Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
झारखंड में जनजातीय गौरव दिवस पर बीजेपी बनाम विपक्ष के बीच तेज बयानबाजी
KCKumar Chandan
Nov 13, 2025 06:32:23
Ranchi, Jharkhand
झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार झारखंड गठन के 25 साल पूरे होने पर भवन कार्यकम का आयोजन कर रही है तो वहीं बीजेपी भगवान बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मना रही है। राज्य सरकार 15 और 16 नवंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है तो बीजेपी भी जनजातीय गौरव दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, वहीं बयानबाजी भी खूब हो रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने जनजातीय गौरव दिवस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा जनजातीय गौरव दिवस को लेकर बीजेपी ने कहा धरती आबा की डेढ़ सौ वीं जयंती है और पूरा देश इस जयंती को मना रहा है , झारखंड में भी बीजेपी ने पूरे राज्य में अलग अलग तरह के कार्यकम आयोजित किए हैं , जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित है, जन्मस्थली खूंटी में कार्यक्रम आयोजित है। झारखंड , अटल बिहारी वाजपाई और बीजेपी की देन है। इस राज्य का विकास भाजपा ही कर सकती है, बाकी विपक्ष तो सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है,उसे राज्य की चिंता नहीं है। बाइट ...दीपक बंका, नेता बीजेपी झामुमो नेता तनुज खत्री ने कहा, कैसा जनजातीय गौरव दिवस है जो झारखंड नहीं वनांचल देना चाहते थे , लगातार सीएनटी और एसपीटी कानून का उल्लंघन करते थे , आदिवासियों को नक्सली बता कर जेल में डालते थे, मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक पर पेशाब किया जाता है, मणिपुर में आदिवासी बेटियों को नग्न कर घुमाया जाता है , तब पीएम और बीजेपी मौन रहती है। ये ढोंग रचने का काम करते हैं झारखंड में राज्य स्थापना दिवस का पर्व हेमंत सोरेन की सरकार मनाने का काम कर रही है। बाइट ... डॉ तनुज खत्री, जे एम एम , केंद्रीय समिति सदस्य कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा, बीजेपी द्वारा जनजातीय दिवस मनाना नाटक और नौटंकी के सिवाय कुछ नहीं है। जो बीजेपी अपने शासन में सीएनटी और एसपीटी एक्ट के संशोधन का प्रस्ताव लाया उसे जनजातीय गौरव दिवस मनाने का हक और अधिकार है क्या, सरना धर्म कोड पर कुंडली मारे बैठी सरकार को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का अधिकार है क्या । वो अपने वोट बैंक और नाटक, नौटंकी के लिए जनजातीय गौरव दिवस मना रही है。 बाइट...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस झारखंड में बीजेपी भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मना रही है तो वहीं विरोधी हमलावर हैं। बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं。
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Nov 13, 2025 08:08:17
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू Exclusive यूपी एटीएस की रडार पर टीम D शाहीन की टीम D हुई डिकोड टीम D में मौजूद थे शाहीन के डॉक्टर साथी जैश ए मोहम्मद को भेजे गए संदेश में टीम D का जिक्र शाहीन के chatbox में किया गया था बातचीत के लिए कोड वर्ड थे सभी आतंकियों के Specialist का प्रयोग होता था आतंकियों के लिए Chatbox में heart Specialist, eye Specialist, physician शब्दों का प्रयोग होता था आपस में बात करने के लिए Team D में सबको अलग-अलग काम दिए गए थे कोडवर्ड में उन कामों का जिक्र था पैसों का इंतज़ाम करने के लिए ऑपरेशन की तैयारी का शब्द प्रयोग होता था छोटे हथियार के लिए medicine स्टॉक का प्रयोग किया गया था रैकी वाली जगह को लेकर operation थिएटर शब्द का प्रयोग जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर के संपर्क में थी Team D
