Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
केंद्रीय कश्मीर MP ने जम्मू-गांदरबल घरों के विध्वंस को संसद में उठाने की मांग की
WMWaqar Manzoor
Dec 04, 2025 10:29:29
In a Post on X Member Parliament from central kashmir Ruhullah Mehdi Said " Controlled democracy!\n\nFor the last three days I have been giving notices in the Parliament to raise the issue of demolition of Arfaz Ahmad’s house in Jammu and the demolition of houses in Gandarbal district. I wanted to raise this issue during zero hour discussion. I also intended to appreciate Mr Kuldeep Sharma of Jammu from the floor of the house (Parliament) for his humanitarian gesture.\nToday on the 3rd day the marshal responded to me saying that the issue is controversial and the Speaker’s direction is to not allow such issues. They wanted me to change the topic to something convenient for them.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mishra
Dec 04, 2025 10:55:54
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा के रहने वाले RPF के प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की रायगढ़ में ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उनके ही सहकर्मी प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लदेर पर है, जिसने कथित तौर पर उन्हें चार गोलियां मारीं। घटना 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पी.के. मिश्रा रात में करीब 10 बजे ड्यूटी के बाद मिनट के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे थे। उसी दौरान सहकर्मी कुमार सिंह लदेर वहां पहुंचा। मॉल खाने की चाबी उसके पास थी, जिससे उसने मॉल खाने की पिस्टल निकाली। एक अन्य कर्मचारी के जाने के बाद आरोपी ने दरवाजा खिसकाकर मिश्रा पर 4 गोली चला दी। गولى उनके सिर और कान के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई रामकिशोर मिश्रा के अनुसार, पी.के. मिश्रा पिछले 5 सालों से रायगढ़ में पदस्थ थे। दोनों सहकर्मी आपस में पहले अच्छे दोस्त थे, पर बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद यह घटना हुई। शव को पोस्टमार्टम के बाद रायगढ़ से रीवा लाया गया, जहां परिजनों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पी.के. मिश्रा का दाह संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। पुलिस आरोपी प्रधान आरक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 01 बाइट दीप मिश्रा मृतक का बेटा 02 बाइट राम किशोर मिश्रा छोटे भाई
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 04, 2025 10:55:28
Alwar, Rajasthan:सिलीसेढ़ झील बफर जोन में अवैध होटल्स पर न्यास की बड़ी कार्रवाई,—शादी सीजन में कार्रवाई पर उठे सवाल अलवर। नगर विकास न्यास ने बुधवार तड़के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिलीसेढ़ झील के आसपास बने अवैध होटलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह करीब 6 बजे अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई में बिना भूपरिवर्तन (कन्वर्ज़न) कराए संचालित हो रहे 10 होटलों को सीज किया गया। कार्रवाई होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, इन होटलों को पहले भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वास्तविक कार्रवाई लगातार टलती रही। बुधवार को न्यास अधिकारी पुलिस जाब्ते व जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और देशी ठाठ होटल, मधुबन, द जंगल लैप, नमन बाग, फतेहगढ़ फार्म होटल-रिसॉर्ट सहित दस होटलों को सीज कर दिया गया। काररवाई के दौरान न्यास उप सचिव जितेंद्र नरूका, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह जायसवाल, एसडीएम माधव भारद्वाज एवं अकबरपुर थाना अधिकारी सीमा सिनसिनवार मौजूद रहे। न्यास अधिकारी जितेंद्र नरूका ने बताया कि— “बिना कन्वर्ज़न अवैध रूप से संचालित 10 होटलों पर सीज की कार्रवाई की गई है। दो होटल एमएसएमई के तहत पंजीकृत हैं और एक होटल पर न्यायालय का स्टे होने के