Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
CSR पैनल की धमाकेदार पेशकश: CM से मिली Sajid Saiyed, J&K में बदलाव
WMWaqar Manzoor
Sept 22, 2025 11:45:39
Ganderbal,
Mr. Sajid Saiyed, Chairperson & Founder of Bharat CSR Network and Circular Economy Alliance Australia, called on the Chief Minister Omer Abdullah today. The delegation proposed a range of high-impact CSR projects in J&K aimed at promoting community empowerment and environmental sustainability.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 23, 2025 03:16:36
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Sept 23, 2025 03:15:48
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 23, 2025 03:15:27
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - अज्ञात एक व्यक्ति का शव ने बरामद एंकर - खूँटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के सहिलौंग-सेताहुरू गांव के मुख्य सड़क किनारे झाड़ी में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव कर्रा पुलिस ने बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्रामीणों ने देखा कि सहिलौंग गांव से सेताहुरू गांव जाने वाली मुख्य सड़क किनारे झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। तभी ग्रामीणों ने घटना कि जानकारी कर्रा पुलिस को दिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया और शव की पहचान हेतू ग्रामीणों से पुछताछ किया गया। लेकिन शव को ग्रामीणों ने पहचान नहीं कर पाये। जिसे मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूँटी भेजा जाएगा। साथ ही , शव की पहचान के लिए विभिन्न थानों में व्यक्ति के मृत शरीर का फोटो भेज दिया है ताकि उस अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो सके। वहीं शव को देखने से हत्या का मामला होने की सम्भावना जताया जा रहा है। लेकिन हत्या कहीं और हुई या फिर घटनास्थल पर ही उसकी हत्या हुई है। जिसपर शव की पहचान के बाद ही अनुसंधान किया जा सकेगा। जिसके बाद पुलिस शव का मृत्यु समीक्षा प्रपत्र भरकर शव को कर्रा थाना लाया गया है। बता दें कि हाल ही के दिनों में इसके पहले दो अज्ञात शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो पायी है । जिसमें एक महिला का शव सारिदकेल के कुएं से बरामद किया गया था। और दूसरा एक अन्य व्यक्ति का सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हुआ था। । जिसपर भी पुलिस प्रशासन शव की पहचान के लिए लगी हुई है। विजुअल।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 23, 2025 03:15:13
Noida, Uttar Pradesh:आत्मजा -पटना - शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है , आज के दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है जिन्हें ज्ञान और तप की देवी माना जाता है दुर्गापूजा के दौरान भक्त मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह से आराधना और साधना में जुटे हैं. ऐसे ही पटना के नवलखा मंदिर में एक भक्त पुजारी नागेश्वर बाबा हैं, जो सीने पर 21 कलश रखकर मां की आराधना में जुटे हैं. ऐसा नहीं कि नागेश्वर बाबा कोई ये पहली बार कर रहे हैं. ये उनका 29 वा साल है। पुजारी का कहना है माता उन्हें शक्ति देती है साथ ही उन्होंने खा कि पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है ।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 23, 2025 03:03:26
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। श्रीमती कचंन देवी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में 69 वीं जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयनित खिलाडिय़ों के सम्ममान में समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक सुयश तातेड़ ने बताया कि केडी जैन स्कूल के 25 खिलाडिय़ो ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर शाला का नाम रोशन करते हुए राज्य स्तर पर दस्तक दी है। समारोह का संबोधित करते हुए तातेड ने बताया कि केडी जैन शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं वरन खेलकूद की दुनिया में भी एक जाना-माना नाम है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी कुश्ती, बॉक्सिंग, कराटे, वुशु, जूडो, राईफल शुटिंग तथा शतरंज जैसे खेलों में खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। वुशु एवं राईफल शूटिंग जैसे खेलों में चैंम्पियनशिप जीतते हुए एक नया इतिहास लिखा। 
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 03:01:57
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना दानापुर रेल मंडल में अब रेलवे वेंडरो की पहचान अलग होगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर वेंडरो को क्यू आर कोड वाले पहचान पत्र दिया गया है. इस नई आईडी कार्ड से वेंडरो की जानकारी तुरंत जांच की जा सकेगी और स्टेशन पर बेचने वाली वस्तुओं की क्वालिटी और सुरक्षा सुनिश्चित होगी. रेलवे ने दानापुर मंडल में वेंडरो की पहचान और सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल की है. क्यूआर कोड स्कैन करते हैं वेंडर का नाम, आधार संख्या, मेडिकल फिटनेस, सर्टिफिकेट, पुलिस सत्यापन की तिथि और वैधता तैनाती वाले यूनिट और लाइसेंस धारा का नाम सामने आ जाएगा. इस तरह रेलवे के वेंडर अब आसानी से पहचाने जा जा सकेंगे और उनके काम की पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी साथ ही अवैध वेंडिंग पर रोक लगेगी और यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा मिलेगी. दानापुर मंडल में यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल और कोई प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड को आधारित आईकार्ड वेंडरो को दिए गए . क्यूआर कोड वाले आई कार्ड से अब अवैध वेंडिंग पर भी रोक लगाई जाएगी. रेलवे अधिकारियों को तुरंत पता चल जाएगा कि कौन वेंडर लाइसेंस धारी है और कौन नहीं जिससे बिना अनुमति के स्टेशन या ट्रेन में सामान बेचने वाले vendrobको रोका जा सकेगा. जिससे यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित सेवा मिलेगी. WT
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 23, 2025 03:01:50
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई। महिला के साथ छेडछाड, मारपीट व जबरदस्ती दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोपी को किया गिरफ्तार।गोडावास निवासी कमलेश मंगावा को किया गिरफ्तार।आरोपी कमलेश मंगावा वक्त घटना से चल रहा था फरार।कोतवाली थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। एंकर नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़,मारपीट एवं जबरदस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था पुलिस ने गोडवास निवासी कमलेश मंगावा को गिरफ्तार किया है कोतवाली थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह घर में अपना घरेलू कार्य कर रही थी। तभी गोडावास निवासी कमलेश मगावा घर के अन्दर घुस गया तथा दुष्कर्म करने की कोशिश की ओर मारपीट की जिस पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। गठित टीम द्वारा अपनी सुझबुझ व मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी कमलेश मंगावा को दस्तयाब किया गया। आरोपी वक्त घटना से ही फरार चल रहा था जिसकी आज उसके घर पर आने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा घर पर दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब किया गया। आरोपी कमलेश मंगावा को प्रकरण में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कमलेश मंगावा से प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध पुर्व में मारपीट के तीन प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top