Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
बीसीसीआई के मानद अध्यक्ष मिथुन मनहास ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से क्रिकेट के प्रचार के उपाय बताए
WMWaqar Manzoor
Oct 28, 2025 07:22:49
Mr. Mithun Manhas, Honorary President, BCCI called on the Chief Minister Omer Abdullah and briefed him on initiatives for promotion of Cricket in Jammu & Kashmir.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Oct 28, 2025 12:58:40
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सैलहरी मंडप ग्राम पंचायत के सूबेदारपुरवा गांव में तालाब में डूबने से बुआ और भतीजे दोनों की मौत हो गई है। तत्काल परिजन दोनों बच्चों 10 वर्षीय रवि और 15 वर्षीय राधिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर समय रहते देखने आते तो दोनों बच्चों की जान बच जाती लेकिन डॉक्टर नहीं देखने आए और इसीलिए बच्चों की मौत हो गई। दरअसल सूबेदारपुरवा के रहने वाले दिनेश कुमार गांव के पास धान के खेत में धान की कटाई करने के लिए गए हुए थे। जहां उनके साथ 10 वर्षीय उनका पुत्र रवि और उनके ही घर की 15 वर्षीय लड़की राधिका भी गई हुई थी। धान कटाई के दौरान दोनों बच्चे तालाब के किनारे गए और तालाब में कमल गट्टा लगा देख रवि तालाब में चला गया और उसे तोड़ने का प्रयास किया इस दौरान डूबने लगा। उसे बचाने के लिए तत्काल बुआ राधिका भी तालाब में कूदी लेकिन पानी अधिक होने के कारण राधिका भी डूब गई। दोनों को डूबता देख राधिका प्रसाद ने भी तालाब में छलांग लगाई और दोनों को निकालकर बाहर लाए। राधिका प्रसाद भी पानी में अधिक होने के कारण डूब गई थीं जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। 10 वर्षीय रवि अपने पिता दिनेश के साथ खेत में धान की कटाई कर रहे थे और इस दौरान यह दोनों बच्चे तालाब के तरफ गए और इसी दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 28, 2025 12:58:22
Kawardha, Chhattisgarh:तकनीकी गड़बड़ी से लोहारा ब्लॉक के किसानों की फसल रकबा शून्य — धान बेचने से वंचित होने की चिंता, किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार आगामी नवंबर माह में धान खरीदी प्रारंभ होने जा रही है, लेकिन लोहारा ब्लॉक के कई गांवों के किसानों की चिंता बढ़ गई है। कारण यह है कि उनकी गिरदावली रिपोर्ट में फसल की ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं हो पाई है, जिसके चलते उनके खेतों में धान का रकबा शून्य दर्शाया जा रहा है। इस तकनीकी त्रुटि के कारण किसान परेशान हैं, क्योंकि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो वे अपनी मेहनत की फसल को सरकारी धान खरीदी केंद्रों में बेच नहीं पाएंगे। किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मिलकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। किसानों का कहना है कि कई पटवारियों ने पूर्व में गिरदावली प्रविष्टि कर दी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते सिस्टम में अब रकबा शून्य दिख रहा है। उनका कहना है कि वे इस त्रुटि के जिम्मेदार नहीं हैं, फिर भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द तकनीकी दिक्कत को दूर कर उनकी फसल की प्रविष्टि ऑनलाइन की जाए, ताकि वे समय पर अपनी धान की उपज को बेच सकें। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सैकड़ों किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 28, 2025 12:57:25
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ ब्रेकिंग, रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडपारा का है। शुक्रवार देर शाम निर्मल नागवंशी (25) और उसका भतीजा शिवा नागवंशी (12) अपने खेत में लगी आलू की फसल में पानी देने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मोटर पंप का बिजली बोर्ड जमीन पर गिरा हुआ था, जिसे उठाते समय निर्मल करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में शिवा भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 28, 2025 12:56:51