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 13, 2025 08:08:07
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है RJD ने अब चुनाव आयोग और प्रशासन को खुली चेतावनी दी है आरजेडी नेता सुनील सिंह ने कहा है कि अगर मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली हुई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल बंगला देश और श्रीलंका जैसा नजारा देखने को मिलेगा बिहार का जो बिहार विधानसभा का जो निर्वाचन होना था, वो दो चरण में होना था। एक 6 तारीख को हुआ और दूसरे 11 तारीख को हुआ। 11 तारीख को सबसे आश्चर्य वाली बात है कि हजारों मतदान केंद्र ऐसे थे जहां पर वोटर लाइन में लगे हुए थे 7:00 बजे तक और 6:15 बजे, 6:30 बजे शाम को कई मीडिया वाले का, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वाले का, अनेक चैनल वाले का, अनेक पोर्टल वाले का एग्जिट पोल आने लगा。 सभी लोग लगता है कि कितना बड़ा बीड़ा उठाए हुए थे और उन्होंने लगातार लग रहा था मानो एक ही किसी बस से सारे लोग गए हों पूरे जगह सर्वे करने के लिए एग्जिट पोल का और एक साथ सभी लोग मिलता-जुलता एग्जिट पोल में एनडीए को जिताना शुरू कर दिया। तो देखिए, यह बात तो समझ में आता है अच्छी तरह से कि मीडिया हाउस वाले का भी अपना एक कंपल्शन होता है। उनको अपना चैनल चलाना होता है। तो यह बात समझा जा सकता है। लेकिन इस तरह का सर्वे दिखाना, एग्जिट पोल दिखाना और सारे मतदाता लाइन में लगे हुए हैं, उनको किसी न किसी इस बड़े षड्यंत्र में फंसा करके, जिसका था कि इस पार्टी को देना है, उसके दिमाग को, उसके माइंड को डाइवर्ट करने के लिए इस तरह का एग्जिट पोल किया गया。 पहला तो ये सबसे बड़ी आपत्ति है। लेकिन चुनाव आयोग... चुनाव आयोग तो भाई अद्भुत है। सभी लोग जानते हैं कि उनके साख पर किस तरह से बट्टा लग चुका है। एसआईआर का मुद्दा हो या किसी भी प्रकार का मुद्दा हो, चुनाव आयोग तो कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है। अगर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का हस्तक्षेप नहीं होता, उनका आर्डर नहीं होता, तो एसआईआर के आड़ में न जाने ये कितने कुकर्म किए होते。 तो देखिए, इस पर भी मेरा कोई बहस नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि टोटल 7 करोड़ 45 लाख वोटर थे। अगर 66.91% अगर वोट हुआ तो 4 करोड़ 98 लाख वोट पोल हुआ। तो भाई हम लोग भी जानना चाहते हैं मीडिया हाउस वाले लोगों से, बहुत सारे ऐसे मीडिया हाउस वाले लोग जो हैं कि जो हम लोगों को 50 के नीचे आंक दिया। जबकि धरातल पर जो आप ही के चैनल वाले लोग जो ग्राउंड जीरो पर थे, वो लोग आश्चर्यचकित थे कि अरे भाई यहां सारा जो वोट है वो किसी एक पार्टी को जा रहा है और वहां एग्जिट पोल कुछ और बता रहा है। सभी लोग अचंभे थे। पूरी जनता अचंभ है। पूरे बिहार के लोग अचंभे हैं कि भाई आपके साख पर किस तरह का बट्टा लगता चला जा रहा है。 सबसे बड़ी बात है कि जिस तरह से महागठबंधन के जो लीडर आदरणीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी का जो मुहिम था कि हम प्रत्येक घर में सरकारी नौकरी देंगे, 14 तारीख, 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन राज्य के प्रत्येक महिलाओं को हम ₹30,000 उनके खाते में देंगे, किसानों के बारे में, टोटल युवाओं के बारे में, हम पलायन रोकेंगे, हम किस तरह से रोजगार देंगे, जो उनका विजन था, यह साफ हर एक पंचायत में दिख रहा था। हर एक पोलिंग बूथ पे दिख रहा था कि किस तरह से युवा लोग उत्साहित होकर के टोटल वोट दिए चले जा रहे थे。 