Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221002
बाइट- शत्रुघ्न त्रिपाठी BHU कैंपस में ज्योतिषाचार्य बनने की रहस्यपूर्ण घोषणा!
JPJai Pal
Sept 21, 2025 10:48:02
Varanasi, Uttar Pradesh
बाइट- शत्रुघ्न त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य, BHU
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Sept 21, 2025 12:47:18
Ranchi, Jharkhand:सड़क दुर्घटना में युवक की मौत का विरोध करने वाले लोगों को उसे वक्त जेल जाना पड़ा जब उन्होंने विरोध करते-करते कानून ही अपने हाथ में ले लिया। और लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे पुलिस की गिरफ्त में आए यह सभी आठ लोग कोई अपराधी नहीं लेकिन इनका गुनाह इतना है कि इन्होंने आवेश में आकर कानून अपने हाथ में ले लिया।दरअसल राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके में बीते 14 सितंबर को उत्तम नामक युवक हादसे में बुरी तरह घायल हुआ था और 20 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल की मौत के बाद थाने में खूब हंगामा हुआ और तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया। रांची के नए सिटी एसपी ने बताया कि विरोध करने पहुंची भीड़ को बार-बार समझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन कुछ लोग अनियंत्रित थे और इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया जिसमें कुछ जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने 500 अज्ञात और 30 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज की जिसमें से एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाइट....पारस राणा,सिटी एसपी बहरहाल इस पूरी घटना से बात स्पष्ट होती है कि अगर कोई किसी घटना को लेकर विरोध कर रहा है तो उसे संवैधानिक तरीके से विरोध करना चाहिए ना कि कानून को अपने हाथ में लेना चाहिए। क्योंकि इस परिवार ने सड़क दुर्घटना में एक तो अपने घर के युवक को खोया वहीं दूसरी तरफ उन्हें ही जेल जाना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 21, 2025 12:47:10
Bihar:समस्तीपुर में दिनदहाड़े धनिया व्यवसायी की पत्नी से लूटपाट के बाद लोहे की रॉड से हत्या, घर से छह लाख रुपये गायब, पुलिस जांच में जुटी । एंकर :समस्तीपुर में दिनदहाड़े घर मे घुसकर धनिया व्यवसाय की पत्नी से लुटपाट के बाद लोहे की रॉड से मारकर की हत्या कर दी गई है । घटना महज थाने से 20 मीटर की दूरी अपराधियों ने अंजाम दिया है। पूरी घटना जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है । जहां 15 वर्षों से धनियां व्यवसायी अपने पत्नी के साथ बाज़ार समिति के पास ही रह रहे थे ।आज जब वो घर से नहा धोकर अन्य व्यापारी से तकादा करने गए तभी घटना को अंजाम दिया गया ।जब वो लौटे तो महिला की लाश पड़ी हुई थी । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान पश्चिम बंगाल नदिया जिला निवासी विमल विश्वास के 65 वर्षीय पत्नी तूफा विश्वास के रूप में हुई है । मृतका के पति का बताना है कि घर में 6 लाख रुपया रखा हुआ था।आज अन्य व्यापारि से तगादा के लिए गया था। जब लौटा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी उसकी हत्या लुटपाट के दौरान बेरहमी से की गई है । लगता है कि उसके सर पर रॉड से मारा गया है और घर में रखे रुपया भी लेकर फरार हो गया । वह समस्तीपुर में रहकर धनिया का व्यापार करता था लगभग 15 वर्षों से बाजार समिति के पास ही रह रहा था । सूचना पर पहुंची पुलिस का बताना है कि बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान हत्या हुई है ।लाश के पास से एक रॉड बरामद की गई है । पुलिस हर मामले की जांच कर रही है । महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है ।जिसका पति समस्तीपुर में रहकर ही धनिया का व्यवसाय करता है । बाइट: तूफा विश्वास,महिला का पति । बाइट: राजू कुमार यादव , एएसआई
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 21, 2025 12:46:36
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर...थाना लोधा प्रकरण पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल धार्मिक नारे जय सियाराम लगाने की अफवाह का किया खंडन वीओ... अलीगढ थाना लोधा क्षेत्र के ग्राम बुलाकगढ़ी में हुई झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाह पर पुलिस ने सफाई दी है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि एक व्यक्ति को धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया और उसके साथ मारपीट की गई। जिला अस्पताल में कई मुस्लिम धर्म गुरु घायल को देखने पहुंचे थे और इस घटना की नाराजगी व्यक्त कर रहे थे वीओ...इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक ने स्पष्ट किया कि मामला सामान्य झगड़े का है। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को मुस्तकीम नाम का व्यक्ति साइकिल से जा रहा था, रास्ते में बच्चों को हटाने के दौरान जीशान से उसका विवाद हो गया और दोनों में मारपीट हुई। मौके पर पुलिस पहुंची, दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। एसपी नगर ने कहा कि जांच में किसी भी तरह का धार्मिक रंग या धार्मिक नारा लगाने के लिए मजबूर करने की बात सामने नहीं आई है।ये खबर पूरी तरह भ्रामक है। दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल मौके पर शांति है। बाइट :-तारिक़ मुस्कीम घायल व्यक्ति* बाइट :-मृगाक शेखर पाठक (एस पी सिटी अलीगढ)* बाईट... सैयद अब्दुल्लाह ( मुस्लिम धर्मगुरु )
