Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
बारिश के कारण रांची के रावण दहन में पुतले गीले, कार्यक्रम प्रभावित
KCKumar Chandan
Oct 02, 2025 15:33:54
Ranchi, Jharkhand
रांची के अरगोड़ा मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया। सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , मंत्री राधा कृष्ण किशोर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। बारिश के कारण रावण दहन में आई परेशानी। रावण , कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतला दहन के लिए करना पड़ा मशक्कत। दिन भर हुई बारिश के कारण तीनों पुतला पूरी तरह गीला हो चुका था, जिसके कारण पूरी तरह नहीं जल पाया। रावण दहन से पहले आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया, पर वो भी पूरी तरह नहीं हो पाया। सीएम ने इस मौके पर लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Oct 02, 2025 17:16:54
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 02, 2025 17:15:45
Jasa, Bihar:मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में रावण दहन का भव्य आयोजन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण, फायर ब्रिगेड की सतर्कता, सत्य की जीत का संदेश。 मोहनिया के दुर्गा पड़ाव मोहनिया में कड़ी सुरक्षा के बीच रावण दहन का भव्य और शांतिपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। लाखों श्रद्धालु यहां इस परंपरा को देखने के लिए मौजूद थे। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और एसडीएम अनिरुद्ध पांडे के नेतृत्व में पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम ने लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। फायर ब्रिगेड विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही, और रावण दहन से पहले लगाए गए सभी पटाखों का निरीक्षण किया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और भीड़ को रावण से सुरक्षित दूरी पर रखा गया था। इस व्यवस्था के कारण यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा。 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलताप्रवण संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। मंदिर प्रबंधन के अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रावण दहन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और आम जनता के लिए भी यह संदेश है कि सत्य की सदैव जय होती है। इस भव्य रावण दहन कार्यक्रम ने न केवल स्थानीय लोगों को एकजुट किया, बल्कि सत्य और नैतिकता के महत्व को भी रेखांकित किया। यहां की यह आपसी सौहार्द्र और अनुशासित व्यवस्था इस पावन पर्व को यादगार बनाती है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 02, 2025 17:15:32
Bihar:समस्तीपुर के घटहो थाने में शराबी युवक का हंगामा, तोड़फोड़ व पुलिस पर हमले का आरोप। मेडिकल के दौरान भी जमकर किया हंगामा, दो सिपाही घायल, पुलिस ने रावण दहन देखने जाने के दौरान किया था गिरफ्तार। समस्तीपुर जिले के घाटहो थाना पर एक शराबी पर थाने में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ का आरोप लगा है। आरोपी को घटहो थाने की पुलिस मेडिकल के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाई तो शराबी ने जमकर हंगामा की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए इस दौरान उसके द्वारा शराबबंदी पर भी सरकार पर खूब हमला किया। शराबी ने हंगमा करते हुए कहा कि अगर आम आदमी के द्वारा शराब पी लिया जाता है तो उसे हाजत में बंद कर दिया जाता है यही तो सुशासन की सरकार है हम लोग रावण देखने के लिए जा रहे थे इस दौरान शराब पिए हुए थे लेकिन पुलिस ने पुलिस टीम पर हमले के आरोप में मुझे गिरफ्तार कर लिया। सबसे पहले पुलिस के द्वारा गाड़ी से निकालकर हम लोगों के साथ मारपीट किया। फिर पकड़कर हाजत में बंद कर दिए।हमलोग चार लोग थे जिसमे तीन को छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। शराबी युवक की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। मेडिकल कराने के लिए आई पुलिस टीम के एसआई हरेंद्र साह का बताना है कि शराब पीने के आरोप में इसकी गिरफ्तारी की गई है। यह थाने पर तोड़फोड़ और हंगामा किया है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top