फिर भी यह संविधान के साथ खिलवाड़ है। यह जिस तरह से उन लोगों ने इस... एग्जिट पोल कराया, ये बहुत बड़ी साजिश है। और हम सभी लोगों को सचेत करना चाहते हैं कि जिस तरह से प्रत्येक काउंटिंग के दिन षड्यंत्र रचा जा रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ी करेंगे ईवीएम में, तो हम सभी लोगों को सचेत कर देना चाहते हैं, आप पदाधिकारी हैं या जिसके कहने पर आप कार्य कर रहे हैं, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए कि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है। आप इसको नेपाल नहीं बनाइए, आप इसको बांग्लादेश नहीं बनाइए, आप इसको श्रीलंका नहीं बनाइए। अगर आप वर्ष 2020 की तरह जिसने आपने गड़बड़ी किया, नालंदा जिले में जिस तरह से हिलसा में मेरे कैंडिडेट को हराया गया, जिस तरह से गोपालगंज में भोरे के कैंडिडेट को हराया गया, अगर आप इस तरह की कोई भी तरह का आप गड़बड़ी करते हैं, तो आपको साफ पता लगेगा कि या मेरा उम्मीदवार बाहर आएगा या वो पदाधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर काउंटिंग स्थल से बाहर आएगा。 तो हम यह बात आप लोगों को बड़ी विनम्रता के साथ कहना चाहते हैं कि जितने भी पदाधिकारी और जितने रिटायर्ड और टायर्ड अफसरों के कहने पर वो कार्य कर रहे हैं, वो बिल्कुल सचेत हो जाएं। और हम हाथ जोड़कर यही विनती करना चाहते हैं कि पूरा बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है। आपके कुकृत्यों को पहचान चुकी है। आप चुनाव आयोग के आड़ में किस तरह से गलत कार्य करना चाहते हैं, अपने मंशा को सफल करना चाहते हैं, आप किस तरह से जो हारा हुआ कैंडिडेट को आप जिताना चाहते हैं और जीता हुआ कैंडिडेट को आप हराना चाहते हैं, पूरी बिहार की जनता यह बात को समझ रही है。 और जिस तरह से हम लोगों के पक्ष में जो वोट पोल हुआ है, जो चाहे पलायन की बात हो, रोजगार की बात हो, किसानों की बात हो और हमारे लीडर ने जिस तरह का राज्य में पूरा मुहिम चलाया है, वो अद्भुत है और वो साफ सभी पोलिंग बूथ पर देखने को मिला है。 सो मेरा पुनः आप लोगों से मेरा विनम्र विनती है, सभी खासकर जो रिटर्निंग अफसर हैं, उनसे मेरा हाथ जोड़कर विनती है कि आप किसी बड़े पदाधिकारी के कहने पर, किसी बड़े अफसर के कहने पर, आप चुनाव आयोग द्वारा गुमराह करने के बाद भी आप गलत काम नहीं कीजिए। आप पूरी ईमानदारी के साथ काम कीजिए। नहीं तो वो दृश्य आपको बिहार में कल देखने को मिलेगा जो जिसकी परिकल्पना कोई राज्य सरकार, कोई व्यक्ति, कोई पदाधिकारी नहीं कर सकता है。 और हम इसी चीज को सचेत करने के लिए आज आप लोगों को बुलाए हैं कि सभी जगह से जिस तरह से खबर आ रहा है कि भाई, ये एनडीए को किसी तरह से जिताना है और जो हमारा महागठबंधन है, जहां पर हजार वोट से कम का रेशियो हो, उसको जबरदस्ती हराना है। तो ऐसा कुकृत्य कोई भी पदाधिकारी, चाहे आप किसी भी प्रकार से पोस्टिंग पाए हों, हम लोग को भी समझ में आता है, पूरे राज्य की जनता को समझ में आता है कि आपकी पोस्टिंग किस कारण से जो सबसे असफल पदाधिकारी हैं, उनको क्यों किया गया है。 तो हाथ जोड़कर पुनः मेरी एक बार और विनती है कि आप लोग कोई भी गलत कार्य नहीं कीजिए। आप दूध का दूध और पानी का पानी कीजिए। जहां भी हमारा हजार वोट के अंतर से हार-जीत है, वो काम मत कीजिए जो वर्ष 2020 में आप लोगों ने किया है, जो हिलसा में देखने को मिला, भोरे में देखने को मिला, परिहार में देखने को मिला। नहीं तो रोड पर आपको वो दृश्य दिखेगा कि जिसकी परिकल्पना नहीं की जा सकती है। जनता ने हमको को वोट दिया है। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि जो 72 लाख नए लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है, क्या इसी भ्रष्टाचारी सरकार को बचाने के लिए किया है? जिसके छोटे-छोटे पदाधिकारी के यहां करोड़ों-करोड़ रुपया मिला, उसको बचाने के लिए किया है? क्या उसको बचाने के लिए लोगों ने वोट किया है बढ़-चढ़ करके? आज तक बिहार का सारा रिकॉर्ड टूट चुका है। 