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 21, 2025 12:46:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की प्रेस वार्ता। GST रिफॉर्म को लेकर सर्किट हाउस में की प्रेस वार्ता। किसानों को कई तरह के प्रत्यक्ष और लाभ मिला है। सभी कृषक के ट्रैक्टर थ्रेसर पावर पावर टिलर सेंट्रल और हार्वेस्टर आदि जीएसटी को 12% 18% से घटकर सिर्फ पांच प्रतिशत कर दिया है अब ट्रैक्टर किसानों को 41000 41000 से 63000 की कमी देखने को मिलेगी । 170000 रुपए कम होंगे खेतों में श्रम लागत घटेगी समय मिनट और ईंधन की बचत होगी। ज्यादा बेहतर उत्पादकता संभव है खेती की लागत घटने से ।। जिससे फसल का मुनाफा अधिक मिलेगा खेती को आर्थिक रूप से टिकाऊ बनाना आसान होगा । ये सुधार छोटे दुकानदारों और सूचना लघु एवं मध्यम के लिए भी जीवन को आसान बना रहा है । अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन और फीलिंग पूरी तरह डिजिटल और सरल हो गई है । मित्र निर्यातकों के लिए भी एक बड़ा बदलाव है । पहले रिफंड आने में महीना लग जाते थे लेकिन अब सरकार की गारंटी है 7 दिन से कम समय में पैसा आपके खाते में होगा । और सबसे महत्वपूर्ण है कि हमारे असंगठित क्षेत्र के लाखों लाखों छोटे व्यापारी है। अब तक सिस्टम से बाहर थे उन्हें अब आसान रास्ता मिलेगा।
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 12:38:36
Prithvipur, Madhya Pradesh:एंकर // निवाड़ी जिले में डिलीवरी करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर जा रही महिला की बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस वाहन में हुई डिलीवरी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने के बाद एंबुलेंस वाहन चालक ने महिला के परिजनों से एंबुलेंस की साफ सफाई के नाम पर की रूपयो की मांग दरअसल केसरीगंज गांव के निवासी कल्लू केवट शनिवार देर रात अपनी बहू की डिलीवरी कराने के लिए 108 एंबुलेंस वाहन से पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे उसी दौरान उनकी बहू की डिलीवरी बीच रास्ते में ही एंबुलेंस में हो गई महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने के बाद एंबुलेंस वाहन चालक ने साफ सफाई के नाम पर महिला के परिजनों से पैसे मांगे जाने का
1
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 21, 2025 12:36:48
Ajmer, Rajasthan:ख्वाजा के शहर अजमेर से नौजवानों को मंशियाती लत से महफूज ओ निजात का पैगाम, स्पोर्ट्स मे बेदारी की मुहीम रियासत राजस्थान के शहर अजमेर मे चिश्ती फाउंडेशन के ज़ेरे अहतमाम "मेरा युवा भारत" (MY भारत) के तहत नौजवानों को मंशियात से नफ़रत और पाकिज़गी का पैगाम दिया गया। यूथ प्रोग्राम और वज़ारात खेल मरकज़ी हुकूमत के ताऊन से यूथ कान्फ्रेंस और हल्फ़ बरदारी की तक़रीब का अहतमाम किया गया था। नशा मुक्त युवा, विकसित भारत" मुहीम के तहत इस प्रोग्राम का मक़सद नौजवानों को नशाखोरी से महफूज़ रहने और उसके नुकसानात से बेदार करना था। इसी तरह खूसूसी तौर पर नौजवान नस्ल को खेल कूद स्पोर्ट्स से जोड़ना और सेहतमंदी के लिए बेदारी फ़ैलाना भी था। इसी के साथ यूथ को खेल और मुल्क की तरक्की के कामों मे शामिल करना है। इस मुल्कगीर तहरिक के तहत मुल्क भर में मज़ीद 1700 से ज़्यादा प्रोग्राम मुनाकीद हो रहे हैं। इस मुहीम में यूथ ने नशे से दूर रहने और एक सेहतमंद जिंदगी अपनाने का करार भी लिया। चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती ने बताया की पूरा मुल्क नशा मुक्त हो ऐसे पीएम नरेन्द्र मोदी के ख्यालात और तमन्ना को पूरा करना ही हमारा मक़सद है। इस मुहीम के तहत गाँव गाँव और शहर शहर तक नौजवानों को इस मुहीम से जोड़ना है। बाईट, हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती, चेयरमेने, चिश्ती फाउंडेशन अजमेर, (काली दाढ़ी -पीला गमछा ) बाईट, सैय्यद अफशान अहमद चिश्ती, मेंबर, चिश्ती फाउंडेशन, दरगाह, अजमेर ( काली टोपी -)
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Sept 21, 2025 12:36:41
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट जिले में मिशन शक्ति के पांचवे फेज का किया गया शुभारंभ, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी। टॉपलीड - मिशन शक्ति के पांचवें चरण के कार्यक्रम पर कर्वी कोतवाली परिसर से महिला आरक्षियो ने निकाली बाइक रैली। नारी सशक्तीकरण और सुरक्षा को लेकर नारी शक्ति का,शक्ति प्रदर्शन। मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर आयोजित किया जा रहा है मिशन शक्ति कार्यक्रम। मिशन शक्ति के द्वारा महिला हिंसा पर लगाया जा सकेगा रोकथाम। मिशन शक्ति के पांचवें चरण पर महिला पुलिस सिपाहियों ने पूरे शहर में निकाली बाइक रैली। कर्वी कोतवाली परिसर में कार्यक्रम को लेकर की गई थी भव्य तैयारिया। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य व अन्य जनप्रतिनिधि सहित पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित पुलिस के आलाधिकारी कार्यक्रम में रहे मौजूद। प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर मिशन शक्ति के द्वारा महिलाओं को किया जाएगा जागरूक। प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति व्यवस्था महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। कर्वी कोतवाली परिसर ग्राउंड पर आयोजित हुआ मिशन शक्ति के पांचवें चरण का कार्यक्रम। बाइट - अरुण कुमार सिंह एसपी चित्रकूट