Jaipur, Rajasthan:मनोहपुर बस अग्निकांड पर मानवाधिकार आयोग का सख्त रुख, परिवहन आयुक्त, पुलिस कमिश्नर आदि को नोटिस, यह दिए निर्देश मनोहपुर बस अग्निकांड पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख दिखाया है। आयोग ने परिवहन आयुक्त, पुलिस کمिश्नर सहित पांच अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। आयोग ने पूर्व की घटनाओं से भी सबक नहीं लेने पर नाराजगी जताई तथा हादसे की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आ रही यात्री बस में मनोहरपुर के पास हाईटेंशन लाइन से छूने से आग लग गई। बस में कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे। दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत तथा करीब दस जनें झुलस गए। इधर घटना के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने तुरंत स्व:प्रेरित प्रसंज्ञान लिया। मूलचंदानी ने कहा कि यातायात साधनों का सार्वजनिक उपयोग जनमानस की सुरक्षा एवं संरक्षा को नजरअंदाज करके कभी भी नहीं किया जा सकता। मानव जीवन अमूल्य है। यातायात के साधनों में वाहनों तथा बसों के निर्माण में नियमों की प्रतिकूलता बरतते हुए बसों में संकटकालीन द्वार नहीं रखना, नियम वितरीत बसों का निर्माण, यात्री बसों में अग्निशमन साधन नहीं रखनाख् जोखिमपूर्ण और ज्वलनशील तथा निषिध वस्तुओं का यात्रियों के साथ परिवहन करना, मोटरवाहन नियमों की प्रतिकूलता कभी मान्य नहीं है। इनको जारी किया नोटिस, मांगी रिपोर्ट .... आयोग ने परिवहन आयुक्त, जयपुर पुलिस कमिश्नर, जयपुर जिला कलेक्टर, DTO और CFO को नोटिस जारी कर घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश हैं। आयोग में मामले की अगली तारीख 14 नवम्बर को पालना रिपोर्ट आयोग के सामने रखने के लिए कहा गया है। पहले भी हो चुके हैं यात्री बसों में हादसे .... आयोग ने जैसलमेर की घटना का जिक्र किया कि कुछ दिन पहले भी राजस्थान में यात्री बसों के निर्माण में बरती गयी जिससे बस आग का गोला बनीं और 28 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसी तरह नियमों की अवहेलना तथा ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन तथा बसों के ऊपर रखी वस्तुओ से बसों की ऊँचाई से हाईटेंशन लाइन तथा बसों में करंट की की घटनाओं में जनहानि की खबरें आ चुकी है। आयोग ने इन निर्देशों की पालना के लिए कहा .... मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों को यात्री वाहनों में सुरक्षा मापदंड की पालना करवाने, घटना में मृतकों तथा घायलों के परिजनों को उचित मुआवजा, चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मार्ग पर चल रही ऐसी खतरनाक बसों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बसें यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के मापदंडों के अनुकूल होनी चाहिए। यात्री वाहनों में मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों, नियमों और विनियमों तथा दिशा निर्देशों के अनुकूल लागू करवाएं जिससे जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके。
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 28, 2025 12:56:35
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने पीड़िता को मिलने बुलाया और फिर अपने एक साथी के साथ मिलकर पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। 15 वर्षीय छात्रा की स्नैपचैट पर एक युवक से दोस्ती हुई जिसने पीड़िता को मानसरोवर प्लाजा मिलने के लिए बुलाया। साथ ही मिलने नहीं आने पर युवक ने छात्रा को घर आने की धमकी दी। जिस पर छात्रा घबरा गई और युवक से मिलने के लिए मानसरोवर प्लाजा आ गई। जब छात्रा मानसरोवर प्लाजा पहुंची तो वहां पर उसे दो युवक मिले जो उसे अपने साथ एक होटल में ले गए। होटल में किसी अन्य युवती के आधार कार्ड पर करवाए साइन होटल पहुंचने पर दोनों युवकों ने एक अन्य लड़की का आधार कार्ड रूम बुक करने के लिए लगाया और उसी आधार कार्ड पर पीड़ित छात्रा के साइन भी करवाए। इसके बाद दोनों युवक छात्रा को कमरे में ले गए जहां पर उसे जबरदस्ती बियर पिलाई और नशे में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसे उसका वीडियो बनाने की धमकी दी गई और साथ ही वारदात के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने व उसके परिवार के सदस्यों को भेजने की धमकी दी गई। इसके बाद आरोपी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई और परिजनों के साथ शिप्रापथ थाने पहुंच FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है। मामले की जांच एसीपी मानसरोवर आदित्य काकडे कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 28, 2025 12:55:50