69% वोट पोल हुआ है। और यह वोट जो पोल हुआ है, यह बदलाव के लिए हुआ है, इस भ्रष्टाचारी सरकार से निजात पाने के लिए हुआ है और तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के... महागठबंधन नहीं, पूरी आम पब्लिक रोड पर उतर जाएगी। जो कुकृत्य आपने वर्ष 2020 में किया कि चार-चार घंटा आपने काउंटिंग रुकवा दिया, चार-चार घंटा किसी को बारे में किसी को कुछ पता नहीं था, वो काम अगर इस बार होगा तो या तो मेरा उम्मीदवार बाहर आएगा या वो जो रिटर्निंग अफसर होगा, वो बाहर आएगा। मैं आपको चेतावनी देना चाहता हूं। पूरी जनता सड़क पर आएगी और वो दृश्य देखने को मिलेगा जो आपको नेपाल में देखने को मिला है। और पूरी जनता इस चीज से आशंकित है कि ये बेईमान लोग, जिस चुनाव आयोग के बारे में साख पर उसका बट्टा लग चुका है, जितने रिटर्निंग अफसर हैं, किस तरह से उनकी पोस्टिंग की गई है, तो यह पूरी जनता आशंकित है कि कहीं ना कहीं आप बेईमानी कीजिएगा तो आपको भी नेपाल का दृश्य यहां पर देखने को मिलेगा। हम सभी पदाधिकारी को बेईमान नहीं घोषित करना चाहते हैं। बहुत सारे ऐसे भी पदाधिकारी हैं जो आज भी अपना ईमान बचा करके रखे हुए हैं। मैं सभी पदाधिकारियों से यही आग्रह करता हूं कि आपके भी परिवार हैं, सभी लोग जानते हैं कि आपकी पृष्ठभूमि क्या है, आपके परिवार के लोग कहां रहते हैं। तो वैसी बेईमानी आप मत कीजिए, आप 80,000 से लेकर 1 लाख वोटर के मत के खिलाफ आप काम कीजिएगा। अगर आप किसी को 1000 वोट से हराते हैं जीते हुए कैंडिडेट को, तो निश्चित रूप से यह पूरे जनमानस के पटल पर यह छाएगा और यह कहीं ना कहीं इसका दुष्परिणाम आपको देखने को रोड पर मिलेगा。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 13, 2025 08:07:04
Jamui, Bihar:जमुई: चकाई बाजार स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की तीन विशिष्ट महिला शिक्षिकाओं को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जिलेभर के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग जमुई द्वारा जारी आदेश के तहत निलंबित शिक्षिकाओं में उषा कुमारी, रश्मि कुमारी और सोनू कुमारी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि ये शिक्षिकाएं ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रतिदिन की उपस्थिति निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद दर्ज कर रही थीं, जो नियमों का उल्लंघन है। कार्यालय की ओर से जारी पत्रांक संख्या 1862, दिनांक 29 अगस्त को तीनों शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया है। शिक्षा विभाग के इस कदम से अन्य विद्यालयों में भी सतर्कता बढ़ गई है। विभाग ने संकेत दिया है कि पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 08:06:51
Patna, Bihar:लोकेशन पटना आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अगर काउंटिंग में गरबड़ी हुई तो नेपाल जैसे हालात बिहार में देखने को मिलेंगे इस पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरजेडी हताशा में है और जब लोग हताश में होते हैं तो उनकी भाषा भी बदल जाती है. बिहार की जनता और मतदाता ने एनडीए को मैंडेट और जिस तरह का माहौल है एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और इस तरीके की भाषा का जो उपयोग करते हैं जनता और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इनको जवाब देगी. विपक्ष एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर रहा है कह रहा है अमित शाह के द्वारा दिया गया यह एग्जिट पोल है इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि एग्जिट पोल से हमें क्या मतलब है हमें exact पोल से मतलब है जो कल आने वाला है. वह बोल रहे हैं कि ना खुशी ना गम हम बोल रहे हैं राहुल गांधी का यहां नहीं चलेगा हाइड्रोजन बम. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर के पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है टाइगर अभी जिंदा है इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार जी विकास पुरुष है बिहार के विकास के लिए वह समर्पित है और इतिहास भी नीतीश कुमार जी को याद करेगा.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 13, 2025 08:06:12