कारण उन पर फिलहाल कार्यवाही नहीं कराई गई है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।” बाइट:जितेंद्र नरूका ,उप सचिव न्यास सीज के बाद भी जारी ‘गुपचुप संचालन’, दूसरे रास्तों से आवाजाही कार्रवाई भले ही बड़ी बताई गई हो, लेकिन सीज के बाद भी कई होटल संचालक मनमानी करते नजर आए। होटल्स में पीछे या साइड के रास्तों से ग्राहकों की आवाजाही बनी रही और अंदर आयोजन चलते रहे। इससे यह सवाल खड़ा हो गया कि क्या यह कार्रवाई भी सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गई? नेता प्रतिपक्ष का आरोप—“शादी सीजन में कार्रवाई गलत, दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई” नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा— “शादी के सीजन में अचानक की गई यह कार्रवाई गलत है। होटल मालिकों को समय देना चाहिए था। जिन अधिकारियों की नाकामी से यह अवैध होटल पनपे हैं, असल कार्रवाई तो उनके खिलाफ होनी चाहिए।” बाइट:टीकाराम जूली ,नेता प्रतिपक्ष कुल मिलाकर, सिलीसेढ़ झील के बफर जोन में वर्षों से धड़ल्ले से चल रहे अवैध होटल्स पर हुई ताजा कार्रवाई ने फिर से हलचल मचा दी है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 04, 2025 10:54:22
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र बारगवां स्थित करीब 6 स्पा सेंटरों पर पुलिस की दो टीमों ने दबिश दी है जिसमें काम करने वाली महिलाएं उन स्पा सेंटरों में पहुंचे युवकों से पूछताछ की गई। अधिकांश महिलाएं बाहर की हैं जो इन स्पा सेंटरों में काम करती रहीं हैं। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों के आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए बारगवां स्थित 6 स्पा सेंटरों पर महिला पुलिस की दो टीमों से छापेमार कार्रवाई की गई है। जहां काम करने वाली कई महिलाएं पाई गईं और जो युवक स्पा सेंटर पहुंचे थे उनसे भी पूछताछ की गई और स्पा सेंटरों में काम करने वाली अधिकांश महिलाएं बाहरी थीं जिनके सभी डॉक्यूमेंट संबंधित थाना में जमा करने को कहा गया है। सोशल मीडिया में एक स्पा सेंटर में कुछ युवकों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में एडिशनल एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है और वीडियो उनके पास आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 04, 2025 10:54:06
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में स्कूल बस और कार की भिड़ंत हो गई। स्कूल बस में बैठे थे 9 बच्चे, सभी सुरक्षित। खंडवा के कोटवाड़ा के पास आज एक स्कूल बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी बात यह रही कि बस में बैठे सभी 9 बच्चे सुरक्षित हैं। कार चालक को चोट आई है। कोठवाड़ा गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूल बस गांव से बच्चों को लेकर शहर की ओर आ रही थी, जबकि कार शहर से गांव जा रही थी। गांव के मोड़ पर टक्कर इस कदर हुई कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, वहीं स्कूल बस के आगे के काँच टूटकर बिखर गए। स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कार में बैठे पिता पुत्र में कार चालक बेटे को हल्की चोट आई है पिता सुरक्षित है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की और बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों वाहन कोतवाली थाना पहुंचाए।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 04, 2025 10:53:44
Patna, Bihar:राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत आने पर विपक्ष के नेता को उनसे मुलाकात नहीं करने देने के विषय पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि वह सच बात कह रहे हैं पहले यह सब चीज होता था विदेश से बड़े शख्सियत के भारत आने पर विपक्ष से नेता की मुलाकात भी होती थी. प्रधानमंत्री की संविधान के खिलाफ अभी काम हो रहा है सरकार जैसी तरह से काम कर रही है वह सही नहीं है. बाबरी मस्जिद को प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकार के खर्चे पर बनवाना चाहते थे इस पर अखिलेश सिंह ने कहा यह लोग ਬेमੁਨੀਆ याद बात कर इतिहास बदलना चाहते हैं तेजस्वी के सदन में नहीं रहने पर सत्ता पक्ष के द्वारा सवाल उठाने के विषय पर अखिलेश सिंह ने कहा कोई जरूरी काम होगा बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 04, 2025 10:52:46