Ajmer, Rajasthan:अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में फरार ट्रैक्टर चालक को पीसांगन पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने एक आरोपी चालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए, जबकि एक चालक को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक गत 17 व 26 अक्टूबर को खनिज कार्यदेशक प्रथम अजमेर के द्वारा थाने पर पेश होकर दो अलग-अलग रिपोर्ट प्रस्तुत की गयीं। जिस पर एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में एएसआई सुरेन्द्र कुमार, महावीर प्रसाद, हैड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल शोबाराम जाखड़, राजेंद्र थांकण, लोकेश जाखड़, महेंद्र कुमार कुमावत, शाहरुख खान, दिनेश चौधरी व धर्मासिंह रावत ने कड़ी से कड़ी जोडते हुए अथक प्रयास कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रास थानांतर्गत मोहरा प्रतापगढ़ गांव निवासी 26 वर्षीय रमेशसिंह रावत व रास थाना क्षेत्र के ही कुड़की गांव निवासी 27 वर्षीय राकेश नाथ को डिटेन कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी राकेश नाथ को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए, जबकि रमेशसिंह रावत को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए गए।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 28, 2025 12:55:37
Jaipur, Rajasthan:जयपुर बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट है। बढ़ा सर्दी का एहसास। कई जिलों में तेज बारिश का दौर है। सोमवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखा जा रहा है... राजधानी जयपुर में 2 दिन से सूरयदेव ने दर्शन नहीं दिए हैं... आसमान को काले बादलों ने घेर रखा है... ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है... पिछले 24 घंटों में 8 डिग्री तक की गिरावट देखी गई... जयपुर में 25 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ... अधिकतम तापमान जैसलमेर में 34.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान अजमेर और वनस्थली में 17.2 डिग्री दर्ज किया गया... मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तेज चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आंध्रप्रदेश तट के पास बना हुआ है... एक अवदाब आज भी मध्य अरब सागर की खाड़ी में और एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास क्षेत्र पर बना हुआ है... पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के बूंदी व भीलवाड़ा जिलों में अतिभारी और कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई... पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई... सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवां में 130 mm दर्ज की गई... उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिलों में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश और अजमेर, जयपुर और भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है... फालतू अलर्ट 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है: जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, बूंदी, टोंक, पाली, डूंगरपुर, सिरोही जिलों के लिए। प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियाँ 29 अक्टूबर से कम होने की संभावना है... दक्षिण-पूर्वी भागों में अगले 4-5 दिन हल्की-मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है... पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को पुनः सक्रिय होने से पश्चिमी व पूर्वी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 28, 2025 12:55:14
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राज्य के सरकारी स्कूलों में इस शैक्षणिक सत्र में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा है। जुलाई में सत्र शुरू होने के बाद अब तक लगभग 70 कार्य दिवस ही पढ़ाई हो सकी है। बारिश, पौधरोपण अभियान, प्रतियोगी परीक्षाएं, खेलकूद कार्यक्रम और त्योहारी अवकाश के कारण स्कूलों में नियमित कक्षाएं नहीं लग पाईं। अब शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवंबर से आयोजित करने की घोषणा कर दी है, जिससे_teacher_ और विद्यार्थी दोनों ही दबाव में हैं, शिक्षा निदेशालय के आदेशों के अनुसार, इस बार कक्षा 9 और 11 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 70% और कक्षा 10 व 12 की परीक्षा में 100% कोर्स शामिल किया जाएगा। वहीं, कक्षा 1 से 8 तक के लिए 60% पाठ्यक्रम का प्रावधान है। लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि अधिकांश सरकारी स्कूलों में अब तक केवल 35% तक कोर्स ही पूरा हुआ है। कई स्कूलों में इससे भी कम प्रगति दर्ज की गई है। शिक्षा विभाग के नए आदेश से बढ़ा तनाव。 