Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
फरवरी 2026 में AI इम्पैक्ट समिट: भारत बनेगा AI क्रांति केंद्र
ARAnuvesh Rath
Sept 15, 2025 08:48:32
Noida, Uttar Pradesh
• फरवरी 2026 में भारत में होगा AI इंपैक्ट समिट। • AI का भारत में इस्तेमाल और ग्राउंड डेटा का समाहार किया गया। • AI का इस्तेमाल एजुकेशन, फार्मिंग और दूसरी चीजों में किया जा रहा है। • AI यूसेज की बेस्ट प्रैक्टिसेज को कम्पाइल किया गया है। Feed: अश्विनी वैष्णव बाइट। aston: Ashwini Vaishnaw, Minister of Railways, Information and Broadcasting and Minister of Electronics and Information Technology.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 10:32:23
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग में पुलिस कार्रवाई अब और तेज हो चली है एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक उन्होंने आरोपी शूटरों को पकड़ने के लिए शहर भर के लगभग ढाई हजार सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को अपने जांच में लिया है ताकि किसी भी कैमरे के आगे से आरोपी निकले है तो वह पहचाना जा सके इतना ही नहीं बरेली पुलिस ने दो टीम राजस्थान और दिल्ली भी रवाना की है एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वह है हर पहलू पर अपनी जांच लेकर चल रहे हैं साथ ही बरेली के आसपास के टोल प्लाजा की फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला प्रकाश में आया था इसके बाद उनके पिता जगदीश पाटनी को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा प्रदान किया दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का जिम्मा गोल्डी गैंग ने लिया है, एसएसपी के मुताबिक जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, शूटरों के मददगार कौन था ये भी बरेली पुलिस के जांच का विषय है बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 15, 2025 10:32:01
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 15, 2025 10:31:48
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा सीजी दिनांक 15 सितंबर स्लग बयान रिपोर्ट सतीश तंबोली ______ सरकार की रणनीति से बैकफुट पर नक्सली संगठन, शीर्ष नेतृत्व भी मुठभेड़ों में ढेर या सरेंडर_विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री _________ एंकर केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त रणनीति, बेहतर पुनर्वास नीति और निरंतर सुरक्षा अभियान के चलते नक्सली संगठन अब बैकफुट पर आते दिख रहे हैं। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा कि सरकार अपने तय समय सीमा के भीतर राज्य को नक्सलमुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा कर लेगी। विजय शर्मा ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई, स्थानीय प्रशासन की जागरूकता और पुनर्वास नीतियों की बदौलत अब तक सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इतना ही नहीं, संगठन के कई शीर्ष स्तर के सीसी (सेंट्रल कमेटी) मेंबर्स भी या तो मारे गए हैं या उन्होंने सरेंडर का रास्ता चुना है। बाइट_विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 15, 2025 10:31:24
CHANDI, Harnaut, Bihar:स्लग।मंत्री न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने महागठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता एक बार फिर से गुंडागर्दी और जातीय उन्माद फैलाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मंत्री डॉ. कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि राजद का अब बिहार में कोई जनाधार नहीं बचा है। जनता ने उन्हें बार-बार नकार दिया है, इसलिए वे केवल जातिवाद और भ्रम फैलाकर सत्ता में लौटने की कोशिश कर रहे हैं. बिहारशरीफ में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए बिहार को विकास की पटरी पर लाने का काम किया है। उन्होंने याद दिलाया कि 1990 से 2005 तक का दौर बिहार के लिए एक “काला धब्बा” था। उस दौरान न तो कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक थी और न ही विकास का कोई काम हो रहा था। लोग भय और अराजकता के माहौल में जीने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इन 15 वर्षों की काली विरासत को मिटाने के लिए लगातार प्रयास किया और आज बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताएं और विपक्ष की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दें। बाइट:डॉ. सुनील कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 15, 2025 10:20:53
2
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 15, 2025 10:20:41
Noida, Uttar Pradesh:Feed I'd Del gangster raid Iv dcp ankit singh Police ki team ke shoots Note cash ke shoots बुलेटप्रूफ फॉक्यूनर गाड़ी के shoots Two wt raju raj Kothi ke shoots जिस जगह छापेमारी हुई वहां से wt नितिन नरूला के कोठी दिखाते हुए। उसके पिक्स ऑपरेशन नो गन नो गैंग्स कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग विक्की टक्कर गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया गया सूत्रों के मुताबिक कपिल सांगवाग उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई, काला जाठेरी गैंग से जुड़ा है। पांच कपिल सांगवान से जुड़े हैं । जबकि हिमांशु मच्छी विक्की टक्कर से जुड़ा है। 25 ठिकानो पर छापेमारी की गई। जिसमें दिल्ली के 19 और हरियाणा में 6 जगहों पर छापेमारी की गई। 25 टीमें बनाई गई। जिसमें 380 दिल्ली पुलिसकर्मी शामिल थे। 6 अरेस्ट है। 26 हिरासत में है पूछताछ की जा रही है दिल्ली पुलिस की टीम बक्करवारा, नजफगढ़, पंडवाला , भारथल, डाबरी, बहादुरगढ़, जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 35 लाख के करीब कैश, नोट गिनने की मशीन करीब 1 करोड़ के ज्वैलरी, महंगी घड़ियां बरामद हुई है। इनकम tax की टीम को बुलाया गया है। एक बुलेटप्रूफ फॉरच्यूनर गाड़ी मिली है। ये गाड़ी नितिन नरूला के नाम से रजिस्टर्ड है। बुलेटप्रूफ गाड़ी सरकार से noc के बाद ही बनवाया जाता है। लेकिन परमिशन नहीं लिया गया। Vip की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी बनाई जाती है। नितिन नरूला कपिल सांगवान का करीबी और फाइनेंस देखता हैं उगाही, के पैसे का हेर फेर करता है। नितिन का खौफ इतना है कि गोयला डेयरी इलाके में इस कैंपस में सरकारी जमीन जिसपर स्ट्रीट लाइट लगे है पार्क की जमीन पर कब्जा कर गेट बना दिया गया है।एक आलीशान कोठी को देखिए यहां छापेमारी कर कैश ज्वैलरी,ओर हथियार बरामद किया गया है।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top