Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192101
अनंतनाग पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्करी के प्रयास को नाकाम किया, 24.5 किलोग्राम भांग बरामद
FWFAROOQ WANI
Nov 26, 2025 08:16:08
Anantnag,
Anantnag Police Foil Narcotics Smuggling Attempt; 24.5 Kgs of Contraband Bhang Leaves Recovered Anantnag, 26 November 2025 In a significant action against drug menace, Anantnag Police recovered a large quantity of contraband and foiled an attempt to smuggle narcotic substances in the jurisdiction of Police Station Pahalgam. A police party from PS Pahalgam, deputed for census duty to Village Awoora, was proceeding towards Awoora Nallah in a departmental TATA Sumo when they noticed a suspicious individual pushing an iron-made single-tyre handcart loaded with multiple sacks. On spotting the police vehicle, the unidentified male abandoned the cart and escaped into the adjoining forest area. The police team immediately secured the abandoned cart and inspected the sacks. During the examination, the sacks were found to contain half-dried bhang leaves, weighing a total of 24.50 kilograms. In this regard, Case FIR No. 76/2025 U/S 8, 20 NDPS Act has been registered at Police Station Pahalgam, and investigation was initiated. During the course of investigation, the accused was identified as Gulam Nabi Khatana, S/O Abdul Rashid, R/O Nallah Awoora, who is currently absconding. Efforts are underway to apprehend the accused at the earliest. Anantnag Police remains committed to eliminating the drug menace from society and urges the public to cooperate by sharing any information related to narcotic activities.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Nov 26, 2025 08:22:52
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन शासन की जीरो टॉलरेंस नीतियो को पलीता लगा रहे जनता के लिए नियुक्त जिम्मेदार, मानकविहीन रोड की शिकायत करने गए ग्रामीणों की एसडीएम ने की अनसुनी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया में किया वायरल, खराब सड़क निर्माण की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों की एसडीएम ने नहीं सुनी शिकायत, ग्रामीणों को देख एसडीएम राकेश सोनी ने ऑफिस का दरवाजा किया बंद, ग्रामीणों का आरोप घटिया सड़क का कराया जा रहा निर्माण, पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा सड़क का निर्माण, ज्ञापन लेने एसडीएम के न पहुंचने पर ग्रामीण मायूसों होकर लौटे, माधौगढ़ तहसील के रूद्पुरा के ग्रामीण पहुंचे थे शिकायत लेकर, जालौन के माधौगढ़ तहसील परिसर का मामला
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 26, 2025 08:20:54
Rewa, Madhya Pradesh:जिले में महिला उत्पीड़न का एक दिल दहला देने वाला मामला फिर सामने आया है। ग्राम हिनौती में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजन गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ उसका उपचार जारी है। पीड़िता सियावती साकेत (30) जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। प्रारंभिक जांच में डॉक्टर्स ने बताया है कि महिला 60% से अधिक झुलस चुकी है, हालत बेहद गंभीर है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। पीड़िता की मां सीता साकेत, निवासी ग्राम घोघरा ने बताया कि बेटी की शादी लगभग 5 वर्ष पहले रामायण साकेत से हुई थी। शादी के बाद शुरू में सब ठीक था, लेकिन कुछ महीनों से पति लगातार शराब पीकर झगड़ा करता था और मारपीट भी बढ़ गई थी। सियावती ने अस्पताल बेड पर बयान दिया “वह कई दिनों से धमकी दे रहा था। पहले भी आग लगाने की कोशिश कर दी थी लेकिन उस समय कुछ साड़ियां ही जली थीं। पर इस बार उसने पेट्रोल जैसा पदार्थ डालकर माचिस जला दी।” आग लगने के बाद महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई गई। इसी बीच परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार एकता शुक्ला और अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार ने पीड़िता का बयान दर्ज किया जिसमें उसने स्पष्ट कहा कि “मेरे पति ने शराब के नशे में मुझ पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।”
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 26, 2025 08:20:35