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 21, 2025 12:36:26
Shravasti, Uttar Pradesh:स्लग - मिशन शक्ति 5.0 को लेकर महिला सिपाहियों ने निकाली जागरूकता रैली। एंकर - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है जहां मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर एक खास पहल की गई। श्रावस्ती जिले में मिशन शक्ति 5.0 को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्कूटी सवार महिला सिपाहियों ने हिस्सा लिया और नगर में घूमकर लोगों को नारी सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक किया। डीएम अजय द्विवेदी और एसपी राहुल भाटी ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। पुलिस लाइन से शुरू हुई ये रैली भिनगा नगर तक निकाली गई। इस दौरान महिला सिपाहियों ने सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 21, 2025 12:36:17
Noida, Uttar Pradesh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि कल से शुरू हो रहा है, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। नवरात्रि के पहले दिन से, देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे... यह GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीज़ें ज़्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा..."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को इस बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं... ये कारोबार को और आसान बनाएंगे और निवेश को और आकर्षक बनाएंगे... जब साल 2017 में भारत ने GST सुधारों की ओर कदम बढ़ाया तो एक नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी। दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी... हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे... उस वक्त बहुत सी रुकावटे थीं... टैक्स और टोल के जंजाल की वजह से लाखों कंपनियों और देशवासियों को अलग-अलग टैक्स के जाल की वजह से कई परेशानियां होती थी..." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...जब आपने 2014 में हमें अवसर दिया, तो हमने जनहित और राष्ट्रहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया... सबको साथ लेकर, आज़ाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार लागू किया गया। केंद्र और राज्य के प्रयासों का ही परिणाम था कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ... एक राष्ट्र, एक कर का सपना साकार हुआ... सुधार एक सतत प्रक्रिया है। जब समय बदलता है, जब देश की ज़रूरतें बदलती हैं, तो अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं... इसीलिए ये नए GST सुधार लागू किए जा रहे हैं... अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे, यानी रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती हो जाएंगी..." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... अब आपके लिए घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से GST कम कर दिया गया है... हम नागरिक देवो भव के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। GST सुधारों में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है... यह बजत उत्सव है। विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा... जो हम देश में बना सकते हैं, वह हमें देश में ही बनाना चाहिए। GST की दर कम होने से हमारे MSME को बहुत फायदा होगा..."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली वैसे ही देश की समृद्धी को भी स्वदेशी के मंत्र से ही ताकत मिलेगी। आज जाने-अनजाने में कई विदेशी चीजें हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई हैं, जिनका हमें पता भी नहीं है... हमें इनसे मुक्ति पानी होगी। हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे लोगों की मेहनत और पसीना लगा हो, हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा। गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है, मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं, ये हर भारतीय का स्वभाव बनना चाहिए, ऐसा होने पर ही भारत विकसित होगा।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के इस अभियान के साथ अपने राज्यों में उत्पादन से जुड़ें और निवेश के लिए माहौल बनाएं... भारत का हर राज्य विकसित होगा जिससे भारत विकसित होगा। इसी भावना के साथ मैं एक बार फिर इस बजत उत्सव की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करता हूं। आप सभी को एक बार फिर नवरात्रि और बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top