सीबीएसई स्कूलों की होड़ में बदला सत्र और परीक्षा शेड्यूल。 सीबीएसई स्कूलों में 1 अप्रैल से और सरकारी स्कूलों में 1 जुलाई से शुरू हुआ सत्र。 बारिश, अभियानों और त्यौहारों से पढ़ाई रही बाधित。 70 दिन ही चल पाया सरकारी स्कूलों में नियमित अध्ययन。 अब अर्धवार्षिक परीक्षा एक माह पहले करवाने के आदेश。 अधूरा सिलेबस से परीक्षा की तैयारी में छात्र व शिक्षक दोनों परेशान。 शिक्षक संगठनों से सिलेबस में कटौती की उठी रही मांग。 शिक्षक संगठनों ने विभाग से पाठ्यक्रम में कटौती की मांग की है। राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि इतने कम समय में शेष कोर्स पूरा कराना संभव नहीं है। विभाग को जल्द से जल्द कटौती का आदेश जारी करना चाहिए, ताकि शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों में बनी असमंजस की स्थिति समाप्त हो सके。 Bite — विपिन शर्मा - प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षा विभाग ने सीबीएसई स्कूलों की होड़ के चलते शिक्षा सत्र शुरू करने व परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव कर दिया, लेकिन बिना आकलन किए- किए गए इस बदलाव से सरकारी स्कूलों के तमाम छात्र व शिक्षक तनाव में है, सीबीएसई की स्कूलों का शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होता है जबकि सरकारी स्कूलों में 1 जुलाई से सत्र शुरू हुआ और इस बीच तमाम सरकारी गतिविधियों बारिश, पौधरोपण अभियान, प्रतियोगी परीक्षाएं, खेलकूद कार्यक्रम और त्योहारी अवकाश के कारण पढ़ाई पूरी तरह डिस्टर्ब रही, जिसके चलते अर्धवार्षिक परीक्षा का भी सिलेबस नहीं हो पाया, ऐसे में शिक्षा विभाग ने एक और आदेश जारी कर अर्धवार्षिक परीक्षा को भी तकरीबन एक माह पहले करवाने की तिथि जारी कर दी, ऐसे में आधे अधूरे सिलेबस से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी व लेने वाले शिक्षक दोनों ही तनाव में और शिक्षा विभाग से सिलेबस में कटौती की मांग कर रहे हैं...
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Oct 28, 2025 12:54:51
Gurugram, Haryana:सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर प्रभारी प्रदेश नेताओं से कर रहे है राय सुमारी नेताओं ने अपने चहतों के नाम प्रभारी के सामने रखे जिन नामों पर राय सुमारी हो रही उन्हें किया जाएगा शॉर्ट लिस्ट सभी नामों पर होगी जल्द चर्चा, संगठन के तौर पर किया जायेगा मंथन फ़रीदाबाद से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और सुधा यादव ने पूर्व विधायक दीपक मंगला का नाम आगे बढ़ाया केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अजय गौड़ और संजय भाटिया का नाम बढ़ाया सीएम नायब सिंह सैनी ने असीम गोयल और मोहन लाल बड़ोली का नाम आगे किया केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मनीष मित्तल का नाम आगे किया राव इंद्रजीत सिंह भी अपने चहेते को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की दौड़ में कांग्रेस ने भी दक्षिण हरियाणा से ही बनाया है प्रदेश अध्यक्ष इसलिए राव इंद्रजीत सिंह भी अपने गढ़ दक्षिण हरियाणा से मनीष मित्तल को बनाना चाहते है प्रदेश अध्यक्ष कमल गुप्ता का नाम संघ कि तरफ से आगे किया गया है सभी नामों पर चर्चा और मंथन के बाद एक नाम बीजेपी हाई कमान को भेजा जायेगा
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 28, 2025 12:54:43
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे में तीन शातिर कार चोरों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें झुंझुनूं का टॉप-10 अपराधी और 10 हजार का इनामी बदमाश कृष्ण कुमार नायक भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण कुमार नायक, पवन उर्फ पोनी और परमजीत उर्फ मोगली शामिल हैं। आरोपियों ने महज 4 मिनट में भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री की नई स्कॉर्पियो चुराई थी। पुलिस पीछा करती हुई हरियाणा पहुंची, जहां चोरों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर चकमा देने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिलाओं के भेष में चोरों की बाजार में शिनाख्त परेड निकाली, जहां बदमाश हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगते नजर आए। चिड़ावा सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसने कई जिलों में चोरी की वारदातों को कबूला है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 28, 2025 12:54:16