Katni, Madhya Pradesh:कटनी। शादी समारोह में शामिल होने आए इंजीनियरिंग छात्र की नदी में डूबने से मौत कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक अत्यंत हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह में शामिल होने आए एक 21 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक जबलपुर के एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था। ​स्लीमनाबाद के अखडार गांव की घटना ​प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के शिहुडी ग्राम निवासी आर्यन तिवारी (उम्र 21 वर्ष), पिता सोहनलाल तिवारी, की मंगलवार की दोपहर नदी में डूबने से मौत हो गई। आर्यन अपने फूफा भगवती त्रिपाठी जी के यहां अखडार ग्राम में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। ​नदी में नहाते समय हुआ हादसा ​बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर आर्यन अपने कुछ साथियों के साथ गांव के पास की नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान, वह अचानक नदी के गहरे और तेज बहाव वाले स्थल पर चला गया। उसके साथियों ने जब उसे डूबते देखा तो तत्काल शोर मचाया और मदद के लिए पुकारा। ​अस्पताल पहुंचने से पहले मौत ​मौके पर मौजूद दोस्तों और स्थानीय तैराकों ने कड़ी मशक्कत के बाद आर्यन को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे तत्काल जिला अस्पताल कटनी ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद आर्यन तिवारी को मृत घोषित कर दिया। ​इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था मृतक ​यह दुखद है कि आर्यन तिवारी जबलपुर के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह खास तौर पर अपने रिश्तेदार के यहां शादी की खुशियों में शामिल होने के लिए अखडार आया था, लेकिन वह इस भयानक हादसे का शिकार हो गया। इस घटना के बाद, शादी वाले घर और पूरे परिवार में मातम छा गया है। ​पुलिस ने शुरू की जांच ​घटना की सूचना मिलने पर, अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आवश्यक मार्ग पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 26, 2025 08:20:17
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली में थाना पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई की जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला है अपराधियों के नाम का महिमामंडन करने का है। पुलिस ने सिटी प्लाज़ा से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जो कुख्यात लॉरेंस bिश्नोई के नाम पर बनी जैकेटें बेच रहे थे। ये तस्वीरें कोटपूतली सिटी प्लाज़ा की हैं जहाँ देर शाम पुलिस की टीम अचानक पहुंची। कुछ ही मिनटों में तीन युवक हिरासत में ले लिए गए। इनके पास से बरामद हुईं 35 जैकेटें, जिन पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जुड़ी ब्रांडिंग छपी थी। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ समय से ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी, जो सोशल मीडिया से लेकर बाजार तक अपराधियों की छवि चमकाने में जुटे थे या उनके नाम का प्रचार कर रहे थे। इसी सूचना के आधार पर एएसपी नाजिम अली, डीएसपी राजेंद्र बुरडक और थानाप्रभारी राजेश कुमार शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार युवकों की पहचान कृष्ण, संजय और सुरेशचंद के रूप में हुई है, तीनों कोटपूतली के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ जैकेट बेचने का मामला नहीं, बल्कि अपराधियों को ग्लैमराइज करने की कोशिश है, जिससे युवाओं पर गलत असर पड़ता है। पुलिस गश्त के दौरान एक दुकान पर भीड़ थी जांच की गई तो लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जैकेट बेची जा रही थी, इस पर कार्रवाई की गई है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई के सख्त निर्देश हैं कि जिले में अपराधियों की छवि को बढ़ावा देने की किसी भी कोशिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी गतिविधियों पर अब और कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वहीं दुकानदार के परिजन दिनेश शर्मा का कहना है कि हम व्यापारी हैं, हमें किसी गैंग से कोई मतलब नहीं है; हमारा कोई मकसद नहीं है किसी के महिमामंडन करने का। हम सप्लाई लाते हैं और यहां बेचते हैं, पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है, हम पुलिस का साथ देंगे, इस प्रकार के मामले दोबारा नहीं करेंगे। फाइनल: फिलहाल पुलिस ने जैकेटें जब्त कर ली हैं और तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। कोटपूतली में यह मामला लोगों में चर्चा का नया मुद्दा बन गया है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 26, 2025 08:19:39
