Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009
मुख्यमंत्री आज हाई कोर्ट सिल्वर जुबली में शामिल होंगे—देखें क्या खास?
RGRupesh Gupta
Sept 27, 2025 06:18:46
Raipur, Chhattisgarh
मुख्यमंत्री आज हाई कोर्ट के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Sept 27, 2025 07:49:23
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- दहेज की लिए हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज ANCHOR-- कौशाम्बी से दहेज उत्पीड़न का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज़ पाँच महीने बाद एक विवाहिता ने कथित रूप से जहर खा लिया। इलाज के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पति और जेठ पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। VO-- करारी कोतवाली क्षेत्र के बटबंधुरी गाँव की 22 वर्षीय अर्चना की ज़िंदगी शादी के महज़ पाँच महीने बाद ही खत्म हो गई। अर्चना की शादी 18 अप्रैल 2024 को जगदीश से हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। पति जगदीश और जेठ पंकज आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करते थे। परिजनों का कहना है कि वे चारपहिया गाड़ी और सोने की जंजीर की माँग कर रहे थे। सुबह अर्चना ने पिता रामकेश को फोन कर रोते हुए बताया कि पति और जेठ उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने कहा था, पापा, मुझे बुला लो, नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे। शाम को सूचना मिली कि अर्चना ने ज़हर खा लिया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर प्रयागराज स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अर्चना ने दम तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति जगदीश और जेठ पंकज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। BYTE-- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 27, 2025 07:49:06
Bihar:समस्तीपुर के उजियारपुर में ग्रामीणों ने राजद विधायक आलोक मेहता को क्षेत्र से लौटने को कहा ।जनता बोली 5 साल बाद वोट मांगने क्यों आए? एंकर :समस्तीपुर बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सभी दल के नेता अपने अपने क्षेत्र में जनता से रूबरू हो रहे है और एक से बढ़कर एक जनता से वादा करते नज़र आते है। तो वही दूसरी तरफ समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा से वर्तमान में राजद से विधायक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा कैमरा चलता देख मीडिया से कैमरा बन्द करने को कह दिया। मामला उजियारपुर के सैदपुर जाहिद का है जब विधायक जी वहां के जनता से मिलने पहुचे थे।वहां की जनता उन्हें वापस लौट जाने को कहते हुए बोला कि 5 साल तो वो नज़र नही आते है और अब जब चुनाव नजदीक आया तो वो फिर से वोट मांगने चले आये ।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 27, 2025 07:48:12
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 07:47:44
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_INSP_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : उपखंड अधिकारी विश्नोई ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र के चित्तौड़िया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई ने किया। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति जानी और अधिकारियों को पारदर्शिता व जवाबदेही बनाए रखने के निर्देश दिए। शिविर में लखमा पुत्र वागता, मानिया पुत्र भेरा और भेरा पुत्र धुला सहित अन्य ग्रामीणों को आवासीय पट्टे प्रदान किए गए। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन की दिशा में नई आशा लेकर आते हैं।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 27, 2025 07:47:36
Jalore, Rajasthan:: जालोर शहर के भीनमाल रोड स्थित यातायात थाने के सामने सड़क किनारे पहले एक ग्रेनाइट से लदा एक ट्रेलर फंस गया। ट्रेलर यहां मोड काटते समय मिट्टी में फंस गया और रोड के बीच में रुक गया। थोड़ी देर बाद यहां एक कार भी फंस गई। जिसे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। वहीं ट्रेलर को बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में इसे बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गई। ट्रेलर में ग्रेनाइट भरा होने के कारण ट्रेलर के फंसे हिस्से को ऊपर लेने की कोशिश में क्रेन ही हवा झूल गया। इसके बाद जेसीबी और क्रेन दोनों की सहायता से ट्रेलर को बाहर निकाला गया। ऐसे में करीब पौने घंटे तक बड़े वाहनों की दोनों तरफ कतार लग गई।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 27, 2025 07:47:24
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं,आज सुबह शहर के बाहुबली कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला अपने घर से मंदिर की ओर जा रही थी तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। महिला चिल्लाई तब तक बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए,महिला के गले से करीब 9 तोले सोने की चेन बदमाश लूट कर ले गए,इस घटना की जानकारी राजतालाब थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। वही इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला है। वीओ - चेन स्नेचिंग बाइट - पीड़ित महिला
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 27, 2025 07:46:52
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई डीएसटी टीम और अजीतगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई डाक पार्सल कंटेनर में भर कर ले जाई जा रही थी शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब लाखों रुपए है अवैध शराब की कीमत सीकर की डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन्होंने हरियाणा से गुजरात की ले जाई रही लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। DST इंचार्ज वीरेंद्र यादव के मुताबिक इस कार्रवाई में उनकी टीम के कांस्टेबल हरीश और सुनील की अहम भूमिका रही। जिसके आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के पास इनपुट था कि हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर निकलेगा। इस सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजीतगढ़ में धाराजी टेक के पास कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर करीब 380 से ज्यादा कार्टून मिले। इनमें रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज,मैकडॉल सहित अन्य व्हिस्की और शराब की बोतलें थी। ऐसे में अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट(28) पुत्र मंगलाराम जाट निवासी खरनतिया, बायतु बालोतरा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया है। जप्त की गई शराब की मात्रा 2652 लीटर और 516 लीटर बीयर है। अब ड्राइवर से तस्कर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले भी अजीतगढ़ में जिला विशेष टीम के द्वारा अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था। तब नारियल और फ्रूटी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। इससे पहले गोकुलपुरा इलाके में डीएसटी टीम ने सीमेंट मिक्सर मशीन से एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस के मुताबिक अब सीकर में अजीतगढ़ रूट शराब तस्करों का पसंदीदा रूट बन चुका है। हरियाणा से अवैध शराब लेने के बाद वह अजीतगढ़ की तरफ आते हैं। यहां से फिर वह सीकर,धोद,कुचामन रूट होते हुए अवैध शराब को गुजरात की तरफ ले जाते हैं।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 27, 2025 07:46:43
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत सेंती हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान आयोजित हुआ। इस दौरान नालों-नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई और कचरा हटाने का कार्य किया गया। जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, सोर्स सेग्रीगेशन और होम कम्पोस्टिंग के लिए जागरूक किया गया। नगर परिषद, MSRGY कार्मिक, स्वयं सहायता समूह और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सद्भावना केंद्रों पर अनुपयोगी वस्तुएं वितरित की गईं। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और नवरात्र महोत्सव को क्लीन-ग्रीन उत्सव बनाने का संदेश दिया गया।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top