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल\n\nइज्तिमा को लेकर कलेक्टर से की हिंदू संगठनों ने मांग\n\nकार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए \n\nवीडियो रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक किया जाए \n\nहिंदू संगठनों का आरोप आतंकी गतिविधि होती है \n\n14 से 17 नवंबर तक भोपाल के ईंटखेडी़ क्षेत्र में होता है कार्यक्रम\n\n44 देश से मुस्लिम अनुयायि \n\nबाइट..महामंडलेश्वर अनिलानंद, हिंदू धर्मगुरु...\n\nहिंदू उत्सव समिति ने भी की मांग \n\nकेंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से की मांग \n\nभारत देश के विरोधी देश की जमाते आती है \n\nयहां पर देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोग पकड़े हैं \n\nऐसे कई शरणार्थी लोग रुक जाते हैं और मुस्लिम बस्ती में समाहित हो जाते हैं\n\nइन जमातो का आते जाते समय चेकिंग होना चाहिए \n\n15–20 रुकते हैं और फिर मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में फिनिश शरण दी जाती है और ट्रेनिंग दी जाती है\n\nउनकी तकरीरों की रिकॉर्डिंग करके केंद्रीय गृहमंत्रालय पहुंचाकर\n\nहम लेटर लिखेंगे केंद्रीय गृहमंत्री और CM को\n\nबाइट.. चंद्रशेखर तिवारी, अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति..\n\n*कांग्रेस पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान*\n\nयह सालों साल से इज्तिमा चल रहा है \n\nजो इस्लाम लोग को मानते वह लोग दुआ करने आते हैं \n\nवह केवल एक धर्म के लोगों के लिए नहीं \n\nवहां सभी लोग पहुंचते हैं \n\nCCTV कैमरे सुरक्षा की बात है \n\nहिंदूवादी संगठन को शक है तो दिल्ली से बुलाए जांच के लिए \n\nइनके पास कुछ है नहीं हिंदू मुस्लिम, दलित पिछड़ा हिंदुस्तान पाकिस्तान पर खेल रहे हैं ज्यादा दिन नहीं खेल पाएंगे \n\nबाइट...कांग्रेस, पूर्व मंत्री ,पीसी शर्मा\n\n*भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार*\n\nसाधु संत समाज के साथ सभी की है मांग \n\nऐसे कार्यक्रमों में लगने चाहिए CCTV कैमरे और होनी चाहिए रिकॉर्डिंग \n\nजिससे सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहेगी \n\nहमारे महाकुंभ में भी लगते हैं सीसीटीवी \n\nCCTV और वीडियो रिकॉर्डिंग से कोई भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए\n\nबाइट.. रामेश्वर शर्मा ..भाजपा विधायक..\n\n*सांसद आलोक शर्मा का बयान*\n\nशहर के महापौर रहते मैं इंडिकेटेड कमांड सेंटर बनाया था \nहर शहर की सुरक्षा चों बंद होना चाहिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगना चाहिए \nआसामाजिक तत्व पकड़ में आएंगे \nबाइट..आलोक शर्मा... सांसद भोपाल\n\n*मामले पर मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी का बयान*\n\nहमारी भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब है \nहिंदू संगठन अनर्गल आरोप लगा रहे हैं \nसालों से यह कार्यक्रम होता है, हम प्रशासन के साथ देते हैं \nसोशल मीडिया व अन्य जगहों पर भी जानकारी दी जाती है वीडियो डाले जाते हैं \nबाइट.. तौकीर निजामी... मुस्लिम स्कॉलर..
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 28, 2025 12:54:02
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 28, 2025 12:53:46
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर के खंडार उपखंड क्षेत्र बड़ौद गांव में रणथंभौर वन्यजीव अभयारण्य से भटका रोजड़ा तालाब में जा फंसा। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। ग्रामीणों की भीड़ के बीच टीम ने रस्सों और डंडों की मदद से रोजड़े को तालाब के किनारे लाकर पानी से बाहर निकाला। रोजड़ा सुरक्षित बाहर निकलकर खेतों की ओर भाग गया, जिससे ग्रामीण वनाधिकारियों ने राहत की सांस ली। खबर के अनुसार मंगलवार सुबह रोजड़ा तालाब में फंसा था। रेंजर शैलेश अग्रवाल के निर्देश पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे। लगभग दो घंटे चले रेस्क्यू में टीम ने रोजड़े को तालाब के किनारे लाने में सफलता पाई। पानी से बाहर निकलते ही रोजड़ा खेतों की ओर भाग गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग ने लोगों से अपील की कि ऐसे वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और तुरंत सूचना दें।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top