Katni, Madhya Pradesh:मृतक के भाई ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार: हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश में बड़वारा पुलिस पर आरोप कटनी। कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरहटा ग्राम निवासी शानि बर्मन की संदिग्ध मौत के एक महीने बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से आहत परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतक के भाई ने बड़वारा पुलिस पर हत्या के मामले को आत्महत्या करार देने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है। बिलayat कला स्टेशन के पास मिली थी लाश यह मामला 22 अक्टूबर 2025 की रात का है, जब शानि बर्मन (केवट) की लाश बिलायत कला रेलवे स्टेशन के समीप मिली थी। घटना के तुरंत बाद से ही परिजनों ने इसे हत्या की आशंका बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की थी। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि करीब एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी बड़वारा पुलिस ने मामले में कोई विशेष कार्यवाही नहीं की है। कार्रवाई न होने पर, आज मृतक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम एक लिखित शिकायत दी। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और हत्या की साजिश में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप मृतक के पिता गोरेलाल बर्मन ने शिकायत में कुछ व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोरेलाल बर्मन के अनुसार, 21 अक्टूबर को भगवनदास, रामदीन, धनु साहू, अर्जुन बर्मन, संभू बर्मन, और सुदामा बर्मन ने मिलकर (मृतक) शानि केवट के साथ बेरहमी से मारपीट की थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इन सभी व्यक्तियों का कहना था कि मृतक शानि बर्मन, आरोपी भगवनदिन की पुत्री से बात करता था। इसी बात को लेकर मृतक के साथ यह मारपीट की गई थी, जिसके अगले दिन उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट नहीं, केवल सिर धड़ से अलग मृतक के पिता गोरेलाल ने संदेह जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि रेलवे ट्रैक पर शानि का सिर्फ गर्दन ही धड़ से अलग हुई थी, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई चोट नहीं आई थी, जो इसे सामान्य ट्रेन दुर्घटना से अलग दिखाता है। गोरेलाल बर्मन ने यह भी बताया कि घटना के बाद मृतक के मोबाइल फोन से सारे मैसेज, फोटो और अन्य महत्वपूर्ण डाटा डिलीट कर दिया गया था, जो साक्ष्य मिटाने की ओर इशारा करता है। परिजनों ने मांग की है कि बड़वारा पुलिस की शिथिलता को देखते हुए, मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि दोषियों पर कानूनी कार्यवाही हो सके और मृतक को न्याय मिल सके।
40
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 26, 2025 08:19:15
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क के नए डीएफओ के रूप में 2022 बैच के आईएफएस ऑफीसर B.V. चेतन ने पदभार ग्रहण कर लिया है। राज्य सरकार ने हाल ही में उन्हें सरिस्का टाईगर रिजर्व से भरतपुर में ट्रांसफर किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त डीएफओ B.V.चेतन ने ZEE MEDIA से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री व सरकार की मंशा के अनुरूप केवलादेव नेशनल पार्क को वर्ल्ड हेरीटेज साइट के रूप में और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है उस दिशा में काम करेंगे, साथ ही उन्होंने सालिम अली इंटरप्टर सेंटर और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जो विकास काम किये जायेंगे रिसर्च विंग को बनाने की बात कही। आइये आपको सुनवाते है क्या कहा डीएफओ B.V.चेतन ने...
22
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 26, 2025 08:18:55
Rewa, Madhya Pradesh:सोमवार की रात करीब 7 बजे कमर्जी और मऊगंज थाना सीमा क्षेत्र में ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने ग्रामीणों को दहशत और हैरानी में डाल दिया। बहेरा डाबर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उमेश साकेत (चाचा) और बच्चे की मां मुन्नी साकेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार डेढ़ साल का बच्चा सूरज साकेत मौके पर नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा हवा में उछलकर सीधे स्कॉर्पियो की छत पर जाकर अटक गया और वहीं बैठा रोता रहा। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद वाहन चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय और तेजी से भागना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने वाहन का लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक वाहन रोकने को तैयार नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुजीत कुमार कड़वे ने तुरंत पुलिस टीम को सतर्क किया और सीधी पुलिस अधीक्षक सहित रीवा व मऊगंज कंट्रोल रूम से संपर्क कर वाहन की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। इसके बाद अमिलिया, चुरहट और कमर्जी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम वाहन और बच्चे की तलाश में जुट गई। कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति बच्चे को हनुमान अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे सूरज साकेत को सुरक्षित बरामद कर लिया। बच्चे को सिर व शरीर में चोट आई है और उसका इलाज जारी है。 हादसे में घायल मुन्नी साकेत (मां) और उमेश साकेत (चाचा) का उपचार जिला अस्पताल सीधी में किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति अब स्थिर है। डीएसपी सुजीत कुमार कड़वे ने बताया कि, “घटना गंभीर लापरवाही और मानवता को शर्मसार करने वाली है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक का बच्चा छत पर होने के बावजूद न रुकना अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्कॉर्पियो वाहन एवं चालक की तलाश तेज कर दी गई है।” गनीमत रही कि बच्चा जीवित और सुरक्षित मिला, अन्यथा घटना और भी भयावह हो सकती थी। ग्रामीणों ने इसे चमत्कार बताते हुए कहा — “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई।”