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में यूरिया खाद की संकट दिन पर दिन गहराती जा रही है. समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने और खुलेआम कालाबाजारी बढ़ने से किसानों में भारी नाराज़गी है. ग्राम पंचायत मधुरा तालाब सरिपिपली के किसानों ने स्थानीय लैंप पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की. ग्राम पंचायत बारांवरदा के सरपंच शांतिलाल मीणा ने बताया कि खाद उपलब्धता बेहद कम है जबकि बाज़ार में सरकारी मूल्य 270 रुपये प्रति बोरी के बजाय 500-600 रुपये वसूले जा रहे हैं. किसान सदस्य ने कहा कि बढ़ती लागत और खाद की कमी से खेती करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कालाबाजारी पर रोक नहीं है. किसानों ने चेतावनी दी कि उचित मूल्य पर खाद मिलते ही लैंप का ताला खुलेगा; जरुरत पड़ने पर नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा. किसानों की मांग है कि यूरिया वितरण कृषि विभाग की निगरानी में कराया जाए ताकि कालाबाजारी रोकी जा सके और हर किसान को समय पर खाद मिल सके. ग्रामीण जयमल मीणा ने आरोप लगाए कि लैंप के ट्रैक्टर किसानों के काम में नहीं, अध्यक्ष के निजी उपयोग में लिया जा रहा है. सात साल से अध्यक्ष पद पर रहते भी चुनाव नहीं करवाए गए और लैंप संचालन में अनियमितताएं हैं. किसानों ने पदाधिकारियों को हटाने और पारदर्शिता लाने की मांग की. खाद की कमी से किसानों की दिक़तें बढ़ी हैं और कुछ किसानों के सामने आर्थिक संकट के कारण आत्महत्या जैसे हालात भी बन रहे हैं.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 04, 2025 10:52:28
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 04, 2025 10:52:04
Jaipur, Rajasthan:PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी की सरकार में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन कोई सुने वाला नहीं है. रजिस्ट्री के नए नियमों को लेकर कहा गया है: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रजिस्ट्री के नए नियमों के बारे में कहा कि सरकार बनने के बाद से उल्टे फैसले लिए जा रहे हैं; मुख्यमंत्री पर्ची से नहीं, जनता की भावना से बनना चाहिए. इन नियमों की आड़ में बेईमानी होगी; भू माफिया जनता को लूटेंगे. अगर रजिस्ट्री नहीं हो रही है तो सोसाइटी के पट्टे बैन क्यों नहीं कर देते. यूरिया संकट पर डोटासरा का बयान: सरकार ऐसी बनी है जिससे लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. सरकार को यूरिया से कोई लेना-देना नहीं, सिर्फ दिल्ली में हाज़री देनी है. राहुल गांधी के ERCP वाले सवाल पर सरकार ने जवाब दिया है. ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से मना किया गया. यमुना जल की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, आज तक डीपीआर तैयार नहीं हुई है. बीजेपी में जारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई पर डोटासरा का तंज: मुख्यमंत्री को पहले मंत्रियों की सुनवाई करनी चाहिए. मंत्री अधिकारी नहीं सुनते; अधिकारी मंत्रियों के पास फाइल नहीं भेजते. पहले मंत्रियों की सुनवाई होनी चाहिए, उसके बाद कार्यकर्ताओं की. प्रभारी मंत्री जब जिलों में जाते हैं तो कोई नहीं आता. राजस्थान में चुनाव नहीं हो रहे है; मंत्री दिन में तीन बार बयान बदलते हैं. कांग्रेस कर रही है दिल्ली की रैली की तैयारी: डोटासरा ने कहा राजस्थान के लोगों में भारी आक्रोश है. दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली रैली में राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल. रैली के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी लगा दिए हैं. वोट काटने की कोशिश हो रही है; राजस्थान में 28-29 लाख वोट काटे जा रहे हैं.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 04, 2025 10:50:55
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top