Delhi, Delhi:आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शुरू की गई अंतर राज्य बस सेवा दिल्ली परिवहन निगम की नई अंतर राज्य बस सेवा की आज से शुरुआत हो रही है आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसेज को हरी झंडी दिखाइए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने इन तीन बेस को आज आईएसबीटी से रवाना किया गया है सुबह 4:30 इन बसेज की सेवा शुरू हो गया और हर आधे घंटे में एक बस निकलेगी और फिर वैसे ही शाम में 4:30 बजे से शुरू होंगे हर आधे घंटे में एक बस सेवा निकलेगी रेखा गुप्ता आज यहां आईएसबीटी से दिल्ली परिवहन निगम द्वारा संचालित इंटरस्टेट 3 बस जो दिल्ली सोनीपत रोड पर चलेंगे वह शुरू की गई है और हमारा यह प्रयास है कि दिल्ली एनसीआर से जितने भी शहर लगते हैं दिल्ली सरकार की जो पहले समय पर चला करती थी सभी डीटीसी बसें हम फिर से शुरू करें पर कितना है नहीं बसेस एक फैसिलिटी के साथ सीसीटीवी कैमरा पैनिक बटन और जीपीएस रूटिंग रहेगी और बहुत ही सुविधाजनक यह बेसिस लगातार इस रूट पर चलेंगे और जनता को इससे फायदा मिलेंगे न केवल यह विकास की राह पर अगला कदम है बल्कि पर्यावरण को बेहतर करने के लिए यह सभी इलेक्ट्रिक बसेज है पर्यावरण सेफ है और विकास और इंटरकनेक्ट दो राज्यों के बीच इसका एक मुख्य उद्देश्य है मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं कि आपके दिए गए आशीर्वाद द्वारा लगातार दिल्ली सरकार परिवहन निगम की इस फील्ड में काम कर रही है और बेहतर सुविधा देने के लिए दिल्ली की जनता को लगातार प्रयास कर रही है परिवहन मंत्री पंकज सिंह TT यह बसें काफी सालों से बंद कर दी गई थी जो दिल्ली और एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी खत्म हो चुकी थी उसको चालू करने के लिए किया है और यह टीवी बसेस है जो एक इससे पॉल्यूशन काम होगा और जो कनेक्टिविटी काफी सालों से बंद थी वह जुड़ेगी और जरूरत पड़ेगी तो और आगे बढ़ाया जाएगा इस सेवा को आज 3 bus लॉन्च किए हैं और जितने डिमांड होगी उसको बढ़ाएंगे हम दिल्ली के एनसीआर को टच करें और हमारा बहुत बड़ा प्लान है धीरे-धीरे जैसे होता जाएगा आपके बीच में लेंगे यह टीवी बस है ऐसे पॉल्यूशन नहीं होगा इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और फूली एक है सुविधाजनक बस है आराम से जाने के लिए है इससे लोग ट्रांसपोर्ट पर वापस आए और बेसन की सुविधा ले
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 13, 2025 08:04:08
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- सरदार पटेल की 150वीं जयंती, सागवाड़ा में हुआ यूनिटी मार्च का आयोजन एंकर इंट्रो- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। सागवाडा नगरपालिका से निकला यूनिटी मार्च सागवाडा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा इस दौरान देशभक्ति नारों और जयघोषों से सागवाडा का वातावरण राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। बॉडी- लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सागवाडा प्रशासन, भाजपा और विभिन्न संगठनों की ओर से सागवाडा में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया | सागवाडा नगरपालिका से निकले यूनिटी मार्च में सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व विधायक अनिता कटारा, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए | हाथो में तिरंगा लिए नगरपालिक से रवाना हुआ यूनिटी मार्च. गोल चौराहे से आगे बढ़ते हुए गमलेश्वर तालाब मार्ग से होकर महिपाल खेल मैदान पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में देशभक्ति और एकता को दर्शाते पोस्टर, बैनर व नारों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। वही इसके बाद आयोजित हुए कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियो ने संबोधित किया | अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता, अखंडता और मजबूत प्रशासनिक ढांचे की नींव सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से रखी। उन्होंने युवाओं से सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया |वही इस मौके पर सभी को देश की एकता व अखंडता की भी शपथ दिलाई गई | बाईट- शंकरलाल डेचा विधायक सागवाडा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 13, 2025 08:02:38
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर सीकर ज़िले के श्रीमाधोपुर इलाके के बस्सी गांव में आज ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पैंथर को गांव के एक घर में देखा गया। जानकारी के अनुसार, पैंथर गांव के बीच स्थित कौशल्या देवी मंगावा के मकान में बने फूस के कमरे में घुस गया और वहां चैन की नींद सो गया। सुबह जब घरवालों ने पैंथर को देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही जाजोद और खंडेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों का पुलिस जाप्ता गांव को चारों तरफ से घेरकर सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया ताकि पैंथर गांव से बाहर न निकल सके और कोई जनहानि न हो। साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी। गांव में पैंथर की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि जयपुर से भी विशेष रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है,फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है, लोग घरों में दुबके हुए हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 13, 2025 08:02:17
Bijnor, Uttar Pradesh:धामपुर में बुधवार की रात वो हुआ, जो किसी फिल्म के क्लimax सीन से कम नहीं था। चार साल का प्यार, वादे, रिश्ते सब कुछ बस स्टैंड पर टूट गया!और जब दिल टूटा गया तो शुरू हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा! धामपुर तहसील क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर निवासी एक युवती पिछले चार साल से गजरौला के कपिल गोस्वामी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों की मुलाकात नौकरी के दौरान हुई दोस्ती हुई, फिर प्यार और प्यार ने साथ रहने का रूप ले लिया। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनाव और अनबन चल रही थी।युवती अपने घर धामपुर लौट आई और चार दिन से कपिल का फोन तक उठाना बंद कर दिया।प्यार में बेचैन कपिल को जब कोई जवाब नहीं मिला, तो सीधे गजरौला से धामपुर आ पहुंचा। रात करीब आठ बजे दोनों आमने-सामने हुए कपिल ने कहा “चलो, फिर से साथ रहेंगे…” लेकिन युवती ने ठंडे लहजे में जवाब दिया “अब और नहीं…” बस फिर क्या था कहासुनी, आरोप-प्रत्यारोप और झगड़ा शुरू हो गया! इसी बीच युवती की मां भी मौके पर पहुंच गईं। और फिर तीनों के बीच शुरू हो गया मारपीट और गाली-गलौज का सिलसिला। कहते हैं, “एक दो तीन चार... ना जाने कितने चपत और चप्पल चले!” रोडवेज पर लोग रुक गए — कोई तमाशा देख रहा था, तो कोई वीडियो बना रहा था。 सूचना मिलते ही कोतवाल मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कपिल और युवती दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। देर रात तक दोनों पक्षों से पूछताछ चलती रही。 कहानी में प्यार था, जुदाई थी... और ड्रामा भी! चार साल का रिश्ता एक झटके में खत्म हो गया और धामपुर की ये रात, सोशल मीडिया से लेकर लोगों की चर्चाओं तक, रोमांटिक और सनसनीखेज बन गई!
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top