38
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 26, 2025 08:18:25
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा पूर्वी पंचायत स्थित चेतन टोला में मंगलवार की देर शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार ITBP के जवान छपरा में चुनाव कराकर छुट्टी लेकर अपने गांव लौटे, जहां पारिवारिक विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि जवान ने पहले अपने ही पिता को गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली. मृतक जवान की पहचान विकास कुमार उर्फ नाटो कुमार (35 वर्ष) और पिता उदय शंकर सिंह के रूप में हुई है. विकास कुमार इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ITBP में पदस्थ थे. चुनाव ड्यूटी पर आया हुआ था, छुट्टी लेकर घर आया था. पारिवारिक विवाद बढ़ गया था, शोर सुनकर पिता उधय शंकर सिंह बीच-बचाव करने घर पर पहुँचे. इसी दौरान विकास ने पिस्टल निकाली और अपने पिता पर दो गोली मारी, मौके पर मौत. घर के कुछ दूर पर विकास ने खुद को भी गोली मार ली. घटना के बाद चेतन टोला इलाके में दहशत. पुलिस मौके पर पहुंची, हथियार और खोखे बरामद कर तकनीकी जांच कराई जा रही है. शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिए गए. SP अजय कुमार ने बताया कि वह ITBP का जवान था, छपरा चुनाव ड्यूटी पर आया हुआ था. घर के पारिवारिक विवाद में पिता को गोली मारी, फिर आत्महत्या. घटनास्थल से पिस्टल और तीन गोली बरामद. जांच जारी.
25
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 26, 2025 08:17:31
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला चकिया थाना क्षेत्र के फ़र्टिलाइज़र के पास का है, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार दंपति को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार की पत्नी मौसम कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दंपति अपने रिश्तेदार से मिलकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चकिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल विजय कुमार का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ट्रक और चालक की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश और शोक का माहौल है। बाइट परिजन
115
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 26, 2025 08:16:56
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - ट्रक की चपेट में आने से पुलिस जवान की मौत। एंकर - खूँटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अम्मापकना के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से आरक्षी जवान सुनील तोपनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना घटना देर शाम की बतायी जा रही है। सुनील सिविल कल राँची न्यायालय में गवाही देकर मोटरसाइकिल से पैतृक गाँव गुमला जिले के रामतोलया गाँव लौट रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। जिससे सुनील का सिर कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उस ट्रेलर को पकड़ लिया गया है। इधर, सुनील के पार्थिव शरीर का अन्त्यपरिक्षण कराया गया। सुनील नेतरहाट में ट्रेनिंग ले रहे थे। सुनील के साथ हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जिसका मामला दर्ज करते हुए के शव का अन्त्यपरिक्षण कराया और पुलिस लाईन अंतिम शोक सलामी दी गयी। और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक जवान की पत्नी ने बतायी कि उसके husband सुनील कल रांची कोर्ट में गवाही देने के लिए गए थे और लौट रहे थे इसी क्रम में एक ट्रेलर द्वारा एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई। मेरे एक नाबालिक बेटा और दो नाबालिक बेटियां हैं और कमाने वाला केवल मेरा पति ही था। पुलिस मैन्स एसोशिएशन के सचिव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर हम लोग उसको पोस्टमार्टम कराए और उसको सलामी देकर अंतिम विदाई दिए। अब उनके परिवार के पालन पोषण के लिए उन्हें मुआवजा और पेंशन के लिए कार्य किया जाएगा ताकि उनके घर परिवार सुखी से रह सके और बाल बच्चों का पढ़ाई लिखाई हो सके। बताया जाता है कि खूँटी जिलेभर में आये दिन ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार लोगों की मौत हो जा रही है। वहीं ट्रक की चपेट में आने से सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बाइट ‌- सुवासी, मृतक सुनील की पत्नी । बाइट - बिशेश्वर उरांव , सचिव पुलिस मेंस एसोशिएशन, खूंटी।
67
comment0
Report
Advertisement
Back to top