mani Tripathi Gorakhpur: गोरखपुर updates मौके पर पहुँचे DM दीपक मीणा, DIG एस चनप्पा और SSP राजकरण नैय्यर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 16, 2025 07:22:01
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग– स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा एंकर– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पचासवें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तमाम कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री के दीर्घायु की कामना की। रुद्रपुर के पांच मंदिर में भाजपा विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ करके सीएम के दीर्घाय की कामना की गई।इसके अलावा सरकारी अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को फल वितरित किए गए। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बन रहा है। उनके द्वारा देव भूमि की संस्कृति को बचाने के लिए कई कानून लाए गए किस कारण पूरा प्रदेश सीएम धामी से खुश है। ( बाइट– शिव अरोरा,विधायक रुद्रपुर)
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Sept 16, 2025 07:21:29
Srinagar, : Awami Ittehad Party (AIP) workers led by MLA Langate Sheikh Khursheed on Tuesday staged a protest demonstration at Press Colony, Srinagar, demanding immediate restoration of traffic for heavy motor vehicles on the Srinagar–Jammu National Highway to save the Valley’s horticulture sector from collapse. Raising slogans under the banner “Save Apple, Save Kashmir,” the protesters said the prolonged blockade of the highway had left thousands of fruit-laden trucks stranded, causing massive losses to growers. They carried placards highlighting the plight of orchardists and accused the authorities of failing to provide any effective relief. MLA Langate Sheikh Khursheed said that Kashmir’s economy was under siege due to the blockade. “Horticulture sustains lakhs of families in the Valley. With the highway choked and fruit rotting in trucks, growers are staring at ruin. The government’s assurances mean nothing unless immediate action is taken to clear stranded consignments,” he said. AIP leaders warned that if the blockade continues, the economic backbone of Kashmir would suffer irreparable damage. They urged the Lieutenant Governor’s administration to prioritise the movement of fruit trucks over all other traffic and to ensure alternate routes such as Mughal Road are fully operational for bulk consignments.   Shortly after the protest, the police swung into action and detained dozens of protesers. Notably, different political groups and trade unions alike are pressing the administration to prevent further devastation of the horticulture economy and immediately ensure hassle-free movement of fruit trucks on the Srinagar-Jammu highway.
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Sept 16, 2025 07:21:20
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 16, 2025 07:21:13
Jammu, :जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हेवी मोटर व्हीकल के लिए आई अच्छी खबर, जम्मू में फंसे essential services लेकर जा रहे हेवी मोटर व्हीकल को कश्मीर घाटी की तरफ जाने की दी गई इजाजत, बारिश और लैंडस्लाइड के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था लेकिन अब इसे ठीक करने के बाद खोल दिया गया है, वहीं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अब जम्मू से कश्मीर घाटी जाने वाले हेवी मोटर व्हीकल को जाने की इजाजत दी जा रही है यह इजाजत उन वाहनों को दी जा रही है जो एसेंशियल सर्विसेज लेकर कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे हैं, जम्मू की नगरोटा चेकपोस्ट से लाइट मोटर व्हीकल को सुबह 11:00 बजे तक जाने की अनुमति थी ,लेकिन उसके बाद हेवी मोटर व्हीकल को कश्मीर घाटी की तरफ जाने दिया जा रहा है 11:00 बजे के बाद किसी भी लाइट मोटर व्हीकल को नगरोटा से कश्मीर घाटी य डोडा किश्तवाड़ की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है, ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तादी से यहां पर तैनात हैं जो एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करवा रहे हैं,
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 16, 2025 07:21:07
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 16, 2025 07:21:00
Srinagar, :सेब बचाओ, कश्मीर बचाओ: राजमार्ग नाकेबंदी को लेकर एआईपी ने श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन श्रीनगर, अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विधायक लंगेट शेख खुर्शीद के नेतृत्व में श्रीनगर के प्रेस कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया और घाटी के बागवानी क्षेत्र को बर्बाद होने से बचाने के लिए श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मोटर वाहनों के लिए यातायात तत्काल बहाल करने की मांग की। सेब बचाओ, कश्मीर बचाओ" के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राजमार्ग पर लंबे समय तक नाकेबंदी के कारण फलों से लदे हजारों ट्रक फंसे हुए हैं, जिससे उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बागवानों की दुर्दशा को दर्शाते हुए तख्तियां ले रखी थीं और अधिकारियों पर कोई प्रभावी राहत प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाया। पत्रकारों से बात करते हुए, विधायक लंगेट शेख खुर्शीद ने कहा कि नाकेबंदी के कारण कश्मीर की अर्थव्यवस्था संकट में है। उन्होंने कहा, बागवानी घाटी में लाखों परिवारों का भरण-पोषण करती है। राजमार्ग जाम होने और ट्रकों में फल सड़ने से, उत्पादक बर्बादी की कगार पर हैं। जब तक फंसे हुए माल को निकालने के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती, सरकार के आश्वासन बेमानी हैं। एआईपी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर नाकेबंदी जारी रही, तो कश्मीर की आर्थिक रीढ़ को अपूरणीय क्षति होगी। उन्होंने उपराज्यपाल प्रशासन से फलों के ट्रकों की आवाजाही को अन्य सभी यातायात पर प्राथमिकता देने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मुगल रोड जैसे वैकल्पिक मार्ग थोक माल के लिए पूरी तरह से चालू हों। विरोध प्रदर्शन के तुरंत बाद, पुलिस हरकत में आई और दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि विभिन्न राजनीतिक समूह और ट्रेड यूनियन प्रशासन पर बागवानी अर्थव्यवस्था को और अधिक नुकसान से बचाने और श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फलों के ट्रकों की निर्बाध आवाजाही तुरंत सुनिश्चित करने का दबाव बना रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top